यादगार सफर चकराता का – 2

पिछली पोस्ट से आगे…..

हम सब इतने खुश हुये की बिना कुछ पूछे ताछे बस निकाल पड़े, चलते चलते लगभग 2 किमी बाद एक गाँव मैं पहुचे जहां पता चला की टाईगर फॉल तक सिर्फ आधे घंटे मैं पहुच जाओगे। अगर कोई जाना चाहे तो उस गाँव से कोई गाइड वागेरह भी मिल सकता हैं, या फिर होटल वाला उसका इंतेजाम करा देंगे। और यहीं हमसे गलती हो गयी हमको लगा की शायद थोड़ी दूर ही होगा और आसानी से पाहुच जाएंगे। लेकिन जब चलते चलते शाम हो गयी तो पता अपनी गलती का पता चला लेकिन रास्ता इतना मनभावन था की बिलुकल पछतावा नहीं हो राहा था। जो लोग ट्रेक्किग कर चुके हैं या जाते रहते हैं उन्हे मालूम ही होगा की ऐसे रास्तों पर यह नजारें ही थकान उतारते हैं, और जब थक जाते हैं तो आगे बढ्ने की हिम्मत भी इन्ही से मिलती हैं। खैर, कहने को तो यह ट्रेक्किग कुछ भी नहीं थी, लेकिन हम लोगों के लिए तो बहुत थी। करीब 2-3 घंटे के बाद भी जब कहीं कुछ नहीं दिखा तो थक हार कर वहीं पसर गए फिर सोचने लगे की शायद या तो रास्ता भटक गए हैं या फिर कोई छोटा मोटा झरना होगों को हमे नहीं दिख रहा॥ दरअसल उन पहाड़ियों से पूरा नज़ारा तो दिख रहा था बस वही झरना नहीं दिख रहा था। फिर हम लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ और वापस लोटने को निशचय किया तभी एक बूढ़े बाबा मिले जिनहोने बताया की वो रोज़ ही करीबन 10 – 15 किमी इसी रास्ते पर आते रहते हैं और वो झरना थोड़ा सो नीचे होने की वअजह से नहीं दिख रहा, तभी मेरे दो दोस्त उन बाबा के साथ हो लिए जबकि हम चारो की हालत खराब थी। और हम वहीं उन लोगों का इंतज़ार करने लगे। फिर हम ने सोचा की चलो थोड़ा थोड़ा ऊपर की ओर चलते हैं जिससे हम भी कहीं ठिकाना ढूंढकर थोड़ा विश्राम कर लेंगे। वहीं ऊपर ही थोड़ा ढूंढने पर एक बुड़े बुजुर्ग की छोटी से कुटिया थी जहां जाकर थोड़ा पानी पिया और उन बाबा से वहाँ के बारे मैं बातें करने लगे।

थोड़ी देर बाद जब अंधेरा होने लगा तो हमें अब सोनू और नीरज की चिंता होने लगी क्यूंकी वो लोग अब तक नहीं आए थे। तब हम लोगों ने पहले उन्हे ढूंढने का फैसला किया। वहीं थोड़ी ऊपर एक हारा भरा घास का मैदान था तो हम लोगों ने वहीं डेरा डाल लिया और सोचा के उन दोनों का यहीं इंतज़ार करेंगे। तभी सोनू का फोन आया और उसने बताया की वो लोग ऊपर आ रहें हैं और शायद रास्ता भूलकर जंगल मैं भटक गए हैं। इसलिए हमारा वहीं इंतज़ार करना। तभी पीछे से कुछ लोगों का एक झुंड जिसमे 2-3 बुजुर्ग और कुछ नौजवान लोग थे जो अपनी गायों को नीचे ले जा रहे थे हमारे पास से गुज़रा। हम लोगों ने उनसे मदद मांगने की सोची और उनसे कहा की हमारे दो दोस्त नीचे गए थे और अभी तक वापस नहीं आए। क्या आप हमारी उनको ढूंढने मैं मदद करेंगे। वैसे कुछ भी कहों पहाड़ी लोगो का दिल बहुत बड़ा होता हैं और यह लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं, उन्होने कहाँ ठीक हैं मैं अपने लड़के को भेज देता हूँ और वो तुम्हारे दोस्तों को ढूंढकर ले आएंगे। तब कहीं जाकर जान मैं जान आई, वरना हमें तो यही लगा था की अब तो इसी जंगल मैं रात काटनी पड़ेगी। अब हम लोगों को एक और मुसीबत ने आ पकड़ा और यह थी “ठंड”, क्यूंकी हम लोग दोपहर को निकले थे इसलिए गरम कपड़े नहीं लाये थे, और कपड़ो के नाम पर सिर्फ एक ट्शिर्ट थीखैर किसी तरह लकड़िया इकट्ठी कर के आग जलायी और सिकने लगे, जैसे जैसे अंधेरा बदता जा रहा था वैसे वैसे हमारी हालत भी खराब भी होती जा रही थी, एक तो ठंड ऊपर से दोस्त भी खो गए।

