यादगार मसूरी – धनोल्टी की यात्रा

बात है अगस्त – 2009 की जब हम आफिस स्टाफ के लोगो ने पहाड़ो पर घूमने जाने का प्रोग्राम बनाया. इस तरह के घूमने जाने के प्रोग्राम जब कई लोग साथ मिल कर बनाते हैं तब सभी के अपने – अपने destination होते हैं.अलग –अलग राय. फिलहाल ज्यादा माथा- पच्ची करने की जरूरत नही पड़ी मैने कहा धनोल्टी चलते है पर साथ ही साथ इसमे केम्पटी फाल ऋषिकेश, मसूरी, सहस्त्रधारा, हरिद्वार भी उसी रास्ते पर हैं तो वहां भी चलेंगे. अगस्त के महीने मे 15 अगस्त और जन्माष्टमी की छुट्टी एक साथ मिल रही थी. .इस वर्ष 14 अगस्त शुक्रवार के दिन जन्माष्टमी पड रही थी अगले दिन शनिवार को 15 अगस्त की छुट्टी थी उसके अगले दिन रविवार था. इस तरह से हम लोगो के पास 3 दिन थे. जैसा कि आमतौर पर इस तरह के टूर प्रोग्राम मे होता है कुछ लोग जो कि पहले चलने को तैयार होते हैं वह पीछे हट जाते हैं और कुछ जुड़ जाते हैं. कुल मिला कर हम 23 लोगो का जाने का प्रोग्राम बना इनमे से कुछ एक के परिवार के सदस्य भी शामिल थे. 23 लोगो के जाने के लिये एक 35 सीटर बस तय कर ली. इससे पहले धर्मशाला के टूर मे भी हम लोग बस ले कर ही गये थे, इसलिये 2X2 की पुश बॅक बस से चलना तय हुआ. 23000 रुपये मे बस तय हो गयी.

हर टूर मे कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है. इस बार तय हुआ रास्ते मे खाने – पीने, नाश्ते का सामान खरीद कर साथ ले चलेंगे साथ ही साथ पानी की 20 लीटर की दो- तीन बोतले भी बस मे रख लेंगे.

ये बल खाती सडकें


13 अगस्त को रात 10 बजे बस हमारे नोऐडा आफिस आ गयी. ज्यदातर स्टाफ के लोग सुबह आफिस आते समय ही अपना सामान ले कर आ गये थे. हम तीन लोग थे मैने कहा बस तो मोहन नगर होकर ही जायेगी, (मै राजेंद्र नगर मे रहता हूँ जो मोहन नगर के बहुत नजदीक है.) बस को लेकर मेरे राजेंद्र नगर घर आ जाना वही पर सब लोग चाय पी कर चलेंगे साथ ही साथ पानी की बोतले और दूसरा सामान भी उसमे रख लेंगे. इस बात से किसी को कोई दिक्कत नही थी. बस रात करीब 1 बजे घर पहुंची पता लगा बस ड्राइवर जानबूझ कर देर से चला क्योकि बस दिल्ली की थी अगर वह रात बारह बजे से पहले दिल्ली बॉर्डर पार करता तो उसे एक दिन का अतिरिक्त टॅक्स देना होता है इसलिये सभी ड्राइवर रात 12 बजे के बाद ही एक राज्य से दूसरे राज्य का बॉर्डर पार करते हैं. ऐसा धर्मशाला टूर मे भी ड्राइवर ने किया था. चाय पी कर सभी आगे के सफर के लिये चल दिये. प्रोग्राम यह बना था कि पहले दिन हम लोग मसूरी मे रुकेंगे और उसी दिन केम्पटी फाल घूम आयेंगे. दूसरे दिन धनोल्टी जायेंगे. अगर मसूरी मे होटेल अच्छा मिल गया तो शाम को वापस आ जायेंगे अन्यथा धनोल्टी मे रुकेंगे और तीसरे दिन सहस्त्रधारा, ऋषिकेश और हरिद्वार होते हुए वापस दिल्ली आ जायेंगे. मसूरी से कुछ किलोमीटर पहले मौसम एकदम सुहाना हो गया. झमाझम वारिश शुरु हो गयी. ड्राइवर ने इस सुहाने मौसम मे चाय पीने के लिये बस रोक दी. कुछ लोग बारिश मे बस से नीचे उतर कर चाय की चुस्कियो के साथ मौसम का आनन्द लेने लगे. वैसे भी सभी दिल्ली की गर्मियो से भाग कर ही इन जगहो पर आनंद लेने पहुंच जाते हैं.

