
Drive Thru
जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ 1 को कैनेडा डे मनाया जाता है और यह सारà¥à¤µà¤œà¤¨à¤¿à¤• अवकाश होता है. मैं इस दिन सिलà¥à¤µà¤¨ लेक जाने का पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® बना लेता हूà¤. विशाल à¤à¥€ मेरे साथ था. सिलà¥à¤µà¤¨ लेक फोरà¥à¤Ÿ ससà¥à¤•ेचà¥à¤µà¤¨ से 200 किमी है. सà¥à¤¬à¤¹ जलà¥à¤¦à¥€ चल कर नाशà¥à¤¤à¥‡ के लिठटिम होरटन पहà¥à¤à¤š जाते हैं. टिम होरटन कैनेडा में बहà¥à¤¤ मशà¥à¤¹à¥à¤° है. यह कैनेडीअन का है,  इस लिठअमेरिकन रेसà¥à¤¤à¤°à¤¾à¤ से जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ लोकपà¥à¤°à¤¿à¤¯ है. फोटो में SUV ( गाड़ी )  डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µ थरॠपर जा रही है. आप जो दो बॉकà¥à¤¸ देखॠरहें हैं,  उसमें माइक और सà¥à¤ªà¥€à¤•र लगा हà¥à¤† है. चालक अपना ऑरà¥à¤¡à¤° माइक पर बता देगा, जैसे ही वह खिड़की पर पहà¥à¤à¤šà¥‡à¤—ा,  उसका ऑरà¥à¤¡à¤° तà¥à¤¯à¤¾à¤° होगा. पैसे चà¥à¤•ा कर वह गाड़ी डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µ करते हà¥à¤ अपना बà¥à¤°à¥‡à¤•फासà¥à¤Ÿ à¤à¤¨à¥à¤œà¥‰à¤¯ करेगा. पर मैं आप को काउंटर पर ले कर चलता हूà¤.

Tim Horton
काउंटर पर बà¥à¤°à¥‡à¤•फासà¥à¤Ÿ सेंडविच और काफी का ऑरà¥à¤¡à¤° करता हूà¤. कैनेडा में बताना पड़ता है, कितना दूध और चीनी चाहिà¤. डबल डबल कहता हूà¤. दो दूध और दो चीनी. यह टिम होरटन वाले बड़े चालाक हैं. पà¥à¤°à¤šà¤¾à¤° करेंगे कई लोकेशन पर इनको मà¥à¤¨à¤¾à¤«à¤¾ नहीं होता, सिरà¥à¤«à¤¼ लोगों की सेवा के लिठकाम कर रहें हैं. टिम होरटन की à¤à¤• लोकेशन तो अफगानिसà¥à¤¤à¤¾à¤¨ में कैनेडा के मिलिटà¥à¤°à¥€ बेस में है. आप ख़à¥à¤¦ ही बताइये लोग कैसे टीम होरटन को तवजओ नहीं देंगे.

Show case
आप जो शोकेस देख रहें हैं, उनमें डोनट, मफिन और कोलड डà¥à¤°à¤¿à¤‚क हैं. जो à¤à¤¾à¤ˆ बहन डोनट, मफिन को कम जानते हैं, उनकी जानकारी के लिà¤, यह आटा, चीनी और थोड़ा बैकिंग सोडा मिकà¥à¤¸ कर के अलग अलग शेप में बना देते हैं. हमारा चीनी वाला परांठॉ इस से कई गà¥à¤£à¤¾ जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ सà¥à¤µà¤¾à¤¦à¤¿à¤·à¥à¤Ÿ होता है. कैनेडा में टिम होरटन को बचà¥à¤šà¥‡ हलवाई की दà¥à¤•ान कहते हैं.

Customer
यह गोरे साहिब अपना ऑरà¥à¤¡à¤° बता रहें हैं. काम करने वाली लड़की फिलपिंस की हैं. मैं à¤à¥€ अपना काफी और सेंडविच ले कर आ जाता हूà¤. विशाल फोटो कà¥à¤²à¤¿à¤• कर देता है. आप जो कप देख रहें हैं ,  यह गतà¥à¤¤à¥‡ का बना है .  सिरà¥à¤«à¤¼ अमेरिका में काफी कप बनाने के लिठ94 लाख पेड़ हर साल काट दिठजाते हैं. शà¥à¤•र है संसार के बड़े हिसà¥à¤¸à¥‡ में लोग यह कप इसà¥à¤¤à¤®à¤¾à¤² नहीं करते हैं.