रात में आग जलाते हुए


काफी देर इंतज़ार करने के बाद कुछ शोर सुनाई दिया, और देखा तो सोनू और नीरज उनही गाँव वाले लड़कों के साथ चले आ रहे थे, उस वक़्त उन दोनों को देखकर जान मैं जान आई अब वापस होटल चलने का समय आ गया था, सो हम सब लड़के वापस चल दिये और वो जो गाँव वाले लड़के थे पता नहीं किस स्पीड से गए के दिखने ही बंद हो गए॥ लेकिन कुछ भी हो उन लोगों ने हमारी काफी मदद की थी। अब वो गाँव भी आ गया था जो रास्ते मैं पड़ा था, टाँगे बुरी तरह थकी हुयी थी और जवाब दे रही थी लेकिन हम लोग बस चले जा रहे थे। गाँव पार करने के बाद एक बड़ा ही खतरनाक रास्ता आता हैं, जाते वक़्त तो आसानी से चले गए क्यूंकी दिन निकला हुया था लेकिन अब रात होने का कारण कुछ भी नहीं दिख रहा था। रास्ता भी ऐसा के एक तरफ गहरी खाई और दूसरी तरफ हल्की सी चड़ाई। रास्ता काफी संकरा था की सिर्फ एक आदमी ही चल सकता था, लेकिन उस समय हमें याद आई अपने अपने मोबाइल मैं टॉर्च की। इनहि टॉर्च की सहायता से हम लोगों ने दो दो के तीन ग्रुप बना लिए और सावधानी से चलने लगे। अब तीन टॉर्च थी, पहले वाले के पास तीसरे वाले के पास और पांचवे के पास। बड़ी मुश्किल से हमने वो 1-1\12 किमी का रास्ता पार किया और होटल पहुँचकर चैन के सांस ली। रात करींब 9 बजे होटल पहुंचे और धड़ाम से बिस्तरों मैं गिर गए। नीरज और सोनू तो टाईगर फॉल के दर्शन कर चुके थे इसलिए खुश थे बाकी सब एक दूसरे की गलतियाँ निकालने मैं व्यस्त हो गए। खैर खाना मंगवाया गया और खा पीकर सबने खटिया पकड़ ली।

चकराता मैं सुबह

होटल से दिखती पहाडि़याँ

रास्ते मैं खींचा गया फोटो

14 ओक्टुबर – सुबह सुबह जल्दी सब उठ गए और दूर पहाड़ियों से सूरज देवता के दर्शन करने लगे, सचमुच बड़ा ही मनभावन नज़ारा था। नहा धोकर हमने होटल वाले से आस पास की जगहो के बारे मैं पूछा तो कुछ ढंग का नहीं लगा तो सबने विचार किया के चलो मसूरी चलते हैं, आज रात वहीं रुकेंगे। इसके बाद सबने नाश्ता कर के थोड़ी बहुत फोटोग्राफी करने के बाद प्रस्थान कर दिया। अब हम लोगों की मंज़िल थी यमुना पल और केंपटी फॉल, पहले ही इरादा कर लिया था की टाईगर फॉल का बदला केंपटी फॉल मैं लेंगे। नाश्ता करके तो चले ही थे इसलिए कहीं रुके नहीं॥ रुके सीधा यमुना पल जाकर जब सबको जोरों से भूक की तलब लगी। यमुना पल को पार करते ही किनारे पर दाहिने हाथ पर एक छोटी सी दुकान हैं खाने के बारे मैं यूहीं पूछ लिया तो पता चला के खाना भी मिल जाएगा॥ अब सबको भूख भी ज़ोरों से लगी थी इसलिए मांगा लिया। खाने मैं थाली थी जिसमे दाल, चावल और गोभी की सब्जी थी। और पूछने पर पता चला की मछ्ली की सब्जी भी मिलेगी और वो भी ताज़ा। दुकान के मालिक ने बताया की सीज़न मैं यहाँ पर काफी भीड़ रहती हैं जिसकी वजह से बाकी दुकानें भी खुली रहती हैं, लेकिन अब सब बंद हैं शायद बाद मैं खुल जाये |