इंडो-तिब्बत पुलिस हेड क्वॉर्टर के पास होटेल के इंतजार मे आफिस स्टाफ

सुबह के 8 बजे होंगे जब हमारी बस मसूरी पहुंच गयी. ड्राइवर ने बस को मसूरी के बाहर लाइब्रेरी चौक वाले मार्ग से पहले इंडो-तिब्बत पुलिस हेड क्वॉर्टर के पास रोक दी और बोला जा कर होटेल देख आओ. अंदर ज्यादा समय बस खड़ी नही कर सकता. मैने आफिस स्टाफ के 2-3 लडको को होटेल देखने के लिये भेजा. तब तक सभी बस मे आराम करते रहे कुछ एक बस के आस-पास टहलते रहे. एक घंटे से ज्यादा समय उन लोगो को गये हो गया पर उन्हे कोई होटेल नही मिला. अब मै स्टाफ के दो लोगो के साथ अलग से होटेल ढूढने निकला. जिधर जाता वही फुल का बोर्ड मिल जाता. वैसे भी पहाड़ो पर होटेल ढूढना भी इतना आसन नही होता है. स्थानीय लोगो से पूछा और उनके बताये हुए जगहो पर गया. पर होटेल मिलना एक समस्या बन गया. हमारे जैसे बहुत से लोग मसूरी की सडको पर अपना सामान लिये हुए होटेल की तलाश मे घूम रहे थे. सभी परेशान थे पर करे तो करे क्या. यही समस्या सबके सामने थी. मै 3-4 वर्ष पहले भी यहाँ आफिस स्टाफ के साथ आया था परंतु तब होटेल मिलने की कोई समस्या नही आई थी. मसूरी की सडको पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी मसूरी मे एक समस्या और है यहाँ होटेल तो बहुत हैं पर उनके एजेंट नही है. अगर नैनीताल जाओ तो बस अड्डे पर ही ढेरो एजेंट होटेल दिलवाने के लिये मिल जाते हैं जिस रेंज का कमरा चाहिये मिल जायेगा. थक हार कर हमलोग वापस बस मे आये. अभी तक हमारी पहली टीम वापस नही आई थी. मैने उन लोगो को फोन मिलाया पता लगा अभी तक होटेल नही मिला है,. इस समय सुबह के 11 बज रहे थे. मुझे लगा अब यहाँ पर समय खराब करना उचित नही है, धनोल्टी चलते हैं वर्ना अगर यहाँ के निराश लोग वहां पहुंच गये तब वहां भी नही मिलेगा. यह सोंच कर उन लोगो को वापस बुलाने के लिये फोन किया पर वह लोग हार मानाने को तैयार नही थे. बार-बार फोने करने के बाद करीब एक घंटे के बाद वह लोग लौटे. अब मैने बस ड्राइवर को धनोल्टी चलने के लिये निर्देश दिये. यहाँ से वापस बस लोटने के लिये ड्राइवर ने बस को मसूरी का एक चक्कर लगा कर वापस धनोल्टी के लिये चल दिया.

धनोल्टी का रास्ता

मुझे तो धनोल्टी का रास्ता काफी खतरनाक लगा. सड़क मसूरी वाले रास्ते की तरह चौड़ी नही थी. पतली सी सर्पीली सड़क पर हमारी बस धीमी गति से ही चढ़ाई पर चढ रही थी. बरसात के मौसम होने के कारण हर तरफ हरियाली थी. परंतु कई स्थानो पर सड़क टूटी हुई थी. वैसे भी कुमायूँ काफी हरा-भरा है.

