10 Oct

राजस्थान यात्रा: भाग १

राजस्थान यात्रा: भाग १

By

पुष्कर एक छोटा सा कस्बा है जहां राजस्थान में होने की वजह से धूल ज़्यादा है, हरियाली न के बराबर है और आबादी भी ज़्यादा नहीं है| जगह के बारे में किवदंती है कि ब्रह्मा ने राधा कृष्ण की झलक पाने के लियी साठ हजार साल लंबी तपस्या की थी और ये जगह अपनी झील या तालाब के लिए जानी जाती है| यहाँ देखने के लिए कई सारे मंदिर भी हैं जिनमें कि मेरी कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी| पुष्कर पहुँचने के बाद होटल तक पहुँचने में थोड़ी मुश्किल हुयी, क्योंकि पहले हमको किसी ने उलटा रास्ता बता दिया  और हम पुष्कर के बाहर ही चले गए लेकिन फिर किसी भी तरह से पूछपाछ के होटल तक पहुंचे| होटल तक पहुँचने में शाम हो गयी थी और अंधेरा लगभग होने लगा था| होटल अच्छा था, पीछे एक पहाड़ी थी जिसको देखते ही मुझे तो तुरंत ही इस पर चढ़ने की तमन्ना हो गयी |

Read More