Somnath Pilgrimage / सोमनाथ: एक अद्भुत, अभूतपूर्व एवं अविष्मरणीय अनुभूति

जय सोमनाथ

यात्रा की योजना एवं तैयारी:

वैसे तो अब तक घुमक्कड़ पर सोमनाथ के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चूका है, लेकिन एक छोटा सा प्रयास करने की मेरी भी इच्छा है, आशा है आपलोगों को मेरा यह प्रयास पसंद आएगा.

हमने अपनी ज्योतिर्लिंग यात्राएं त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग यात्रा के साथ सन 2007 में शुरू की थीं लेकिन उस यात्रा के कोई साक्ष्य हमारे पास मौजूद नहीं होने की वजह से हम उस यात्रा का वर्णन घुमक्कड़ के पाठकों तक नहीं ला पाए फिर 2008 में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा के बाद अब हम अपनी ज्योतिर्लिंग यात्रा के बारे में सोच ही रहे थे की अब कहाँ जाना चाहिए? तभी दिमाग में यह बात आई की क्यों न सोमनाथ जाया जाये? सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी हो जायेंगे और साथ में द्वारिका धाम भी हो आयेंगे यानि एक ज्योतिर्लिंग के साथ एक धाम फ्री, और बस मुकेश जी ने योजना बनाने पर काम प्रारंभ कर दिया और हमने यह निर्णय लिया की हमारी यह यात्रा 30 जनवरी से प्रारंभ होकर 5 फरवरी  को समाप्त होगी. 30 जनवरी को इसलिए क्योंकि इस दिन हमारी बिटिया संस्कृति का जन्मदिन होता है, अब वह नौ वर्ष की हो गई थी और इससे पहले के उसके सारे जन्मदिन हमने अपने घर में बच्चों की फौज के साथ ही मनाये गए, लेकिन इस वर्ष हमने सोचा की उसके जन्मदिन पर हम तीर्थ यात्रा जायेंगे अतः हमने यह टूर इस दिन के लिए प्लान किया और फिर हमने जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में अपना रिजर्वेशन करवा लिया.

यात्रा का आरम्भ:

संस्कृति अपने स्कूल से लौटी और कोलोनी में टॉफी बांटकर आई और शाम के लगभग छः बजे हम लोग अपनी कार से उज्जैन के लिए रवाना हो गए, हमें अपनी ट्रेन में उज्जैन से ही बैठना था. ट्रेन रात को 10 बजे उज्जैन से निकलनेवाली थी और हम लोग लगभग नौ बजे रेलवे स्टेशन पहुँच गए, एक घंटे के इंतज़ार के बाद करीब 10 :10  बजे हमारी ट्रेन उज्जैन से निकल पड़ी.

We and our Spark enroute.

मुकेश को ट्रेन (रेलवे) का खाना बिलकुल पसंद नहीं है, इसलिए वे अपने ओफ़िशिअल टूर पर भी जब जाते हैं तो कम से कम एक बार का खाना मेरे हाथ का बनवाकर लेकर जाते हैं खासकर उन्हें ट्रेन में मेरे हाथ की आलू मटर की सब्जी या भिन्डी और पुड़ी या परांठे बहुत भाते हैं तो मैं उनकी पसंद का खाना बनाकर साथ लेकर आई थी अतः खाना वगैरह खाकर हम लोग अपनी अपनी बर्थ पर सो गए.

जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस

सोमनाथ जाने का मेरा उत्साह अपने चरम पर था क्योंकि एक तो बचपन से किताबों में सोमनाथ मंदिर के बारे में पढ़ते आ रहे थे और दूसरा सारे ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन के आनंद की लालसा. वैसे मैं कई बार शिव महापुराण की कथा सुन चुकी थी जिसमें कहा जाता है की जो भक्त सोमनाथ के दर्शन करता हैं वह यहाँ से एक नई उर्जा प्राप्त करके अन्य ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए प्रेरित होता है, वैसे तकनिकी भाषा में कहूँ तो व्यक्ति रिचार्ज हो जाता है, उसे एक नई एनर्जी मिल जाती है.
हम सोते रहे और ट्रेन अपने गति से चलती रही, एक एक करके स्टेशन गुजरते रहे, बीच बीच में नींद खुल जाती थी तो खिड़की से झाँक कर देख लिया करते की कौन सा स्टेशन आया है. वैसे मुकेश को तो बस, कार, ट्रेन आदि में नींद आती ही नहीं है, क्योंकि उन्हें घुमने और नई जगहों को देखने का इतना जबरदस्त शौक है की वो पुरे समय खिड़की से झाँक कर बाहर देखने की कोशिश करते रहते हैं, और जैसे ही सुबह  की पहली किरण फूटती है उन्हें अपनी मुंह मांगी मुराद मिल जाती है और वे उत्साहित होकर बाहर देखने लगते हैं.