रास्ते मे ड्राइवर धनोल्टी जाने का रास्ता भूल गये और बस दूसरे रास्ते पर चल दी. काफी आगे जाने पर ड्राइवर को अपनी गलती का अहसास हुआ तब दूसरी तरफ से आते एक गाड़ी वाले से पूछने पर पता लगा यह धनोल्टी का रास्ता नही है. पहाड़ो पर पतली सी सड़क पर बस को वापस मोड़ना भी आसन काम नही होता है. एक-दो किलोमीटर जाने के बाद थोड़ी जगह मिली तब वापस मोड़ कर धनोल्टी के रास्ते पर चले. रास्ते मे कई लोग जो अपनी कार या टैक्सी से जा रहे थे रुक कर यहाँ की खूबसूरती को निहार रहे थे. करीब 3 बजे बस धनोल्टी से कुछ किलोमीटर पहले ड्राइवर ने सड़क के किनारे होटेल बने देख कर रोकी और बोला जाकर देख आओ अगर होटेल मे आप लोगो को कमरे मिल जाये. यहाँ पर इक्के – दुक्के ही होटेल बने थे वह भी छोटे- छोटे, स्टाफ के दो लोगो को लेकर होटेल पता करने चल दिया. होटेल मे कमरे खाली नही थे वापस दस मिनट बाद लौट कर आया देखा सारे लोग बस से उतर कर वहीं सड़क के किनारे बनी दुकानो पर मैगी खाने मे मस्त हैं. वैसे भी सुबह से किसी ने नाश्ता तो किया नही था. जो रास्ते मे खाने के लिये चिप्स, नमकीन व्गैरह रखी थी वही खाकर बैठे हुए थे पर मुझे चिंता हो रही थी की जल्दी से जल्दी धनोल्टी पहुँचा जाय, कहीं ऐसा ना हो कि मसूरी की तरह यहाँ भी कमरा ना मिले.

मै होटेल ढूढने गया और यहाँ फोटो शूट

4 बजे बस धनोल्टी पहुंची. देखा यहाँ भी इक्के-दुक्के ही होटेल बने हुए हैं. बस को ड्राइवर ने . पार्क से करीब 500-700 गज पहले ही सड़क के किनारे होटेल बने देख कर रोक दी. अब फिर हम लोग अलग-अलग होटेल मे कमरे की तलाश मे चल दिये.थोड़ी सी ही देर मे स्टाफ के दो लड़के मेरे पास आकर बोले कि चल कर बात कर ले पीछे वाले होटेल मे कमरे हैं. होटेल बाहर से तो काफी बड़ा बना हुआ था लग रहा था यहाँ पर शायद सबको कमरे मिल जाये पर जाकर पूछने पर पता लगा कि इस समय दो बड़े बड़े कमरे खाली हैं. होटेल वाला बोला आप सभी लोग दोनो कमरे मे ठहर सकते हो. दो-तीन बिस्तरे अलग से दे दूंगा. अब समस्या यह थी कि आफिस स्टाफ के लोग थे सभी का अलग-अलग ढंग का रहन- सहन. एक ही परिवार के हो तब तो किसी तरह से काम चला सकते थे. मैने सोंचा अगर यह होटेल छोड़ दिया और दूसरे होटेल मे भो जगह ना मिली तो रात बस मे गुजारनी होगी उससे अच्छा है इन दो कमरो मे ही एडजस्ट कर लेते हैं. उन दो बड़े कमरो का किराया बताया 10000 रुपये. काफी मोल-भाव के बाद होटेल वाला 9000/ रुपये मे राजी हुआ.

धनोल्टी होटेल

अब मैने कहा , सभी महिलाये, लड़कियां तो एक कमरे मे ठहर जाये और सभी जेन्ट्स दूसरे कमरे मे रात मे सोएंगे. सभी को यह सुझाव पसंद आया. दोनो कमरो मे एक –एक डबल बेड और तीन-चार सिंगल बेड थे. थोड़ी सी परेशानी, पर सभी एडजस्ट हो गये.

