Weekend-Delhi

Week long Kumaon Trip – March 2014

By

Fortunately clear skies gave us a chance to say proper goodbye to mighty tops. Chukhamba, Trishul, Nandadevi and Panch-chuli were among many shikhars visible today morning. It is said, only from Kausani, distinct trishul shape can be seen on the equilateral triangle shaped Trishul peak. In fact these are three peaks on one massif. Though we might be seeing mountain tops still from our next points of visit but not all of them in one go.

We started descending for Ranikhet. The valley was green with wheat and mustard farms. Most of the farms were carved in hill terraces. Different shades of green were splashed on round curved fields. Apple trees were leafless but were bearing white flowers. Some of the other trees were total yellow and some red. But many others had shed their leaves in the winter and were waiting for warmer weather. Spring has almost arrived but frequent unexpected snowfall has delayed blooming season. Anyways, fall does have its own beauty. I could not resist myself from comparing seasons with life-cycle.

On the way, we visited a kalika temple. Next was a Golf Course which was covered with yellow grass. It was noon time so couldn’t stand in open for long and moved ahead. One more temple, a shawl factory and a barren empty fruit orchard could not interest us much.
Ranikhet is basically an army cantonment area. Lots of training facility buildings and practice grounds occupy most of the town. Security connected jawans and their families form majority of population. Cleanliness and environmental care was visible in the town. Civilian areas had not matched that standard.

Read More

ब्रज भूमि भ्रमण : बरसाना-नंदगाँव में होली का हुड़दंग

By

मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के दर्शन के पश्चात सोमवार 11 मार्च, 2014 को बरसाना की यात्रा का कार्यक्रम बनाया. बरसाना की विश्वप्रसिद्ध लट्ठमार होली के दर्शन की उत्सुकता के कारण आज सुबह सभी लोग जल्दी-जल्दी उठकर तैयार होने लगे. मथुरा-वृंदावन-गोवर्धन आदि स्थानों की यात्रा का सौभाग्य तो कई बार मिला परन्तु बरसाना-नंदगाँव के स्थलों के भ्रमण का ये हमारा प्रथम अवसर था.
प्रातःकालीन दैनिक कार्यों के निवृत्ति और नाश्ते के पश्चात् बुआ जी-फूफा जी से विदा लेकर चलने कि तैयारी की. बरसाना तक पहुँचने के लिए गाडी और ड्राईवर की व्यवस्था के फूफा जी ने करवा दी थी. होली के रंग में रंगने के लिए राधारानी के जन्मस्थल बरसाना की और चल दिए.

बरसाना के होली महोत्सव में श्रीकृष्ण के स्थान नंदगाँव के निवासी बरसाना की गोपियों के साथ होली खेलने तथा राधारानी जी के मंदिर पर ध्वजारोहण के उद्देश्य से बरसाना में आते हैं. बरसाना में गोपियों द्वारा उनका स्वागत रंग-गुलाल के साथ-साथ लट्ठों (डंडों) द्वारा किया जाता है. नंदगाँव के निवासी भी स्वागत के इस तरीके से भली-भाँती परिचित होते हैं और वे रंग-गुलाल के साथ-साथ अपने बचाव के लिए बड़ी-सी मजबूत ढाल लेकर आते हैं. होली के इस अनोखे स्वरुप के कारण ही बरसाना की होली को लट्ठमार होली के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है. इसके अगले दिन बरसाना की गोपियाँ नंदगाँव में होली के लिए जाती हैं और नंदगाँव के निवासी रंग, अबीर, गुलाल से उनको तरह-तरह के रंगों में रंग देते हैं.मथुरा से लगभग 45 किलोमीटर दूर बरसाना जाते हुए रास्ते में गोवर्धन पर कुछ देर रूककर गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग पर दंडवत और दानघाटी गिरिराज जी मंदिर को प्रणाम करके बरसाना की ओर चल दिए.

Read More

ब्रज भूमि भ्रमण : मथुरा-वृंदावन के कुछ दर्शनीय स्थल

By

निधिवन में विचरने के पश्चात् अभी भी मंदिरों के द्वार खुलने में पर्याप्त समय था. वृंदावन में आकर वृंदावनी लस्सी का मजा अगर नहीं लिया तो वृंदावन का भ्रमण अधूरा ही है. भूख भी लगी हुए थी तो कुछ खाने-पीने के साथ वृंदावनी लस्सी का मज़ा उठाने का यही सही समय था. बाकि बचे समय को श्री यमुना जी का तट पर व्यतीत करने का विचार कर पग यमुना तट की ओर चल पड़े. श्री यमुनाजी भगवान् श्रीकृष्ण की अनेक लीलाओं की साक्षी है. श्री यमुनाजी के तट पर बैठकर भगवन की चीर-हरण, कालिया-दमन आदि अनेक लीलाओं के दृश्य आँखों के सामने तैरने लगते हैं. श्री यमुना जी कि रेत में बच्चे क्रीड़ा करते हुए गीले रेत में सराबोर होकर आनंद के खजाने को खोदने लगे. और धीरे-धीरे समय मंदिरों के द्वार खुलने का हो गया.
सबसे पहले वृंदावन के प्राचीन श्री बांके बिहारी जी मंदिर के दर्शन के लिए मंदिर द्वार पर द्वार खुलने की प्रतीक्षा करने लगे. बांके बिहारी मंदिर भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। बांके बिहारी कृष्ण का ही एक रूप है जो इसमें प्रदर्शित किया गया है। इसका निर्माण सन 1864 में स्वामी हरिदास ने करवाया था. वृंदावन में आने वाला प्रत्येक दर्शनार्थी इस मंदिर में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन अवश्य करके अपने यात्रा को सफल करने का प्रयत्न करता है.

अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में कृष्ण बलराम मंदिर (इस्कॉन टेम्पल) जो कि अंग्रेजों का मंदिर नाम से भी प्रसिद्द है. ISCON के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद जी के आदेशानुसार इस मंदिर का निर्माण सन 1975 में करवाया गया. विश्वभर के प्रसिद्द इस्कॉन मंदिरों में से एक वृंदावन का ये एक अतिप्रसिद्ध मंदिर है. वर्षभर इस मंदिर में पूरे विश्व के कृष्ण-भक्तों का यहाँ आना-जाना लगा रहता है. मंदिर में प्रवेश करते ही स्वामी प्रभुपाद जी के महामंत्र (हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे. हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे) का मानसिक जाप स्वतः ही प्रारम्भ हो जाता है. मंदिर में सतत चलने वाला महामंत्र का संकीर्तन आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दर्शन के साथ नर्तन करने को विवश कर देता है.

Read More

In the Lap of Nature – Jim Corbett National Park

By

At last we reached Dhikala. It was a cluster of small buildings at the edge of the trees and beginning of a vast grassland which reminded me of some African hamlet deep inside the jungle. The buildings are very much in tune with its surroundings and have appeared to be from the late 19th century. However, it is protected by electric fence. The complex is situated high above the banks of Ramganga but one is not allowed to venture out into the river for fear of crocodiles and other animals.

The view from the complex was simply awesome; to one side is the forest, the expanse of grassland on the other and on the third side stood blue mountains in a coat of mist far beyond the river bank. The breeze that flows brings in the fresh smell of the forest. Sitting under a huge tree, soaking in nature’s beauty all around, one simply is transported to another world, far from the madding crowd and toxic fumes – a world without worries.

Read More

Getting lost in Sambhar Lake

By

On the way back, we drove the entire distance over lake only. Trying to absorb more of that dry-dusty frame. We also learned that ‘Jodha Akbar’ was shot here and apparently they created the entire war set here. Another movie, this time of junior Bacchan was shot in the main town. We dropped the Sambhar Salts gentleman back after thanking him for all his help and started back.

As we were driving back, I was thinking that how long the lake would remain like that. Probably 50 years down the line, this story would look like a legend. May be the area would get habituated, the land would be reclaimed to build SEZs and factories or may be the new Jaipur Airport. Who can imagine a 230 sq KM dry lake which is open for driving. You tell that to your grandkid and he would laugh it off. Go and look at it before it vanishes.

Read More

One Day Adventure Trip Around Delhi: Zipping at Neemrana

By

We had Ankit, Avinash and Sumaila joining us from Munerka. So at around 7 we had crossed the Gurgaon toll and were on our way to Neemrana. We halted at Haldiram’s which is around 60 km from the Gurgaon toll bridge but that 60 km had taken a lot out of us as the highway really sucked. There are lot of flyovers under construction, a huge truck line follows you everywhere and the dust and heat will always be there to do a creamy facial. By the time we reached Haldiram’s my grey shirt’s collar had turned black. In that sweaty mood and dirty face we were just looking for some good food but Haldiram’s had more to offer. The moment we entered the door we saw girls from the fairy tales walking around carrying chole bhature in their hands, smiling, chatting, luring us more and more towards them. We controlled our emotions and started looking for a nice seat, preferably closer to, you know what, but the whole ground floor was full and we had to occupy the first floor, yes and then we enjoyed the TOP VIEW. We had our stomachs overflowing when we came out of the door but a lot of them had left their hearts inside, even I had fallen in love with 6-7 girls in that very hour. Rest of the journey was no different, the same dust, the same trucks as if they also had breakfast with us. We were able to reach Neemrana by 10 and the fort by 10 30. As soon as you enter the Neemrana, just opposite to the Japanese colony is an underpass below the flyover from which you have to take a right turn. Any local guy can help you out with the way and also there are sign boards available. Parking is free at the hotel and a vintage Rolls Royce Phantom is always parked caged inside a glass chamber. By this time my top half of the grey t-shirt had turned black, our faces almost unrecognisable and our our eyes amused at each other.

Read More

झीलों का शहर और बारिश की रिमझिम (उदयपुर में दो दिन)

By

सिटी पैलेस का भ्रमण पूर्ण करने के पश्चात अगले आकर्षण गुलाब बाग़ जाने के लिए सिटी पैलेस से बाहर निकलते ही ऑटो तैयार खड़े थे, उनमे से ही एक ऑटो पर सवार होकर गुलाब बैग कि सैर पर चल पड़े. गुलाब बाग़ का नाम सुनने में तो केवल बाग़ का ही परिदृश्य आँखों में घूमता है, पर इस बाग़ में पर्यटको विशेषकर बच्चों को लुभाने के लिए जन्तुशाला (zoo), टॉय ट्रैन कि सवारी, झूले, जलपान आदि कई अन्य मनोरंजक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए तो गुलाब बाग़ कि सैर बहुत ही आनंददायक लग रही थी. इस समय बारिश भी रुक गयी थी. लेकिन झूले अभी भी गीले थे और उनके आस-पास पानी भरा होने के कारण बच्चे झूलों का पूरा मज़ा नहीं ले सके. इस कमी को टॉय ट्रैन कि सवारी ने पूरा कर दिया. ट्रैन में बैठे-बैठे ही पूरे बाग़ के भ्रमण के साथ ही जन्तुशाला (zoo) देखते हुए बच्चे-बड़े सभी रोमांचित हो उठे.
गुलाब बाग़ कि सैर के बाद हमारा अगला पड़ाव दूध तलाई नामक स्थान था. दूध तलाई उदयपुर का एक बहुत ही सुन्दर आकर्षण है. दूध तलाई नाम का एक छोटा सा ताल लेक पिछोला से सटा हुआ है. इसके आस पास का दृश्य बहुत ही सुहाना और मन को मोह लेने वाला है. यहाँ के मुख्य आकर्षणों में पैदल बोट, मोटर बोट, कैमल राइड, सनसेट पॉइंट, करनी माता मंदिर, रोपवे ट्राली आदि हैं. यहाँ चारों और मनोरंजन, रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य फैला हुआ है. दिन भर के सैर-सपाटे के बाद दूध तलाई कि ये शाम बहुत ही आरामदायक लग रही थी.

Read More

Rain Fury in Chakrata, Uttarakhand in June 2013 (Part II)

By

With loud jaikaras of mighty Lord, journey was resumed. It was going good for 10 odd kilometres, our car was leading the show with Atit car following us. Soon the task of clearing boulders and rocks from road started as they were all on the road due to landslides. We all were going mad by getting out of the car in the rain after every 200 m to get various kinds of blockages cleared. We were actually afraid by not seeing any human existence in the entire stretch of road and having not seen any vehicle crossing us in the past 3 hours. It was not a journey of 22 kms, it was manifolds, and appearing to be never ending due to disastrous hurdles coming our way. To add to our fear and bring our jaws out of the mouth, we saw a mighty river flowing over a bridge that we were supposed to cross. There was no point of going back, and crossing that flooding river over the bridge was a task we have never ever imagined, so after much courage both the cars decided to keep accelerating without any thought of applying brakes. Both the cars managed to cross the river but that courage comes with a price, and the bumper of our car was washed off by the river flowing perpendicularly to the motion of car with mighty pace. Had we even thought of applying brakes, we could have been flowing in river along with cars. We celebrated our victory of crossing the hurdle by clicking a photograph and moved ahead.

Read More

Kareri Lake ~ a poetic trail

By

Gaddis are basically a nomadic tribe who mainly lead a pastoral life depending on their cattle for their livelihood and wander in the high altitude alpine meadows for green and protein rich grass for their cattle and the nectar like pure water. These gaddis seem to be the happiest souls in the world without any worry cheering and living life happily in the lap of mother nature enjoying her eternal and purest beauty to the fullest. You envy at their life for a moment and then wish if you were born a gaddi, maybe in your next life…:)

Read More

Sanchi – of Serene and Secluded Stups

By

After wandering around the hill, you are drawn back to the crown jewel that is the Stup 1. The four magnificent gateways with their exquisite carvings are the main attraction of Sanchi and its trademark. The stup was embellished with the eye-popping carved torans in the 1st century BC by the Satavahans. Satavahans were the right people with the right credentials for the job. They gave us the glorious Ajanta temples. You are just relieved that the torans have survived for over two thousand years in almost pristine condition. Of course credit goes to Cunningham and Marshall for the restoration efforts.

The four gateways are installed at four cardinal directions of the stup. They have a common design – two square pillars with capitals and surmounted by three parallel architraves. All sides of the columns and the rear and front of the architraves are profusely carved. You could mistake the carved panels for wood or ivory. A lot of carving is overlapping and would require highly skilled workers. Reportedly, the workers were ivory carvers of Vidisha.

Read More

एक यात्रा ऐसी भी… पीरान कलियर, पुरकाजी और रुढ़की का सफरनामा

By

समय की सुईयां,  अपनी रफ़तार से आगे सरक रही हैं, अत: रात मे एक बार दुबारा से लौटने का वादा कर, पुरकाजी से विदा लेकर हम रूढ़की की तरफ बढ़ चले | रूढ़की शहर पार करके हरिद्वार की तरफ लगभग 24 किमी दूर पीरान कलियर गाँव पड़ता है जो यदि हरिद्वार की तरफ से आया जाये तो वहाँ से 12 किमी के आसपास है | सब कुछ ठीक चलते चलते अचानक ही हमारी गाड़ी की अगली खिड़की के पावर विंडो ने काम करना बंद कर दिया | सारे यत्न करके देख लिये, शीशा बीच में ही अटका पढ़ा था, फौरन रूड़की शहर वापिस लौटकर एक कार मैकेनिक को ढूँढा, जिसने अगले दरवाजे की सारी पैकिंग वगैरह खोल कर, सिद्ध किया कि इसका प्लग खराब हो गया है, अब ये तो बड़ा और झंझट का काम था, मगर उसने किसी तरह शीशा ऊपर चढ़ा दिया और कनैक्शन हटा दिया, जिससे कोई गलती से शीशा नीचे ना कर दे, क्यूंकि शीशा एक बार नीचे उतर कर ऊपर नही जा पाता | बहरहाल, चलताऊ काम हो गया, मगर इस सब में एक महत्वपूर्ण घंटा निकल गया | लेकिन अब हम निश्चिंत होकर अपनी कार कहीं भी खडी कर सकते थे | इस अकस्मात हुये अवरोध की वजह से हमारे पीरान गाँव पहुंचते-पहुँचते, शाम की धुंधिलका छानी शुरू हो गयी थी, अब समर समय के साथ भी था, अत: रुकने की जगह सब कुछ जल्दी जल्दी करना था | तमाम तरह के झंझावातों से पार पाते हुये, आखिरकार गौधूली की  बेला में हम इस गाँव में पहुंचे | बिल्कुल साधारण सा गाँव है, यूपी के तमाम दूसरे गाँवों की तरह ही, तरक्की से बिल्कुल अछूता, गाँव में अंदर की तरफ जाती कच्ची-पक्की सढ़क और दूर तक फैला मिटटी का मैदान | हाँ, गाँव के प्रवेश स्थान पर पत्थर का बना एक बड़ा सा गेट, इस गाँव की कुछ विलक्षणता की मुनादी सा करता प्रतीत होता है, मगर इतना समय नही निकाल पाये कि चंद पल रुक कर, इस गेट की फोटो उतार पाते, क्यूंकि जंग अब घड़ी की सुईओं के साथ भी थी, और इधर शाम अब अपना सुरमई रूप बदल, कालिमा की तरफ़ बड़ने को अग्रसर थी | अत: फोटो का मोह छोड़ सीधे इमाम साहब की खानकाह में सजदा करने पहुंचे | ऐसी रवायत है कि हजरत साबिर अली की दरगाह पर दस्तक देने से पहले इमाम साहब और शाह बाबा की दरगाह पर हाजिरी भरनी पडती है, और दोनों जगहें एक दूसरे से लगभग 2 किमी की दूरी पर हैं | पहले हमने यहीं इमाम साहब की दरगाह पर अपना सजदा किया और अपनी मन्नत का धागा बाँधा | बाहर सेहन में कितने ही धागे और अर्जियां लोग अपनी मनोकामनायों की पूर्ती हेतु बाँध गये थे |

Read More

आमेर दुर्ग : चल खुसरो घर आपने….

By

राजस्थान पर्यटन विभाग की तरफ से यहाँ आपको सपेरे, शहनाई वादक और सारंगी वादक बजाने वाले, कई लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते भी मिल जायेंगे, हालांकि पहली नज़र में आपको ऐसा लग सकता है, कि यह सब पर्यटकों के मनोरंजन और उन्हें आकर्षित करने के लिये है, और इस से राजस्थान की संस्कृति झलकती है, लेकिन यदि आप जरा गौर से सोचें तो आपको इसके पीछे की सोच और मानसिकता पर हैरानी ही होगी | मेरी अपनी समझ से, इस सबका कुल मनोरथ यहाँ आने वाले उन यूरोपियन पर्यटकों के दिलों में बसी हिन्दुस्तान की उस छवि को पुख्ता भर करने से ज्यादा और कुछ नही है, जिसके वशीभूत वो आज भी हिन्दुस्तान को सपेरों, जादूगरों और मदारियों का देश ही समझते हैं, उनकी इन मान्यतायों और पूर्वाग्रहों को सच साबित करने के लिये ही, ऐसे कलाकार यहाँ बैठाये जाते हैं, जिनके साथ आप फोटो खिचँवा कर जब वापिस अपने देश पहुँचते हैं तो वहाँ के समाज को ऐसे चित्र दिखा कर साबित कर सकते हैं कि वास्तव में ही भारत आज भी उस दौर में ही है, जैसा कभी हमारे पूर्वज छोड़ कर आये थे ! इन सबके अलावा, इस दुर्ग में ही अलग-अलग दिशायों में खुलने वाले प्रवेश द्वारों में से त्रिपोलिया दरवाज़ा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, क्यूंकि यहाँ से तीन जगहों के लिये रास्ता निकलता है, जिनमे से एक रास्ता आमेर शहर की तरफ भी है |

Read More