Coffee and Sandwich
यातà¥à¤°à¤¾ शà¥à¤°à¥‚ कर देते हैं. साइन बोरà¥à¤¡ और सड़क आप देखॠरहें हैं. à¤à¤• à¤à¤¾à¤ˆ ने सड़क पर दरारें होने की बात कही थी. मैंने दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ के काफी मà¥à¤²à¥à¤• देखे हैं. सड़क तो सब जगह à¤à¤• जैसे ही है. गडडे कमॠजà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ हो सकते हैं. मैंने बचपन में सà¥à¤¨à¤¾ था पेरिस में सड़कें रबड़ की हैं. उसके बारे में SS जी से दरà¥à¤–ासà¥à¤¤ है, कृपया जानकारी दें. घà¥à¤®à¤•à¥à¤•ड़ परिवार के सदसà¥à¤¯ हर जगह से हैं,  और आपबीती बता सकते हैं.

Road Sign

On the road again

Some helicopters we saw on the way
सड़क के किनारे हेलिकोपटर का शो रà¥à¤® तो हो नहीं सकता. शायद किराये पर यातà¥à¤°à¤¾ के लिठले कर जाते होंगे. नीचे फोटो में इस गाड़ी को टà¥à¤°à¤• कहते हैं, और यह साहिब बोट ले कर लेक पर जा रहें हैं. टà¥à¤°à¤• हो या बोट अमà¥à¤®à¥à¤®à¤¨ à¤à¤• सवारी डà¥à¤°à¤¾à¤ˆà¤µà¤° ही होता है. बहà¥à¤¤ याद आते हैं वह दोसà¥à¤¤, जो हमेशा साथ जाने के लिठतà¥à¤¯à¤¾à¤° रहते थे. कोई à¤à¥€ गाड़ी हो, à¤à¤• सीट कम ही रहती थी. चाय का अलग ही सà¥à¤µà¤¾à¤¦ होता था, विदेश में तो जैसे ही सेलà¥à¤¸à¤ªà¤°à¤¸à¤¨ सवाल करने शà¥à¤°à¥‚ करता है चीनी, दूध,… सारा मजा किरकरा हो जाता है, और अकेले चाय, कोफ़ी पीना कोई खास नहीं लगता.

A boat being carried on a truck

Our car

Road to Sylvan Lake
रेड डीअर शहर जो à¤à¤¡à¤®à¤‚टन और कैलगरी के बीच में है से रासà¥à¤¤à¤¾ सिलà¥à¤µà¤¨ लेक को जाता है. यह २0 किमी के करीब है. सिलà¥à¤µà¤¨ लेक में रहने के लिठअचà¥à¤›à¥‡ होटल हैं. à¥à¥¦$ से कमरे का किराया शà¥à¤°à¥ होता है. खाने के लिठकाफी अचà¥à¤›à¥‡ रेसà¥à¤¤à¤°à¤¾à¤‚ हैं. à¤à¥€à¤² का नजारा अति उतà¥à¤¤à¤® है. à¤à¥€à¤² के चारों तरफ सड़क है. पैदल सैर करने के लिठपैदल पथ बना है. मोटर बोट, वाटर सलाईडिंग काफी कà¥à¤› है. सिलà¥à¤µà¤¨ लेक की लमà¥à¤¬à¤¾à¤ˆ १०.१ किमी है, और अधिकतम चोड़ाई ११.५ किमी है. औसतन गहराई ९.६ मीटर है और अधिकतम गहराई १८.३ मीटर है.

On the path around the Sylvan Lake

Slides and lighthouse on the shore of the Sylvan Lake

A boat cruising through the lake

People relaxing around the Sylvan Lake

Seeking the elusive tan
लोग तफ़रीह के लिठअकà¥à¤¸à¤° सिलà¥à¤µà¤¨ लेक आते हैं. कैनेडा में मौसम ठंडा होने के कारण विटामिन डी की कमी हो जाती है. विटामिन डी सà¥à¤°à¤œ की रोशनी से फà¥à¤°à¥€ मिलता है. गोरे लोगों में टेन रंग का बहà¥à¤¤ कà¥à¤°à¥‡à¤œà¤¼ है. महंगी महंगी कà¥à¤°à¥€à¤® लगा कर धूप में बेठे रहते हैं. पर हज़ार में à¤à¤• का रंग गेहà¥à¤‚आ होता है. सब से जयादा रोब में काले रहते हैं. महंगी गाड़ी, फैशननेबल कपडे और नाचना गाना इनका मà¥à¤–à¥à¤¯ शोक है. उससे à¤à¥€ जयादा ठसक कैनेडा के मूल नेटिव लोगों की है. कोलमà¥à¤¬à¤¸ ने नेटिव लोगों को रेड इंडियन का नाम दिया था. पर अà¤à¥€ कोई रेड इंडियन कह दे तो नेटिव लोग, इसे गाली समान समà¤à¤¤à¥‡ है. अगर पाठक इंडियन का शाबà¥à¤¦à¤¿à¤• अरà¥à¤¥ जानते हों तो बताने की कृपा करें. हम इंडियन कहलाने पर गरà¥à¤µ से à¤à¤° जाते हैं, पर अंगà¥à¤°à¥‡à¤œà¥€ में इंडियन का अरà¥à¤¥ कà¥à¤¯à¤¾ होता है, कà¤à¥€ पढ़ा नहीं है.
चार पांच घंटे à¤à¥€à¤² पर बिताने के बाद चलने का पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® बनता है. १ जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ 2012 कैनेडा का 145 हैपà¥à¤ªà¥€ बरà¥à¤¥à¤¡à¥‡. कैनेडा à¤à¥€ बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¤¿à¤¶ की कालोनी था. 1867 के संविधान अधिनियम के तहत कैनेडा को आंशिक आजादी मिली थी. इस लिà¤Â १ जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ को कैनेडा डे मनाया जाता है. हालांकि पूरà¥à¤£ सà¥à¤µà¤¤à¤‚तà¥à¤°à¤¤à¤¾ 1982 को पà¥à¤°à¤¾à¤ªà¥à¤¤ हà¥à¤ˆ. सांकेतिक रूप में अà¤à¥€ à¤à¥€ बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¤¿à¤¶ महारानी कैनेडा और ऑसà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤²à¤¿à¤¯à¤¾ की मà¥à¤–िया है. 5 डालर के नोट पर à¤à¥€ महारानी की फोटो है.

Mela
सारà¥à¤µà¤œà¤¨à¤¿à¤• अवकाश और हर शहर में कई जगह कैनेडा का हैपà¥à¤ªà¥€ बरà¥à¤¥à¤¡à¥‡ मनाना. लोग काफी उतà¥à¤¸à¤¾à¤¹ में रहते हैं. मानव का मन हर जगह à¤à¤• जैसा है. कैनेडा में पटाकों का बहà¥à¤¤ चाव है. बचà¥à¤šà¥‡ तो पटाकों के पैकट देख कर मनà¥à¤¤à¥à¤° मà¥à¤—à¥à¤§ हो जाते हैं. पर धवà¥à¤¨à¤¿ वाले पटाकों पर पूरण पाबंदी है. अनार जैसे रौशनी करने वाले पटाकों को पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤¸à¤¨ की अनà¥à¤®à¤¤à¤¿ से शहर के बाहर चलाया जा सकता है. पर दाम बहà¥à¤¤ महंगे है. कैनेडा डे पर पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤¸à¤¨ की तरफ से आतिशबाजी का पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® होता है. सिलà¥à¤µà¤¨ लेक से दो घंटे की डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µ के बाद मिलवà¥à¤¡ के खà¥à¤²à¥‡ गà¥à¤°à¤¾à¤‰à¤‚ड में पहà¥à¤‚च जाते हैं. काफी चहल पहल है. लोग तो सà¥à¤¬à¤¹ से ही आने शà¥à¤°à¥‚ हो जाते हैं. à¤à¤• सà¥à¤Ÿà¥‡à¤œ बनी है. आरà¥à¤Ÿà¤¿à¤¸à¥à¤Ÿ अपना पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® देते रहते हैं. खाने पीने के कई सà¥à¤Ÿà¤¾à¤² हैं. बैठकर, चल कर जैसे दिल चाहे मेले का आनंद लो. आतिशबाजी ठीक ११ बजे रात को शà¥à¤°à¥‚ होती है. गरà¥à¤®à¥€ के मौसम में रात १० बजे तक सà¥à¤°à¤œ की रोशनी रहती है. नोरà¥à¤¥ साइड काफी आगे जाने पर गरà¥à¤®à¥€ के मौसम में सà¥à¤°à¤œ दिन रात चमकता रहता है.