जन्माष्टमी का दिन होने के करण मेरी श्रीमती जी ने व्रत रखा था. शाम ढल चुकी थी मैने सोंचा कुछ फल वगैरह ला दू. होटेल से बाहर आकर पूछने पर पता लगा थोड़ा सा आगे बस स्टॅंड है वहां पर फल मिल सकते हैं. थोड़ा सा आगे जाने पर भी दुकाने नही नजर आई फिर वहां से गुजरते पहाड़ी लोगो से पूछा, उनका वही जबाव , बस थोड़ा सा आगे चले जाओ. हमारे जैसे लोगो के लिये पहाड़ो पर 100-200 गज चलना ही काफी दूर हो जाता है पर पहाड़ी लोग एक किलोमीटर की दूरी भी थोड़ा सा आगे ही बताते है. जैसे-तैसे बस स्टॅंड पहुँचा. यहाँ पर केवल 2-3 दुकाने ही थी जिसमे से एक मे थोड़ी सी सब्जी, फल रखे थे. फल खरीद कर वापस लौटते समय तक शाम काफी गहरी हो गयी थी. बरसात का मौसम होने के कारण बादलो ने आस-पास का वातावरण ढक दिया था. दूर का साफ नही दिख रहा था. इस समय सड़क पर कोई चहलकदमी नही हो रही थी. मेरे आगे – आगे दो लड़के बाते करते हुए जा रहे थे अन्यथा वातावरण मे नीरवता छाई हुई थी. मै तेज कदमो से होटेल की तरफ बढ रहा था. ऐसे समय पर पुरानी बाते याद आ जाती हैं. इससे पिछले वर्ष मै मुक्तेश्वर गया था. मुक्तेश्वर उत्तराखंड मे ही एक हिल स्टेशन है. यहाँ से नेपाल की तरफ का हिमालय दिखता है. तो बात कर रहा था मुक्तेश्वर की ( बताना आवश्यक हो गया था , कई लोग मुक्तेश्वर के नाम से ग़ह्र मुक्तेश्वर समझने लगते हैं.) यहाँ मै रेड रूफ रिज़ॉर्ट मे ठहरा था. रिज़ॉर्ट के मलिक मिस्टर. प्रदीप विष्ट से बातो ही बातो मे पता लगा की शाम के समय कभी-कभी रिज़ॉर्ट के सामने ही बाघ आ जाता है. उन्होने एक बाघ की फोटो भी अपने रिज़ॉर्ट मे लगा रखी थी जो कि जाड़े के समय उनके रिज़ॉर्ट के सामने बैठा हुआ धूप सेक रहा था. उनके रिज़ॉर्ट के पास ही एक महिला को होटेल है. बताने लगे कि एक दिन शाम का अंधेरा ढल गया था, वह अपनी कार से मेरे रिज़ॉर्ट के सामने से गुजर रही थी कि तभी अचनक बाघ उनकी कार के सामने आकर खड़ा हो गया. उन्होने ने कार के ब्रेक लगाये, बाघ थोड़ी देर तक खड़ा कार को घूरता रहा फिर छलांग मार कर दूसरी तरफ चला गया. इस समय मुझे वही बात याद आ रही थी कि कहीं यहाँ पर भी अचनक बाघ आ गया तब क्या करेंगे. चलते समय होटेल वाले से पूछना भूल गया था कि इस इलाके मे बाघ तो, वह नही है. खैर रास्ते मे बाघ तो नही मिला, सकुशल होटेल पहुंच गया. अगर मिल जाता तो गया था श्रीमती जी के खाने का इंतजाम करने और बाघ के खाने का इंतजाम कर बैठता. वापस आकर पहले होटेल वाले से पूछा पता लगा यहाँ पर बाघ नहीं है.

होटेल के बाहर सुबह की मॉर्निग वॉक

होटेल के बाहर सुबह की मॉर्निग वॉक

होटेल की छ्त पर फोटो शूट , एक हम दोनो का

होटेल की छ्त पर फोटो शूट , कैमरा नही तो मोबाइल से ही

घाटी से उठते हुए बादल

धनोल्टी

अगले दिन सुबह सभी धनोल्टी घूमने के लिये निकल पड़े. दो-एक लोगो ने तो घोड़े की सवारी भी करना शुरु कर दी.

धनोल्टी घूमने ,घोड़े की सवारी

बहुत ही खूबसूरत प्राक्रतिक द्रश्यो से भरपूर धनोल्टी है. होटेल के सामने घाटी से उठते हुए बादलो को देख कर दिल बाग़-बाग़ कर उठा. पहाड़ तो सभी जगह एक से होते हैं पर सभी जगहो की कुछ अपनी अलग ही सुन्दरता होती है. हमारे साथ दो लड़कियां जो कि मूल रूप से कोसानी की रहने वाली थी. वह भी यहाँ की नैसर्गिक सुन्दरता देख मंत्रमुग्ध थी.

