मारà¥à¤š के पà¥à¤°à¤¥à¤® सपà¥à¤¤à¤¾à¤¹ की बात है, रात को मोबाइल पर à¤à¤¸.à¤à¤®.à¤à¤¸. की टिक-टिक हà¥à¤ˆà¥¤ देखा तो à¤à¤• संदेश था जिसमें “दो रात – तीन दिन†के मनाली टूर के बारे में जानकारी à¤à¥‡à¤œà¥€ गई थी। मैं अपने फोन पर डी.à¤à¤¨.डी. पंजीकरण के बावजूद यदा कदा आ टपकने वाले promotional message बिना पढ़ने का कषà¥à¤Ÿ किये ही रदà¥à¤¦à¥€ की टोकरी के हवाले कर दिया करता हूं पर यह संदेश मेरे à¤à¤• टूर आरà¥à¤—ेनाइज़र मितà¥à¤° पंकज गोयल दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¥‡à¤œà¤¾ गया था अतः कà¥à¤› लिहाज जरूरी हो गया और मैने à¤à¤• बार उसे पढ़ा और अपनी à¤à¤¾à¤µà¤¨à¤¾à¤“ं को डिलीट बटन के माधà¥à¤¯à¤® से सà¥à¤¨à¥à¤¦à¤° अà¤à¤¿à¤µà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ दे डाली।
इस घटनाकà¥à¤°à¤® की जानकारी मैने अपनी पतà¥à¤¨à¥€ को दी जो हमारे डबल बैड के अपने लिये आरकà¥à¤·à¤¿à¤¤ आधे हिसà¥à¤¸à¥‡ में, मोबाइल लिये बैठी बड़े मनोयोग से कोई वीडियो गेम खेल रही थी और साथ ही साथ à¤à¤•ता कपूर के सड़े हà¥à¤ धारावाहिकों की टी.आर.पी. बढ़ाने के लिये टी.वी. à¤à¥€ खोले बैठी थी। खेल का à¤à¤• राउंड पूरा हà¥à¤† और टी.वी. पर à¤à¤• सैनिटरी नैपकिन का विजà¥à¤žà¤¾à¤ªà¤¨ शà¥à¤°à¥ हà¥à¤† जिसमें नाव में बैठी लड़कियों के हाथ से नैपकिन का पैक उछल कर नदी में गिर जाता है और वह नैपकिन पूरी की पूरी नदी को सà¥à¤–ा डालता है। रिमोट से टी.वी. का गला घोंटते के बाद शà¥à¤°à¥€à¤®à¤¤à¥€ जी मेरी ओर उनà¥à¤®à¥à¤– हà¥à¤ˆà¤‚ और पूछा – “कौन सी तारीख का टूर है? चलते हैं।“ मैं परेशान कà¥à¤¯à¥‹à¤‚कि à¤à¤¸.à¤à¤®.à¤à¤¸. तो अब सà¥à¤µà¤°à¥à¤— सिधार चà¥à¤•ा था और उसमें टूर की कà¥à¤¯à¤¾ तारीख थी, इस पर मैने धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ ही नहीं दिया था। मैने बताया कि à¤à¤¸.à¤à¤®.à¤à¤¸. तो मैने delete कर दिया।
“चलना है तो फोन करके पंकज से पूरी डिटेल ले लें?†मैने पूछा ।
अपनी वामांगिनी से à¤à¤¨.ओ.सी. पà¥à¤°à¤¾à¤ªà¥à¤¤ होते ही मैने पंकज को फोन लगाया। टूर के बारे में पूछा तो बोला, “ à¤à¥ˆà¤¯à¤¾, टूर को छोड़ो! वह तो फà¥à¤² हो गया है। उसमें में अधिकांशतः à¤à¤• ही कंपनी के करà¥à¤®à¤šà¤¾à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ के परिवार हैं, आप लोगों को उस गà¥à¤°à¥à¤ª के साथ घूमने में मज़ा नहीं आता। अगर आप दोनों की इचà¥à¤›à¤¾ हो तो हम दोनों परिवार अलग से चले चलते हैं। अकेले तो हमारा à¤à¥€ पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® नहीं बन पाता है।“
पंकज मà¥à¤à¤¸à¥‡ लगà¤à¤— २० वरà¥à¤· छोटा है, अतः अगर मà¥à¤à¥‡ अंकल जी कहता तो à¤à¥€ मैं उसका कà¥à¤› बिगाड़ नहीं सकता था पर वह मà¥à¤à¥‡ बड़े à¤à¤¾à¤ˆ का दरà¥à¤œà¤¼à¤¾ देता है। उसकी पतà¥à¤¨à¥€ चीनू की à¤à¥€ मेरी पतà¥à¤¨à¥€ के साथ खूब अचà¥à¤›à¥€ पटरी बैठती है। दोनों के पास ढाई वरà¥à¤· का à¤à¤• बचà¥à¤šà¤¾ है। हम दोनों परिवार कà¤à¥€ à¤à¤• साथ घूमने नहीं गये थे परनà¥à¤¤à¥ हमें इतना विशà¥à¤µà¤¾à¤¸ था कि अगर साथ-साथ जायेंगे तो सब का खूब मन लगेगा। छोटे बचà¥à¤šà¥‡ के कारण अकेले वह à¤à¥€ नहीं जाना चाहते थे और हमारी à¤à¥€ यही इचà¥à¤›à¤¾ रहती है कि कम से कम à¤à¤• परिवार तो अवशà¥à¤¯ ही साथ हो। अगर कà¤à¥€ आपस में किसी बात पर à¤à¤—ड़ पड़ें तो कोई बीच – बचाव कराने वाला तो हो!
फोन पर पंकज से मनाली चलने की बात तय करते समय मेरी पतà¥à¤¨à¥€ ने केवल à¤à¤• शरà¥à¤¤ रखी कि नवरातà¥à¤°à¥‹à¤‚ से पहले-पहले वापिस आना होगा कà¥à¤¯à¥‹à¤‚कि वह अखंड जà¥à¤¯à¥‹à¤¤ जलाती हैं। अगले दिन पंकज का फोन आया कि अगर हम दोनों परिवारों को ही चलना है तो मनाली ही कà¥à¤¯à¥‹à¤‚, कशà¥à¤®à¥€à¤° कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ नहीं ! हमने फिर सोचा-विचारा कि बालक बात तो सही कह रहा है। मनाली तो कà¤à¥€ à¤à¥€ चले जायेंगे, कशà¥à¤®à¥€à¤° जाने का पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® थोड़ा कठिनाई से बनता है। कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ न हो ही आयें। छः रात और सात दिन के लिये निकल चलते हैं। इस यातà¥à¤°à¤¾ की सारी तैयारियां करने की जिमà¥à¤®à¥‡à¤¦à¤¾à¤°à¥€ हमने पंकज को ही सौंप दी कà¥à¤¯à¥‹à¤‚कि बनà¥à¤¦à¤¾ टूर आरà¥à¤—ेनाइज़र जो ठहरा। कहां ठहरेंगे, कहां कहां घूमने जायेंगे, कà¥à¤¯à¤¾-कà¥à¤¯à¤¾ देखेंगे, इसका पूरा विसà¥à¤¤à¥ƒà¤¤ विवरण उधर पंकज ने तैयार करना आरंठकिया और मैने Google Earth और wikitravel पर जाकर कशà¥à¤®à¥€à¤° के बारे में à¤à¤¸à¥‡ पढ़ाई करनी आरंठकर दी मानों बोरà¥à¤¡ की परीकà¥à¤·à¤¾ सर पर खड़ी हो और मासà¥à¤Ÿà¤° जी ने बताया हो कि कशà¥à¤®à¥€à¤° का चैपà¥à¤Ÿà¤° इंपोरà¥à¤Ÿà¥‡à¤‚ट है। दरअसल, मैं चाहता हूं कि जब गनà¥à¤¤à¤µà¥à¤¯ सà¥à¤¥à¤² पर पहà¥à¤‚चूं तो लोगों से पूछ – पूछ कर रासà¥à¤¤à¥‡ न टटोलने पड़ें। बिलà¥à¤•à¥à¤² लोकल बाशिनà¥à¤¦à¥‡ की तरह से पूरà¥à¤£ आतà¥à¤®à¤µà¤¿à¤¶à¥à¤µà¤¾à¤¸ के साथ घूम सकूं! जो कà¥à¤› पढ़ कर गया, उसका वासà¥à¤¤à¤µà¤¿à¤•ता से तà¥à¤²à¤¨à¤¾à¤¤à¥à¤®à¤• अधà¥à¤¯à¤¯à¤¨ करते चलना मेरी आदत बन चà¥à¤•ा है और मà¥à¤à¥‡ इसमें बहà¥à¤¤ आननà¥à¤¦ आता है। हर किसी को कोई न कोई बीमारी होती ही है, सो मà¥à¤à¥‡ à¤à¥€ ये बीमारी है।
à¤à¤• बात जो मोटे तौर पर हमने पहले ही तय कर ली थी, वह ये कि हम हवाई यातà¥à¤°à¤¾ नहीं करेंगे बलà¥à¤•ि सड़क मारà¥à¤— से जमà¥à¤®à¥‚ से शà¥à¤°à¥€à¤¨à¤—र जायेंगे। मà¥à¤à¥‡ पटनीटॉप और जवाहर टनल का बहà¥à¤¤ कà¥à¤°à¥‡à¤œà¤¼ था। घà¥à¤®à¤•à¥à¤•ड़ साइट पर पटनीटॉप के हसीन नज़ारे और कà¥à¤¦ के पतीसे के बारे में पढ़ ही चà¥à¤•ा था अतः इन सबको ’मिस’ करने का मन नहीं था।