Some live performances
सà¥à¤Ÿà¥‡à¤œ पर आरà¥à¤Ÿà¤¿à¤¸à¥à¤Ÿ पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® दे रहें हैं . काफी लोग साथ में नाच रहे हैं. अगर गाना हिंदी, पंजाबी में होता तो मैं à¤à¥€ कà¥à¤› ठà¥à¤®à¤•े लगा देता. पर अंगà¥à¤°à¥‡à¤œà¥€ गाने की बीट ही समठआती है. नौजवानों के साथ नाचना अपने बस की बात नहीं है. सिरà¥à¤« फोटो कà¥à¤²à¥€à¤• करके तसली कर लेता हूà¤.

Some pop corn being sold

Seems like a lot of pop corns were sold
कैनेडा मैं १४ साल के बचà¥à¤šà¥‡ काम कर सकते हैं. मेले में पोपकॉरà¥à¤¨ वालों ने यह सेलà¥à¤¸ गरà¥à¤² रखी हैं. ५ $ का à¤à¤• पोपकॉरà¥à¤¨ का पैकेट. पता नहीं पोपकॉरà¥à¤¨ अचà¥à¤›à¥‡ हैं, या सेलà¥à¤¸ गरà¥à¤² की मà¥à¤¸à¥à¤•ान. लोग हाथों हाथ पैकेट खरीद रहें हैं. सेलà¥à¤¸ गरà¥à¤² ५ $ लेने का खà¥à¤¯à¤¾à¤² रखती हैं, गà¥à¤°à¤¾à¤¹à¤• अपनी पसंद का पैकेट खà¥à¤¦ ही उठा ले.
अà¤à¤§à¥‡à¤°à¤¾ होना शà¥à¤°à¥‚ हो गया. ११ बजने वाले हैं. अब आतिशबाजी शà¥à¤°à¥‚ होने जा रही है. रंग बिरंगी रौशनी से आसमान चमक उठा. चोथाई शहर के लोग à¤à¤• जगह अतिशवाजी का आनंद ले रहे हैं. परदà¥à¤·à¤£ तो होता है, पर इतना नहीं कि बरà¥à¤¦à¤¾à¤¸à¥à¤¤ न किया जा सके. सब की ऑंखें आसमान की और हैं. फोटो खींचे जा रहे हैं, मूवी बन रही है. सब लोग खà¥à¤¶ हैं .

Community fireworks – beautiful yet unintrusive

A beautiful firework illuminates the sky

The show goes on!

And on…
१५ मिनट की आतिशबाजी के बाद अनोंउसमेंट होती है, कैनेडा का राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ गान शà¥à¤°à¥‚ होने वाला है. सà¥à¤Ÿà¥‡à¤œ पर à¤à¤• गà¥à¤°à¥à¤ª राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ गान शà¥à¤°à¥‚ करता है. सà¤à¥€ लोग खड़े हो जाते हैं, और मिल कर गाते हैं : ओ कैनेडा…
O Canada!
Our home and native land!
True patriot love in all thy sons command.
With glowing hearts we see thee rise,
The True North strong and free!
From far and wide,
O Canada, we stand on guard for thee.
God keep our land glorious and free!
O Canada, we stand on guard for thee.
O Canada, we stand on guard for thee.

People Standing for National Anthum
यह यातà¥à¤°à¤¾ १ जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ २०१२ की है
very good post Surinder… but you are missing from most of the photos. did you do water scooter there? I thought many times but could not because I dont know swimming and am always afraid of being drowned.
Yes in Paris the roads in residential areas are treated with a fine powder of rubber… this decreases the noise due to vehicles wheels. But on highways this treatment is not done.
In Paris, even the metros when they come out of surface near a residential area, run on rubber tyres instead of metal wheels. they have automatic system of changing the wheels, which switches between metal and tyres in fraction of a second..
It must surely be good as Surinder did it in Hindi but honestly, why do you want to make it a family album Silentsoul?
Dear SS,
Thanks a lot for giving information about roads in Paris. My face is not fotojanic now, thats why I took Vishal with me, and shoot foto. Reason behind it ” someone can’t blame me that I download foto from net and written this post”.
Water Scooter I had not taken ride on it. It is enjoyable when someone special with you. Patniji agar saath hoti to ride ke bare main Socha ja sakta tha. In my next post I will put mine and my wife’s photo on steamer.
Thanks.
अरे वाह आपके यहां तो काम तो सारे हिंदुस्तान वाले होते हैं पर जरा नियम कानून से ………….5 डालर का एक पापकार्न इन्होने तो हमारे मल्टीप्लैक्स वालो को भी माफ कर दिया ….ये जो प्रश्न आपने पूछा है तो इसका जबाब देने से पहले आपको एक खबर बता दूं कि एक सज्जन जिनका नाम तो याद नही ने सूचना के अधिकार के तहत एक सवाल पूछा कि हमारे देश का आधिकारिक नाम क्या है भारत , इंडिया या हिंदुस्तान तो हमारी सरकार के पास इसका कोई जबाब नही था उनका कहना था कि ऐसा कोई आधिकारिक नाम नही है अंग्रेजी में इंडिया और हिंदी में भारत ……………..है ना मेरा भारत महान
Manu bhai,
On my passport, it is mentioned as “Republic of India” in English और हिंदी में “भारत गणराज्य ”
सचमुच मेरा भारत महान है, वन्दे मातरम, जय हिंद
DL,
वन्दे मातरम, जय हिंद
Many countries have multiple names (Egypt, Japan etc). Even if it is unique to our country, what is so funny about it, Manu? Our great country has passed through centuries of civilizations during which she acquired wonderful traits which most other countries never could.
That ‘sajjan’ can make fun of you because you have three names doesn’t lessen your importance in the society, does it?
Spell Checker,
It is only discussion, to know meaning of name. As we all know, its name is Bharat. Then Muslim ruled here long time and name Hindustan. Sindhu river, Sindhu velly Civilization, Hindukush parvat. Sindhu known as Indus. If someone ask from Government it is normal thing. Hope you will take it lightly. For me India my home country and as Indian it is matter of Hounor.
But I feel ashamed when someone know me as Indian and He talk about Taj Mahal, and in my 50 years of age, lot of time my train passed through Agara, I often visted Delhi, but I never visit Taj Mahal.
Thanks and regards
शर्मा जी, ऐसा तो हो जाता है कि हम पचासों बार एक स्थान से होकर गुजर जायें और वहां की प्रसिद्ध जगह को ना देख पायें। मेरे ख्याल से इसमें शर्म वाली बात नहीं है।
वैसे घर की मुर्गी दाल बराबर का अंग्रेजी अनुवाद भी कुछ होता होगा, बोल दिया करो इसका अनुवाद।
मनु जी,
पोस्ट पढने और पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
मनु जी,
पोस्ट पढने और पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Belated Happy Canada Day, Surinder. Looks like you have found an excellent way of celebrating it by going to the Sylvan lake. The pictures have come out well, especially those of the fireworks lighting up the sky at night.
Is the young man posing in front of your car your son?
D.L.
Thanks a lot for wishes. I like everyone feel good and smile after see pics, so put fireworks pictures. You always touch my heart, Bains se Banff tak.
Now ask about young man. He is Vishal, nephew of my wife Geeta. You know well “सारी खुदाई एक तरफ और ……………
Thanks.
@Manu, I tried two time, but donot know why not reply come down under your comment.
शर्मा जी बहुत ही अच्छी पोस्ट हैं, कनाडा की विकसित सड़के, वंहा का अनुशासन देख कर ईर्ष्या होती हैं, कास हमारे देश में भी ये संभव हो पाता, पर इन दलिद्दर नेताओं और भ्रष्ट अफसरों की वजह से सब बेडा गर्क हो रहा हैं. आतिशबाजी और झील के फोटो बहुत शानदार हैं, धन्यवाद, वन्देमातरम..
प्रवीण जी,
आप का पोस्ट और फोटो पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
वन्देमातरम.
विदेश के स्थल के एक से एक बेहतरीन फोटो, विवरण सहित, आभार इतनी सुन्दर जगह दिखाने के लिए
आप का इतने सुंदर विचार देने लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
जय हिंद
सुरिंदरजी,
‘कनाडा डे’ का वाकया पढ़कर वाकई बड़ा मजा आया. आपके लिखने के अंदाज़ से यह साफ़ है की आपका दिमाग कनाडा में होते हुए भी दिल हिंदुस्तान में ही है.
डबल डबल कह कर भी कॉफ़ी ही मिलती है या चाय (दूध वाली) का भी इंतजाम होता है ? दरअसल हमारी दूध वाली चाय एक ऐसी चीज है जो मुझे देश के बाहर कही नहीं मिली.
ड़ोनट , मफिन और हमारे चीनी परांठे – यह बड़ा ही कीमती वक्तव्य है जिसे हम भूलते जा रहे है.
पोस्ट की तस्वीरे बड़ी नायब है.
१९८२ की पूर्ण स्वंत्रता की खबर बड़ी इंटरेस्टिंग है.
५$ के पॉपकोर्न की बिक्री १४ वर्ष के बच्चो द्वारा – मेरा मानना है की यह कैपिटलिस्ट प्रवृत्ति (मै किसी economics principle की नहीं बल्कि मानवता की अध्यात्म के प्रति लालसा की बात कर रहा ह्नू) हमें देता कम है और हमसे लेता ज्यादा है. आपको इसके बारे में निश्चय ही काफी ज्यादा अनुभव है.
ओ कनाडा के लेखक कौन है? क्या यह अंग्रेजी में है या फ्रेंच में है?
पुनः – बड़ा ही detailed पोस्ट था, जिसका हमने पूरा आनंद लिया.
धन्यवाद्
Auro.
Dear Aurojit,
Thanks a lot for giving detailed comment. Tea is also available with coffee. Actually coffee machine just poured hot water on coffee filter. For tea they just provide hot water and give tea bag. Sugar and Milk can be added as choice. We here in Canada take tea bags with us, Hot Water can be taken from coffee machine, or tap. If needed can be boil in microwave and then in hot water just put tea bag and add sugar and milk. It is just dip chai as Indian Railway.
O Canada, The song was originally commissioned by Lieutenant Governor of Quebec Théodore Robitaille for the 1880 Saint-Jean-Baptiste Day ceremony; Calixa Lavallée wrote the music as a setting of a French Canadian patriotic poem composed by poet and judge Sir Adolphe-Basile Routhier. The lyrics were originally in French and translated into English in 1906.
From Wiki:
Thanks a lot
सुरिंदर जी…..
कनाडा के सिल्वन लेक और कनाडा डे बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद….|फोटो भी बहुतसुन्दर और अच्छी लगी…|
रितेश जी,
आप ने पोस्ट और फोटो पसंद की और आप का इतने सुंदर विचार देने लिए बहुत बहुत धन्यवाद
बिना शोर आवाज की आतिशबाजी क्या हम भारतीय यह सब कर सकतें हैं — नहीं झगडे होंगे .
दोनत माफीन — अभी भारत में प्रसिद क्यों नहीं हुए
इतनी खुली सड़कें डेल्ही में —कहाँ हैं .. इर्षा होती है
Anjan,
Thanks a lot for your comment
Hi Surinder Ji !
Nice pics and description.
Good to know about the Canada Day and its culture & way of celebration.
Thanks!
Thanks a lot
शर्मा जी, कुछ अलग सा स्टाइल था इस बार। आनन्द आ गया। और वो दरारों वाली बात मैंने कही थी। इसलिये कही थी कि उस पोस्ट में बार-बार भारत और कनाडा की तुलना हो रही थी। मुझे उनकी सडकों में दरार दिख गई, तो बोल दिया।
सिल्वर लेक काफी प्रसिद्ध है और इसकी प्रसिद्धि की वजह इसकी विशालता है। बडी बडी चीजें प्रसिद्ध हो ही जाती हैं।
नीरज जी,
आप का इतना अच्छा कमेन्ट करने का बहुत बहुत धन्यवाद. आप को पोस्ट पसंदआई, इसका मतलब १०/१०
जय हिंद
बहुत ही रोचक पोस्ट. आपका अनुच्छेद (पैराग्राफ) के साथ चित्रों का तालमेल बहुत ही गजब है. कनाडा के बारे में बहुत ही नयी जानकारियाँ मिली इस पोस्ट से.
Deependra ji,
Thanks a lot for nice words.
Surindar Ji,
Excellent post with inelegant description and beautiful pictures. Enjoyed the post thoroughly. Thanks for sharing.
Thanks.
Is inelegant supposed to be a compliment?
Thanks Mukesh.