घाटी से उठते हुए बादल

प्राक्रतिक द्रश्यो से भरपूर धनोल्टी

पास ही ईको पार्क था. सभी ईको पार्क मे घूमने के लिये 10 रुपये का प्रवेश टिकट लेकर अंदर पहुंचे. काफी सुन्दर पार्क है यह. इस पार्क की मुख्य बात यह थी कि प्राक्रतिक सुन्दरता से भरपूर यह पार्क है. आप अपने आप को प्रक्रति के नजदीक महसूस करते हैं. पार्क मे जाने के लिये एक रास्ते पर अम्बर लिखा है और दूसरे पर धरा, आप किसी भी रास्ते से जाये लौट कर वहीं पर मिलेंगे, इस समय बादलो की धुंद से मौसम मे थोड़ी सी ठंडक थी. सभी यहाँ आकर बहुत खुश थे. पूरी तरह से यहाँ के मौसम का लुत्फ उठा रहे थे. लगभग 12 बजे सभी घूम कर होटेल पहुंच गये

ईको पार्क

सुन्दरता से भरपूर ईको पार्क

ईको पार्क मे स्टाफ के लोग

ईको पार्क मे स्टाफ के लोग

ईको पार्क

इसके बाद मैं आपको ले चलूँगा सहस्त्रधारा और फिर वाया हरिद्वार घर वापसी | आशा है घुमक्कड़ों को इको पार्क का सफ़र अच्छा लगा होगा | आपके सम्मुख फिर हाजिर होता है दो चार दिनों में | जय हिन्द |

21 Comments

  • rajesh priya says:

    bahut hi sundar varnan hai dhanoulti ka. dekhiye main bhi 20-10-12 ko chala tha haridwar rishikesh aur mussoori ke lie magar kahin aur pahunch gaya.aapka ye varnan achchha hai aur aapne sahi kia hai likhne se jyada photo lagaya hai photo bahut hi sundar hain aur kam likhe ki kami puri kar de rahe hain .asha hai agla varnan bhi rochak hoga.

    • rastogi says:

      राजेश जी
      मेरी नजर मे तो फोटो किसी भी लेख को जीवंतता प्रदान करते हैं. मै तो सबसे पहले किसी भी लेख, यात्रा व्रतान्त के सबसे पहले फोटो ही देखता हूँ और बाद मे समय निकाल कर पढता हूँ.
      धन्यवाद

  • प्रिय श्री रस्तोगी जी,

    यह बात तो मैं बिना आपके बताये ही समझ गया था कि रास्ते में आपको बाघ नहीं मिला ! अगर मिलता तो यह पोस्ट आपने नहीं, बल्कि बाघ ने लिखी होती – वह भी बड़े मज़े ले-लेकर ! :D

    मेरी हार्ड किस्मत कहिये, या नाकारापन की पराकाष्ठा, देहरादून का रहने वाला हूं, देहरादून की बात सुनाता हूं पर आज तक भी कभी धनोल्टी नहीं गया ! क्या करूं, पहले मां-बाप ऐसे मिले जो कभी किसी पहाड़ पर लेकर नहीं गये । ( किसी रिश्तेदार की शादी में भी नहीं ! कारण ? पहाड़ की बसों में हमारे पूरे खानदान को वमन शुरु हो जाती थी !) बाद में श्रीमती जी ऐसी मिल गईं, जिनको घूमने का कोई विशेष शौक नहीं है। वह तो शुक्र करो कि हम घूमने के लिये अपने घरवालों के भरोसे नहीं रहे, जब मौका मिला, चुपके से उड़ लिये! देहरादून में तो अपने घर की छत से जब कभी मसूरी का पहाड़ बर्फ से सफेद हो गया नज़र आता था, तो स्कूटर उठाते, साथ में छोटे या बड़े भाई को भी लेते, घर वालों को बोलते कि अभी थोड़ी देर में आया और उड़न छू ! लौट कर आते थे तो डांट – फटकार भी पड़ती थी और कभी कभी पिटाई भी हो जाती थी !