तीन दिन बाद पंकज गोयल का फोन आया कि रिज़रà¥à¤µà¥‡à¤¶à¤¨ हो गया है, à¤à¤• फोरà¥à¤¡ फियेसà¥à¤Ÿà¤¾ टैकà¥à¤¸à¥€ à¤à¥€ जमà¥à¤®à¥‚ सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ पर हमारी इंतज़ार करेगी जो हमें छः दिन बाद वापिस जमà¥à¤®à¥‚ सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ पर ही छोड़ेगी। कशà¥à¤®à¥€à¤° में कहां ठहरना है यह वहीं पहà¥à¤‚च कर देखा जायेगा। होटल ढूंढने में दिकà¥à¤•त होने की संà¤à¤¾à¤µà¤¨à¤¾ नहीं थी कà¥à¤¯à¥‹à¤‚कि कशà¥à¤®à¥€à¤° में मारà¥à¤š ऑफ सीज़न माना जाता है। उमà¥à¤®à¥€à¤¦ थी कि सौदेबाजी करके अचà¥à¤›à¤¾ और ससà¥à¤¤à¤¾ होटल मिल ही जायेगा। यदि सौदेबाजी करने की कहीं कोई अनà¥à¤¤à¤°à¥à¤°à¤¾à¤·à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता होती हो तो आप लोग कृपया मà¥à¤à¥‡ अवशà¥à¤¯ ही सूचित करें। मैं उस पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता के लिये पंकज का नामांकन कराना चाहूंगा। सॉलिड बारà¥à¤—ेनर बनà¥à¤¦à¤¾ है। मà¥à¤à¥‡ तो शक है कि वह रेल और बस का टिकट खरीदते समय à¤à¥€ थोड़ी बहà¥à¤¤ सौदेबाजी कर ही लेता होगा। दो-तीन वरà¥à¤· पहले दिलà¥à¤²à¥€ के à¤à¤• लैब में वह और मैं साथ-साथ गये थे जहां हमें दो सी-टी सà¥à¤•ैन कराने थे। 4200 रà¥à¤ªà¤¯à¥‡ में à¤à¤• सà¥à¤•ैन बताया गया पर आधा घंटे की सौदेबाजी के बाद 3800 रà¥à¤ªà¤¯à¥‡ में दो सी-टी सà¥à¤•ैन पर सौदा पट गया देख कर मेरी तो आंखें फटी की फटी रह गई थीं! उसका यह दà¥à¤°à¥à¤²à¤ गà¥à¤£ हमारी पूरी यातà¥à¤°à¤¾ में बहà¥à¤¤ बहà¥à¤®à¥‚लà¥à¤¯ सिदà¥à¤§ हà¥à¤†à¥¤ हमने समà¤à¤¦à¤¾à¤°à¥€ का à¤à¤• काम और à¤à¥€ किया । वह ये कि संपूरà¥à¤£ यातà¥à¤°à¤¾ की अवधि के लिये खजांची की पदवी पंकज को सौंप दी। आरकà¥à¤·à¤£ से लेकर पानी की बोतल खरीदने तक सारा खरà¥à¤š पंकज के हाथों से कराया जायेगा और बाद में जितना à¤à¥€ खरà¥à¤š हà¥à¤† होगा, उसे आधा – आधा बांट लेंगे।
बरà¥à¤« से ढके पहाड़ों पर यातà¥à¤°à¤¾ करनी थी अतः मैने शà¥à¤°à¥€à¤®à¤¤à¥€ जी से कहा कि सिर के लिये टोपी से लेकर पैर के लिये मौजे तक ऊनी वसà¥à¤¤à¥à¤°à¥‹à¤‚ का पà¥à¤°à¤¬à¤¨à¥à¤§ करना होगा। पर वह इस हिसाब से तैयारी कर रही थीं जैसे अंतराषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ सौनà¥à¤¦à¤°à¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤—िता में à¤à¤¾à¤— लेने जा रही हों। फेशियल, मैनिकà¥à¤¯à¥‹à¤°, पैडिकà¥à¤¯à¥‹à¤° तक तो फिर à¤à¥€ ठीक था, पर à¤à¤• शाम वह अपने हाथों – पैरों पर ढेर सारा गाढ़ा सा चिपचिपा गरà¥à¤® पदारà¥à¤¥ लेप कर मेरे पास आ बैठीं और à¤à¤• सूती कपड़ा और संडासी देकर कहा कि इस कपड़े को उनके बांह पर संडासी से रगड़ – रगड़ कर ठीक से चिपकाऊं। मरता कà¥à¤¯à¤¾ न करता ! आदेश हà¥à¤† था तो पालन तो करना ही था। जब कपड़ा ठीक से चिपक गया तो बोलीं, “शाबाश ! अब इस कपड़े का à¤à¤• सिरा पकड़ कर à¤à¤Ÿà¤•े से उखाड़ डालो। अपनी तो हवा गोल! कोई आपके हाथ में पिसà¥à¤¤à¥Œà¤² देकर कहे कि मà¥à¤à¥‡ ’ठां’ कर दो, तो कà¥à¤¯à¤¾ आप उसे खट से ’ठां’ कर देंगे? अरे, और किसी को तो जाने दें, आप अपनी धरà¥à¤®à¤ªà¤¤à¥à¤¨à¥€ को à¤à¥€ ’ठां’ नहीं कर सकते जिसको ’ठां’ करने के हसीन सपने आप कà¤à¥€ कà¤à¥€, चà¥à¤ªà¤•े-चà¥à¤ªà¤•े देख लिया करते होंगे।
“ये कैसे धरà¥à¤®à¤¸à¤‚कट में डाल दिया, देवि ! मैं तà¥à¤®à¥à¤¹à¥‡à¤‚ इतना कषà¥à¤Ÿ देने की तो सà¥à¤µà¤ªà¥à¤¨ में à¤à¥€ नहीं सोच सकता।“ मैने चेहरे पर à¤à¤¸à¥€ दरà¥à¤¦ की लकीरें खींची जैसी दाढ़ के दरà¥à¤¦ के समय सà¥à¤µà¤¾à¤à¤¾à¤µà¤¿à¤• रूप से आया करती हैं। पिछले हफà¥à¤¤à¥‡ दांत में दरà¥à¤¦ हà¥à¤† à¤à¥€ था, उसकी सà¥à¤®à¥ƒà¤¤à¤¿ से वैसा ही चेहरा बनाने में काफी सहायता à¤à¥€ मिली। पर पतà¥à¤¨à¥€ बोली, “28 साल से आपको à¤à¥‡à¤² रही हूं, आपकी रग-रग से वाकिफ़ हूं।“ अपना मà¥à¤‚ह दूसरी ओर घà¥à¤®à¤¾ कर और कस कर दांत à¤à¥€à¤‚च कर बोलीं – “हे मेरे बेदरदी बालमा ! चलो, खींचो! बस, मैने à¤à¥€ दांत पीसते हà¥à¤ कपड़ा तà¥à¤µà¤šà¤¾ से à¤à¤¸à¥‡ खींच दिया मानों कपड़ा नहीं, हाथ ही जड़ से उखाड़ने की तैयारी हो। वाह, कà¥à¤¯à¤¾ बात है! अनà¥à¤¦à¤° से à¤à¤¸à¥€ हसीन, बिलà¥à¤•à¥à¤² मकà¥à¤–न जैसी रोमरहित तà¥à¤µà¤šà¤¾ निकल कर आई कि बस, कà¥à¤¯à¤¾ बताऊं ! मेरी उतà¥à¤¸à¥à¤•ता शांत करते हà¥à¤ उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने बताया कि इस पà¥à¤°à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ को हिंदी में ’वैकà¥à¤¸à¤¿à¤‚ग’ कहते हैं। तà¥à¤µà¤šà¤¾ से बाल गायब हो जाते हैं पर साली वैकà¥à¤¸à¤¿à¤‚ग होती बहà¥à¤¤ पेनफà¥à¤² है। मैने कहा à¤à¥€ कि इतना कषà¥à¤Ÿ उठाने की कà¥à¤¯à¤¾ जरूरत है, वहां सिर से लेकर पैर तक गरà¥à¤® कपड़ों से ढंकी रहने वाली हो, फिर तà¥à¤®à¥à¤¹à¤¾à¤°à¥‡ इस कमल-कोमल-किसलय रूप की अदà¥à¤à¥à¤¤ छटा को कौन निहारने जा रहा है? शà¥à¤°à¥€à¤®à¤¤à¥€ जी ने शरमाने का अà¤à¤¿à¤¨à¤¯ करते हà¥à¤ कहा, “अरे, ये सब आपके ही लिये तो कर रही हूं ! शादी के 28 साल बाद ही सही, पर जा तो कशà¥à¤®à¥€à¤° रहे हैं ना! सà¥à¤¨à¤¾ है, बड़ी रोमांटिक जगह है।“ घबराहट में हमारे मà¥à¤‚ह से निकला, “तà¥à¤®à¥à¤¹à¤¾à¤°à¥‡ तो इरादे बड़े खतरनाक लग रहे हैं। कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ मà¥à¤à¥‡ terrorize कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ कर रही हो?†दरअसल, कà¥à¤› ही दिन पहले मैने लेकà¥à¤¸à¤¿à¤•ोगà¥à¤°à¤¾à¤«à¥€ की à¤à¤• किताब में पढ़ा था – “Beauty is a power by which a woman charms a lover and terrifies a husband!†पर मन ही मन अपà¥à¤¨ बहà¥à¤¤ परसनà¥à¤¨ à¤à¤¯à¥‡ ! कशà¥à¤®à¥€à¤° में लाटरी जो लगने जा रही थी!
बस, à¤à¤¸à¥‡ ही यातà¥à¤°à¤¾ की तैयारियां करते करते हमारे पà¥à¤°à¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤¨ की नियत तिथि 15 मारà¥à¤š आ गई और हम दोनों (अरà¥à¤¥à¤¾à¤¤à¥ मैं और मेरी पतà¥à¤¨à¥€) à¤à¤• अटैची और चार बैग के साथ साइकिल रिकà¥à¤¶à¤¾ पर लदे-फदे रात को 7.45 पर सहारनपà¥à¤° सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ पर पहà¥à¤‚च गये जहां से हमें शालीमार à¤à¤•à¥à¤¸à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ जमà¥à¤®à¥‚ तक लेकर जाने वाली थी। पंकज गोयल मय बाल-बचà¥à¤šà¥‡ हमें पà¥à¤²à¥‡à¤Ÿà¤«à¤¾à¤°à¥à¤® पर पूरà¥à¤µ नियत ओवरबà¥à¤°à¤¿à¤œ के नीचे खड़े मिल गये। उनके पास दस बैग व तीन अटैची देख कर मैने पूछा कि कशà¥à¤®à¥€à¤° में ही शिफà¥à¤Ÿ करने का पà¥à¤²à¤¾à¤¨ बना लिया है कà¥à¤¯à¤¾? चीनू बोली, “नहीं à¤à¥ˆà¤¯à¤¾! छोटे बचà¥à¤šà¥‡ का साथ हो तो इतना सामान तो हो ही जाता है! बलà¥à¤•ि, पंकज ने दो बैग तो घर पर ही रखवा दिये हैं । मà¥à¤à¥‡ तो डर है कि टà¥à¤°à¥‡à¤¨ के टिकट कहीं उनà¥à¤¹à¥€à¤‚ में न रखे रह गये हों!†इतना सà¥à¤¨à¤¨à¤¾ था कि मेरी पतà¥à¤¨à¥€ तो माथा पकड़ कर अटैची पर ही बैठगई और पंकज ने अपनी पतà¥à¤¨à¥€ के कंधे पर टंगे काले रंग के बैग पर जोर से à¤à¤ªà¤Ÿà¥à¤Ÿà¤¾ मारा, चेन खींच कर खोली और पाकिट में से कà¥à¤› कागज़ बाहर निकाल कर उलटने – पà¥à¤²à¤Ÿà¤¨à¥‡ लगा ! टिकट मिल गये तो उसने इतनी जोर से राहत à¤à¤°à¥€ सांस ली कि मà¥à¤à¥‡ कोयले के इंजन दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤Ÿà¤•े से à¤à¤¾à¤ª निकाले जाने की सà¥à¤®à¥ƒà¤¤à¤¿ मन-मसà¥à¤¤à¤¿à¤·à¥à¤• में कौंध गई। हमारी शà¥à¤°à¥€à¤®à¤¤à¥€ जी की à¤à¥€ जान में जान आई! अविशà¥à¤µà¤¾à¤¸ में गरà¥à¤¦à¤¨ हिलाते हà¥à¤ बोली, “अà¤à¥€ तो शà¥à¤°à¥à¤†à¤¤ है, आगे – आगे देखिये होता है कà¥à¤¯à¤¾!â€
मैने पंकज से पूछा, “कोच नंबर कà¥à¤¯à¤¾ है? जहां अपना डबà¥à¤¬à¤¾ आकर रà¥à¤•ेगा, वहीं चल कर खड़े होते हैं, इतने सामान के साथ तो à¤à¤¾à¤—ा à¤à¥€ नहीं जा सकता। पंकज ने कà¥à¤²à¥€ को रोक कर पूछा कि C-6 कोच कहां पर आयेगी? हमें गाड़ी में चढ़ाने का कà¥à¤¯à¤¾ लोगे? मैं अपनी सांस रोक कर सौदेबाजी का पहला शानदार नमूना देखने के लिये खà¥à¤¦ को तैयार कर रहा था परनà¥à¤¤à¥ तà¤à¥€ घोषणा हो गई कि शालीमार à¤à¤•à¥à¤¸à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ पà¥à¤²à¥‡à¤Ÿà¤«à¤¾à¤°à¥à¤® 6 पर आ रही है। अब सौदेबाजी का समय शेष नहीं रह गया था। कà¥à¤²à¥€ ने 300 रà¥à¤ªà¤¯à¥‡ बोले, पंकज ने 100 रà¥à¤ªà¤¯à¥‡ बताये ! साथ में, यह और जोड़ दिया कि गाड़ी आ गई है, अब कहां दूसरा गà¥à¤°à¤¾à¤¹à¤• ढूंढते फिरोगे? जितना मिल रहा है, जेब में डालो वरना 100 से à¤à¥€ जाओगे! कà¥à¤²à¥€ ने फाड़ खाने वाली दृषà¥à¤Ÿà¤¿ से पंकज को देखा पर फिर हालात की गंà¤à¥€à¤°à¤¤à¤¾ को परख कर 200 रà¥à¤ªà¤¯à¥‡ कहते हà¥à¤ सामान अपनी हाथ ठेली पर रखना शà¥à¤°à¥ कर दिया। गाड़ी पà¥à¤²à¥‡à¤Ÿà¤«à¤¾à¤°à¥à¤® पर लगते ही सामान और हम सबको अनà¥à¤¦à¤° ठेल दिया गया।
कोच नं० C-6 में पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ कर के, मेरी पतà¥à¤¨à¥€ ने पूछा कि कौन – कौन सी बरà¥à¤¥ हैं तो पंकज का जवाब आया – “20 – 21†| मैने पूछा “और बाकी दो?†पंकज ने रहसà¥à¤¯à¤µà¤¾à¤¦ के कवि की सी à¤à¤¾à¤µ à¤à¤‚गिमा दोनों महिलाओं की ओर डाली और मेरे कान के पास आकर धीरे से बोला, “अà¤à¥€ दो ही कनà¥à¤«à¤°à¥à¤® हà¥à¤ˆ हैं, बाकी दो यहीं गाड़ी में ले लेंगे।“ मेरी पतà¥à¤¨à¥€ को हमेशा से अपनी शà¥à¤°à¤µà¤£ शकà¥à¤¤à¤¿ पर गरà¥à¤µ रहा है। बात कितनी à¤à¥€ धीरे से कही जाये, वह सà¥à¤¨ ही लेती हैं! इस मामले में वह बिलà¥à¤•à¥à¤² मेरे बड़े बेटे पर गई हैं! जब वह यू.के.जी. में पढ़ता था तो उसे घर के किसी à¤à¥€ दूर से दूर कमरे में पढ़ने के लिये बैठा दो पर उसे न सिरà¥à¤« टी.वी. बलà¥à¤•ि हम दोनों की बातचीत à¤à¥€ सà¥à¤¨à¤¾à¤ˆ देती रहती थी। बीच – बीच में आकर अपनी मां को टोक à¤à¥€ देता था, “नहीं ममà¥à¤®à¥€ जी, à¤à¤¸à¥€ बात नहीं है। सà¥à¤•ूल में मैम ने आज थोड़ा ही मारा था, वो तो परसों की बात थी !
सिरà¥à¤« दो ही शायिकाओं का आरकà¥à¤·à¤£ हà¥à¤† है, यह सà¥à¤¨à¤¤à¥‡ ही दोनों महिलाओं के हाथों के तोते उड़ गये। मेरी पतà¥à¤¨à¥€ तो बेहोश होते होते बची ! तà¥à¤°à¤¨à¥à¤¤ दीवार का सहारा लिया, बीस नंबर की बरà¥à¤¥ पर बैठी, फिर आहिसà¥à¤¤à¤¾ से लेट गई। पानी का गिलास दिया तो à¤à¤• – दो घूंट पीकर वापिस कर दिया और à¤à¤¸à¥€ कातर दृषà¥à¤Ÿà¤¿ से मेरी ओर देखा कि मेरा à¤à¥€ दिल à¤à¤° आया। पंकज की पतà¥à¤¨à¥€ ने à¤à¥€ तà¥à¤°à¤¨à¥à¤¤ 21 नंबर बरà¥à¤¥ पर कबà¥à¤œà¤¼à¤¾ जमाया और पंकज से बोली, “अब आप पूरी रात यूं ही खड़े रहो, यही आपकी सज़ा है। हम दोनों बेचारी शरीफ, इजà¥à¤œà¤¤à¤¦à¤¾à¤° महिलाओं को धोखा देकर ले आये। हमें पता होता कि टिकट कनà¥à¤«à¤°à¥à¤® नहीं हà¥à¤ हैं तो घर से बाहर कदम à¤à¥€ नहीं रखते!â€
अचानक मेरी छटी इनà¥à¤¦à¥à¤°à¤¿à¤¯ को कà¥à¤› खतरे का à¤à¤¹à¤¸à¤¾à¤¸ हà¥à¤† । धड़कते दिल से मैने पंकज से पूछा, “और वापसी का ? वह तो कनà¥à¤«à¤°à¥à¤® है ना?†पंकज बोला, “à¤à¥ˆà¤¯à¤¾, आप à¤à¥€?†और ठीक वैसा ही चेहरा बनाया जैसा सीज़र ने तलवार के वार से दम तोड़ने से पहले अपने सबसे विशà¥à¤µà¤¸à¤¨à¥€à¤¯ मितà¥à¤° बà¥à¤°à¥‚टस को धोखेबाजों के बीच में देख कर बनाया था – “Et tu, Brute?†पर मेरी पà¥à¤°à¤¶à¥à¤¨à¤µà¤¾à¤šà¤• à¤à¤¾à¤µà¤à¤‚गिमा में कोई परिवरà¥à¤¤à¤¨ न आता देख कर बोला, “वह तो कनà¥à¤«à¤°à¥à¤® ही समà¤à¥‹! आर.à¤.सी. में हैं, नंबर 1,2,3 और 4 ! अगर वह कनà¥à¤«à¤°à¥à¤® न हों तो आप मेरा नाम बदल देना !“ सच, à¤à¤• कà¥à¤·à¤£ के लिये तो मेरा मन किया कि यहीं खड़े – खड़े पंकज का à¤à¤¨à¥à¤•ाउंटर करवा दूं ! मà¥à¤à¥‡ समठनहीं आ रहा था कि वापिस लौट कर आकर मेरी बीवी मेरे साथ कà¥à¤¯à¤¾ सलूक करेगी ! रही बात पंकज का नाम बदल देने की तो मैं पंकज का नाम बदल कर कà¥à¤¯à¤¾ कर लेता? हाईसà¥à¤•ूल पà¥à¤°à¤®à¤¾à¤£à¤®à¤¤à¥à¤° में जो à¤à¥€ नाम हो, वह जीवन à¤à¤° के लिये सà¥à¤¥à¤¾à¤ˆ हो जाता है, à¤à¤¸à¥‡ में अगर मैं कोई पंकज का नाम बदल कर रीठा सिंह जैसा गनà¥à¤¦à¤¾ सा नाम रख à¤à¥€ दूं तो उसकी कोई वैलिडिटी तो होगी नहीं !â€
इस खतरनाक विषय को बदलने के पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ में पंकज ने फटाफट अपना काला बैग फिर खोला और थरà¥à¤®à¤¸ निकाला, थरà¥à¤®à¥‹à¤•ोल के दो गिलास निकाले, चाय गिलास में डाली और मेरी पतà¥à¤¨à¥€ से बोला, “à¤à¤¾à¤à¥€, चाय ! घर की चाय अब आठदिन बाद ही मिलेगी, यह सोच कर ले आये थे। वाह, कà¥à¤¯à¤¾ बà¥à¤°à¤¹à¥à¤®à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤° चलाया था पंकज ने, à¤à¤• तीर से दो शिकार! चाय का ज़िकà¥à¤° कानों तक पहà¥à¤‚चते ही दोनों महिलाà¤à¤‚ à¤à¤• à¤à¤Ÿà¤•े से उठबैठीं और अपने अपने गिलास लपक लिये! मेरी पतà¥à¤¨à¥€ ने पंकज से कहा, “वैसे à¤à¥ˆà¤¯à¤¾, आप बड़े धोखेबाज हो, फोन पर तो आपने कहा था, रिज़रà¥à¤µà¥‡à¤¶à¤¨ हो गया है। टिकट वेटिंग में मिले हैं, यह पता होता तो मैं घर से आती ही नहीं। पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® कैंसिल कर दिया होता।“
“बस इसी डर से तो नहीं बताया। आपको कब-कब छà¥à¤Ÿà¥à¤Ÿà¥€ मिलती हैं, कब-कब घूमने के पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® बनते हैं। साल à¤à¤° आप मेहनत करती हैं, चीनू तो आपको अपना आइडल मानती है। ज़िनà¥à¤¦à¤—ी में पहली बार तो हमने आपके साथ जाने का पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® बनाया, वह कैंसिल होने की सोच कर ही हमारा तो मन à¤à¤° आता था। बस, सोचा कि हिमà¥à¤®à¤¤ करके चले चलते हैं, दो बरà¥à¤¥ तो मिल ही चà¥à¤•ी हैं, दो और à¤à¥€ मिल ही जायेंगी। अगर नहीं मिली तो à¤à¥€ कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा। अगर à¤à¥ˆà¤¯à¤¾ à¤à¤¾à¤à¥€ गà¥à¤¸à¥à¤¸à¤¾ à¤à¥€ करेंगे तो हंसते-हंसते सह लेंगे पर विशà¥à¤µà¤¾à¤¸ रखिये, आप दोनों को हम कोई तकलीफ नहीं होने देंगे, à¤à¤¾à¤à¥€ ! जरूरत पड़ेगी तो हम दोनों बरà¥à¤¥ के बीच में फरà¥à¤¶ पर ही बिसà¥à¤¤à¤° फैला लेंगे। आप बिलà¥à¤•à¥à¤² à¤à¥€ चिंता न करें। पंकज के इन à¤à¤¾à¤µà¥à¤•ता पूरà¥à¤£ उदà¥à¤—ारों को सà¥à¤¨à¤•र चीनू ने à¤à¥€ पंकज के सà¥à¤° में सà¥à¤° मिलाया । मेरी पतà¥à¤¨à¥€ इतनी à¤à¤¾à¤µà¥à¤•ता कà¤à¥€ à¤à¥€ सहन नहीं कर पाती, तà¥à¤°à¤¨à¥à¤¤ दिल à¤à¤° आया! चाय की सà¥à¤¡à¤¼à¤•ी लेते हà¥à¤ बोली, “अरे, नहीं, मैं तो मज़ाक कर रही थी ! घर से घूमने निकले हैं तो कषà¥à¤Ÿà¥‹à¤‚ की कà¥à¤¯à¤¾ चिनà¥à¤¤à¤¾ करनी?†जो à¤à¥€ होगा, देखा जायेगा। वैसे, चाय बहà¥à¤¤ अचà¥à¤›à¥€ है।“
हमने अपने चारों ओर दृषà¥à¤Ÿà¤¿ दौड़ाई ! सामने वाली बरà¥à¤¥ पर à¤à¤• महिला और à¤à¤• पà¥à¤°à¥à¤· बैठे थे जिनके ’मास’ और ’वॉलà¥à¤¯à¥‚म’ को देखकर मैं à¤à¥Œà¤‚चकà¥à¤•ा रह गया। मैने सहयातà¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ से बात शà¥à¤°à¥ करने के लिहाज से उनसे पूछा, “आपकी बरà¥à¤¥ कौन – कौन सी हैं? मà¥à¤à¥‡ सीधे जवाब न देकर उस सहयातà¥à¤°à¥€ महिला ने मेरी पतà¥à¤¨à¥€ की ओर उनà¥à¤®à¥à¤– होकर उतà¥à¤¤à¤° दिया, “हमारे पास à¤à¥€ à¤à¤• ही बरà¥à¤¥ है। देवबनà¥à¤¦ से बैठे हैं, जमà¥à¤®à¥‚ जा रहे हैं, वहां से कटरा, माता वैषà¥à¤£à¥‹ देवी के दरबार में ! टी.टी. की इंतज़ार कर रहे हैं, जो होगा देखा जायेगा। जैसी मातारानी की इचà¥à¤›à¤¾ होगी, हो जायेगा। इतना कह कर उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने आकाश की ओर देख कर हाथ जोड़ दिये। उनकी देखा देखी, हम सब ने à¤à¥€ आकाश की ओर देखा और हाथ जोड़ दिये। आकाश की ओर देखने के पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ में ऊपर की बरà¥à¤¥ पर निगाह पड़ी तो à¤à¤• नव-दंपतà¥à¤¤à¤¿ अपर बरà¥à¤¥ पर बैठे हà¥à¤ खà¥à¤¸à¤°-पà¥à¤¸à¤° के अंदाज़ में बातचीत में लीन दिखाई दिये। यà¥à¤µà¤¤à¥€ के हाथों में कलाई से लेकर कà¥à¤¹à¤¨à¥€ तक चूड़ियां ही चूड़ियां थीं ! इससे पहले कि मैं उनसे à¤à¥€ अपना वही पà¥à¤°à¤¶à¥à¤¨ दोहराऊं, यà¥à¤µà¤• ने इशारे से दोनों अपर बरà¥à¤¥ की ओर इशारा कर दिया कि वे दोनों उनकी हैं। दूसरी बरà¥à¤¥ पर उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने अपनी अटैची – बैग सजाये हà¥à¤ थे। मैने आहिसà¥à¤¤à¤¾ से पतà¥à¤¨à¥€ से कहा कि तà¥à¤® इन दोनों से पूछ लो, अगर ये à¤à¤• बरà¥à¤¥ को खाली ही रखने वाले हों तो वह बरà¥à¤¥ हम इसà¥à¤¤à¥‡à¤®à¤¾à¤² कर लें ! पतà¥à¤¨à¥€ ने अपनी बड़ी-बड़ी आंखें तरेरीं और दोनों महिलाà¤à¤‚ इस बात पर खी-खी कर हंस पड़ीं ।
मैने कोच से बाहर à¤à¤¾à¤‚का तो देखा कि कोई परिचित सा सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ है। जरा गौर से देखा तो दिल को धकà¥à¤•ा लगा, अरे, यह तो सहारनपà¥à¤° ही था। इसका मतलब अà¤à¥€ तक गाड़ी सहारनपà¥à¤° में ही खड़ी हà¥à¤ˆ है? केवल दस मिनट का हालà¥à¤Ÿ था, मगर आधा घंटे से अधिक हो चà¥à¤•ा था और गाड़ी इंच à¤à¤° à¤à¥€ आगे नहीं बढ़ी थी! मà¥à¤à¥‡ लगा कि हो न हो, गाड़ी लोड मान रही है। शायद इंजन ने आगे बढ़ने से इंकार कर दिया हो! और à¤à¤²à¤¾ कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ नहीं ! चालीस किलो पà¥à¤°à¤¤à¤¿ वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ की अधिकतम सीमा को लांघ कर पंकज कम से कम चार सौ किलो वज़न का सामान लिये हà¥à¤ था। दो-दो सौ किलो के ये सामने वाले दंपतà¥à¤¤à¤¿ à¤à¥€ होंगे!
मà¥à¤à¥‡ परेशान देख कर, दो सजà¥à¤œà¤¨ जो अपने घà¥à¤Ÿà¤¨à¥‹à¤‚ पर बà¥à¤°à¥€à¤« केस रख कर ताश खेल रहे थे और शकà¥à¤² सूरत से दैनिक यातà¥à¤°à¥€ लग रहे थे, बोले, अà¤à¥€ गारà¥à¤¡ के घर से टिफिन नहीं आया होगा। जब तक उसका खाना नहीं आयेगा, वह हरी बतà¥à¤¤à¥€ नहीं दिखायेगा। मà¥à¤à¥‡ लगा ये जरूर लकà¥à¤¸ का अंडरवीयर बनियान पहनते होंगे जो अनà¥à¤¦à¤° की बात बता पा रहे हैं। खैर, पांच मिनट बाद गाड़ी ने रेंगना शà¥à¤°à¥ कर दिया तो हमने à¤à¥€ अपनी चिनà¥à¤¤à¤¨à¤§à¤¾à¤°à¤¾ का मà¥à¤– अनà¥à¤¦à¤° की ओर मोड़ लिया। अपना सामान अपनी दोनों बरà¥à¤¥ के नीचे सैट करने का पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ किया पर à¤à¤²à¤¾ बरà¥à¤¥ के नीचे कितने अटैची – बैग समा सकते थे? बाकी बाहर ही रखे रहे। दोनों महिलाओं ने अपने – अपने खाने वाले बैग खोले। दोनों ही इतना सारा खाना बना कर लाई थीं कि हम अपने पड़ोसियों को à¤à¥€ निमंतà¥à¤°à¤¿à¤¤ कर सकते थे। पर किसी अनजान सहयातà¥à¤°à¥€ को à¤à¥‹à¤œà¤¨ के लिये पूछना, वह à¤à¥€ यातà¥à¤°à¤¾ का शà¥à¤à¤¾à¤°à¤‚ठहोते ही, उसे धरà¥à¤®à¤¸à¤‚कट में डाल देने जैसा गà¥à¤¨à¤¾à¤¹ है। à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ रेल में हर सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ पर लिखा होता है, “कृपया अनजान वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ के कोई à¤à¥€ खादà¥à¤¯ पदारà¥à¤¥ गà¥à¤°à¤¹à¤£ न करें, शायद उसमें विष मिला हो।“ अगर आप किसी को खाने के लिये पूछते हैं तो वह à¤à¥€ आपसे खाने के लिये पूछता है। à¤à¤¸à¥‡ में जब तक अपरिचय की दीवार न ढह जाये, समसà¥à¤¤ शंकायें लघॠहो जायें और उसके बाद तिरोहित हो जायें तब तक किसी से à¤à¥€ औपचारिकतावश à¤à¥‹à¤œà¤¨ के लिये पूछना गलत ही पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤¤ होता है। हां, मूंगफली की बात अलग है। कोई मूंगफली का वह लिफाफा आपके आगे करे जिसमें से वह खà¥à¤¦ à¤à¥€ खा रहा हो तो à¤à¤• मूंगफली तो अवशà¥à¤¯ ही खा लेनी चाहिये।
आमने सामने की दोनों बरà¥à¤¥ पर हमने अपना आसन जमाया और à¤à¤• दूसरे के कटोरदान में से खूब पà¥à¤°à¥‡à¤®à¤à¤¾à¤µ से खाना खाया। दो सबà¥à¤œà¤¼à¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ और पूरी हमारे पास, पनीर के पराठे, दो सबà¥à¤œà¤¼à¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ और दही का टैटà¥à¤°à¤¾à¤ªà¥ˆà¤• उनके पास। जम कर दावत उड़ाई गई। हमें खाना खाते देख कर हमारे सहयातà¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को à¤à¥€ à¤à¥‚ख लग आई। उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने à¤à¥€ अपना चार डबà¥à¤¬à¥‡ वाला शाही आकार का टिफिन बैग में से बाहर निकाला, साथ में à¤à¤• बड़ा कटोरदान à¤à¥€à¥¤ उन दोनों के आकार पà¥à¤°à¤•ार को देखते हà¥à¤ इससे छोटा टिफिन तो बेहूदा ही लगता। बचपन में हम ओम पà¥à¤°à¤•ाश शरà¥à¤®à¤¾ के जासूसी उपनà¥à¤¯à¤¾à¤¸ पढ़ा करते थे जिसमें à¤à¤• डायलॉग होता था – “जितना बड़ा जूता होगा, उतनी जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ पालिश लगेगी!†तो बस, संदरà¥à¤ à¤à¤²à¥‡ ही अलग हो, पर निहितारà¥à¤¥ तो वही था।
अमà¥à¤¬à¤¾à¤²à¤¾ में टी.टी.ई. का आगमन हà¥à¤† तो पंकज उस से बिलà¥à¤•à¥à¤² à¤à¤¸à¥‡ चिपक गया जैसे फेविकà¥à¤µà¤¿à¤• लगा रखी हो ! टी.टी.ई. पहले तो à¤à¤¾à¤µ खाता रहा, इधर उधर घूमता रहा पर अपना पंकज à¤à¤¾à¤ˆ à¤à¥€ कम थोड़ा ही था, “तू जहां – जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा†वाले अंदाज़ में उसके आगे अपना परà¥à¤¸ हिलाता घूमता रहा और à¤à¤• बरà¥à¤¥ आबंटित कराये बिना वहां से हिल कर नहीं दिया। अब दो लोअर बरà¥à¤¥ के अतिरिकà¥à¤¤ à¤à¤• मिडिल बरà¥à¤¥ à¤à¥€ हमारी हो गई थी। पंकज और मैं दोनों इस मिडिल बरà¥à¤¥ पर à¤à¤• दूसरे की विपरीत दिशा में पैर करके लेट गये। मेरा à¤à¤• बैग जिसमें मेरा कैमरा और लैपटॉप थे, मेरे से à¤à¤• पल के लिये à¤à¥€ जà¥à¤¦à¤¾ नहीं हो सकता था सो वह बैग à¤à¥€ मेरे सिरहाने में था। हालत à¤à¤¸à¥€ थी कि हम दोनों के लिये ही करवट बदलना à¤à¥€ असंà¤à¤µ था। मà¥à¤à¥‡ बार-बार यही लगता रहा कि अपने ऊपर वाले यà¥à¤—ल को पà¥à¤°à¥‡à¤°à¤¿à¤¤ करूं कि वह दोनों पà¥à¤°à¥‡à¤® à¤à¤¾à¤µ से à¤à¤• ही बरà¥à¤¥ पर à¤à¤¡à¤œà¤¸à¥à¤Ÿ हो जायें और à¤à¤• बरà¥à¤¥ हमें दे दें। बिना मेरी पà¥à¤°à¥‡à¤°à¤£à¤¾ के à¤à¥€ वह शायद à¤à¤¸à¤¾ ही करने वाले थे, पर अपने बेशकीमती सà¥à¤à¤¾à¤µ को मैने अपने तक ही रखा। आज कल किसी को अचà¥à¤›à¥€ राय à¤à¥€ कब बà¥à¤°à¥€ लग जाये, कà¥à¤¯à¤¾ पता।
हमारे दो सौ किलो वाले सहयातà¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को टी.टी.ई. ने मांगने पर à¤à¥€ à¤à¤• और बरà¥à¤¥ नहीं दी थी और उन दोनों का वृहतà¥à¤¤ आकार इस बात की अनà¥à¤®à¤¤à¤¿ नहीं देता था कि वह दोनों पूरी रात à¤à¤• बरà¥à¤¥ पर किसी à¤à¥€ ढंग से विशà¥à¤°à¤¾à¤® कर सकें। मैं तो यही सोच सोच कर परेशान था कि इनका दरà¥à¤œà¤¼à¥€ इनकी कमर का नाप कैसे लेता होगा? à¤à¤• टेप से तो काम नहीं चल सकता था और अगर दो टेप आपस में बांध दिये जायें और फिर नाप लेने की कोशिश की जाये तो दरà¥à¤œà¤¼à¥€ के हाथ à¤à¥€ तो उतने लंबे होने चाहियें जो कमर का पूरा घेरा पार कर के पीछे à¤à¤• दूसरे को छू लें। बस, नाप लेने की केवल à¤à¤• संà¤à¤¾à¤µà¤¨à¤¾ हो सकती थी और वह ये कि दरà¥à¤œà¤¼à¥€ अपने चेले से कहे कि तू इधर से टेप का à¤à¤• सिरा पकड़ और मैं दूसरी तरफ से चकà¥à¤•र लगा कर अà¤à¥€ आता हूं । खैर जी, हमें कà¥à¤¯à¤¾?
हमारी दोनों लोअर बरà¥à¤¥ पर दोनों महिलाओं को सोते देख कर सामने वाली वृहतà¥à¤¤à¤¾à¤•ार महिला ने दोनों बरà¥à¤¥ के बीच में फरà¥à¤¶ पर ही बिसà¥à¤¤à¤° डाल लिया और सो गई। मà¥à¤à¥‡ à¤à¥€ अब राहत थी, अगर पंकज या मैं सोते – सोते मिडिल बरà¥à¤¥ से नीचे गिरते à¤à¥€ तो चोट लगने का खतरा अब पूरी तरह से समापà¥à¤¤ हो चà¥à¤•ा था।
पूरी रात इसी पà¥à¤°à¤•ार सोते-जागते बीती और सà¥à¤¬à¤¹ पांच बजे जमà¥à¤®à¥‚ पहà¥à¤‚चे। बाहर आये तो टैकà¥à¤¸à¥€ डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µà¤° को फोन करके पूछा कि टैकà¥à¤¸à¥€ कहां खड़ी है। नई – नवेली फोरà¥à¤¡ टैकà¥à¤¸à¥€ देखी तो रात की कषà¥à¤Ÿà¤•र यातà¥à¤°à¤¾ का ग़म कà¥à¤› कम हà¥à¤†à¥¤ मेरा कैमरे का बैग और पंकज के बचà¥à¤šà¥‡ का बैग छोड़ कर बाकी सारा सामान टैकà¥à¤¸à¥€ डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µà¤° ने बड़े कलातà¥à¤®à¤• ढंग से कार की डिकà¥à¤•ी में किस तरह से समा दिया, यह वासà¥à¤¤à¤µ में सीखने लायक था।
रेलयातà¥à¤°à¤¾ कैसी à¤à¥€ रही हो, पर अब हमें 2200 रà¥à¤ªà¤¯à¥‡ रोज़ की दर पर à¤à¤• नयी नवेली वातानà¥à¤•ूलित टैकà¥à¤¸à¥€ और à¤à¤• बहà¥à¤¤ जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ बोलने वाला डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µà¤° मिल गया था जिसने मेरी पतà¥à¤¨à¥€ के पूछने पर “à¤à¥ˆà¤¯à¤¾, आपका नाम कà¥à¤¯à¤¾ है?†अपना नाम पà¥à¤°à¥€à¤¤à¤® पà¥à¤¯à¤¾à¤°à¥‡ बताया तो मà¥à¤à¥‡ धरà¥à¤®à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° और अमिताठबचà¥à¤šà¤¨ की “चà¥à¤ªà¤•े – चà¥à¤ªà¤•े†फिलà¥à¤® की याद आगई जिसमें धरà¥à¤®à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° अपनी साली के घर में टैकà¥à¤¸à¥€ डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µà¤° की नौकरी पाने के लिये पहà¥à¤‚चता है और पूछने पर अपना नाम “पà¥à¤°à¥€à¤¤à¤® पà¥à¤¯à¤¾à¤°à¥‡â€ बताता है और साथ में अपनी साली से यह à¤à¥€ कहता है, “आप चाहे तो पà¥à¤°à¥€à¤¤à¤® कह लें या पà¥à¤¯à¤¾à¤°à¥‡ कह लें – कà¥à¤› à¤à¥€ चलेगा। मà¥à¤à¥‡ à¤à¥€ शक हà¥à¤† कि ये इसका वासà¥à¤¤à¤µà¤¿à¤• नाम है या चà¥à¤ªà¤•े-चà¥à¤ªà¤•े फिलà¥à¤® से पà¥à¤°à¥‡à¤°à¤¿à¤¤ होकर इसने अपना नाम पà¥à¤°à¥€à¤¤à¤® पà¥à¤¯à¤¾à¤°à¥‡ रख लिया है। खैर !
कà¥à¤°à¤®à¤¶à¤ƒ
प्रिय भाई मनु,
सबसे पहले तो रोचक विवरण के लिये बहुत बहुत धन्यवाद क्योंकि मैं परसों ही श्रीनगर घूमने जा रहा हूं सपरिवार और इस वैबसाइट पर कुछ दिन पहले पटनीटॉप का विवरण पढ़ने के बाद से जानने का प्रयास कर रहा था कि पटनीटॉप जम्मू – श्रीनगर राजमार्ग पर ही पड़ेगा या अलग रास्ता पकड़ना पड़ेगा ! आपने वहां का भूगोल भी स्पष्ट कर दिया, यह बहुत ही सही किया ! बिल्कुल ऐसे लग रहा है जैसे आप सामने बैठे हुए अपनी यात्रा का विवरण सुना रहे हों ! यही आपके यात्रा – वृत्तान्त की सबसे बड़ी खूबसूरती है। जम्मू से श्रीनगर के लिये टैक्सी लेंगे, यह सोच कर जा रहे हैं, पता नहीं, वहां ऊंट किस करवट बैठेगा ! यदि फुल टैक्सी ले पाये तो पटनीटाप / तत्थाटाप जाना पक्का (अगर बर्फ के आसार हुए तो ) ! वरना तो आपने कहा ही है कि गर्मियों में कोई खूबसूरती नज़र नहीं आती ! एक बार फिर धन्यवाद !
सुशान्त सिंहल
जब आपने मुझे पटनीटाप की पोस्ट पर ये कमेंट लिखा तो मै नही जानता था कि मुझे आप जैसे प्रिय लेखक की ओर से ये कमेंट आया है । मै हमेशा घुमक्कड और इंटरनेट का शुक्रगुजार रहूंगा
या तो आप लिखते हैं या लिख सकते हैं एक शानदार नावेल यानि उपन्यास जिसमें फोटो की जरूरत ही नही होगी बिल्कुल भी और जिसका हर एक पेज बुकमार्क करके रखा जायेगा ताकि अगले दिन भी पढ सकें ।
आपका प्रशंसक मै खुद बन गया हूं आपकी शैली लाजबाब है दिल छू लेने वाली । रोमांच बन आया है इसे ऐसे ही बनाकर रखियेगा
आगे के वृतांत का इंतजार रहेगा ।
मनु प्रकाश त्यागी
बहुत बहुत शुक्रिया, मेहरबानी, थैंक यू और धन्यवाद ! सब आप ही का किया धरा है ये । आपके वृत्तान्त पढ़ कर ही मुझे भी ये बुरी लत लगी है मनु ! :D
सुशान्त
सुशान्त सिंहल जी,
यह तो सरासर तोहीन है “एकता कपूर के सड़े हुए धारावाहिकों”. भारत की आधी आबादी जिन्हें पसंद करती है, आप ही उनके बारे में लिख सकते हैं. आपके जज्बे को सलाम. मैंने तो कितने ही साल से TV नहीं देखा, और पत्नी जी आप को एकता कपूर के एक एक सीरियल के बारे में बता सकती हैं. मैं तो कितना मुसकरा रहा हूँ आप अंदाजा नहीं लगा सकते. यात्रा वर्णन अति सुंदर है. ओम प्रकाश शर्मा तो थोक के भाव लिखने लगे थे, वेद प्रकाश शर्मा के ओरिजनल उपन्यास मेरट से छपा करते थे. इतना अच्छा लिखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
प्रिय सुरिन्दर शर्मा जी, आपका हार्दिक आभार ! एकता कपूर के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि वह पैसे कमाने के चक्कर में समाज को गलत सन्देश दे रही है। कलर्स टी.वी. चैनल वालों को तो समाज द्रोह के लिये फांसी पर चढ़ा दिया जाना चाहिये। उनकी हर कहानी में घर के ही सदस्य नायक / नायिका के साथ क्रूरतम अपराध कर रहे हैं । पहले जमाने में सास खराब दिखाई जाती थीं, पर अब तो हर रिश्ता खराब है । मां, बेटी, भाभी, भाई, बहिन, दादी, दादा – हर कोई भयंकर अपराधी दिखाया जा रहा है और लगातार उसी की जीत होती दिखाई जाती है। कुल मिला कर कलर्स चैनल का प्रयास यह है कि परिवारों में आपस में अविश्वास की भावना की सृष्टि करके परिवार संस्था का ही बैंड बजा दिया जाये । संयुक्त परिवार के प्रति लोगों के मन में इतनी विरक्ति उत्पन्न हो जाये कि लोग संयुक्त परिवार में अपनी लड़की देने से ही मना कर दें । लोग इसे मनोरंजक कहानी मान कर देखते चल रहे हैं पर मैं समझ सकता हूं कि कलर्स चैनल वालों के इरादे क्या हैं। वह अपनी घृणित (और मूर्खतापूर्ण) कहानियों के जरिये लोगों के अवचेतन मस्तिष्क में संयुक्त परिवार संस्था के प्रति वितृष्णा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, सारे रिश्तों में आपसी समझदारी, विश्वास व प्रेम की भावना पर जान बूंझ कर चोट पहुंचा रहे हैं।
चटपटी भाषा के साथ सूचनाएं लपेट कर आपकी बात कहने अंदाज ही निराला है और विशिष्ट भी !!
थैंक यू जी !
गजब, कहां थे आप अब तक? क्या गजब का लिखा है? आपके आसपास अभी तक कोई नहीं है। सहारनपुर से जम्मू तक जबरदस्त मनोरंजक अन्दाज में विस्तार से लिखा। और छोटे छोटे प्रसंगों से पोस्ट और भी आकर्षक लग रही है।
ऐसा ही लिखते रहिये, और लिखते ही रहिये, बन्द मत करना।
कोच C-6 की बजाय S-6 लिखना चाहिये था। स्लीपर कोच को S से सम्बोधित किया जाता है। गलती से आपने C लिख दिया है।
प्रिय नीरज भाई,
क्या करूं ! बुढ़ापे का शरीर है, ’एस’ को ’सी’ लिख गया । खता माफ :) आपने प्रशंसा में कुछ ज्यादा ही लिख दिया है। संकोच अनुभव कर रहा हूं।
सुशान्त
Again humoristic Hindi language use in this article is superb. Your description about vaccine, your simplicity to write about delayed train (parichit sa station dekhna). All things are superb. Sushant ji pls keep it up.
Dear Sanjay Khera,
Thanks a ton.
Sushant
SINGHAL JI,WHAT A DETAILED DESCRIPTION ! I HAVE NEVER READ IN MY LIFE.AFTER READING THIS,I FEEL PHOTOS ARE NOT NECESSARY FOR MAKING A POST BEAUTIFUL.I WILL ALWAYS READ YOUR ALL POSTS.I AM ALSO A BANKER WORKING IN STATE BANK OF PATIALA AT FARIDABAD.AGAIN VERY VERY THANKS FOR WRITING SUCH A BEAUTIFUL POST.
SINGHAL JI,WHAT A DETAILED DESCRIPTION ! I HAVE NEVER READ IN MY LIFE.AFTER READING THIS,I FEEL PHOTOS ARE NOT NECESSARY FOR MAKING A POST BEAUTIFUL.I WILL ALWAYS READ YOUR ALL POSTS.I AM ALSO A BANKER WORKING IN STATE BANK OF PATIALA AT FARIDABAD.AGAIN VERY VERY THANKS FOR WRITING SUCH A BEAUTIFUL POST.
Thanks a lot Dhanesh Sharma Ji, Glad to know that you are a banker and also a ghumakkar ! All the ghumakkars of this portal should make a program to meet and interact some day. It would be nice if many of us would travel in a single coach on a long journey – say for Kerala. What an idea, Sir Ji !
Sushant
सुशांत जी,
आज जैसे ही मैंने घुमक्कड़ की खिड़की खोली और आपकी पोस्ट देखी तो प्रथमद्रष्टया इस बार भी तस्वीरें न पाकर पोस्ट पढने से पहले ही मन बना लिया था की आज तो टिप्पणी के माध्यम से सुशांत जी की खूब खिंचाई करूँगा, और बड़े ही अनमने मन से पोस्ट को यूँ ही पढना शुरू कर दिया और बस पढता ही चला गया.
पोस्ट पढने के बाद मेरे विचारों में आश्चर्यजनक परिवर्तन आया और आप जानना चाहेंगे की पोस्ट पढने के बाद अब मेरे पोस्ट के बारे में मेरे क्या विचार है ? जी हाँ अब मैं अपने पुरे आत्मविश्वास और होशो हवाश में कहना कहता हूँ की मैंने घुमक्कड़ पर इतनी रोचक और मनोरंजक पोस्ट आज तक नहीं पढ़ी.
मैंने आज तक किसी भी पोस्ट को इतना एन्जॉय नहीं किया (अपनी खुद की भी नहीं) जितना आपकी आजकी इस पोस्ट को किया. आप एक महान लेखक हैं, आपने हिंदी साहित्य की एक नई विधा “हास्य व्यंग्य मिश्रित यात्रा वृत्तान्त” को जन्म दिया है, जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं. और प्रभु आपकी पोस्ट को तस्वीरों की रत्ती भर भी जरुरत नहीं है, बल्कि मैं तो यह कहूँगा की तस्वीरें होने से लेखन के प्रवाह में रुकावट आएगी और लेख में रस में कमी आने की संभावना है.
जिन पंक्तियों ने मुझे पेट पकड़कर साड़ी शर्म हया छोड़कर बेतहाशा हंसने के लिए मजबूर किया उनका जिक्र जरुर करना चाहूँगा.
१. रिमोट से टी.वी. का गला घोंटते के बाद श्रीमती जी मेरी ओर उन्मुख हुईं.
२. पंकज मुझसे लगभग २० वर्ष छोटा है, अतः अगर मुझे अंकल जी कहता तो भी मैं उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता था.
३. कश्मीर के बारे में ऐसे पढ़ाई करनी आरंभ कर दी मानों बोर्ड की परीक्षा सर पर खड़ी हो और मास्टर जी ने बताया हो कि कश्मीर का चैप्टर इंपोर्टेंट है.
४.वेक्सिंग वाला किस्सा.
५. “नहीं मम्मी जी, ऐसी बात नहीं है। स्कूल में मैम ने आज थोड़ा ही मारा था, वो तो परसों की बात थी !
६. दो-दो सौ किलो के ये सामने वाले दंपत्ति भी होंगे!
७. दर्ज़ी अपने चेले से कहे कि तू इधर से टेप का एक सिरा पकड़ और मैं दूसरी तरफ से चक्कर लगा कर अभी आता हूं.
और सबसे धमाकेदार
“मुझे लगा ये जरूर लक्स का अंडरवीयर बनियान पहनते होंगे जो अन्दर की बात बता पा रहे हैं”
अगले भाग के बेसब्री से इंतज़ार में……………….
अब मैं क्या कहूं मुकेश जी, आपका कमेंट पढ़ते पढ़ते मुझे गुदगुदी हो रही है। आपको अच्छा लगा तो मेरी मेहनत सफल भई !
श्री सुशांत सिंघल जी, आपका लेखन पढकर आनन्द आ गया। पारिवारिक जीवन/सम्बन्धों के प्रति चुटकियाँ लेते हुये जो आपने प्रवाहता के साथ वर्णन किया है, लगता नहीं कि आप लेखन में नये हैं। ओमप्रकाश शर्मा व चुपके-चुपके फिल्म के बारे में लिखते हुये, पंकजजी की मोल-भाव की विशेषता के बारे में सरसतापूर्ण भाषा में वर्णन पढकर किसी का भी आपकी लेखन शैली के प्रति कायल होना स्वाभाविक है। आपके सरस लेखन का इंतजार है।
प्रिय श्रीनिवास शर्मा जी, आपका हार्दिक धन्यवाद !
सुशान्त
Adarniye Sushantji,
Samajh nahi aa rahaa ki kaise aapki is vichitra lekhan shelley ko sarahoon, shabdo ka abhav mehsoos kar rahaa hoon. Dar asal main abhi bhi unn drrisshyon se bahar nahi aa pa rahaa hoon jinka aapney bahoot hi gehraiyon se varnan kiya hay. office main bethkar shayad hi maine kabhi shalintaa ko langha hai parantoo is lekh ko padkar mai shayad apni ayoo aur pad ko bhool gaya aur lagbhag zamin par bethkar hanstaa hi chala gaya. Ishwar ki banai iss srishti main shayad isse mehetvapoorn koi vastu mujhey nahi dikhti jo aap kar rahe hain….Khushi aur aanand se sabko sarabor kar diya hain aapney. Aapki shalintaa se paripurn bhasha aur stree purush sambandho ki garima aur maryada ka dhyan rakhtey hooye vyangya karna nischay hi bahoot kathin karya hey par aap isme nipurn hey. Ghumakkari ko aapney ek nai sangya aur swaroop de diya hey. aapke sabhi lekho ki apeksha rahegi…….Biswajit
Dear Biswajit Ganguli,
It is mighty nice of you to express such a kind words. I will try my best to offer something on regular basis.
Sushant Singhal
सुशांत जी ऐसी यात्रा करवाएँगे तो कश्मीर क्या स्वर्ग में भी चलने को तैयार हैं
जासूसी तथा कमेडी मेंस सी ६ या एस ६ कुत्च भी चलेगा
सर्वेश जी,
घुमक्कड़ में स्वर्ग की यात्रा का फार्मेट स्वीकार्य नहीं है इसलिये हम अपने देश को ही स्वर्ग बनाने की चेष्टा कर सकते हैं। आपको लेख पसन्द आया, मोगाम्बो खुश हुआ !
सुशान्त सिंहल
प्रिय मित्रों,
आप सब के स्नेहपूर्ण पत्र के लिये बहुत बहुत आभार ! वास्तव में मनु प्रकाश त्यागी की पटनीटॉप वाली पोस्ट ने मुझे में बहुत प्रभावित किया था और मैने उसका प्रिंट आउट निकाल कर पत्नी को भी पढ़ाया था। उसके बाद ही मैने भी घुमक्कड़ पर लिखने का मन बनाया । सोचा था कि श्रीनगर से लौट कर घुमक्कड़ डॉट कॉम के लिये लिखूंगा, पर आलस्य में बहुत दिन निकल गये। अगर यह अनुभूति होती कि इतना जोरदार स्वागत होगा तो निश्चय ही तीन-चार महीने का विलंब नहीं होता। इससे आगे का विवरण लाइन में लगा हुआ है, आशा है आप तक इसी सप्ताह में पहुंच सकेगा। आपका स्नेह यूं ही बना रहे, प्रभु से यही याचना है। घुमक्कड़ साइट ने मुझे इतने कम समय में इतना अधिक प्यार दे दिया है कि समझ नहीं आ रहा, कहां संभाल कर रखूं ! :)
सुशान्त
संभाल कर मत रखो सिंहल जी उस प्यार को बांटो साथी घुमक्कड़ो के बीच…क्योकि प्यार ही एक ऐसी चीज है जो बांटने से और बढ़ती है…
मजेदार वर्णन…पिछले पोस्ट में भी तारीफ करी थी पर शायद अकिंचन व्यक्तियों के कमैट का उत्तर नही देते आप..
व्यंग लिखना सबसे मुश्किल काम है जिसे आपने बड़ी सरलता से लिखा
Dear Silent Soul,
First of all, I am terribly sorry having missed your comment on earlier post. Being already your fan, I was looking forward to hear from your side since your views on my post were highly valuable for me. I did a great disservice to myself by not noticing your comment. It is like waiting eagerly for your hero and when he finally arrives, you are not there.
Having said this much, I am deeply indebted to you and to all the other ghumakkar friends who have taken the pains to write their beautiful comments, rather showering their praises over me. I am not habitual of receiving such generous comments from my readers and feel somewhat awkward about it. I am more comfortable with critics. Being married for more than two decades conditions you that way, I suppose ! :) :D
I have read many of your posts and have made my wife also to read them. I specially liked your experiences – खट्टी मीठी यादें ! पैसे कमाने के नायाब तरीके – पब्लिक फोन बूथ, जुगाड़बाजी and all that. You are a celebrated author at Ghumakkar and by referring to yourself as अकिंचन has generated some NOT OK feelings within me. Sorry again, dear.
Cordially,
Sushant Singhal
Sushant ji
अरे! क्या आप श्रीमतीजी की जेब कतरने वाली कला से दुखी होकर शर्टपेंट में एक अदद जेब भी रखवाना छोड़ दिए हैं? जेब के अनेको ‘ऐब’! अब देखिए ना, प्यार भी उसी में संभाल कर रख लीजिए, और अर्धांगिनी को आधा ले लेने दीजिए.
‘जस का तस’ धर देने के लिए माफी चाहती हूँ, पर कायल हूँ आपके लेखों की.
अगली कड़ी शीघ्र प्रस्तुत करिएगा.
प्रिय जयश्री जी,
इस मामले में मैं उन सौभाग्यशाली पतियों में हूं जिनकी जेब उनकी पत्नी कभी नहीं कतरती ! पता नहीं कैसी सतयुग के जमाने की पत्नी मेरे हिस्से में आई है जो वाशिंग मशीन में कपड़े डालते समय मेरे जितने भी रुपये – पैसे मिलते हैं, सब मेज़ पर टिका देती है। कभी बहुत सारे नोट मिल जायें तो मुझे शिक्षा देने के लिये दो-तीन दिन तक चुप बैठी रहती है कि शायद मैं अपने पैसों के लिये परेशान दिखाई दूं । पर जब मैं नहीं मांगता (मुझे पता ही नहीं चलता कि मेरे कुछ पैसे कम हो रहे हैं) तो फिर झल्ला कर खुद ही पूछती है – “आपके कुछ पैसे कम नहीं हो रहे? कितने कम हैं, बिल्कुल सही सही बताओ तो मिल जायेंगे, वरना तो समझो चुर गये।”
आपके प्रोत्साहन के लिये हार्दिक आभार सहित,
सुशान्त
Sushant Ji,
This is the first post on Ghumakkar that I have read at one stretch without leaving the computer screen even for a second. The simplicity and polite humour in your language is unique kept me glued through out the post. Even thou there are no pictures, but not at a single point the need for the pictures was felt. Your narration about different face expressions of you, your wife, Pankaj Ji and his wife at different occasions was so precise that I could visualize the expressions they must have had on their faces. Truly an exceptionally outstanding write up… Thank you for sharing and I look forward to many more such stories…
Harish
और हां चलचित्र “चुपके – चुपके” में धर्मेन्द्र का नाम शायद “प्यारे मोहन” था “प्रीतम प्यारे” नहीं :-)
Priya Harish Ji,
A bucketful of thanks to you for embellishing my post with your comment. I think Pyare Mohan was the name when Dharmendra had met Sharmila Tagore for the first time in the garb of a watchman – ghaas phoons ka daaktar !
Sushant
सुशांत जी ,
सभी ने आपके लेख की इतनी तारीफ कर दी की अब मेरे लिए शब्द ही नहीं बचे फिर भी अपने शब्दकोश से कुछ चुनकर आपके लिए लाई हूँ .ऐसा हास्य व्यग्य तो मुझे शरद जोशी के लेख में मिलता हैं बहुत बढ़िया लिखते रहिये .
धन्यवाद .
कविता जी, आप मेरी तुलना आदरणीय स्वर्गीय शरद जोशी जी से करके मुझे चले के झाड़ पर क्यों चढ़ाये दे रही हैं? :) किशोरावस्था से ही शरद जी के व्यंग्य पढ़ पढ़ कर आनन्दित होता रहा हूं । हो सकता है अपने आदर्श का कुछ प्रभाव उनके फैन में भी आ गया हो। बस, इससे अधिक कुछ नहीं ! आपका हार्दिक आभार !
सुशांत जी (सच कहें तो ये जी वाला सिस्टम थोडा औपचारिक हो जाता है, आप की कुछ सुझाव दें की किस नाम से आप जाने जायेंगे यहाँ या कुछ शोर्ट में ) , बात निकली है तो दूर तलक जायेगी | कई बार पढ़ा मैं ये लेख, तीन चार बार पूरा एक ही बैठक में और कई बार किश्तों में , और अब तो लगता है की जैसे पंकज एक काल्पनिक किरदार हैं, :-) और दो बर्थ केवल आप दोनों के लिए ही थीं | हे हे | मैं तो कहता हूँ की पंकज का नाम बदल दिया जाए और आपके हर लेख में एक चरित्र कलाकार की तरह वो आपका साथ निभाएंगे | पिछली बार श्री लाल शुक्ल का ‘राग दरबारी’ का ज़िक्र किया था, इस बार पंकज अध्याय के सिलसिले में आपको P. G. Wodehouse के Mr. Jeeves का हवाला देना चाहता हूँ |
सहारनपुर से जम्मू तक ले आये आप , अब श्रीनगर की ओर रुख है |
प्रिय नन्दन,
कल ही जब SilentSoul ने कमेंट किया कि मैं शायद “अकिंचन” लोगों के कमेंट का जवाब नहीं देता तो मैं स्टीयरिंग घुमा कर वापस पुरानी वाली पोस्ट पर गया और गाड़ी से उतर कर पैदल चल – चल कर हर एक कमेंट को ऐसे देखता रहा जैसे पंकज का मोबाइल ढूंढ रहा होऊं ! मुझे न सिर्फ SilentSoul का एक प्यारा सा, नन्हा सा, दुलारा सा कमेंट नज़र आया बल्कि एक सुपर डुपर कमेंट आपका भी मिला जिसका उत्तर नहीं दिया जा सका था। आप और SS – दोनों ही मुझे इतने प्रिय हैं कि कमेंट तो छोड़िये, मैं खुद चल कर आपसे मिलने और आभार व्यक्त करने के लिये आऊं तो हार्दिक प्रसन्नता अनुभव करूंगा।
पंकज काल्पनिक किरदार तो नहीं है पर हां, आपका आइडिया विचारेबल अवश्य है। अच्छा यह होगा कि पंकज और मैं अक्सर साथ-साथ घुमक्कड़ी शुरु कर दें और फिर मैं नमक – मिर्च लगा कर वह सारे यात्रा के किस्से आप सब तक पहुंचाता रहूं । सच, मैं आपके सुझाव पर गंभीरली विचार करूंगा ।
सुशान्त
आप मुझे संक्षेप में क्या नाम देना चाहते हैं? जो इच्छा हो दे लीजिये, आपका स्वागत है। बस, सुसु कहने से बचियेगा। सुकुसि भी चल जायेगा। :)
BTW, I will certainly look into Mr. Jeeves character ! :)
सिंघल जी, बहुत हे अच्छा विवरण. लग ही नहीं रहा की घुमक्कड की कोई पोस्ट पढ़ रहे हैं. ऐसा लग रहा था जैसे “सरिता” या “गृहशोभा” का कोई व्यंग लेख पढ़ रहे हों. लगता ही नहीं की किसी Mango Man (अरे भाई “आम आदमी”) द्वारा लिखा हुआ लेख हो, ऐसा लगता है जैसे किसी “लेखक” (अब “लेखक” कहने पे बुरा मत मान जाना ) ने लिख रखा हो .
सहारनपुर से याद आया, एक बार हम (मेरे अलावा दो मित्र और थे) भी सहारपुर की टिकेट ले के रेल मैं बैठे थे, हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जाना था, लेकिन रास्ते मैं ही “ज्ञान” प्राप्त हो गया (वही आपके “लक्स” वाले दैनिक यात्रियों से) और हम मुजफ्फरनगर ही उतर गए और वहाँ से बस पकड़ ली.. …
वैसे सच बताऊँ, “फेसबुक” के बाद अब मुझे “घुमक्कड” से भी डर लगने लगा है, एक बार गलती से भी घुस गए तो फिर “दफ्तर” का काम भी “घुस” ही जाता है….
लेकिन आप लिखते रहना, “सोचना क्या है, जो भी होगा देखा जायेगा…. :) “
हाँ , वैसे फोटो ना होने का कोई कारण समझ मैं नहीं आया. LAPTOP और कैमरा तो आपके साथ था, फिर इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ ?? या अभी तक जरुरत ही महसूस नहीं हुई ?
भाई जान, हमारी श्रीमती जी मेरे कैमरे और लैपटॉप को अपनी सौत की श्रेणी में रखती हैं। अगर सहारनपुर में ही कैमरा गले में लटका लेता और फोटो खींचनी चालू कर देता तो वह कहतीं – आप और आपका कैमरा खुश रहो, मैं तो घर में ही भली ! मैने सोचा कि एक बार जम्मू पहुंच जाऊं फिर कैमरा बैग में से बाहर निकाला जाये। वैसे भी मैं फ्लैश फोटो खींचना पसन्द नहीं करता । मेरी सारी फोटो में फ्लैश ऑफ ही रहती है। रात भर की यात्रा में क्या फोटो खींचता ?
प्रिय संजय कौशिक,
आप आफिस का काम छोड़ छोड़ कर यात्रा वृत्तान्त पढ़ते हैं? बाप रे, यह तो हमारे देश और देशवासियों के लिये बहुत बुरी बात हो जायेगी । आप प्लीज़ ऐसा न करें। अब रही बात मैंगो मैन की तो हम सब मैंगो मैन ही तो हैं। अगर मेरे लेख समाचार पत्र पत्रिकाओं में छपते रहते हैं तो भी मैं आम से विशेष तो नहीं हो जाऊंगा न? मुझे आप सब का इतना प्यार मिल रहा है, मेरे लिये यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। आभार !
वाह क्या बात ….क्या बात….| सच पूछो तो ….बहुत मजा आया आपका रुचिकर शैली में व्यवस्थित लेख पढ़कर …| आप लिखते रहिये हम भी पढ़ने को तैयार हैं……|
आशा करता हू कि शायद अगले लेख में आपके द्वारा खिचे चित्र और चलचित्र भी देखने को मिलेंगे ….|
धन्यवाद
thanchoo Ritesh Bhai, It is so nice of you to say such a kind words.
सर्वप्रथम तो देरी के लिए क्षमा करें तनावान्त सुशान्त जी . मैँ घुमक्कड़ पर तो आया मगर कैसे (कश्मीर) चलना है क्या? छूट गया. दूसरी बात ये कि आपने जो अपना चित्र घुमक्कड़ पर लगा रखा है वह् ऐसा प्रतीत होता है मानो मास्टरजी गु़स्से मैँ पूरी कक्षा पर नजरें गड़ाए यह देख् रहे हों कि कौन सा बच्चा शरारत कर रहा है (मगर मैं जानता हूँ कि आप देखते है कि कौन सा घुमक्कड़ इतना ढीठ है जो मेरी घुमक्कड़ी पर गुदगुदा नहीं रहा). गुदगुदी क्ा आलम तो यह है कि एक तो बुढ़ापे ने मोटा चश्मा चढवा दिया ऊपर से पड़ते हूए आनन्द हास्य फूटता है और दोनों आँखों के शटर कुछ समय के बंद हो जाते हैं अर्धांगिनी समझती है बूढ़ा सठिया गया है ना जाने मॉनीटर मॆं आँखें गड़ाए हँसता जां रहा है और क्या दुंद रहा है.
सहारनपुर मेरे लिए अब तक केवल मायावती का चुनावक्षेत्र था मगर अब वह मेरे लिए “सराहनपुर” हो गया है जिसने घुमक्कड़ परिवार को ‘तनावान्त सुशान्त’ जैसा लेखक दिया है
आपका हर लेख स्वर्गीय शरद जोशी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है.
धन्यवाद.
प्रिय त्रिदेव चरन जी,
सबसे पहले एक जरूरी बात ! कल फोन आपका ही आया था क्या? मैं उस समय अपने बैंक के अधिकारियों व प्रबन्धकों की क्लास ले रहा था, जो छात्र के रूप में मेरे सामने बैठे थे। उस समय विस्तृत बात करना संभव / उचित नहीं लगा। बाद में, यह पता लगाना कठिन हो गया कि received calls में से आपके वाली कॉल कौन सी है। उस दौरान इतने सारे फोन आ गये जितने आम तौर पर नहीं आते। यदि फोन आपका ही था तो कृपया अपना नंबर मुझे एक बार लिख दें ताकि आपसे गप-शप चालू की जा सके। वैसे मैं फोन पर बहुत अच्छे ढंग से बात नहीं कर पाता हूं।
दूसरी बात, आपने मेरे लेखन की सराहना में बहुत कुछ लिख डाला है, जिसके योग्य मैं संभवतः नहीं हूं । आपने तनावान्त नामकरण किया है, मैं आपकी भावनाओं को समझ पा रहा हूं और आपका ऋणी हूं। एक बार पुनः आभार सहित,
सुशान्त सिंहल
पुनश्च – मेरी फोटो कभी भी अच्छी नहीं आती या यूं कहिये कि मैं सच्चाई को पसन्द नहीं कर पाता और इस लिये अपनी फोटो को हमेशा “बहुत खराब आई है” कह कर रिजेक्ट कर देता हूं । ये एक फोटो मेरी एक छात्रा ने खींची थी जो आयु में मुझसे भी चार-पांच साल बड़ी थीं । उनकी खींची हुई फोटो मेरी सर्वश्रेष्ठ फोटो हैं जिनको मैं सब स्थानों पर उपयोग कर लिया करता हूं। :)
घुमाक्कर में आपका हार्दिक स्वागत है, सुशांत जी।
आपके आने से याहां चार चाँद लग गये।
You write with effortless elegance and spice it with an amazing sense of humour.
Where were you hiding all these days, Mr. Singhal?
PS: I suspect that your talkative driver is a mix of Pyare Mohan Allahabadi of Chupke Chupke and Basanti of Sholay. Coincidentally both films starred Dharmendra and Amitabh and both films are on my all-time favourites list.
Dear DL,
Ha ha ha ha. You are right about our driver. Every person has his own eccentricities and our Pritam Pyare was no exception. Basically, he is a good human being who used to tell about his past experiences of life in much the same way as Rajesh Khanna used to describe in Bawarchee. Working as taxi driver is not considered in our country as a very highly respectable job. People don’t think it fit to invite their driver at share their dining table even. He is expected to sit on some remote table in the restaurant so that he does not harbour any notion of same equal social status as we have got. It is all wrong but it is the way it happens in our country. In such scenario, if I am much more than a mere taxi driver and wish others to know about the ‘real me’, I would keep on trying to impress my fellow travellers so that I may earn more respect in various ways. This exactly was happening with Pritam Pyare too.
Being a great fan of your writing myself, I value your kind words of appreciation a lot. Thanks a ton.
Sushant
मजा आ गया सुशांत जी …. इस बार आपकी लेखन प्रतिभा का लोहा मान गए ….हम लोग …
आपका ढेर सारा आभार पर इस ????? ???? का क्या मतलब निकालूं जी ?
कश्मीर श्रृंखला का प्रारंभ बहुत ही अच्छा हुआ है. मजेदार पोस्ट है, आपका घटनाओं का तुलना करने का अंदाज बहुत ही अच्छा है. अगले भाग की प्रतीक्षा रहेगी. एक सुझाव देने का दुस्साहस कर रहा हूँ कि हमेशा व्यंग्य और घुमक्कडी का सही अनुपात बनाके रखें. और जरूरत पड़ने पर घुमक्कडी ही हावी रहनी चाहिए.
सोलंकी जी, हार्दिक आभार – कश्मीर यात्रा वृत्तान्त पसन्द करने के लिये भी और अमूल्य सुझाव के लिये भी । आपकी बात बिल्कुल सही है और अब मैं निश्चिन्त भाव से आगे का वृत्तान्त लिख सकता हूं। वास्तव में जब आप दर्शनीय स्थलों का वर्णन कर रहे हों तो उस वर्णन में व्यंग्य के लिये बहुत कम गुंजाइश होती है बल्कि होती ही नहीं है। मुझे लग रहा था कि मेरी आगामी पोस्ट में जब पाठक मित्रों को व्यंग्य नहीं मिलेगा तो उनको निराशा तो नहीं होगी ? कहीं ऐसा तो नहीं कि मुझसे सिर्फ व्यंग्य की अपेक्षा की जाने लगी हो ? यदि ऐसा हुआ तो जन भावनाओं के दबाव में आकर मैं भी टाइप्ट होकर रह जाऊंगा । पर अब आपका पत्र पाकर मैं सुकून अनुभव कर रहा हूं !
सुशांतजी, मैं समझता हूँ कि आप किसी पर व्यंग्य नहीं करते, आपकी लेखन शैली व्यंगात्मक है जिससे अपनों के प्रति स्नेह/प्यार औदार्य रूप से “टपकता” है तो किसी सामाजिक-बुराई के प्रति सहज रूप से आप अपने उद्गार प्रकट कर जाते हैं। आपके लेखन के सभी दीवाने हैं। आपके लेखन में व्यंग्य है या नहीं इसपर नहीं विचारते हुये, आपके स्वाभाविक लेखन का ही इंतजार रहता है और इसके लिये आपको घुमक्कड परिवार से असीम प्यार मिलेगा। ‘पब्लिक’ क्या चाहती है इसी की पूर्ति के कारण ही तो ‘एकता कपूर’ व ‘कलर्स’ के सीरियल घटिया व सतही भावनाओं को उभारकर पेश करने की सामाजिक-अपराध के कृत्य की श्रेणी में आ गये हैं। आशा है कि आपका लेखन अनवरत मिलता रहेगा।
singhal saheb sarvpratham aapko dil ki gehrai se dhanywad.ek baat to tay hai aap kamaal ke lekhak hain,hasyaVYANG(wo bhi aisa jo kisi ko bura na lage,balki maza hi aayega)ki aisi rachna ghumakkari kya kahin nahi padhi.wife normaly post nahi padhti hain,par jab maine unhe aapke is kashmir yatra ka varnan sunana shuru kia,wo saare kaam chor kar tv ke saamne aakar baith gayee,aur pet pakar kar aise hanste unko apni 11 saal ki vivahit jivan me pehli baar dekha,maine suna tha ki insaan jab jyada hansta hai to uski aankh se pani nikalta hai,aaj maine dekh lia.main(maaf kijiye akele nahi patni bhi saath me padh rahi hai) aapki ye pehli post pdh raha hun,aur apne ko rok nahi pa raha agle post ko padhne se. ja raha hun page ke top par aapka dusra post padhne.aur haan lekhan aur apka face viprit hai.
Dear Rajesh Priya,
I don’t know what to say – except that your pleasure has pleased me a lot. The purpose of this write up was to spread happiness and if I have been able to do it even a little bit, my purpose is amply served. Aapki 11 saal purani priya ko meri ardhangini aur meri or se saadar namaskar aur shubh kaamnaayen.
Sushant Singhal
पुनश्च – कोयले की खान में से कभी – कभी हीरे की कनी भी निकल आती हैं ! अतः मेरे जैसे खूसट चेहरे के इंसान के “श्रीमुख” से आपको हास्य-व्यंग्य की वर्षा मिल रही है तो इसमें कितना सुख है !!! है ना ? :) :) आपने कभी हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा से कहा कि भाई, चार लाइना सुनाते हुए हंसते – मुस्कुराते क्यों नहीं हो? अरे साब, हम अपने दिल के दर्द खुद के अन्दर समेट कर दुनिया को हंसाते हैं ! हा-हा-हा !
कमाल ही कमाल …… सुशांत भाई आपकी लेखनी मै क्या जादू है ,ऐसा लगा के आपके साथ हम भी यात्रा के साथी है .बहुत ही मज़ा आया ,
शुक्रिया संजीव बजाज जी ! आप तो साइकिल पर सहारनपुर से कन्याकुमारी का टूर कर आये हो। उसका वर्णन यहां लिख डालिये ना !
Fantastic… It reminded me my travel to Jammu…
Your and Mam’s conversation creates fun in this blog… Amazing as usual..