प्राकृतिक जलधारा

यमुना पुल पर खाना खाते हुये

यमुना जी

वहाँ पर शायद राफ्टिंग भी होती होगी क्यूंकी जगह जगह बोर्ड भी लगे हुये थे। खैर खाना खाया और जब दाम पूछे तो सब दंग रह गए। एक थाली का दाम था 20 रु जिसमे दाल, चावल, गोभी की सब्जी और 4 रोटी। और 1 प्लेट फिश करी सिर्फ 50 रु की कुल मिलकर 200 -250 का खर्चा रहा होगा। जिसमे कोल्ड ड्रिंक और चिप्स वागेरह भी थे। ऐसा स्वादिष्ट खाना और इतने कम दाम में तो शायद हमने पूरे टूर में नहीं खाया। खाने वाले का शुक्रिया अदा करके हम लोग मसूरी की तरफ वापस चल दिये॥ और पहाड़ों की सुंदरता के मज़े लेते रहे। शायद भरे पेट में वो ज्यादा अच्छे लग रहे थे। शाम करीब 3 बजे हम लोग केंपटी फॉल पहुंचे और बिना एक पल गवाएँ दौड़ पड़े फॉल की तरफ, मैं तो अभी 10 दिन पहले भी आया था लेकिन तब फॉल में नहाया नहीं था इसीलिए मुझे सबसे ज्यादा जल्दी थी। 2-3 घंटे तसल्ली से हम सब झरने का आनंद लेते रहे लेकिन जैसे ही शाम बढ्ने लगी हम लोग की ठिठुरन बदने लगी और एक एक करके सब बाहर आ गए॥ अब दूसरा काम था मसूरी पहुँचकर एक अच्छा सा कमरा लेना और इस काम को सोनू बड़िया कर सकता था, क्यूंकी वो भी 2-3 बार मसूरी आ चुका था। मसूरी पहुंचर हमने “दीप होटल “ मैं एक कमरा लिया। होटल काफी अच्छा था, साफ सूथरा और पार्किंग भी थी।

केंप्टी फॉल मैं मस्ती

मसूरी होटल बाहर से

केवल 700 रु में हमने एक कमरा लिया जिसमे 1 डबल बेड, एक छोटा बेड और एक सोफा सेट था। हम लोगों के लिए ये काफी था। मसूरी भी मेरा पहले देखा हुया था और मेरे दोस्तों को भी मसूरी मैं कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी। तो इसलिए सोचा के खाना खाकर ही घूमेंगे। जो मसूरी की सबसे फ़ेमस जगह थी वो तो हम देख ही चुके थे इसलिए कमरे मैं ही पड़े रहे॥ खाना खाकर हम लोग मॉल रोड घूमने निकाल पड़े॥ हल्की हल्की ठंड और ऊपर से मॉल रोड की चहल पहल। वैसे तो मॉल रोड को देखकर ऐसा लगता ही नहीं की किसी हिल स्टेशन पर हैं, लेकिन जो बात चकराता में थी वो यहा नहीं। काफी घूम घामकर अब वक़्त वापस जाकर सोने का था सो हम लोग वापस होटल जाकर अगले दिन का प्रोग्राम बनाने लगे, मेरे दोस्तों तो मसूरी कुछ खास पसंद नहीं आया था तो मुझसे बोले की कल कहीं बड़िया जगह चलेंगे और फिलहाल के लिए सो गए।

अगले दिन सुबह मसूरी से ही चाय नाश्ता करके जल्दी ही मसूरी से निकाल गए थे अगला पड़ाव था देहारादून मैं रोब्बेर्स केव जिसे हिन्दी मैं गुच्चुपानी भी कहते, खैर अब यह तो पता नहीं लेकिन जब देहारादून पहुँच तो बड़ी पूछ ताछ करने के बाद आखिर हम लोग गुच्छु पानी पहुँच ही गये। ठीक तरह से तो रास्ता याद नहीं लेकिन रोब्बेर्स केव मसूरी – देहारादून के रास्ते मैं पड़ता हैं।

रोब्बेर्स केव, गुच्छु पानी

गुच्चु पानी या रोब्बेर्स केव एक प्रकृतिक गुफा नुमा हैं, जो दो तरफ से ऊंची ऊंची पहाड़ियाँ हैसे घिरी हुयी हैं और कहीं कहीं रास्ता इतना संकरा हैं के सिर्फ एक ही आदमी ही निकाल सकता हैं। इस के बीच मैं एक प्राकृतिक जलधारा निकाल रही हैं, शुरुआत मैं यह जलधारा घुटनों से भी नीचे होती हैं लेकिन कहीं कहीं छाती अक भी पहुँच जाती हैं। पिछली दो बार की देहारादून की यात्राओं में मैं सिर्फ सहस्त्रधारा ही देख पाया था लेकिन जब आखिरी बार आया था तो तय करके गया था की इस बार रोब्बेर्स केव जरूर देख कर जाऊंगा॥
इस गुफा का मेरे हिसाब से कोई अंत नहीं हैं, हाँ जहां तक मैं जा सकता था गया, एक रास्ता खत्म मिलता तो उसके ऊपर से कोई और रास्ता मिल जाता। जहां भी रास्ता खत्म मिलता एक छोटा सा प्रकृतिक झरना बना होता। बस, हमने भी आव देखा न चाव और घुसते चले गए लेकिन जब लगा के अब आगे नहीं जा पाएंगे जो वहीं रुककर मजे लेने लगते।
जहां भी झरना सा मिलता या थोड़ा गहरा पानी मिलता वहीं रुककर मौज मस्ती करते॥

रोब्बेर्स केव का मुख्य द्वार

रोब्बेर्स केव के अंदर छोटा सा फॉल

रोब्बेर्स केव के अंदर एक पहाडी़

अलविदा रोब्बेर्स केव


यह सब चलता रहता अगर घड़ी में समय न देखा होता। दरअसल हम लोगों को आज ही निकालना था और कोशिश यही थी की रात तक किसी भी तरह घर पहुंचा जाए॥ लेकिन मुझे पता था की कितनी भी कोशिश कर लो 10 – 11 बजे से पहले नहीं पहुँच पाएंगे। रोब्बेर्स केव के बाहर कुछ दुकाने भी मोजूद हैं जिनमे चाय नाश्ता और मैगी आसानी से उपलब्ध होती हैं। रोब्बेर्स केव मैं जाने का प्रति व्यक्ति 15 रु के हिसाब से टिकिट लेना पड़ता हैं। खैर शाम 4 बजे जब हम लोग थक गए तो वापस चल पड़े दिल्ली की और। रात को मुज्जफरनगर मैं खाना खाकर सुबह 3 बजे तक दिल्ली पहुँच गए॥ तो इस तरह हमारी यह यात्रा अपने समापन को आई थी हम लोग सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंचे थे इसलिए अब सबको अपने अपने काम पर जाना था।

अगले महीने कौसनी जा रहे हैं
धन्यवाद॥

16 Comments

  • parveen says:

    good narration with nice photos.
    keep it up

  • Vipin says:

    बढ़िया यात्रा विवरण, योगेश भाई. चकराता वाकई एक बेहतरीन जगह है भीडभाड से दूर. टाइगर फॉल अपने नाम को पूरी तरह से सार्थक करता है. अपनी यात्रा में हमने सोचा था यहाँ जाकर झरने में स्नान करेंगे…पर इसकी दहाड़ सुनकर और देखकर नहाना तो दूर की बात, संदीप जाटदेवता और नीरज जाट जैसे महारथी भी एक समय के लिए काँप गए थे…हेहे…:)…अगली बार जरुर जाईयेगा…रोब्बर्स केव पसंद आया…साझा करने के लिए शुक्रिया…

    • mejames4u says:

      जी हाँ
      चकराता काफी उम्दा जगह हैं, जाना हो तो समय निकालकर
      टाइगर फॉल अपने नाम की तरह ही हैं, हम तो खैर देख नहीं पाए लेकिन मेरे जिन दोस्तों ने देखा उन्होने इसकी भयंकरता के बारे मैं हमे बताया था।

  • Nandan Jha says:

    सरपट यात्रा रही आपकी और कई जगह घूमे | ७०० में एक बड़ा कमरा मिलना घुमक्कड़ों के लिए अच्छी खबर है | टाइगर फॉल अगर दोबारा जाएँ तो गाइड करना सही रहेगा | कौसानी से आप हो आयी या अभी यात्रा होनी है | टिप्पणियों का जवाब दें, समय मिलने पर | जय हिन्द |

    • mejames4u says:

      नन्दन जी उस समय शायद ऑफ सीज़न रहा होगा इसीलिए
      जी अगर आप टाइगर फॉल सड़क द्वारा जाएंगे तो शायद जरूरत न पड़े, लेकिन पैदल वाले रास्ते परे जरूर पड़ेगी।
      अभी कौसनी ही जा रहें हैं, अगले हफ्ते का कार्यक्रम हैं। जल्द ही आपके सामने पेश होंगे।

  • Ritesh Gupta says:

    बहुत बढ़िया रही आपकी यात्रा और यह लेख……टाइगर फाल के पास भटक कर खूब रोमांचक अनुभव भी हुआ….तो केम्पटी फाल में नहाकर मस्ती उसके बाद रोबर्स केव ने आपका मजा ही दुगना कर दिया होगा….| मसूरी में ७०० रूपये में कमरा अच्छा मिल गया आपको….|
    देहरादून यात्रा में एक बार रोबर्स केव जा चुका हूँ….पर उस समय यह वीराने में था…कोई दुकान नहीं, कोई टिकिट नहीं….उस समय इस गुफा में जाने वाले हम ही लोग थे और पूरी गुफा में हमें पानी ज्यादा से ज्यादा घुटनों तक मिला …गुफा में ठन्डे और गर्म पानी की दो धाराए बहती हैं…..|
    बहुत बढ़िया….रोमांचक और फटाफट रही आपकी यात्रा

    • mejames4u says:

      धन्यवाद रितेश जी,

      रोब्बेर्स केव में अब काफी भीड़ भाड़ देखी जा सकती हैं..गुफा के अंदर हम लोग गरम और ठंडे पानी की धाराएँ नहीं देख पाये, चलो अगली बार ही सही।

      आपके कमेंट के लिए शुक्रिया।

  • Mahesh Semwal says:

    चकराता वाकई में बहुत सुंदर है , मेरे दादा जी वहाँ फोरेस्ट डिपार्टमेंट में थे | रॉबरर्स केव मेरी पासिंदिदा जगह है |

    • mejames4u says:

      जी महेश जी, चकराता की खूबसूरती वाकई लाजवाब हैं। उस दिन के बाद रोब्बेर्स केव मेरी भी पसंदीदा जगह बन गयी है।

  • Surinder Sharma says:

    Very nice description, good photos Thanks.

  • सफर में कोई साथी खो जाये (यानि बिछुड़ जाये) और कुछ घंटे बाद मिल भी जाये तो यात्रा अविस्मरणीय हो जाती है। एक बार हम दोनों पति – पत्नी अपने दोनों छोटे – छोटे बच्चों को लेकर सहारनपुर में ही मेला गुघाल देखने गये थे। एक बच्चे का हाथ मेरे हाथ में था और एक का पत्नी के हाथ में । कुछ देर बाद गरदन घुमा कर देखा तो पत्नी और छोटा बच्चा कहीं नज़र नहीं आये। घंटा भर तलाश किया पर भीड़ में कुछ पता नहीं चला ! परेशान होकर वापस जाने लगा तो बेटा बोला, “अब मम्मी तो खो ही गई, कम से कम झूला तो झुला दो !” मुझे भी लगा कि चलो, बच्चा ठीक ही कह रहा है ! बाद में पत्नी और छोटा बच्चा पार्किंग में ही स्कूटर के पास खड़े हुए प्रतीक्षा करते हुए मिल गये !

    • mejames4u says:

      सही कहा आपने सुशांत जी,

      हमारी यात्रा इसी वजह से यादगार रही हैं।

  • Nirdesh says:

    Hi Yogesh!

    Just found out about the Robber’s caves through your post.

    Will definitely go check them out next time.

  • anil chauhan says:

    aapka chakratta tour padhkar bahut achcha laga, vaise me bhi ek din ke liye chakratta gaya the May2016 me, chakratta ek cantonment area he aur bahut hi peaceful he. chakratta kewal ek ya do din ke liye theek he fir aadmi boar ho jaata he.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *