26 सितमà¥à¤¬à¤°, 2016
पारà¥à¤µà¤¤à¥€ घाटी के अनेक मनोहारी सà¥à¤¥à¤²à¥‹à¤‚ के à¤à¥à¤°à¤®à¤£ के बाद अब कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ घाटी के पà¥à¤°à¤¸à¤¿à¤¦à¥à¤¦ बिजली महादेव मंदिर जाने का निरà¥à¤£à¤¯ किया. कसोल बस सà¥à¤Ÿà¥ˆà¤‚ड से à¤à¥à¤‚तर के रासà¥à¤¤à¥‡ कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ जाने वाली बस दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ बस सà¥à¤Ÿà¥ˆà¤‚ड पहà¥à¤à¤š गया. कसोल से कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ बस सà¥à¤Ÿà¥ˆà¤‚ड लगà¤à¤— 35 किलोमीटर की दूरी पर है जहाठबस से पहà¥à¤à¤šà¤¨à¥‡ में डेॠघंटे का समय लगा. कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ बस सà¥à¤Ÿà¥ˆà¤‚ड से बिजली महादेव मंदिर जाने के लिठचंसारी गांव तक बस उपलबà¥à¤§ है.
चंसारी से ही बिजली महादेव मंदिर के लिठपदयातà¥à¤°à¤¾ आरमà¥à¤ होती है. बिजली महादेव मंदिर जाने वाले यातà¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ की सà¥à¤µà¤¿à¤§à¤¾ के लिठइस बस पर गनà¥à¤¤à¤µà¥à¤¯ सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ “बिजली महादेव” लिखा हà¥à¤† है.

कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ बस सà¥à¤Ÿà¥ˆà¤‚ड पर बिजली महादेव मंदिर के लिठउपलबà¥à¤§ बस
कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ बस सà¥à¤Ÿà¥ˆà¤‚ड से बà¥à¤¯à¤¾à¤¸ नदी को पार करने के बाद मà¥à¤–à¥à¤¯ मारà¥à¤— से à¤à¤• संकरे रासà¥à¤¤à¥‡ पर चà¥à¤¤à¥‡ हà¥à¤ बस चंसारी की ओर बà¥à¤¨à¥‡ लगती है. कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ बस सà¥à¤Ÿà¥ˆà¤‚ड से चंसारी 23 किलोमीटर की दूरी पर है जहाठतक पहà¥à¤à¤šà¤¨à¥‡ में लगà¤à¤— डेॠघंटे का समय लगा. चंसारी से बिजली महादेव मंदिर की दूरी 3 किलोमीटर है. चंसारी से बिजली महादेव मंदिर तक पहà¥à¤à¤šà¤¨à¥‡ के लिठसीà¥à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ खड़ी चà¥à¤¾à¤ˆ करनी पड़ती है. इस रासà¥à¤¤à¥‡ में छोटे-छोटे गांव à¤à¥€ पड़ते हैं.

चंसारी से बिजली महादेव मंदिर के बीच के दृशà¥à¤¯
इस रासà¥à¤¤à¥‡ में लगà¤à¤— 1 किलोमीटर तक गांव के घर दिखाई देते हैं इसके बाद रासà¥à¤¤à¤¾ थोड़ा दà¥à¤°à¥à¤—म और सघन जंगल के बीच से होकर जाता है. बिजली महादेव मंदिर के मारà¥à¤— से कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ घाटी के मनोहारी दृशà¥à¤¯ को सà¥à¤ªà¤·à¥à¤Ÿ देखा जा सकता है.

बिजली महादेव मंदिर के मारà¥à¤— से दिखाई देती कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ घाटी
लगà¤à¤— ढाई किलोमीटर की कठिन चà¥à¤¾à¤ˆ चà¥à¤¨à¥‡ के बाद घास का विशाल खà¥à¤²à¤¾ मैदान दिखाई देता है. विसà¥à¤¤à¥ƒà¤¤ मैदान में दूर तक फैली हरियाली और सिर के ऊपर खà¥à¤²à¤¾ सà¥à¤µà¤šà¥à¤› आकाश मनोहारी दृशà¥à¤¯ की रचना करते हैं. मैदान में à¤à¤• ओर बड़ा सा जल-कà¥à¤‚ड बना हà¥à¤† है जो शायद बारिश के पानी का संचय करके पानी से समà¥à¤¬à¤‚धित आवशà¥à¤¯à¤•ताओं को पूरà¥à¤£ करता है. इस जगह विशà¥à¤°à¤¾à¤® à¤à¤µà¤‚ जलपान के लिठकà¥à¤› छोटे ढाबे और दà¥à¤•ानें à¤à¥€ है.

बिजली महादेव मंदिर के मारà¥à¤— में घास का विशाल मैदान और जल-कà¥à¤‚ड
इस जगह से बिजली महादेव मंदिर के à¤à¤µà¤¨ और आस-पास का कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° दिखाई देना लगता है. बिजली महादेव मंदिर यहाठसे आधा किलोमीटर की दूरी पर है. यहाठतक आने में शारीरिक परिशà¥à¤°à¤® से हà¥à¤ˆ थकान कà¥à¤› देर रà¥à¤• कर विशà¥à¤°à¤¾à¤® करने और आस पास के पà¥à¤°à¤¾à¤•ृतिक दृशà¥à¤¯à¥‹à¤‚ का आनंद लेने को विवश करती है. साथ ही दूर दिखाई देता बिजली महादेव मंदिर का à¤à¤µà¤¨ अपनी ओर आकरà¥à¤·à¤¿à¤¤ करता है. कà¥à¤› देर इस सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ पर विशà¥à¤°à¤¾à¤® करने के बाद बिजली महादेव मंदिर की ओर चल दिया. अपने गनà¥à¤¤à¤µà¥à¤¯ की ओर चलते-चलते कà¥à¤› बातें बिजली महादेव मंदिर के विषय में à¤à¥€.
बिजली महादेव मंदिर
हिमाचल का कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ अपने पà¥à¤°à¤¾à¤•ृतिक सौंदरà¥à¤¯ के कारण पूरे विशà¥à¤µ में जाना जाता है. à¤à¤—वान महादेव को समरà¥à¤ªà¤¿à¤¤ कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ का बिजली महादेव मंदिर अपने चमतà¥à¤•ारी घटना के लिठजगपà¥à¤°à¤¸à¤¿à¤¦à¥à¤§ है. कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ का यह मंदिर सà¥à¤¥à¤¾à¤¨à¥€à¤¯ निवासियों के लिठविशेष आसà¥à¤¥à¤¾ का केंदà¥à¤° है. à¤à¤¸à¥€ मानà¥à¤¯à¤¤à¤¾ है कि पृथà¥à¤µà¥€ पर जब कà¤à¥€ कोई संकट आने वाला होता है तो बिजली महादेव मंदिर पर आकाश से बिजली गिरती है. जिसका अरà¥à¤¥ है कि पृथà¥à¤µà¥€ पर आने वाली आपदा या संकट को à¤à¤—वानॠमादेव अपने ऊपर लेकर अपने à¤à¤•à¥à¤¤à¥‹à¤‚ की रकà¥à¤·à¤¾ करते है. इसी कारण इसका नाम बिजली महादेव मंदिर है. जिस परà¥à¤µà¤¤ पर यह मंदिर सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ है उसका नाम और आस पास का कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° à¤à¥€ बिजली महादेव के नाम से जाना जाता है. सà¥à¤¥à¤¾à¤¨à¥€à¤¯ लोगों के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° आकाश से गिरने वाली जोरदार बिजली à¤à¤—वान महादेव के इस मंदिर में विराजमान पवितà¥à¤° शिवलिंग पर गिरती है, जो इस पवितà¥à¤° शिवलिंग को टà¥à¤•ड़ों में बिखेर देती है। बिजली से खंडित हà¥à¤ शिवलिंग के आसपास गिरे टà¥à¤•ड़ों को à¤à¤•तà¥à¤°à¤¿à¤¤ करके मंदिर के पà¥à¤œà¤¾à¤°à¥€ मकà¥à¤–न की सहायता से शिवलिंग के टà¥à¤•ड़ों को फिर से शिवलिंग के आकर में जोड़ देते है. कà¥à¤› समय के पशà¥à¤šà¤¾à¤¤à¥ चमतà¥à¤•ारी रूप से शिवलिंग अपने आप पहले की तरह पूरà¥à¤£ रूप में परिवरà¥à¤¤à¤¿à¤¤ हो जाता है।
à¤à¤• पौराणिक कथा के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° इस घाटी में कà¥à¤²à¤¾à¤¨à¥à¤¤ नामक à¤à¤• विशाल अजगर जैसा दैतà¥à¤¯ रहता था। इसी कà¥à¤²à¤¾à¤¨à¥à¤¤ दैतà¥à¤¯ के नाम पर इस घाटी का नाम कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ घाटी पड़ा. यह दैतà¥à¤¯ कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ के पास बहने वाली वà¥à¤¯à¤¾à¤¸ नदी के जल पà¥à¤°à¤µà¤¾à¤¹ को रोककर घाटी के जीव-जंतà¥à¤“ं को जलमगà¥à¤¨ कर नषà¥à¤Ÿ कर देना चाहता था. à¤à¤—वानॠमहादेव ने जीव जंतà¥à¤“ं की रकà¥à¤·à¤¾ के लिठकà¥à¤²à¤¾à¤¨à¥à¤¤à¤• दैतà¥à¤¯ का वध किया. कà¥à¤²à¤¾à¤¨à¥à¤¤à¤• दैतà¥à¤¯ के वध के पशà¥à¤šà¤¾à¤¤à¥ à¤à¤—वानॠमहादेव ने देवराज इंदà¥à¤° को इस सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ पर बिजली गिराने का आदेश दिया तà¤à¥€ से समय-समय पर इस सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ पर आकाश से जोरदार बिजली गिरती है.
घास के मैदान से आगे का मारà¥à¤— थोड़ा सरल है. यहाठसे कà¥à¤› दूर आगे बà¥à¤¨à¥‡ पर बिजली महादेव परà¥à¤µà¤¤ के शिखर पर पहà¥à¤à¤šà¤¤à¥‡ हैं. उनà¥à¤¨à¤¤ परà¥à¤µà¤¤ के शिखर पर खà¥à¤²à¥‡ सà¥à¤µà¤› आकाश के नीचे पहà¥à¤à¤šà¤¨à¥‡ पर मन और मसà¥à¤¤à¤¿à¤·à¥à¤• में à¤à¤• नठउतà¥à¤¸à¤¾à¤¹ का अनà¥à¤à¤µ होता है. इस जगह पर à¤à¥€ कà¥à¤› ढाबे और जलपान की दà¥à¤•ानें हैं. थोड़ा आगे चलने पर बिजली महादेव परिसर में पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ करने के लिठà¤à¤• बड़ा सा दà¥à¤µà¤¾à¤° दिखाई देता है. इस दà¥à¤µà¤¾à¤° में पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ करने के बाद à¤à¤• छोटा दà¥à¤µà¤¾à¤° बिजली महादेव मंदिर में पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ के लिठबना है. इस दà¥à¤µà¤¾à¤° पर बड़े-बड़े अकà¥à¤·à¤°à¥‹à¤‚ में “जय बिजली महादेव” लिखा है. इस सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ पर पहà¥à¤à¤š कर à¤à¤—वानॠमहादेव के सानिधà¥à¤¯ का अनà¥à¤à¤µ होता है. इस दà¥à¤µà¤¾à¤° में पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ करने के बाद सà¥à¤¨à¥à¤¦à¤° पैदल पथ बना है जो बिजली महादेव के मà¥à¤–à¥à¤¯ मंदिर तक जाता है.
कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ की पारंपरिक शैली में लकड़ी से बना बिजली महादेव मंदिर के à¤à¤µà¤¨ की सà¥à¤‚दरता मन को हर लेती है.
मंदिर में पà¥à¤°à¤µà¥‡à¤¶ करने के बाद à¤à¤—वान महादेव के दरà¥à¤¶à¤¨ करके आधà¥à¤¯à¤¾à¤¤à¥à¤®à¤¿à¤• तृपà¥à¤¤à¤¿ का अनà¥à¤à¤µ होता है. à¤à¤—वान महादेव के चमतà¥à¤•ारी शिवलिंग को देखकर दरà¥à¤¶à¤¨à¤¾à¤°à¥à¤¥à¥€ आसà¥à¤¥à¤¾ से नतमसà¥à¤¤à¤• हो जाते है.

बिजली महादेव मंदिर में चमतà¥à¤•ारी à¤à¤—वान महादेव के दरà¥à¤¶à¤¨
मंदिर à¤à¤µà¤¨ के सामने परिसर में शिव-परिवार से समà¥à¤¬à¤‚धित कà¥à¤› अति पà¥à¤°à¤¾à¤šà¥€à¤¨ मूरà¥à¤¤à¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ हैं. खà¥à¤²à¥‡ आकाश के नीचे पà¥à¤°à¤¾à¤šà¥€à¤¨ समय से सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ ये मूरà¥à¤¤à¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ इस सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ के पà¥à¤°à¤¾à¤šà¥€à¤¨ धारà¥à¤®à¤¿à¤• महतà¥à¤¤à¥à¤µ को दरà¥à¤¶à¤¾à¤¤à¥€ हैं.

बिजली महादेव परिसर में पà¥à¤°à¤¾à¤šà¥€à¤¨ मूरà¥à¤¤à¤¿à¤¯à¤¾à¤‚
बिजली महादेव परिसर में परà¥à¤µà¤¤ के शिखर पर खड़े होकर पारà¥à¤µà¤¤à¥€ घाटी और कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ घाटी के मनोहारी सà¥à¤µà¤°à¥à¤ª को देखा जा सकता है. इस सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ से चारों ओर देखने पर आकाश का कà¥à¤·à¤¿à¤¤à¤¿à¤œ दिखाई देता है. आस पास ऊà¤à¤šà¥‡ परà¥à¤µà¤¤ न होने के कारण दूर-दूर तक के पà¥à¤°à¤¾à¤•ृतिक दृशà¥à¤¯à¥‹à¤‚ का आनदं इस सà¥à¤¥à¤¾à¤¨ से लिया जा सकता है. बिजली महादेव के चारों ओर के सà¥à¤¨à¥à¤¦à¤° सà¥à¤µà¤°à¥à¤ª का अनà¥à¤®à¤¾à¤¨ नीचे दिठगठविडियो से लगाया जा सकता है.
बिजली महादेव परिसर में कà¥à¤› देर विशà¥à¤°à¤¾à¤® करने के बाद वापिस चांसरी की ओर चल दिया. चांसरी से बस दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ पहà¥à¤à¤šà¤¨à¥‡ पर रातà¥à¤°à¤¿ के 8 बज चà¥à¤•े थे. कà¥à¤²à¥à¤²à¥‚ से बस दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ वापिस दिलà¥à¤²à¥€ पहà¥à¤à¤š गया. इस पà¥à¤°à¤•ार सदा सà¥à¤®à¤°à¤£ रहने वाली मनोहारी à¤à¤•ल (solo) घà¥à¤®à¤•à¥à¤•ड़ी का समापन हà¥à¤†.Â
Dear Munesh ji, very nice post with beautiful pictures.
Thanks for letting us have darshan of Bijli Mahadev.
Thanks for sharing and keep posting more.
Pooja