Uttarakhand

Family Trip To Mussorie: Part-1

By

For Mussorie, one would take the normal route via Meerut, Muzzaffarnagar but our driver was special and he wanted us to not only savor the beauties of Mussorie but en route he intended to show us the barren landscapes of U.P. So instead of the regular route he started towards Sonepat, Barot, Shamli. When I asked him, he said this was a shorter route.

Read More

अन्नू भाई चला चकराता – पम्म पम्म पम्म – लाखामंडल

By

कभी गाडी से इधर झांक, कभी उधर झांक | देखते के कुछ समझ आ जाए , क्यूंकि आगे तो हम लगातार देखे ही रहें थे आख्ने फाड़ें ,    हा हा हा …वहां गाड़ी की हेड लाइट की रोशनी में जो कुछ एक दो मीटर तक दिख रहा था बस समझो उस समय वही हमारी दुनिया थी बाकी तो कुछ दिख ही नहीं रहा था,थोड़ी देर बाद हमें खुद मालुम नहीं की कब कहाँ दो चार मकानो के बीच से होकर हमारी वो पथरीली सड़क गुजर रही थी (अँधेरा होने के कारण ) तब गाड़ी रोकी … वहीँ एक दो आदमी मिले। एक सज्जन से परिचय होने पर उन्होने बताया के वो रहने वाले तो बड़ोत (UP) के ही हैं।   यहाँ उनकी  पुरानी जमींन है, सो यहाँ भी रहते हैं।  वहीँ एक घर में भी बनी छोटी सी दूकान से दर्जनों  “पारले जी ” की बिस्कुट के पैकेट खरीद अन्नू और प्रवीण बाबू तो बिजी हो गए …..मै  वैसे भी भी बिस्कुट नहीं खाता और गाडी भी चला रहा था।  सो उन साहब से बातचीत कर आगे का हाल चाल और रास्ते का ब्यौरा ले चल पड़ा।

Read More

गढ़वाल घुमक्कडी: कर्णप्रयाग – विष्णुप्रयाग – बद्रीनाथ

By

चूँकि आज हमे सिर्फ़ बद्रीनाथ ही पहुँचना था (जो की यहाँ से मात्र 125 किमी ही है), इसलिए हम संगम पर काफ़ी देर बैठे मस्ती करते रहे. संगम का आनंद लेकर और दोनो नदियों के जल से विशुद्धि व उर्जा पाकर हम लोग आगे की यात्रा पर निकलने को तैय्यार थे. ढाबे पर नाश्ता करने के बाद, हम लोग सीधे बद्रीनाथ की बस लेने आ पहुँचे. थोड़ी देर इंतेज़ार के बाद, एकाध बसें आई पर सब खचाखच भारी हुई, पाँव रखने तक की जगह नही थी, यात्रा सीज़न मे ये एक आम नज़ारा है.

Read More

Visit to Lansdowne – A journey unforgettable

By

I don’t know why but it stuck to me like super glue and the first thing on reaching office was to google Lansdowne. Within 10 minutes I had decided that our weekend destination would be Lansdowne and not Rishikesh as they are at the same distance from Delhi.

Read More

Himalayan Adventures: Finding Neverland

By

Traveling to the rolling mountain-escape of Himalayas in Uttarakhand is always an enlightening experience, as much about spirit as about landscapes. The luxury of contrasting beauty manifest in sweeping valleys and undulating mountain peaks is akin to the difference between the void described by soul and the apparent divine perceived by heart. A journey to the “Devbhoomi”, abode of gods needs to be experienced. It’s a transcendental experience which can’t be shared…only told.

Read More