हेरिटेज मेला
इस फोटो में आप कैनेडा के मूल बाशिंदों को देख सकते हैं, यह इनका पारम्परिक घर है. कुछ लकड़ी के डंडे खड़े किये और उसके इर्दगिर्द एक कपड़ा लपेटा और घर त्यार. यह अपने आप को नेटिव या ऐबओर्जिनल कहलाना पसंद करते हैं. सब से पहले यह लोग ही कैनेडा आये थे.
इस स्टाल पर घाना का नाच चल रहा है, यह जोड़ी देख कर नहीं लगता नाचना इनके बस का है शायद गीत संगीत बजा कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, नीचे वाली फोटो में मार्शल आर्ट दिखाया जा रहा है, काफी बहादुरी से मुकाबला चल रहा है, यह लेडी आसानी से परुष को पटक देती है.
यह रशिया की स्टेज है, यह नाच का कौन सा स्टेप है, काफी प्रेक्टिस के बाद ही इसे किया जा सकता है, रशिया के लोगों को काफी महारत हासिल है पर बाद में दूसरे नर्तक दल ने आसान न्रत्य पेश किया काफी अच्छा लग रहा है .
Read More