Cities

Photography : Practical Tips and Tricks

By

This is true of every ghumakkar. If Vishal Rathore, DL, Amitava, Ritesh, Manu, Abhee, Jat Devta, SS, Praveen Wadhwa, Nirdesh, Vipin, Mala, Devasmitha and Sushant (or any of the rest of authors here) were wandering together in a city or village with our cameras on our shoulders, each of us would aim at different objects and would shoot from different angles and for different reasons. It hardly matters whether we own a DSLR or a mobile phone as far as selection of our subjects is concerned. Well, here are a few things which I have learnt in photography in all these years. May be you would find them interesting and useful.

Read More

Trip to Riyadh: Sunday 12th May 2013 to Friday 17th May 2013 – II

By

After asking around, I finally managed to find the entry to the lift that took people to the top floors of the building. There is a charge of SR 35 to go to the Sky bridge that connects the two arms of the top 20 storeys to each other. The Sky bridge is an attraction not many people miss when they visit Riyadh, and it offers glorious views of the entire city of Riyadh. I purchased one ticket. The journey is made in two lifts. The first lift (which has an interior that resembles a starry night) takes you to the 77th floor.

Read More

इन्दौर – सैंट्रल म्यूज़ियम और ज़ू दर्शन

By

संग्रहालय के मुख्य द्वार से अन्दर घुसा तो देखा कि टिकट खिड़की बन्द है। मुख्य भवन के बाहर भी नाना प्रकार की सैंकड़ों मूर्तियां वहां पर सुसज्जित देख कर मैने कैमरा निकाला और बकौल नन्दन झा, न्रीक्षण-प्रीक्षण शुरु हो गया। एक सज्जन मेरे पास आकर बोले, कैमरे का टिकट ले लीजियेगा, अपना भी। अभी थोड़ी ही देर में टिकट काउंटर खुल जायेगा। मैने पूछा कि तब तक मैं क्या करूं? इंतज़ार करना पड़ेगा? वह बोला, “नहीं, नहीं, आराम से देखिये, जहां भी चाहें, फोटो खींचिये। मेन बिल्डिंग में भी बहुत कुछ है। रास्ता इधर से है।” धन्यवाद कह कर मैं बेधड़क इधर-उधर घूमता फिरता रहा और एक डेढ़ घंटे में पूरा संग्रहालय उलट-पुलट कर देख डाला।

Read More

Udhampur to Nunwan Base Camp (Pahalgam)

By

We reached Kud town at around 8 o’clock. Many shops were closed in the market at that time but only a few were open. We purchased 2KG Patisa from Prem sweets which is one of the oldest and famous shops at Kud.
“Kud, a place of extraordinary scenic beauty, is located on the Udhampur Srinagar Highway, Jammu and Kashmir, India. This popular resort is situated on the Jammu-Srinagar highway at an altitude of 1738 meters. It is 95 KM from Jammu and 37 KM from Udhampur city; it is just short of the tourist spot of Patni Top while driving to Patni top from Udhampur. Kud is famous for its sweet shops that make hot and fresh Patisa, which is very popular with the tourists.”

Read More

Journey to Riyadh – An overview

By

It was a delight to pass sand-eroded hills, empty roads, beautiful desert landscapes and so on. At the same time, it got lonely at times, and one actually yearned for good music or company while doing such a long journey.
It was about half past one when I saw the emerging suburbs of Riyadh (Fig 9), and then, I was past them and into the heart of the city. Asking around, I managed to locate the way to the venue of the university. It seemed like a prudent thing to do, so that I would be able to decide where to take a room in a hotel. The condition would be that it should be near enough to the University.

Read More

North Bengal Trip

By

The Darjeeling Mail which leaves Sealdah Station at 10.05pm reached us New Jalpaiguri Station(NJP) the next morning. I was quite pleased to see the easy availability of cab at the station. After a quick bite we took a cab and set off for Darjeeling. Narrow meandering roads reached us Darjeeling at noon that day. We just could not take our eyes off the picturesque view through the window panes of our hotel room. We could not wait to visit the famous Mall at Darjeeling. We had a pre-concieved notion(from people around us) that The Mall is a very congested, dirty and such other things.

Read More

A trip to Shimla, Himachal Pradesh

By

From Sankat Mochan Temple, Tara Devi is 20-25 mins drive depending on the skill of driver. This includes a steep uphill drive of 3 kms. This is a very quiet temple, you won’t find much crowded here except in Navratra or on special occasions. Height of Tara Devi temple is same as of Jakhu Temple; moreover you can see Jakhu Temple from Tara Devi. Temple has close to 100-150 stairs which are hard to climb for the person having breathing or knee problems. Apart from spiritual interest this place has great scenic beauty. We clicked lots of photographs here. After offering our prayers, we asked our driver to take us to some local restaurant for lunch. He took us to a road side dhaba at Shogi where we had Rajma Chawal , which were very tasty.

Read More

Finding Delhi – Sunder Nursery

By

Sunder Bagh, then known as Azim Bagh housed rare plant species from different British colonies across the world. It was also used to experiment with trees that were proposed to be planted in the new city. About 1500 shady trees we see today along the wide roads of Lutyens’s Delhi came from this nursery. Those days, Azim Bagh stood on the historic Grand Trunk Road between Humayun Tomb and Purana Qila.

Read More

आज की शाम – मुकेश भालसे के नाम !

By

सुबह शंख ध्वनि, घंटे – घड़ियाल की मंगल ध्वनि से आंख खुली तो देखा कि 7 बज रहे हैं। कविता घर में बने हुए अपने मंदिर से बाहर आ चुकी थीं और बच्चों को हिला-हिला कर जगा रही थीं कि घूमने चलना है अतः अलस त्यागो और फटाफट तैयार हो जाओ ! बच्चे पहले तो उठने के मूड में नहीं थे क्योंकि रविवार का छुट्टी का दिन था पर जब ध्यान दिलाया गया कि पिकनिक पर जाना है तो फटाफट बिस्तर में से निकल आये। शिवम्‌ को यह भी लालच दिया गया कि नीचे चल कर कार की सफाई में भी उसकी सहायता ली जायेगी। लड़कों को पता नहीं क्यों ऐसे अजीबो-गरीब कामों में बहुत मज़ा आता है। मेरे बेटे भी जब छोटे थे तो खेल – खिलौनों के बजाय प्लास, पेचकस, संडासी जैसे सामान में अधिक रुचि लेते थे।

मुकेश ने गैराज़ में से अपनी शेवरले स्पार्क निकाली और फिर शिवम्‌ के साथ एक बाल्टी पानी, कुछ अखबार और डस्टर आदि लेकर नीचे पहुंचे। मैं भी अपना कैमरा उठाने लगा तो बोले, अभी इसका क्या काम ! जाने में तो अभी दो घंटे हैं। मैने कहा कि पिकनिक तो उसी समय से शुरु हो जाती है जब हम यह निश्चय कर लेते हैं कि पिकनिक पर जाना है। उसके बाद में की जाने वाली सभी तैयारियां भी पिकनिक का अभिन्न हिस्सा हैं। कार की धुलाई – पुछाई – सुखाई सब इस अविस्मरणीय पिकनिक का अविभाज्य भाग है। इसलिये इन सब की फोटो भी जरूरी है! सब कुछ पिकनिक की भावना से करो तो हर काम में मज़ा आने लगता है। आधा घंटे तक MP 11 CC 0470 कार की मस्का पालिश की गई। फिर ऊपर आकर नहाये – धोये ! कविता तब तक धांसू वाली स्टफ्ड पूरियां और सब्ज़ी बना चुकी थीं जिनका हमने जी भर के भोग लगाया। बच्चों ने कार में सारा सामान बूट में रखा। भोले बाबा को बारंबार प्रणाम करके हम सब फ्लैट से नीचे उतर आये और मुकेश ने कार की चाबी मेरे हाथों में सौंप दी।

Read More

इन्दौर – पैदल स्थानीय भ्रमण!

By

संभवतः तीसरी मंजिल पर जाकर एक ओर खेल कूद की दुकानें और दूसरी ओर खाने पीने के रेस्तरां दिखाई दिये। जेब में हाथ मार कर देखा तो पता चला कि मेरे सारे पैसे तो होटल में ही छूट गये हैं। अब दोबारा किसी भी हालत में होटल जाने और वापिस आने का मूड नहीं था। पैंट की, शर्ट की जेब बार – बार देखी पर एटीएम कार्ड के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला। कैमरे के बैग की एक जेब में हाथ घुसाया तो मुड़ा तुड़ा सा १०० रुपये का एक नोट हाथ में आ गया। उस समय मुझे ये १०० रुपये इतने कीमती दिखाई दिये कि बस, क्या बताऊं ! छोले भटूरे का जुगाड़ तो हो ही सकता था। वही खा कर मॉल से बाहर निकल आया। सोचा इस बार सड़क के दूसरे वाले फुटपाथ से वापस होटल तक जाया जाये। सड़क का डिवाइडर पार कर उधर पहुंचा तो एक छोटा सा अष्टकोणीय (या शायद षट्‌कोणीय रहा होगा) भवन दिखाई दिया जिसकी छत पर एक स्तंभ भी था। सभी दीवारों पर जैन धर्म से संबंधित आकृतियां उकेरी गई थीं। यह जैनियों की किसी संस्था का कार्यालय था, जिसमें छोटे-छोटे दो कमरे बैंकों ने एटीएम के लिये किराये पर भी लिये हुए थे। एटीएम देख कर मेरी जान में जान आई और मैने तुरन्त कुछ पैसे निकाल लिये क्योंकि मेरी जेब में अब सिर्फ १० रुपये का ही एक नोट बाकी था।

Read More

इन्दौर पहुंच गये हम!

By

खाना खाने के बाद मैने तो लंबी तान ली और ये तीनों महिलाएं न जाने क्या – क्या गपशप करती रहीं। राजा की मंडी (आगरा) स्टेशन आया तो अपने घुमक्कड़ भाई रितेश गुप्ता की याद आई। उनसे सच्ची-मुच्ची वाली मुलाकात तो आज तक नहीं हो पाई पर फेसबुक पर गप-शप अक्सर ही होती रहती है। मैने उनको इस ट्रेन से जाने के बारे में सूचना नहीं दी हुई थी पर फिर भी न जाने किस आशा में, प्लेटफार्म पर उतरा, कुछ पल चहल-कदमी की और फिर वापिस ट्रेन में आ बैठा। बाहर अंधेरा होने लगा था और खिड़की से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, अतः सामने वालों पर ही ध्यान केन्द्रित किया। सोचा, बच्चों को कुछ ज्ञान की बातें बताई जायें। घुमक्कड़ का ज़िक्र शुरु कर दिया और बताया कि अगर उन्होंने वह वेबसाइट नहीं देखी तो समझो ज़िन्दगी में कुछ नहीं देखा। वहीं बैठे – बैठे रितेश, मनु, जाट देवता, डी.एल. अमितव, नन्दन, मुकेश-कविता भालसे, प्रवीण वाधवा आदि-आदि सब का परिचय दे डाला। रेलवे को भी कोसा कि लैपटॉप नहीं चल पा रहा है, वरना उनको घुमक्कड़ साइट भी दिखा डालता।

रात हुई, खाना खाया, कुछ देर किताब पढ़ी, फिर सामान को ठीक से लॉक करके और कैमरे वाले बैग को अपनी छाती से लगा कर सो गया। ग्वालियर में उतर कर अंधेरे में अपने मोबाइल से एक-दो फोटो खींचने का भी प्रयत्न किया पर कुछ बात कुछ बनी नहीं। सुबह पांच बजे आंख खुली और ट्रेन लगभग 7 बजे इन्दौर स्टेशन पर आ पहुंची।

Read More
Neat, green, flower filled cemetery

A date with some unexplored places of Delhi

By

Whenever we visit a Museum, we always wonder what compels us to visit such places. What do we hope to see? A visit to this museum would have a great impact in a child’s mind. There is a great educational value as well. Almost every country is inhabited by a people differing in manners and habits, language, religion, dress. Such visits will help them to know about different countries, to distinguish between individuals from other races, how very different they all look, to learn how people in different countries dress up during their festivals, their way of living.

Read More