    चलो खैर ये सब हमारी वीरता के किस्से तो ठीक ही हैं, पर आपकी फोटुएं अति सुन्दर रहीं ! धनोल्टी के मनभावन दृश्य दिखाने हेतु आभार !

    • rajesh priya says:

      singhal sahab bas wah-wah. kya kisi ke blog ko padhu,jisne aapko padh lia ekbaar,wo to aapka mureed ho hi jayega. aapke comment bhi aise aate hain,thik waisa hi jaisa pehle ke jamane me operation se pehle no2(shayad gas ka yahi chemical name hai) gas sunghaya jata tha.

    • rastogi says:

      सुशांत जी
      सही कह रहे है अगर बाघ मिल जाता फिर तो वही यह कहानी कह रहा होता.
      बाघ की बात पर एक किस्सा याद आ गया. मै एक कम्पनी मे सर्विस करता था उसके मेनेजिंग डाइरेक्टर किसी बात पर चीफ accountant सोनी जी से पूछने लगे, आप अगर जंगल मे जा रहे हो और अचानक शेर आ जाये तब आप क्या करोगे. सोनी जी बोले तब मेरे करने को कुछ होगा ही नही जो कुछ करेगा शेर ही करेगा.
      मजा आया आपके कमेन्ट पढ कर
      वैसे फोटो तो और भी कई डाले थे पर नंदन जी ने कहा थोड़े फोटो ही ठीक रहेंगे.
      मेरे ब्लॉग पर वहां के और फोटो हैं
      http://rastogi-yatra.blogspot.in/2012/10/blog-post_19.html

      धन्यवाद

  • बहुत खूब रस्तोगी जी

    बहुत अच्छा विवरण है और अच्छे फोटो. काश मैं भी आप जैसा विवरण कर पता हिंदी में. एको पार्क धनौल्टी कि पोस्ट बहुत बार घुमाक्कर पर आ चुकी है लेकिन हर बार देखने अंड पढ़ने में अच्छी ही लगती है. अब उत्तराखंड में आने का बहुत मन है पता नहीं भोलेनाथ कब बुलाते है.

    धन्यवाद

    • rastogi says:

      dear vishal
      हिन्दी के चक्कर मे ना पडो, आप इंग्लिश मे बहुत अच्छा लिख लेते हो, दूसरी बात यह है कि अगर हिन्दी मे अमरनाथ की पोस्ट लिख रहे होते तो वह अब तक चल रही होती. काफी समय एडिट करने मे लग जाता है. हम जिस शब्द की लिखना चाहते हैं साफ्टवेयर उसको वैसा लिखता नही है. इस तरह से बार-बार उसे सुधारना पड़ता है. इस चक्कर मे कुछ ना कुछ शब्द छूट जाते हैं.
      वैसे धनोल्टी है बहुत खूबसूरत पर शांत जगह, शहर की कोलाहल से दूर.

  • Mahesh Semwal says:

    बहुत ही खूब , धनोल्टी कई बार जाना हुआ , सबसे बाड़िया रुकने की जगह गढ़वाल मंडल का होटेल है जो बिल्कुल ईको पार्क से लगा हुआ है कुछ साल पहले तक तो वहाँ पर बस एक बड़ा खाली पार्क था जहाँ अब ईको पार्क है | धनोल्टी तक गये ही थे तो सुरकंडा देवी के दर्शन भी कर आते आप |

    • rastogi says:

      धन्यवाद महेश जी
      यह बात वहां से लौटने के बाद पता लगी. अगली बार कभी गया तब अवश्य जा उंगा . आप तो कई बार गये हैं तब तो आपको भी लगता होगा कि यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है.

  • Ritesh Gupta says:

    रस्तोगी जी….
    बहुत ही अच्छी रही आपकी धनोल्टी की यात्रा , विवरण भी अच्छा लगा …..साथ ही साथ फोटो भी सुन्दर लगे ….|
    आपका पहला दिन तो होटल ढूढने में ही लग गया…..होटल तो काफी महंगा मिला…….क्या धनोल्टी में सस्ते होटल भी हैं ?
    देहरादून और मसूरी घूम चुका हूँ पर धनोल्टी आज तक नहीं जा पाया ……अब इस तरफ गया तो धनोल्टी जरुर जाउगा….|
    इको पार्क बहुत अच्छा लगा….ऐसा ही एक इको पार्क कौसानी में भी बन रहा हैं…..|
    लेख के लिए धन्यवाद….

    • rastogi says:

      रीतेश जी
      सारा खेल डिमांड और सप्लाई का है , जहां छुट्टी पड़ी लोग अपनी – अपनी कारे लेकर निकल पड़ते हैं. इस ट्रिप के बाद हमने निश्चय कर लिया था कि इस तरह की छुट्टियो पर हिल स्टेशन नही जायेंगे.

  • D.L.Narayan says:

    Dear Kamalansh, lovely account of a lovely place. The images of the place make it seem ethereal.

    Initially I wanted to write my comment in Hindi but after reading your advice to Vishal (हिन्दी के चक्कर मे ना पडो), I decided to stick to my strength and write in English.

    • rastogi says:

      dear mr. narayan
      यह सच है कि विशाल की अमरनाथ यात्रा एक धारावाहिक की तरह प्रकाशित हुई थी अगर यही वह इंग्लिश मे लिख कर हिन्दी मे कन्वर्ट करते तो बहुत समय खराब होता..
      वैसे पोस्ट प्सांद आने के लिये बहुत धन्यवाद

  • Abhee K says:

    Very nice post with beautiful pics…Fog waale pics bahut acche hai

    • rastogi says:

      hi abhee
      सच तो यह है कि फोटो से हमे हल्का सा आभास होता है उस जगह की सुन्दरता की. जब हम अपनी आंखो से उस द्रश्य को देखते है तब ही हमे पता चलता है कि कितनी सुन्दर जगह है. ऐसे ही जब मैने पहले बार केदारनाथ मे केदार पर्वत को देखा , वह भुलाये नही भूल सकता

  • Nirdesh says:

    Dear Kamlanshji,

    Nice account of Dhanaulti!

    But what puts cherry on the cake are the comments by Sushantiji!

    Regards,

    Nirdesh

  • Nandan Jha says:

    रस्तोगी जी – मेरे हिसाब से इतना बड़ा ग्रुप जब हो तो होटल पहले से तय करके चलना चाहिए | शायद आप मसूरी का भी पूरा लुत्फ़ उठा पाते और थोडा आराम ज्यादा रहता पर शायद इस तरह से एक साथ रहने से आपस में सोहाद्र और समझ बढ़ी होगी | वो कहते हैं आजकल कि ‘टीम बिल्डिंग’ हो गया होगा तो अंत भला तो सब भला |

    धनोल्टी वाकई में बड़ी खूबसूरत जगह है | मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूँ कि पीक सीजन में कहीं भी जाने पर काफी झाम रहता है | धन्यवाद |

    • rastogi says:

      नंदन जी
      इस ट्रिप से पहले भी हम आफिस स्टाफ के लोगो ने मसूरी, नैनीताल व्गैरह के ट्रिप किये थे पर पहली बार इस तरह की परेशानी हुई और यही बात धनोल्टी मे मैने अपने बस ड्राइवर से पूछी तो कहने लगा ” आज से तीन-चार पहले कितनी कारे दिल्ली मे थी और अब कितनी हो गयी हैं. अब तो जहां दो-तीन दिन की छुट्टी पड़ी और लोग अपनी – अपनी कारे लेकर निकल पड़ते हैं हिल स्टेशन की तरफ. ” मुझे भी उसकी बात सही लगी ज्यादातर भीड़ और कारे दिल्ली – NCR की ही वहां पर थी.
      पर एक बात तो है जब हम एक बड़े ग्रुप मे जाते हैं तब जो मजा आता है वह अकेले जाने मे नही.

  • बहुत सुंदर जगह है धनौल्टी, हम भी कुछ महीने पहले अगस्त में घूमकर आये हैं. बढ़िया पोस्ट और सुंदर फोटो हैं.

    • rastogi says:

      dear deependra
      अगस्त के महीने मे आप गये हैं तब तो सुबह के समय घाटी से उठते हुए बादलो का खूसूरत नजारा देखने को मिला होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *