Srinagar

Road to Leh!

By

This July, I completed a motorcycle ride from Gurgaon to Ladakh, covering Spiti Valley, Leh, Kargil and Srinagar – one of my many trips to this part of the world. Despite having done these rides multiple times earlier, why do I keep riding to these crazy terrains, where unless someone has actually travelled on a motorcycle? They wouldn’t believe what one would experience. What’s the lure of Ladakh still, when everyone and their mothers-in-law are riding/driving/flying there these days? When

Read More

The Unplanned Travellers

By

Harish and I was chatting over tea in office cafeteria and planning to go on a road trip somewhere in India in his car with friends. It started turning in to shape when one of our friend “Vikas” agreed to join us and finalized the destination to Goa “Mohali to Goa”. Next day he called up and cancelled his plan due to some work assignment and we were back to same stage of planning. Harish had a passion to cover Leh Ladakh on his bullet which he bought recently for this purpose only but could not plan the trip so far. Finally both of us agreed to go along on one bike 😊

Read More

Top reasons to visit Kashmir

By

Other Other famous cuisines include: Kahwah (GreenTea) and Noon Chai. Kashmiris are heavy tea drinkers. Over 20 varieties of Kahwah are prepared in different households. One must taste the unheard “Kamal Kakri ke Pakore” near Nishat Gardens in Srinagar. Kashmir offers a vast variety of Kebabs. Non-Vegetarians must enjoy the mouth watering Chiken,Kebabs etc. But then, Nothing can beat the very own Lucknawi Kebabs! (Seriously),

Read More

Bringing Back Some Hues from the Beautiful Valley Of Kashmir

By

This time around we decided to travel to Kashmir, the most “in news” state of our country, for all the very wrong reasons though! The Gurupurb holiday clubbed with a weekend gave us the three days to plan our trip. We left for Kashmir, fraught with all the apprehensions in the world, and yet excited. On arrival at the airport we were warmly greeted by Dr. M.H Wani, an academician, working towards nation building in his own humble ways; however we didn’t know how our myopic views about this breathtaking place were to be altered by the end of this trip!

Read More

The Paradise on Earth – Kashmir

By

…Srinagar’s Tulip Garden is Asia’s largest Tulip garden, which was opened just few days back for the season. It had more than 3 lakh flowers in full bloom imported from Holland…A single visit to House Boat was sufficient to clear all our doubts regarding safely of child, mosquitoes, stinking issues blah blah. We changed our minds and negotiated with the owner of “PANZEY” (House Boat) and settled there for all 3 three nights.

Read More

Yeh Dekh Ke Dil Jhooma… Meri Kashmir Yatra (Part 5)

By

This exactly is not a tourist area but one gets to see the actual life of the people away from the gritty nitty of tourism. Common people full of common aspirations wearing tired and sullen faces (a result of not so good economic condition) dominates the scene. Shikara wallah then brings you to Meena market, a group of 4-5 showrooms selling Shawls and other woolen stuffs, carpets, Sarees and all. One argues with them that we do not want to buy anything but the common refrain is EK BAAR DEKH TO LIJIYE…

Read More
Another view of the tree at the complex

Taarif Karoon Kya Uss Kee… Meri Kashmir Yatra (Part 4)

By

After about one and a half hour we were in front of the temple. We had been questioned 2-3 times on the way by paramilitary forces as they thought that we were proceeding towards Sri Amarnath Yatra unofficially as the Yatra had not started till then. As we had no plan as such, it was duly told to them.

