Dehradoon

देहरादून कुछ जाना कुछ अनजाना

By

इसके बाद हम प्रकर्ति का अजूबा घूचूपानी या रोबर्स केव की और चल पड़े |हमारे गाइड और ऑटो चालक ने बताया जब आप अंदर जाओगे तो ऐसा लगेगा की आप वात्तानुकुलित सुरंग मे चल रहे है |घूचूपानी, देहरादून से 8 किलोमीटर दूर राजपुर रोड पर अनारवाला गांव से 1 किलोमीटर की पैदल दूरी पर सिथत है |यह एक प्राकर्तिक गुफा है जिसमे लगभग आधा किलोमीटर अंदर तक आप जा सकते है|गुफा के अंदर पानी गुप्त स्रोतों से बह रहा है |यंहा टिकेट ले कर हम अंदर परवेश कर गये ऐसा लग रहा था जैसे डिस्कवरी चैनल के किसी प्रोग्राम में शामिल हो गये है |कंही सुंदर झरना है तो कंही ऊपर से गुफा की दीवार मे से पानी की बोछार हो रही है |कभी आप कमर तक पानी मे डूब जाते है तो अगले ही पल पानी एकदम गायब हो जाता है|मेरे नटखट पुत्र ने इस जगह को नाम दिया गुपचुप पानी |

Read More

Himalayan Adventure: A Trip to Kalsi

By

Seven folds of verdant hills, misty and hazy headed high above the emerald green quilted banks unfolds by your side in vast expanse. A view to thrill indeed…and you won’t believe you could be living a dream; a dream and myth that used to be Yamuna in our mythologies.

Read More