Cities

Thiksey and Hemis Monastery and The School of 3 idiots!

By

The great Indian Films! They make places a popular tourist spot out of nowhere!! Amir Khan Starrer “3 idiots” is one of such Indian Boolywood movie. Some parts of the film were shot at Pangaong Lake, Ladakh and some in a school near Leh named “The Druk White Lotus School”. The school is located 15 km from Leh town on the Leh-Manali highway in the village Shey. This school made a popular tourist spot after the movie and damage of its building by cloudburst that struck Leh on August 2010. The actor Amir Khan visited the school after the incident and helped to raise funds for rebuilding of the school.

After the movie, the school receives a large number of visitor everyday and a person has been deployed by the school management for guiding the visitors. It has a visitor centre from where you need to take permission and the visiting time is 8AM to 1PM and 2PM to PM.

Read More

रंगीला पंजाब – चंडीगढ़ में एक दिन

By

रॉक गार्डन एक अद्भुत कृति है जहाँ waste चीजों से इतने सारी और बहुत ही सुन्दर आकृतिया बनी हुई हैँ . श्री नेक चंद जी द्वारा बनाया गया ये गार्डन ४० एकड़ में फैला हुआ है।  यहां ज्यादा तर आकृतियां वेस्ट बोतल, प्लेट, सिरेमिक टाइल्स इत्यादि से बनी हैं।  इसके अलावा यहां एक मानव निर्मित झरना भी है।
सुखना झील तो चंडीगढ़ की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है। झील के दूसरी तरफ दिखती शिवालिक पहाड़िया इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाती हैं। यहाँ पहुँच कर हमने बेटे को टॉय ट्रैन में घुमाया। झील में बोटिंग का प्रोग्राम बना ही रहे थे कि झमाझम बारिश शुरू हो गयी। एक बार शुरू हुई तो फिर रुकने का नाम ही नहीं लिया। वहां घूमने आये सभी लोग शेड के नीचे ही खड़े रहे और उस मौसम का आनंद लेते रहे।

Read More

Battlefields of Delhi – Part II

By

The Government of and an-independent India, on its 25th Independence day in 1972, had changed the name of the Mutiny Memorial into “अजीतगढ़” to commemorate the sacrifice of all the native forces that had fought the war of the Independence and dedicated the same to the country.

Read More

रंगीला पंजाब – परिवार सहित अमृतसर यात्रा

By

तभी ट्रैन चलने की घोषणा हुई और जल्दी ही ट्रैन रेंगने लगी।  वाइफ और बेटा खिड़की से बाहर देखते रहे और मैं आँखें बंद कर दिन भर की प्लानिंग करने लगा।  कुछ देर में शताब्दी की सेवाएं शुरू हुई.  पानी की बोतल, अखबार और फिर चाय, इन सबके  सोचा की थोड़ा सो लेंगे।  पर तभी टीटी जी आ पहुंचे।  उनको टिकट देखा कर निबटे तो देखा कि बेटा सो गया था।  हमने भी आधा घंटा नींद ली की तभी ब्रेकफास्ट आ गया।  पंजाब  की यात्रा हो तो छोले कुल्चे से बेहतर कुछ नहीं इसलिए हमने भी वही खाया।  हिलती हुई ट्रैन में चाय का कप भी हिल रहा था और बेटा इसे देख देख हंस रहा था।  ब्रेकफास्ट कर के सोचा कि कुछ और सोया जाये पर ऐसा हुआ नहीं. ट्रैन अम्बाला पहुंची और छोटे साहब के प्रश्न फिर शुरू हुए।  यहाँ से ट्रैन चलने के बाद मेरी कमेंटरी भी शुरू हुई. क्यूंकि बाकी दोनों का पहला ट्रिप था, इसलिए मैंने अपना ज्ञान भर भर के बंट. राजपुरा से पंजाब शुरू होने के बाद तो ये ज्ञान और बढ़ा. NH 1  साथ दौड़ती ट्रैन, दोनों और गेंहूँ से भरे हुई खेत और बादलों की लुकाछिपी, सचमुच बहुत ही अच्छा सफर था. कुछ देर में ट्रैन लुधिअना पहुंची। यहाँ भूख लगने लगी थी तो हमने अपने साथ लए हुई स्नैक्स की तरफ ध्यान दिया. लुधिअना से चलने के बाद सतलुज नदी का चौड़ा पाट आया. वाइफ हैरान थीं की इस नदी का पानी इतना सफ़ेद कैसे है जबकि यमुना तो बिलकुल अलग है।  इसके बाद फगवाड़ा और फिर जलांधर आया. जालंधर पर ट्रैन काफी खाली हो गए थी।  क्यूंकि अब बेटा फिर ऊँघने लगा था तो उसे एक ३ वाली खाली  सीट पर लिटा दिया और वह जल्दी सो भी गया।  हम दोनों भी १  झपकी लेने लगे. ब्यास पहुँचने से पहले ब्यास नदी के दर्शन हुए. खेतों में हरियाली बढ़ चुकी थी. अपने तय समय से २० मिनट लेट, ट्रैन अमृतसर पहुंची. स्टेशन पर टूरिस्ट्स और ख़ास तौर पर स्कूल ग्रुप्स की बहुत भीड़ थी।  हमने टैक्सी बुक की हुई थी जो हमें वाघा बॉर्डर घुमा कर वापस होटल छोड़ने वाली थी।

Read More

Battlefields of Delhi

By

The Bhairav temple had that the mighty pandavas had gone to their heavenly abode after renouncing the kingdom for which they had fought a battle. It has also seen the gradual deprecation within the kingdom that continued upto the reign of Janmejay. The question about the ultimate fate of descendants of Yudhisthira always remains unanswered to me.

Read More

Battlefields of Kurukshetra

By

At Jyotisar, I was standing at the very centre of the battle, which had taken place centuries ago. The atmosphere was peaceful, serene and totally religious with no sign of remorseness connected with the battle. It was certain that the war cries of the famous battle of Kurukshetra have given way to the mass religious sentiments in as much as people had forgotten that it was ultimately a battle field.

Read More

Battlefields of Panipat

By

The defeat of Marathas ultimately proved to be beneficial to the British, who took advantage of the power vacuum. It is said that the third battle of Panipat had paved the way towards the British domination of the India as a country.

Read More

नोएडा से चन्द्रताल वाया मनाली – भाग 1

By

कुल्लू से बस मे भीड़ हो गई। मैंने भी शराफ़त से सीट छोड़ दी और खिड़की वाली सीट पर बैठ गया। वैसे तो कुल्लू से मनाली करीब डेढ़ (1hr 30mins ) घंटे का ही रास्ता है लेकिन भीड़ देख कर मैं समझ गया था कि टाइम ज्यादा लगने वाला है। मेरे आगे वाली सीट पर स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे। मैंने उनको कैमरा दिया और मेरी एक फ़ोटो खींचने के लिए बोला। कैमरा देख कर बच्चे खुश हो गए और झट से तैयार हो गए।

Read More

Our trip to Udaipur – The city of lakes

By

Do take hotels near Lake Pichola as it’s the best place to live in Udaipur. Lake Pichola Hotel (Government Approved) and Ambrehi Haveli are other hotels which I can suggest and are worth staying(Under INR 5,000 per night). Enjoy the lake side small cafes which serve you Italian, Mexican, Indian snacks. The price fits your pocket and the light music along with lake pichola view makes your morning more lively. One of such restaurant is Jasmine Restaurant.

Boat rides are available from many places across lake Pichola which can take you to Jag Mandir and Lake Palace situated at the centre of Lake Palace. Lake Palace can be entered by only those persons which have their room booking at the palace or else boat will just go around the same. As it is the most famous and most visited lake it is very polluted and smelly from some shores.

Read More

गायकवाडों का शहर वड़ोदरा (Vadodara: The city of Gaikwads)

By

ट्रेन आई और हम बैठ लिए अपने स्थान पर | एक वृद्ध दंपत्ति एक दुसरे का हाथ पकडे चढ़े | देखकर लगा की प्रेम की अभिव्यक्ति के कई आयाम और मायने होते हैं | ट्रेन अपनी गति से आगे बढती रही बीच बीच में आस पास के खेतों में उगे फसलों पर हम बात चीत कर रहे थे | तीन घंटे में हम वड़ोदरा पहुंच गये | स्टेशन से बाहर निकलकर हमने ठेले पर समोसे खाए और चल पड़े सैयाजी राव बाग़ की तरफ |

Read More