ट्रेन में संस्कृति एवं शिवम्

वेरावल से सोमनाथ का सफ़र: कुछ यादगार अनुभव

रात के बैठे हम लोग अगले दिन शाम के पांच बजे के लगभग वेरावल पहुँच गए. वेरावल आते आते जैसे पूरी ट्रेन ही खाली हो गई और ट्रेन के खाली होते ही बच्चों ने कम्पार्टमेंट में उछल कूद मचाना शुरू कर दिया.
वेरावल सोमनाथ से कुछ 8 किलोमीटर पहले एक क़स्बा है, जहाँ ज्यादातर सोमनाथ तीर्थ यात्री ठहरते हैं क्योंकि यहाँ ठहरने के लिए अच्छी धर्मशालाएं तथा होटल्स हैं. पहले कोई भी ट्रेन सोमनाथ तक नहीं जाती थी तथा वेरावल ही ट्रेन का अंतिम स्टेशन हुआ करता था तथा वेरावल से यात्री ऑटो रिक्शा करके सोमनाथ जाया करते हैं, लेकिन अब कुछ सालों पहले इसी ट्रेन को बढाकर सोमनाथ तक कर दिया गया है. यहाँ पर ट्रेन की पटरी ख़त्म हो जाती है, यानी इस रूट पर यह रेलवे का आखिरी स्टेशन है.
मैंने अपने जीवन में पहली बार ट्रेन की पटरी (ट्रेक) को समाप्त (end) होते देखा जहाँ आगे एक पटिये पर तीन क्रोस के चिन्ह लगे थे. वेरावल से सोमनाथ के उस सात आठ किलोमीटर के रास्ते में मुझे बहुत सारी ऐसी चीजें देखने को मिली जो मैंने जीवन में पहली बार महसूस की थी जैसे एक तो मैंने बताया रेल की पटरियां जो ख़त्म हो गईं, दूसरा मैंने नारियल के इतने सारे पेड़ भी एक साथ कभी नहीं देखे थे, तीसरा समुद्र का किनारा होने की वजह से यहाँ सुखी मछलियों की बड़ी जबरदस्त तथा जानलेवा गंध फैली हुई थी, चौथा मैंने कभी नाव या पानी के छोटे जहाज बनते नहीं देखे थे, लेकिन यहाँ वेरावल से सोमनाथ के बीच पुरे समुद्री किनारे पर भरी संख्या में नावें तथा जहाज का निर्माण होते हुए दिखा, और अंत में यह कहना चाहूंगी की मैंने यहाँ पहली बार समुद्र देखा था. यानी यह यात्रा मेरे लिए बहुत यादगार थी जिसमें बहुत सारी जिज्ञासा, कौतुहल, आश्चर्यमिश्रित हर्ष था. मैं तो बस इन नजारों को स्तब्ध होकर देखती रही.  लगभग साढ़े पांच बजे हम सोमनाथ पहुँच गये.

सोमनाथ आगमन:

जैसे ही हम लोग सोमनाथ के स्टेशन पर उतरे हमें ऑटो वालों ने घेर लिया. एक ऑटोवाले से हमने बताया की हमें सोमनाथ मंदिर के नजदीक एक दिन के लिए कमरा चाहिए. उसने हमें होटल पर ले जाकर छोड़ा, मुकेश ने ऑटो से उतर कर कमरे तथा सुविधाओं का जायजा लिया. कमरे का किराया था 300 रुपये, और विशेष बात थी की यह होटल हमारी इच्छा के अनुरूप मंदिर से इतने करीब था की शिवम् अकेला ही मंदिर परिसर में चला जाए.
खैर हमने कमरा बुक करवाया और थके हारे होने की वजह से जल्द ही कमरे की ओर रुख किया. कमरे में आकर हमने फटाफट अपने बैग रखे और होटल वाले से नहाने के लिए गर्म पानी के बारे में पूछा, अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा की इतनी जल्दी नहाने की क्या जरुरत थी तो मैं बताये देती हूँ की हमने होटल में रिसेप्शन पर मंदिर की आरती दर्शन आदि के बारे में पूछा तो हमने पता चला की शाम सात बजे सांध्य आरती होती है, बस फिर क्या था हम सब यहाँ तक की शिवम भी नहाने के लिए तैयार हो गए, जब होटलवाले ने बताया की इस समय गर्म पानी नहीं मिल सकता तो हम सबने ठन्डे पानी से ही नहा लिया, वैसे हमें भगवान् के दर्शनों के नाम से किसी भी प्रकार की थकान या तकलीफ नहीं होती और वैसे भी हम भगवान् के दर्शनों का कोई मौका नहीं छोड़ते. भोले बाबा के दर्शन की इच्छा से सबकी थकान गायब हो गई थी. तो साहब नहा धोकर हम सब मंदिर जाने के लिए तैयार हो गए या कह लीजिये की मंदिर के लिए निकल पड़े. उस समय मंदिर में भीड़ अपेक्षाकृत कम ही थी, एक छोटी सी लाइन लगी थी, हम सब भी उस लाइन में जाकर खड़े हो गए………………….. और अब मैं अपनी कहानी को यहाँ थोडा विराम देती हूँ क्योंकि सोमनाथ से सम्बंधित कुछ प्रमाणिक जानकारी से अवगत करना मैं अति आवश्यक समझती हूँ.

सोमनाथ मंदिर – एक परिचय:

भारत के गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले में प्रभास पाटन नामक गाँव को ही सोमनाथ कहा जाता है, क्योंकि यहाँ पर भगवान् शिव के पवित्र तथा दुर्लभ बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक आदि तथा स्वंभू ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग स्थित है. सोमनाथ को अनंत देवालय भी कहा जाता है, क्योंकि यह छः बार मुस्लिम शासकों के द्वारा ध्वस्त किया गया तथा हर बार अपने उसी गौरव के साथ फिर से खड़ा किया गया. वर्तमान मंदिर सन 1947 में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से निर्मित किया गया है.