Read More

गढ़वाल घुमक्कड़ी: तपोवन – रुद्रप्रयाग – दिल्ली

By

रास्ते में हम लोग लोग थोड़ी देर रुद्रप्रयाग में रुके और फिर चल दिए श्रीनगर की ओर. श्रीनगर पहुँचते पहुँचते हमें काफी देर हो चुकी थी और आज रात इससे आगे जाने का कोई साधन नहीं दिख रहा था. कोई जीप या बस मिलने की तो संभावना बिलकुल भी नहीं थी क्योंकि यहाँ हिमाचल की तरह रात को बसें नहीं चलती. ऐसे में हमारे चालक साब ने हमें रात श्रीनगर में ही बिताने का सुझाव दिया और हमें रात गुजारने का एक ठिकाना भी दिखाया. हमने ठिकाना तो देख लिया पर अब किसी का भी यहाँ रुकने का मन नहीं था और सब जल्द से जल्द घर पहुँचना चाहते थे. उत्तरांचल में वैसे तो रात को कोई वाहन नहीं चलते पर सब्ज़ी फल आदि रसद पहुँचाने वाले ट्रकों की आवाजाही रात भर चालू रहती है, सोचा क्यों ना इसे ही आजमाया जाए. आज शायद किस्मत हम पर मेहरबान थी, थोडा पूछ्तात करने पर ही हमें एक ट्रक मिल गया जो हरिद्वार तक जा रहा था. ट्रक चलने में अभी लगभग आधा घंटा बाकी था और सुबह सिर्फ आश्रम में ही भोजन किया था इसलिए एक ढाबे पर जाकर थोड़ी पेट पूजा की गई.

ट्रक पर वापस लौटे तो देखा की चालक के साथ वाली सीट पर पहले ही दो लोग बैठे हुए थे. ऐसे में वहाँ हम तीनों का एक साथ बैठना संभव और सुरक्षित नहीं था. इसलिए दोनों की बुरी हालत देखकर मैं ट्रक के पीछे चला गया जहाँ कुछ अन्य लोग पहले से ही लेटे थे. इस ट्रक के ऊपर एक बरसातीनुमा दरी थी जो शायद सब्जियों को धूल और बारिश से बचाने के लिए डाली गयी थी और नीचे खाली प्लास्टिक के डब्बे रखे हुए थे जिनमे सब्जियाँ रखी जाती हैं. इन्ही हिलते डुलते प्लास्टिक के डब्बों के ऊपर हम सभी मुसाफ़िर लेटे हुए थे. ट्रक चलने पर कुछ समय तो बड़ा मजा आया पर जैसे जैसे रात गहराती गयी और नींद आने लगी तो इन हिलते हुए डब्बों पर सोना बड़ा दुखदायी लग रहा था क्योंकि एक तो ये डब्बे आपस में टकराकर हिल रहे थे और टेढ़े मेढ़े होने की वजह से चुभ भी रहे थे. खैर मेरे लिए तो ये सब रोमांच था, लेकिन रोमांच धीरे धीरे बढ़ने लगा जब इन्द्रदेव अर्धरात्रि में जागे और हम पर जमकर मेहरबान हुए. तिरछी पड़ती हुई मोटी मोटी बारिश की बूँदे हमारे ऊपर एक शॉवर की तरह पड़ रही थी जो एक मंद मंद शीतल रात को एक बर्फ़ीली सी महसूस होने वाली रात में बदलने के लिए काफी थी. ऐसे में ऊपर रखी हुई दरी ने ठण्ड से तो नहीं पर भीगने से तो बचा ही लिया. ठण्ड में किटकिटाते हुए, बिना सोये जैसे तैसे करीब चार बजे के आस पास ट्रक चालक ने हमें हरिद्वार में एक सुनसान मोड़ पर उतार दिया. जितना दर्द मेरे शरीर में उस ट्रक में सवारी करते हुए हुआ उतना पूरी यात्रा कहीं नहीं हुआ, शरीर इतना अकड़ गया था कि ट्रक से बाहर निकलने के लिए भी हिम्मत जुटानी पड़ रही थी. ठण्ड के मारे बुरा हाल था, सुनसान गलियों से होकर गुजरते हुए हम लोग बस स्टेशन की ओर बढ़ने लगे. ऐसे में रास्ते में एक चाय का ठेला देखकर चेहरे पर कुछ ख़ुशी आयी, भाईसाब के हाथ की गर्मागरम चाय और बंद खाकर शरीर में कुछ ऊर्जा आई. फिर तो बस जल्दी जल्दी कदम बढ़ाते हुए हरिद्वार बस स्टेशन पहुँचकर, दिल्ली की बस पकड़ी तो लगभग दस या ग्यारह बजे तक दिल्ली पहुँच कर ही राहत की साँस ली. यात्रा समाप्त!

Read More

आ पहुंचे हम श्रीनगर – कश्मीर

By

इस सड़क की एक और विशेषता यह है कि उस सड़क पर पर्यटकों की भरमार होने के कारण स्कूटर, मोटर साइकिल, हाथ ठेली पर ऊनी वस्त्र बेचने वाले हर रोज़ सुबह-शाम भरपूर मात्रा में दिखाई देते हैं।  रात को हम खाना खा कर लौटे तो भी वहां बहुत भीड़ लगी थी और सुबह आठ बजे तक वहां ऐसे दुकानदारों का अंबार लग चुका था।  कुछ स्कूल भी आस-पास रहे होंगे क्योंकि छोटे-छोटे, प्यारे – प्यारे, दूधिया रंग के कश्मीरी बच्चे भी स्कूली वेषभूषा में आते-जाते मिले। कुछ छोटे बच्चों को जबरदस्ती घसीट कर स्कूल ले जाया जाता अनुभव हो रहा था तो कुछ अपनी इच्छा से जा रहे थे। भारतीय सेना की एक पूरी बटालियन वहां स्थाई कैंप बनाये हुए थी। हमारे होटल के बिल्कुल सामने सड़क के उस पार सेना के सशस्त्र जवान केबिन बना कर उसमें पहरा दे रहे थे। मुझे आश्चर्य हो रहा था कि यहां तो बिल्कुल शान्ति है फिर इतनी सतर्कता की क्या जरूरत है? पर जैसा कि एक सेना के अधिकारी ने मुझे अगली सुबह गप-शप करते हुए बताया कि यहां शांति इसीलिये है क्योंकि हर समय सेना तैयार है।  अगर हम गफलत कर जायें तो कब कहां से हिंसा वारदात शुरु हो  जाये, कुछ नहीं कहा जा सकता।   दो दिन बाद, 18 मार्च को हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच में एक दिवसीय क्रिकेट मैच था ।  हमारा ड्राइवर प्रीतम प्यारे गुलमर्ग से लौटते समय बहुत तनाव में था क्योंकि दोपहर तक पाकिस्तान का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था।  वह बोला कि अगर पाकिस्तान मैच जीत गया तो शाम होते – होते कश्मीर की स्थिति विस्फोटक हो जायेगी । 

Read More
अनजान सफ़र :  गंगोत्री – श्रीनगर – पौड़ी – यात्रा का समापन

अनजान सफ़र : गंगोत्री – श्रीनगर – पौड़ी – यात्रा का समापन

By

“मंदिर का निर्माण एक पवित्र शिला पर हुआ है जहां परंपरागत रूप से राजा भागीरथ, महादेव की पूजा किया करते थे। यह वर्गाकार एवं छोटा भवन 12 फीट ऊंचा है जो शीर्ष पर गोलाकार है जैसा कि पहाड़ियों के मंदिरों में सामान्यतः रहता है। यह बिल्कुल समतल, लाल धुमाव के साथ सफेद रंग का है जिसके ऊपर खरबूजे की शक्ल का एक तुर्की टोपी की तरह शीखर रखा है।

Read More

Kashmir- Paradise regained : Day 5 & 6

By

We had a fantastic morning in store for us. We assembled at a small pier. At Rs. 300 per head many of us had a go at water surfing. We have to stand atop a small plank which is tied to a pair of ropes. This will be pulled by a motor boat taking us for a spin around the lake. With no safety gear it was a risk… but that’s the fun part.

Read More

Paradise Regained :Day 3 & 4

By

Our next stop was Sonamarg, around 83 KMs from Srinanagar. Sonmarg is situated in the Sindh valley at a height of 8950 feet. The snow clad mountains over the horizon that we got used to by now was like the clouds in the sky. Something that you could see but not touch!

Read More