08 Aug

Charar-i-Sharif… Meri Kashmir Yatra (concluding part) – Vaishnavism

By

Nand Rishi was the spiritual heir to another great representative of Sufism, Lal Ded. Nand Rishi was the first person to start Rishism in the valley, a kind of Vaisnavism. Leading a simple life, the shrine represents the value of non-violence, vegetarianism and communal harmony. The shrine is white in colour modeled upon the central Asian style of architecture and is quite spacious having two sprawling floors with beautifully carved wooden ceilings and staircases.

Read More

Amarnath Yatra : Sheshnag to Panchtarni (Part 6)

By

It is 1.5 kms rocky climb from Babaltop. Around 10:30 AM we reached MahagunasTop. Mahagunas Top is the highest point of the entire Yatra. It is a pass between two peaks which connects two mountain ranges and Sheshnag and Panjtarni camps. It is believed that here Lord Shiva and Devi Parvati left their son Lord Ganesha  and went to cave hence named Ganesh Top.

Due to snow all around heavy cold winds were blowing. We took a short photography session here and left this place soon as the clouds have started turning dark and there was no shelter nearby. Our next destination was at Poshpatri where we all have decided to meet. From Mahagunus top to Panjtarni there is either plane or descend track and at some places there is sharp descend. Due to snow, it becomes more difficult to descend. We were moving fast so that we can reach at Poshpatri before it started rain.

Read More

Pahalgam to Sheshnag – Part 5 of Amarnath Yatra

By

Pissutop is situated at an elevation of 2500 feet from Chandanwadi and from here there is steep, dangerous about 3 km, zig zag climb on rocky and rough surface. This is the terrific start from here. From our group, Shushil, Swarn and me had already come to this track more than once but for rest of members, it was a new experience. From the bottom, top of Pissutop is not visible. The top which is visible from down is the half way point and most of the Yatris think it as the Pissutop. Pissutop becomes visible only after reaching at the midpoint.

Read More

AMARNATH Yatra starts: Ambala to Udhampur

By

The Amarnath Yatra was starting on 30th June 2010.We had decided to leave on first week of July and was waiting for opening of online registrations which was due on 5th June. I was preparing but was not sure whether I will be able to go or not because my mother was ill for some period.
Recently she was diagnosed with stones in GB. She was already suffering from heart, asthma and BP. She felt severe pain many times due to stones and her condition was deteriorating day by day.

Read More

रहस्यमयी नगरी – मांडू

By

अल्टीमेटली हम उस भीमकाय भवन के निकट जा पहुंचे जो दूर से एक छोटा सा बुर्ज महसूस हो रहा था। वहां लिखा था – रानी रूपमती का महल ! वहां हमने थोड़ी देर तक इमली वाले ठेले पर इमली के रेट को लेकर बहस की। ये मांडू की विशेष इमली थी जिसके बारे में मुकेश ने बताया कि ये सिर्फ यहां मांडू की जलवायु का ही प्रताप है कि यहां ये इमली उगती है। मैं अपने जन्म से लेकर आज तक इमली के नाम पर अपने परचून वाले की दुकान पर जो इमली देखता आया हूं, वह तो छोटे – छोटे बीज होते हैं जिनके ऊपर कोकाकोला रंग की खटास चिपकी हुई होती है और बीज आपस में एक दूसरे से पेप्सी कलर के धागों से जुड़े रहते हैं। वह ये तो इमली के फल थे जिनके भीतर बीज होने अपेक्षित थे। बाहर से इस फल पर इतने सुन्दर रोयें थे कि बस, क्या बताऊं = एकदम सॉफ्ट एंड सिल्की ! दूर से देखो तो आपको लगेगा कि शायद बेल बिक रही है, पर पास जाकर देखें तो पता चलता है कि इमली के फल की शक्ल-सूरत बेल के फल से कुछ भिन्न है और साथ में रोयें भी हैं! जब रेट को लेकर सौदा नहीं पटा तो हम टिकट लेकर रानी रूपमती के महल या मंडप की ओर बढ़ चले जो नर्मदा नदी से 305 मीटर की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर स्थित है। यह मुझे किसी भी एंगिल से महल या मंडप अनुभव नहीं हुआ। अब जैसा कि पढ़ने को मिला है, ये मूलतः सेना के उपयोग में आने वाली एक मचान हुआ करती थी जिसमें मध्य में एक बड़ा परन्तु नीची छत वाला हॉल व उसके दोनों ओर दो कमरे थे। पर बाद में उसमें विस्तार करके ऊपर बुर्ज व दो गुंबद बनाये गये। ये बुर्ज वास्तव में आकर्षक प्रतीत होती है। ये सब काम सिर्फ इसलिये कराने पड़े थे चूंकि रानी रूपमती को नर्मदा नदी के दर्शन किये बिना खाना नहीं खाना होता था, अतः वह यहां से ३०५ मीटर नीचे घाटी में एक चांदी की लकीर सी नज़र आने वाली नर्मदा की धारा को देख कर संतोष कर लिया करती थीं और एतदर्थ नित्य प्रति यहां आया करती थीं। इसी कारण बाज़ बहादुर ने इसमें कुछ परिवर्तन कराकर इसे इस योग्य कर दिया कि जब रूपमती यहां आयें तो वह रानी से कुछ अच्छे – अच्छे गानों की फरमाइश कर सकें और चैन से सुन सकें। जैसा कि आज कल के लड़के – लड़कियां मंदिर में जाते हैं तो भगवान के दर्शनों के अलावा एक दूसरे के भी दर्शन की अभिलाषा लेकर जाते हैं, ऐसे ही रानी रूपमती और बाज बहादुर भी यहां आकर प्रणय – प्रसंगों को परवान चढ़ाते थे। खैर जी, हमें क्या!

Read More

मांडू दर्शन भालसे परिवार के संग

By

इस संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम अशर्फी महल क्यों कर पड़ गया, इसके बारे में मैने दो कहानियां सुनी हैं – एक उस गाइड के मुंह से जो मुकेश भालसे ने मांडू दर्शन कराने के लिये तय किया था। उस गाइड के अनुसार, “मुगल बादशाह जहांगीर की बेगम बहुत ज्यादा प्रेगनेंट थी और अशर्फी महल की सीढ़ियां चढ़ने में आनाकानी कर रही थी । इसके लिये बादशाह ने प्रत्येक सीढ़ी पर चढ़ने के लिये बेगम पर अशर्फी लुटाने का वायदा किया। अशर्फी के लालच में बेगम अपनी प्रेगनेंसी को भुला कर सीढ़ियां चढ़ती चली गई।” दूसरी कहानी आर. बी. देशपांडे अपनी पुस्तक “Glimpses of Mandu: Past and Present” में उद्धृत करते हैं, जो वास्तव में बादशाह जहांगीर की मुंह जबानी है –

Read More

Jai Jai Shiv Shankar… Meri Kashmir Yatra (Part 8)

By

We can say , a pocket size dynamite that engulfed the visitors with its charm. The garden shows the same Mughal feeling as the bigger gardens around the lake. The spring around which this garden is built bumbles up in a large stone vase that hovers up in a hall like structure and this is specialty of this garden.

Read More
Famous Candles of Nainital

Nainital – The Jewel of Kumaon – Dream Fulfilled – Part – II

By

Why do we need vacations? There is a very simple answer to it. We need vacation to rest, rejuvenate, relax, as well as to recharge ourselves at least for the next few months. It’s very important to get away and de-stress oneself in today’s world. When we work for a living, we must get away from the work once in a while. Recently, we went to Nainital and we were mesmerized to see the place & surroundings. You can also plan a trip there.

Read More

Family Trip to Mussoorie and Rishikesh: Ambala to Mussoorie

By

Cycle Rickshaws are available from this point for Municipality Garden, Library Chowk, Kempty bus stand etc. These Rickshaws are not allowed in market area beyond this point .Horse riding is also available from this point and it was allowed in market area also. We took some snacks there and after spending some good time there we start returning to our hotel through same market again.

Read More

आज की शाम – मुकेश भालसे के नाम !

By

सुबह शंख ध्वनि, घंटे – घड़ियाल की मंगल ध्वनि से आंख खुली तो देखा कि 7 बज रहे हैं। कविता घर में बने हुए अपने मंदिर से बाहर आ चुकी थीं और बच्चों को हिला-हिला कर जगा रही थीं कि घूमने चलना है अतः अलस त्यागो और फटाफट तैयार हो जाओ ! बच्चे पहले तो उठने के मूड में नहीं थे क्योंकि रविवार का छुट्टी का दिन था पर जब ध्यान दिलाया गया कि पिकनिक पर जाना है तो फटाफट बिस्तर में से निकल आये। शिवम्‌ को यह भी लालच दिया गया कि नीचे चल कर कार की सफाई में भी उसकी सहायता ली जायेगी। लड़कों को पता नहीं क्यों ऐसे अजीबो-गरीब कामों में बहुत मज़ा आता है। मेरे बेटे भी जब छोटे थे तो खेल – खिलौनों के बजाय प्लास, पेचकस, संडासी जैसे सामान में अधिक रुचि लेते थे।

मुकेश ने गैराज़ में से अपनी शेवरले स्पार्क निकाली और फिर शिवम्‌ के साथ एक बाल्टी पानी, कुछ अखबार और डस्टर आदि लेकर नीचे पहुंचे। मैं भी अपना कैमरा उठाने लगा तो बोले, अभी इसका क्या काम ! जाने में तो अभी दो घंटे हैं। मैने कहा कि पिकनिक तो उसी समय से शुरु हो जाती है जब हम यह निश्चय कर लेते हैं कि पिकनिक पर जाना है। उसके बाद में की जाने वाली सभी तैयारियां भी पिकनिक का अभिन्न हिस्सा हैं। कार की धुलाई – पुछाई – सुखाई सब इस अविस्मरणीय पिकनिक का अविभाज्य भाग है। इसलिये इन सब की फोटो भी जरूरी है! सब कुछ पिकनिक की भावना से करो तो हर काम में मज़ा आने लगता है। आधा घंटे तक MP 11 CC 0470 कार की मस्का पालिश की गई। फिर ऊपर आकर नहाये – धोये ! कविता तब तक धांसू वाली स्टफ्ड पूरियां और सब्ज़ी बना चुकी थीं जिनका हमने जी भर के भोग लगाया। बच्चों ने कार में सारा सामान बूट में रखा। भोले बाबा को बारंबार प्रणाम करके हम सब फ्लैट से नीचे उतर आये और मुकेश ने कार की चाबी मेरे हाथों में सौंप दी।

Read More
Waiting for the food

Nainital – The Jewel of Kumaon – Reaching there – I

By

Why do we need vacations? There is a very simple answer to it. We need vacation to rest, rejuvenate, relax, as well as to recharge ourselves at least for the next few months. It’s very important to get away and de-stress oneself in today’s world. When we work for a living, we must get away from the work once in a while. Recently, we went to Nainital and we were mesmerized to see the place & surroundings. You can also plan a trip there.

Read More