सोमनाथ मंदिर

हम सब सोमनाथ मंदिर में

श्री सोमनाथ मंदिर

श्री सोमनाथ मंदिर

श्री सोमनाथ मंदिर

श्री सोमनाथ मंदिर

सोमनाथ मंदिर में हम सब

 

सोमनाथ मंदिर का वैभवशाली अतीत:

जय सोमनाथ…………..जय सोमनाथ यह जयघोष गुजरात में सौराष्ट्र के वेरावल बंदरगाह और प्रभास पाटन गाँव के परिसर में गूंजता रहता था. साथ ही साथ मंदिर की सीढियों पर आकर टकराने वाली समुद्री लहरों से निकलनेवाली जय शंकर…जय शंकर…..की धीर गंभीर ध्वनि और सुवर्ण घंटानाद से निकलनेवाली ॐ नमः शिवाय…….ॐ नमः शिवाय……..ध्वनि से सारा मंदिर परिसर भक्तिमय बन जाता था.

मंदिर की यह विशाल सुवर्ण घंटा दो सौ मन सोने की थी और मंदिर के छप्पन खम्भे हीरे, माणिक्य और मोती जैसे रत्नों से जड़े हुए थे. मंदिर के गर्भगृह में रत्नदीपों की जगमगाहट रात दिन रहती थी और कन्नौजी इत्र से नंदा दीप हमेशा प्रज्जवलित रहता था. भंडार गृह में अनगिनत धन सुरक्षित था.

भगवान् की पूजा अभिषेक के लिए हरिद्वार, प्रयाग, काशी से पूजन सामग्री प्रतिदिन लाई जाती थी. कश्मीर से फूल आते थे. नित्य की पूजा के लिए एक हज़ार ब्राम्हण गण नियुक्त किये गए थे. मन्दिर के दरबार में चलने वाले नृत्य गायन के लिए लगभग साढ़े तीन सौ नर्तकियां नियुक्त की गई थीं. इस धार्मिक संस्थान को दस हज़ार गावों का उत्पादन इनाम के रूप में मिलता था.

सोमनाथ मन्दिर का इतिहास:

श्री सोमनाथ के इस वैभवसंपन्न पवित्र स्थान पर क्रूर एवं आत्याचारी मुसलामानों ने कई बार आक्रमण किये. कुल मिला कर सोमनाथ मंदिर को छः बार ध्वस्त किया गया तथा लूटा गया. सिलसिलेवार घटनाक्रम निम्न प्रकार से है:

 

  • सोमनाथ का प्रथम मंदिर आदिकाल का माना जाता है जिसे चन्द्र देव ने देव काल में निर्मित करवाया था.
  • आदि मंदिर के क्षीण हो जाने पर द्वितीय मंदिर वल्लभी गुजरात के यादव राजाओं द्वारा सन 649 में आदि मंदिर के ही स्थान पर बनवाया गया.
  • सन 725 में सिंध के अरब सूबेदार जुनामद ने प्रथम आक्रमण कर अनगिनत खज़ाना लूटा.
  • सन 815 में गुर्जर प्रतिहार राजा नागभट्ट ने तीसरा मंदिर बनवाया जिस पर आक्रमण करके गजनी के महमूद ने शुक्रवार दिनांक 11 मई 1025 को सुबह 9 .46 पर मंदिर में स्थित ज्योतिर्लिंग को तोड़ डाला. इस दिन उसने 18 करोड़ का खज़ाना लूटा था.
  • सन 1297  में इस मंदिर को एक बार फिर सुलतान अलाउद्दीन खिलजी की सेना ने लूटा, खसोटा और ध्वस्त किया.
  • 1375 में गुजरात के सुल्तान मुज़फ्फर शाह ने इस मंदिर को फिर ध्वस्त किया.
  • 1451 में मंदिर एक बार फिर महमूद बेगडा के द्वारा ध्वस्त किया गया.
  • और अंत में 1701 में इस मंदिर को मुग़ल शासक औरंगजेब के द्वारा ध्वस्त किया गया एवं लूटा गया.
  • वर्तमान मंदिर सन 1947 में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से भारत सरकार के सहयोग से निर्मित किया गया, तथा इसके ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 11 मई सन 1951 को सुबह 9 .46 पर की गई. गौरतलब है की यह वही दिनांक तथा समय है जब सन 1025 में महमूद गजनवी ने इस ज्योतिर्लिंग को तोडा था.
  • पुराने सोमनाथ मंदिर के अवशेष (सन 1869)

    यह तो थी कुछ जानकारी सोमनाथ मंदिर के बारे में अब मैं वापस आपको लिए चलती हूँ मेरी कहानी की ओर……………………………

सोमनाथ मंदिर प्रवेश:  

मुकेश और मैं तो बाहर से ही मंदिर की भव्यता और विशालता को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. समुद्र के एकदम किनारे पर विशाल एवं सुन्दर मंदिर, मंदिर परिसर का शांत और सौम्य वातावरण, मंदिर प्रवेश के ठीक पहले अतिसुन्दर एवं वृहद् दिग्विजय द्वार, शाम का समय और दुर दुर तक फैले अंतहीन समुद्र से आती लहरों की कर्णप्रिय ध्वनि, और मंदिर के शिखर पर उन्मुक्त लहराती विशाल ध्वजा सबकुछ मानो एक स्वप्न सा लग रहा था. ऐसी मान्यता है की यदि आप किसी कारणवश  मंदिर में नहीं जा पाते हैं तो  मंदिर की ध्वजा के दर्शन से ही मंदिर दर्शन का पुण्य प्राप्त हो जाता है.

और फिर जैसे ही हमने मंदिर में प्रवेश किया, मंदिर की आतंरिक साज सज्जा, सुन्दर नक्काशी एवं उत्कृष्ट कारीगरी को देखकर हम हतप्रभ रह गए. और फिर आगे जाकर गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग का स्वरुप देखकर तो हम कुछ देर के लिए जैसे सम्मोहित ही हो गए थे. बड़ा ही सुन्दर द्रश्य था जिसका बखान मैं शब्दों में करने में असमर्थ हूँ.

सोमनाथ मंदिर आरती: अतुलनीय, अकल्पनीय, अमूल्य

सोमनाथ की आरती शहनाई, शंख, नगाड़े एवं घंटियों की ध्वनि के साथ होती है, एक विशेष बात यह है की इस आरती में शब्द नहीं होते सिर्फ संगीत होता है और ऐसा संगीत जो एक नास्तिक के मन में भी अगाध श्रद्धा उत्पन्न करने में सक्षम है. कर्णप्रिय ध्वनि, वातावरण में फैली गुग्गल की खुशबू, भक्ति से सराबोर जनमानस, दीयों की मद्धिम रौशनी, महादेव का अनवरत अभिषेक सबकुछ स्वप्नलोक की तरह……..और मन में यह तीव्र उत्कंठा की यह स्वप्न कभी भी समाप्त न हो, यह आरती ऐसे ही चलती रहे. यहाँ मैं आपलोगों को यह बता देना चाहती हूँ की मुकेश के मन में शिव जी के प्रति असीम श्रद्धा के बीज यहीं सोमनाथ मंदिर में इसी माहौल में अंकुरित हुए थे, और उन्हें पहली बार भगवान शिव की सत्ता से साक्षात्कार की अनुभूति हुई. मैं ठगी सी शिव के ज्योतिर्लिंग को अपलक निहार रही थी, और महसूस कर रही थी की ज्योतिर्लिंग से ज्योति की रश्मियाँ निकल कर मेरे शरीर में मेरी आत्मा में प्रवेश कर रही हैं. संस्कृति एवं शिवम् भी उस वातावरण में रम से गए थे. कुछ देर में यह चमत्कारी आरती समाप्त हुई और हम श्रद्धा की बेड़ियों से बंधे हुए अनमने से मंदिर से बाहर आये.

रात के सन्नाटे को चीरती मंदिर की दीवारों से टकराती समुद्र की लहरों की वे आवाजें एक अद्भूत वातावरण निर्मित कर रहीं थीं. कुछ समय तक तो हम मंदिर के प्रांगण में ही लगी बेन्चों पर बैठ कर इस अद्भूत नज़ारे का अवलोकन करते रहे और समुद्र की लहरों को आते जाते देखते रहे. कुछ देर के बाद उठकर हम बाहर की ओर सजी पूजन सामग्री तथा अन्य वस्तुओं की छोटी छोटी दुकानों जो बहुधा हर बड़े मंदिर के परिसर में होती हैं में थोड़ी बहुत खरीददारी के उद्देश्य से प्रवेश किया. फिर कुछ देर में भूख ने अपना प्रभाव दिखाया और हम भोजन की तलाश में कोई अच्छा रेस्टारेंट ढूंढने लगे, जो हमें कुछ ही देर में मिल गया. हमने गुजरती थाली आर्डर की और खाना खाकर हम वापिस अपने होटल आ गए.

चूँकि हमें सुबह भगवान का अभिषेक करना था अतः होटल लौटते समय हमने पुरोहित जी से अभिषेक के लिए बात कर ली एवं सुबह सात बजे का समय तय कर लिया. होटल पहुंचकर सुबह जल्दी उठने के उद्देश्य से मोबाइल में अलार्म लगाया, चूँकि सुबह जल्दी उठाना था और दिनभर की थकान के कारण हम सब तुरंत ही सो गए.

अब इस श्रंखला की इस पहली कड़ी को मैं यहीं समाप्त करने की अनुमति चाहती हूँ……………..तब तक आप लोग भी थोडा ब्रेक ले लीजिये…………अगली कड़ी में आप लोगों को कुछ और जानकारी दूंगी इस पावन जगह के बारे में. पाठकों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार बेसब्री से रहेगा.

(नोट: कुछ चित्र गूगल से साभार लिए गए हैं.)

48 Comments

  • SilentSoul says:

    वाह कविताजी, बड़ा सीधा व सरल यात्रा उल्लेख है यूं लग रहा है आप के साथ ही यात्रा कर रहे हैं. यूं तो कुछ दिन पहले ही विशाल भाई का सोमनाथ विवरण पढ़ा था, पर हर यात्रा की अपनी एक अलग कहानी होती है.

    चित्र भी अच्छे है… पर आपको शायद हैरानी हो मुझे सबसे अच्छा चित्र रेलगाड़ी वाला लगा…

    अगली कड़ी की प्रतीक्षा रहेगी

    ऊँ नमः शिवाय्

    • Kavita Bhalse says:

      साइलेंट जी,
      मेरे पहले यात्रा विवरण पर पहली प्रतिक्रिया भेजने के लिए धन्यवाद. आपने पोस्ट को पढ़ा एवं पसंद किया उसके लिए हार्दिक आभार.

      धन्यवाद.

  • Neeraj Jat says:

    दो तीन छोटी-छोटी टाइपिंग की गलतियां हैं, कृपया सम्पादकों से कहकर (अगर आप खुद नहीं कर सकती तो) इन्हें सही करवाइये:
    1. हमने यह निर्णय लिया की हमारी यह यात्रा 30 जनवरी से प्रारंभ होकर 5 जनवरी को समाप्त होगी (मेरा विचार है कि आपने एक साल तक यह यात्रा नहीं की होगी, शायद 5 फरवरी तक ही की होगी।)
    2. विशेष बात थी की यह होटल हमारी इच्छा के अनुरूप होटल से इतने करीब था (होटल मन्दिर के करीब था)
    और सोमनाथ का जिक्र आते ही मेरे सामने एक दढियल, कट्टर, धर्मांध, धनलोलुप, हाथ में तलवार लिये मुल्ला शासक का चित्र आ जाता है।
    कुल मिलाकर यात्राएं हमेशा यादगार होती हैं और अगर यात्रा सोमनाथ जैसी पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक जगह की हो तो कहने ही क्या!!!

    • Kavita Bhalse says:

      नीरज जी,
      सबसे पहले तो पोस्ट को इतना ध्यानपूर्वक पढने के लिए तथा त्रुटियों की ओर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आपकी कमेन्ट पढने के तुरंत बाद ही त्रुटियों का सुधार कर लिया गया है. आपने बिलकुल सही कहा यात्रा अगर धर्म स्थल की हो तो यात्रा का मजा ही कुछ ओर होता है.

      और उस धर्मांध शासक के लिए आपने जो शब्द इस्तेमाल किये वे लाजवाब थे. मज़ा आ गया.

      धन्यवाद.

    • SilentSoul says:

      छोटे चौस्साब, मेरा बस चले तो आपको प्रधान-मंत्री बना दूं.

  • कविता जी नमस्कार, एक से साथ एक फ़्री वाली योजना यहाँ भी कार्य कर रही है देखकर अच्छा लगा। मुकेश भाई आलू मटर व भिन्डी की सब्जी के साथ पुडी खाने के शौकीन है, आपके हाथों की बनी पुडी सब्जी खाने का मन कर रहा है, देखो कब मौका मिलता है? वेरावल से याद आता है वहाँ पर जबरदस्त मछलियों की बदबू से बुरा हाल हो जाता है।
    सरदार पटेल ने इस मंदिर के पुन: निर्माण(उदघाटन) के समय के तथा उस समय भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को यहाँ आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उस समय की सरकार के प्रधानमंत्री ने उन्हे यह कहकर हवाई जहाज देने से मना कर दिया था, कि राष्ट्रपति को किसी धार्मिक समारोह में नहीं जाना चाहिए, लेकिन उसके बाद भी अपने प्यारे देश भक्त धार्मिक राष्ट्रपति अपने निजी खर्चे से इस मन्दिर के उदघाटन पर पहुँचे थे,
    राष्ट्रपति को यहाँ आने से रोकने वाले प्रधानमंत्री इसके कुछ दिनों बाद ही किसी अन्य धर्म के स्थल पर गये थे। वो भी पूरे सरकारी लाव लश्कर ब खर्चे पर। मेरा भारत महान।

    • SilentSoul says:

      दिल्ली में अभी भी औरंगजेब रोड़ है, यानि भारत उसे क्रूर शासक व भारत विरोधी नही मानता

      • D.L.Narayan says:

        SS jee, there are at least 2 places called Aurangabad in India and one of them is a major city.

        Just a little bit of history……Jahangir was the son of Akbar and Princess Hira Kumari of Amber, so he was half Rajput and half Mughal. Aurangzeb was born to Shah Jahan and Princess Manmati of Jodhpur. So, he was 3/4th Rajput and 1/4 Mughal. So, Aurangzeb, as far as his genes were concerned was mainly Rajput with a trace of Mughal blood. Notwithstanding his Hindu roots, Aurangzeb was the most bigoted and fanatical of the Mughal Emperors.

        Naming roads or airports or cities after certain people does not mean that they are loved by the people. Such acts are dictated by the needs of political expediency, SSji, as you very well know. No amount of rewriting history can wash away the blood stained hands of this evil tyrant.

        Babu Rajendra Prasad had himself performed the प्राण प्रतिष्टान of the jyotirlingam in the reconstructed Somnath Temple. What he said on this occasion is worth repeating; “The Somnath temple signifies that the power of reconstruction is always greater than the power of destruction”

        • Kavita Bhalse says:

          डी. एल. जी आप इतना ज्ञान कहाँ से प्राप्त करते हैं? वह भी हर क्षेत्र में!

          • SilentSoul says:

            Agreed fully DL, i was just teasing big Jaat LOL. Yes I agree with Kavitaji, your knowledge in all fields is so immense.

            In India not many people knew abut Iceland, but you immediately brought up issue of Geo-thermal energy, which surprised me. In all posts your addendums are really very interesting and full of wisdom.

            @ Kavita Bhalse : will you tell why you people dont go on long tours by your own cars… I would never travel by train/bus if I have a car or even a bike

    • Kavita Bhalse says:

      संदीप जी,
      आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. हम सब तो आपके इंदौर आने का बेसब्री से इंतज़ार का रहे हैं, आप आइये आपको ज़रूर सब्जी पूरी बना कर खिलाई जायेगी.
      धन्यवाद.

  • कविता जी , बहुत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रयास है आपका ……..और सबसे पहला तो ये कि आपने पहला फोटो श्री सोमनाथ जी का लगाया जिसे देखकर मन प्रसन्न हो गया ……….जो भी त्रुटिया हैं वो मानव स्वभाव वश हैं और इनसे पता चलता है कि आप मुकेश जी से अलग अपने खुद के आयाम बना रही हैं जिसके लिये आपको साधुवाद …….मेरी धर्मपत्नी आपकी प्रशंसक है और आपसे प्रेरणा लेती हैं ……….मछलियो की आती ग्ंध का सामना शायद वहां जाने वाले हर व्यक्ति को करना पडता है साथ ही गर्मियो होते हुए भी समंदर किनारा होने के कारण हल्की पानी की बूंदे वहां मौसम में रहती हैं ……….आपने सोमनाथ का इतिहास भी बहुत अच्छे तरीके से लिखा और कुल मिलाकर आपकी ये पोस्ट एक सराहनीय योगदान है हिंदू धर्म और घुमक्कडो के लिये …..आशा है कि आप ऐसे ही लिखते रहें ……….
    @संदीप जी आपने बहुत अच्छी जानकारी दी

    • Kavita Bhalse says:

      मनु जी,
      पोस्ट को पसंद करने तथा प्रोत्साहन के लिए आभार. हाँ पोस्ट पर सबसे पहले भगवान का फोटो लगाना मुझे अच्छा लगता है. मुझे जानकर प्रसन्नता हुई की लवी को मेरी पोस्ट्स पसंद आती है, मैं भी उससे बात करना चाहूंगी. आप लोगों का यूँ ही प्रोत्साहन मिलता रहा तो मैं भी ऐसे ही लिखती रहूंगी.

      थैंक्स.

    • Kavita Bhalse says:

      अनुपम जी,
      आपकी इस छोटी सी कमेन्ट के लिए छोटा सा जवाब……………. ” धन्यवाद”

  • sarvesh n vashistha says:

    सरदार पटेल ने इस मंदिर के पुन: निर्माण(उदघाटन) के समय के तथा उस समय भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को यहाँ आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उस समय की सरकार के प्रधानमंत्री ने उन्हे यह कहकर हवाई जहाज देने से मना कर दिया था, कि राष्ट्रपति को किसी धार्मिक समारोह में नहीं जाना चाहिए, लेकिन उसके बाद भी अपने प्यारे देश भक्त धार्मिक राष्ट्रपति अपने निजी खर्चे से इस मन्दिर के उदघाटन पर पहुँचे थे,
    राष्ट्रपति को यहाँ आने से रोकने वाले प्रधानमंत्री इसके कुछ दिनों बाद ही किसी अन्य धर्म के स्थल पर गये थे। वो भी पूरे सरकारी लाव लश्कर ब खर्चे पर। मेरा भारत महान।

    संदीप जी ऐसी जानकारी आपके जैसा देवता ही देता है धन्यवाद . कल के ऍम सी दी चुनाव में ध्यान रखूँगा
    कविता जी जानकारी से भरे लेख पड़ने में मजा आ जाता है आगे की यात्रा भी पुरे विवरण से लिखना

    • Kavita Bhalse says:

      सर्वेश जी,
      आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.

  • D.L.Narayan says:

    वाह कविता जी, आप का यह प्रयास पढ़कर बहुत मज़ा आ गया।

    आप ने कहा था की “अब तक घुमक्कड़ पर सोमनाथ के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चूका है”; बिलकुल सही फरमाया आपने, लेकिन हरेक व्यक्ति का अपना दृष्टिकोण होता है और आप ने एक शिवुपासिका की नजरिया से लिखा, एक माँ की तरह लिखा, और इस तीर्थ यात्रा को अपनी ख़ास शैली में लिखा।

    नीरज भाई ने दो तीन छोटी सी गलतियाँ को सूचित किया; मैंने भी एक गलती आप के ध्यान में ले आऊं ?
    जितने आक्रमण सोमनाथ क्षेत्र पर इस्लामी हम्लेवर ने किया, वोह सब ईसा मसीह के जन्म के पश्चात हुआ, पूर्व नहीं।

    मेरा और एक टिप्पणी है; गाडी आप का परिवार का अटूट हिस्सा है, जहां भी जाएँ उसे भी साथ लेके जाईयेगा।
    बेचारा स्पार्क कितना खुश नज़र आ रहा था जब उसने आप के साथ फोटो खीन्चवायी; उसे क्या पता था की आप उसको उज्जैन में हे छोड़ दोगी :-)

    • Kavita Bhalse says:

      नारायण जी,
      आपकी कमेंट्स हमेशा ही बहुत उम्दा किस्म की होती है, तथा बड़े मनन तथा चिंतन का परिणाम लगती है. अगर घुमक्कड़ पर कभी कमेन्टर ऑफ़ द मंथ या इयर का खिताब मिले तो वह निर्विवाद रूप से आपको ही मिलना चाहिए. गलती की ओर इंगित करने के लिए धन्यवाद, सुधार तत्काल ही कर लिया गया है.

      क्या करें डी. एल. जी हमें भी हमारी स्पार्क से बहुत प्यार है लेकिन उसे हर जगह (ज्यादा लम्बे सफ़र पर) तो ले जाया नहीं जा सकता ना.

      धन्यवाद.

      • D.L.Narayan says:

        Thanks, Kavitajee. It is much easier to comment than to write, so I am happy leaving the hard work in the capable hands of writers like you.

        @Nandan/Vibha…are you listening? Commentator of the month/year awards :-)

  • Ritesh Gupta says:

    कविता जी…
    जय सोमनाथ की ….
    अतिउत्तम , आनंददायक बर्णन….मज़ा आ गया पढ़कर ……|
    वैसे सोमनाथ के बारे में काफी पढ़ चुके हैं पर आपके शब्दों में पढ़कर अच्छा लगा…|
    लिखते रहिएगा…..
    लेख के लिए धन्यवाद….
    रीतेश….

  • Kavita Bhalse says:

    रितेश जी,
    सुन्दर शब्दों में टिप्पणी प्रेषित करने तथा उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद.

  • Vipin says:

    कविता जी, भगवान सोमनाथ के दर्शन कराने के लिए धन्यवाद. सोमनाथ की आरती का वर्णन वाकई सम्मोहित करने वाला है. विशाल मंदिर और उसके सामने विशाल समुद्र, वाकई एक अद्भुत अनुभव रहा होगा. यात्रायें सच में अविस्मरनीय बन जाती है अगर कुछ छोटे – छोटे अनदेखे स्थल या अनुभव उनमे जुड़ जाते हैं. आगे की यात्रा के इन्तेज़ार में……

    • Kavita Bhalse says:

      विपिन जी,
      आपने पोस्ट पढ़ी, पसंद की और आरती के वर्णन की प्रशंसा की उसके लिए आपको धन्यवाद. सही कहा आपने की कुछ यात्रायें हमेशा के लिए हमारी स्मृति में अंकित हो जाती हैं, और उन्हें हम जब भी याद करते हैं, वे हमारे अन्दर एक नई उर्जा का संचार कर देती हैं. इस यात्रा की अगली कड़ी जल्द ही प्रकाशित होने वाली है.

  • AUROJIT says:

    कविता जी,
    सोमनाथजी का यह वर्णन काफी रोमांचक था.
    मच्छियो की बू – यह तो गुजरात और दूसरे तटीय स्थानों की खासियत है. पर कुछ ही दिन लगते है उनसे अभ्यस्त होने के लिए.
    आपका आलेख एवं उसके बाद की टिप्पड़िया , Silent soul , नीरज जाट, संदीप पंवार एवं DL जी द्वारा ज्ञानवर्धक थी.
    आपका ‘प्रयास’ निश्चय ही सराहनीय है एवं आशा है कि जल्द ही हम आपके अगले लेखो को भी पढ़ पाएंगे.
    लिखते रहिये,
    AURO.

    • Kavita Bhalse says:

      औरोजित जी,
      आपने मेरी पोस्ट पर पहली बार कमेन्ट की उसके लिए आपको धन्यवाद. आपने सही कहा प्रतिक्रियाओं के आदान प्रदान से कई तरह की जानकारियां मिलती हैं जो हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं. वैसे मैं कमेंट्स को तालियों का ही दूसरा रूप मानती हूँ जो की उत्साहवर्धन का एक सशक्त माध्यम है.

      धन्यवाद.

  • Dear kavita jee extremely good post with great description . majaa aa gayaa. somnath ka darshan raat ke baaraa baje ke baad kar rahaa hoon. bahaar gayaa tha……………….

    About Somnath temple I want to add something regarding mythology .
    1) Moon God made that temple in Gold first and then it was
    2) Ravana who made it in silver and then it was
    3 ) Lord Krishna who made it in wood.

    I have seen above info in many internet searches and finally last in January 2012 I went there and from Somnath Trust Museum also I found the same info.

    Thanks for Somnath Darshan ………………

    • Kavita Bhalse says:

      विशाल जी,
      सुन्दर शब्दों में प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन के लिए आभार. सोमनाथ मंदिर के निर्माण की पौराणिक जानकारी जो आपने अपनी कमेन्ट के माध्यम से दी, बहुत रोचक लगी.

      थैंक्स.

  • Sonali Rathod says:

    Dear Kavita ,,

    This post is very simple as well as detailed as you only………………………………This post reflects yours and Mukesh’s personality in many ways…………..

    Somnath as I know is a very beautiful place but everytime when I view something about it , its always new and exciting ……………

    Thanks for lovely trip and waiting for next.

    Where is Mukesh?? I am waiting for his post also………………Alarm for Mukesh ….wake up !!!!!!!!

    • SilentSoul says:

      Sonali jee welcome to Ghumakkar dot com ! Ek kahani aapki taraf se bhi ho jaye ???

    • kavita Bhalse says:

      हाय सोनाली,
      आपने पोस्ट पढ़ी और उसे पसंद किया उसके लिए धन्यवाद. अपने मिश्री जैसे मीठे शब्दों में तारीफ़ की उसके लिए एक्स्ट्रा धन्यवाद. जब आपसे मिले तब आपकी बातों को सुनकर और अब आपकी कमेंट्स को पढ़कर मन प्रसन्न हो जाता है. हाँ सोनाली बिलकुल सही कहा सोमनाथ के बारे में जब भी पढ़ते या सुनते हैं हर बार एक नया एहसास होता है. मेरी अगली पोस्ट जल्द ही प्रकाशित होगी.

      थैंक्स.

  • adarsh says:

    hiiii chachu very nice chchi told me to see this so i had seen……….

  • Ashish Mishra says:

    बहोत ही सुंदर और व्यवस्थित पोस्ट. आपने भगवान सोमनाथजी के दर्शन का बहोत ही सजीव वर्णन किया है. पोस्ट की हर एक पंक्ति में अपना अलग ही प्रभाव है. इस साक्षात दर्शन के लिए सादर आभार. सतत लेखन के लिए शुभकामनाए. ……
    आपकी अगली पोस्ट का इंतजार रहेगा.

    • Kavita Bhalse says:

      आशीष,
      सुन्दर शब्दों में प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए धन्यवाद. घुमक्कड़ पढ़ते रहिये, इस श्रंखला की मेरी अगली पोस्ट शुक्रवार को यहाँ पर प्रकाशित होने वाली है.

      धन्यवाद.

  • Nandan Jha says:

    सप्ताहांत के लेख पड़ने में देरी हो रही है, इसके लिए सॉरी है कविता जी |
    सबसे पहले शुरुआत करते हैं खाने से , :-), आलू मटर के सब्जी, भिन्डी , पूरी, परांठे , क्या कहने | संदीप की तरह मुंह में पानी आ गया |

    मैने लेख को इत्मीनान से पढ़ा और मुझे सबसे अच्छी पंक्तिया लगीं
    “…….और ऐसा संगीत जो एक नास्तिक के मन में भी अगाध श्रद्धा उत्पन्न करने में सक्षम है. कर्णप्रिय ध्वनि, वातावरण में फैली गुग्गल की खुशबू, भक्ति से सराबोर जनमानस, दीयों की मद्धिम रौशनी, महादेव का अनवरत अभिषेक सबकुछ स्वप्नलोक की तरह………”. बिलकुल परमानंद | jai हो

    बहुत बढ़िया लेख बन कर आया कविता जी, अगली कड़ी का इंतज़ार रहेगा | इस लेख में मुख्य किरदार (यानी की आपका आलेख) के साथ साथ बाकी की कास्ट (यानी की कमेंट्स) ने भी पूरा साथ निभाया है |

    • Kavita Bhalse says:

      नंदन जी,
      कोई बात नहीं देर आये दुरुस्त आये. आप को भी वही कहना चाहूंगी जब भी इंदौर आना हो हमारे घर ज़रूर आइयेगा आपको भी यह सब (और भी बहूत कुछ) बना कर खिलाएंगे. लग रहा है की आपने सचमुच बहुत आनंद और इत्मिनान से लेख को पढ़ा. आपने इस लेख में से जो लाइनें निकालीं, वे सचमुच इस लेख की श्रेष्ठ पंक्तियाँ थीं.

      हौसला अफजाई एवं प्रशंसा के लिए आपका हार्दिक आभार.

      धन्यवाद.

      • Nandan Jha says:

        २००९ में दिल्ली से मांडू की सड़क यात्रा की थी परिवार के साथ | हम लोग धार ही में रुके थे, ३ रातों के लिए :-), वहां एक होटल है Jhira Bagh | वो पूरा ट्रिप (दिल्ली, शिवपुरी, चंदेरी, मांडू, चित्तोर) बहुत ही बढ़िया था | महेश्वर में तो कमाल हो गया था जब हमे नर्मदा के घाट पर ताजिये का मेला देखा | ठीक घाट पर एक शिव मंदिर में बड़े से लाउडस्पीकर पर क़व्वाली चल रही थी |

        एक बार फिर से वो रोड ट्रिप करना है और आपके यहाँ चाय नास्ता पक्का |

        • Mukesh Bhalse says:

          नहीं नंदन जी सिर्फ चाय नाश्ते से काम नहीं चलेगा कम से दो दिन का स्टे और खाना पीना वगैरह तो होना ही चाहिए.

  • Nandan Jha says:

    Rajendra Babu remains one of the most respected and admired Administrators of modern India. Probably Nehru had a reason of doing what he did or may be he made a mistake. Rajendra Babu did what he thought right. Later JP was another guy who is often cited as the ‘Best PM India never had’ and now finally I have high regard of Nitishji (as he is loving called back home). :-). So much for Rajya-Prem. I should stop now.

    @ DL – Yes, we are reading. :-). When I was talking to Mukesh as part of ‘Featured Author Interview’, Mukesh stressed upon the good-energy an encouraging and rich comment brings to the Author and readers of Ghumakkar. Comments like yours add ‘Chaar Chaand’ to the beauty of the prose and Mukesh suggested that we should look at having something like ‘Comment of the Month’ or ‘Top x comments of the month’.

    We discussed internally and everyone agreed that its a great idea. It would specifically motivate those people who are not Authors but are regular readers (like Ashok, Stone, Tridev) and make valuable contribution. We are of the opinion that we would strengthen the ‘Featured Author’ Process. Currently it is taking a non-trivial effort. Once it is on a auto-pilot mode, we would certainly invest in this area. Thank You for your call, it greatly matters :-) so please keep them coming.

  • D.L.Narayan says:

    @ Nandan-I was just kidding; being a member of the ghumakkar family is in itself a huge privilege and the biggest reward too. When authors put in a lot of effort in producing a blog, the least we can do is clap and show our appreciation. And, maybe, offer some constructive criticism too. One of the huge attractions on ghumakkar is the lively and healthy debate which take place in the comments section. There is inevitably a diversity of opinions which adds a yummy tadka to the flavour of the debate.

  • adarsh says:

    Good post, Good write up and nice pictures.

  • Kavita Bhalse says:

    Adarsh,
    Thank you very much for liking the post and your sweet comments.

    Thanks.

  • vandana paranjape says:

    नमस्कार कविताजी.
    सोमनाथजीके बढिया दर्शन करान्रेकेलिये बहुत बहुत धन्यवाद.सोमनाथमे आप कौनसे होटले रुके थे? द्वारकामे होटेल शिवमे रुके थे और वह होटेल अच्छा था इसलिये पुछा. हम द्वारकामे उसी होटेलमे रुकेन्गे.ऑगस्तमे जा रहे है.
    हमने अभी थोडे दिन पहले नर्मदामैय्याकी पैदल परिक्रमा सम्पन्न की है. ओम्कारेश्वर हम सालमे एक दो बार जाते है,उजैनीभी एक बार गये थे.एक बार पुन्हःच धन्यवाद.

  • abhishek says:

    very bright past but not a good present ; hoping to be for a glorious future.

  • ?????? ???? says:

    कविता जी आपने तो यहाँ अपनी सोमनाथ यात्रा का विवरण देकर इतिश्री कर ली

    लेकिन आपका यात्रा वृतांत पढ़ने के बाद हम भी सोमनाथ यात्रा को मजबूर हो गए है लिहाज़ा आज रात वाली ट्रेन से हम भी सोमनाथ यात्रा पर निकल रहे है

    जय हो

  • vijay kumar sain says:

    Kavita JI ko sadar naman jai bhole ki
    Aapka lekh padakar laga Jo halchal ho rahi thi unka uttar mil gaya kyoki 21 June ko me bhi bhole k darbar m Jane ka wait kar raha hu mujhe aapke sare yatra smarn bahut ache lage jai bhole ki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *