इस श्रंखला की पिछली कड़ी में मैंने आपको श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा महाकालेश्वर मंदिर के बारे में जानकारी दी थी. आइये इस तीसरी कड़ी में मैं आपको परिचित करता हूँ उज्जैन के अन्य दर्शनीय स्थलों से. अपने उज्जैन प्रवास के दुसरे दिन याने 11 .11 .11 को सुबह भगवान् महाकालेश्वर के दर्शन करने के पश्चात अब हमारा अगला कार्यक्रम था उज्जैन भ्रमण. चूँकि हमें उज्जैन के दर्शनीय स्थलों के रास्तों तथा दूरियों की अधिक जानकारी नहीं थी अतः हमने यह निर्णय लिया की अपनी कार को पार्किंग में ही खड़ी करके ऑटो रिक्शा के द्वारा ही उज्जैन भ्रमण किया जाए. 250 रुपये में ऑटो तय करके हम उज्जैन भ्रमण की ओर निकल गए.
वैसे उज्जैन दर्शन के लिए पर्यटन विभाग की बस सुविधा भी उपलब्ध है जो की प्रति व्यक्ति 37 रु. के शुल्क पर उज्जैन के प्रमुख स्थलों की सैर कराती है. उज्जैन दर्शन के लिए बस, देवास गेट से प्रातः 7 बजे एवं दोपहर में 2 बजे चलती है. इसके अतिरिक्त टेम्पो, ऑटो रिक्शा, टाटा मेजिक आदि वाहनों से भी उज्जैन भ्रमण किया जा सकता है.
उज्जैन के प्रमुख दर्शनीय स्थल : उज्जैन के प्रमुख दर्शनीय स्थल निम्नानुसार हैं –
श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री बड़े गणेश मंदिर, श्री हरसिद्धि मंदिर, श्री चारधाम मंदिर, श्री नवगृह मंदिर, श्री प्रशांति धाम, श्री राम जनार्दन मंदिर, श्री गोपाल मंदिर, श्री गढ़ कालिका मंदिर, श्री चिंतामन गणेश, श्री काल भैरव, श्री भ्रतहरी गुफा, श्री सिद्धवट, श्री मंगलनाथ मंदिर, श्री संदीपनी आश्रम, वेधशाला, श्री चौबीस खम्भा मंदिर, शिप्रा नदी, कलियादेह पेलेस एवं इस्कोन मंदिर.
चूँकि हमारे पास समय की कमी होने की वजह से हम यह सारे मंदिर तो नहीं देख पाए लेकिन इनमें से अधिकतर स्थलों का अवलोकन करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ जिनका वर्णन करना मैं आवश्यक समझता हूँ.
श्री सांदीपनी आश्रम:
महर्षि सांदीपनी व्यास के इस आश्रम में भगवान् श्री कृष्ण, सुदामा तथा श्री बलराम ने गुरुकुल परंपरा के अनुसार विद्याध्ययन कर चौसठ कलाएं सीखीं थीं. उस समय तक्षशिला तथा नालंदा की तरह अवन्ती भी ज्ञान विज्ञान और संस्कृति का केंद्र थी. भगवान् श्री कृष्ण यहाँ स्लेट पर लिखे अंक धो कर मिटाते थे इसीलिए इसे अंकपात भी कहा जाता है. श्री मद्भागवत, महाभारत तथा अन्य कई पुरानों में यहाँ का वर्णन है. यहाँ स्थित कुंड में भगवान् श्री कृष्ण ने गुरूजी को स्नानार्थ गोमती नदी का जल सुगम कराया था इसलिए यह सरोवर गोमती कुंड कहलाया. यहाँ मंदिर में श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा की मूर्तियाँ हैं. महर्षि सांदीपनी के वंशज आज भी उज्जैन में हैं तथा देश के प्रख्यात ज्योतिर्विदों के रूप में जाने जाते हैं. उत्खनन में इस क्षेत्र से चार हज़ार वर्ष से ज्यादा पुराने पाषाण अवशेष मिले हैं.
श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर:
संदीपनी आश्रम परिसर में स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में 6000 वर्ष पुराना शिवलिंग स्थापित है जिसे महर्षि संदीपनी ने बिल्व पत्र से उत्पन्न किया था. इस शिवलिंग की जलाधारी में पत्थर के शेषनाग के दर्शन होते हैं जो प्रायः पुरे भारत वर्ष में दुर्लभ है.
श्री हरसिद्धि मंदिर:
उज्जैन के पावन दर्शनीय स्थलों में श्री हरसिद्धि मंदिर का अपना एक विशिष्ठ स्थान है. महालक्ष्मी तथा महासरस्वती माता की मूर्तियों के मध्य में स्थित माँ अन्नपूर्ण की मूर्ति गहरे सिंदूरी रंग में शोभायमान है. श्री यन्त्र जो की शक्ति का प्रतिक है, भी मंदिर में स्थित है. शिव पुराण के अनुसार जब भगवान शिव, सती माता के जलते हुए शरीर को प्रजापति दक्ष के हवन कुंड से उठा कर लेकर जा रहे थे तो रास्ते में जहाँ जहाँ उनके शरीर के अंग गिरे वहां एक शक्ति पीठ स्थापित हो गया, उन्ही शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है श्री हरसिद्धि मंदिर जहाँ माता पार्वती की भुजाएं गिरी थीं. यह मंदिर मराठा काल में पुनर्निर्मित हुआ था, मंदिर के सामने दो दीप स्तम्भ, मराठा कला की विशिष्ठ पहचान है. मंदिर परिसर में एक अति प्राचीन कुवां स्थित है.
Booking.com
श्री गढ़कालिका मंदिर:
गढ़कालिका देवी महाकवि कालिदास की आराध्य देवी रही है. इनकी कृपा से ही अल्पज्ञानी कालिदास को विद्वता प्राप्त हुई थी. यह तांत्रिक सिद्ध स्थान है. यह मंदिर जिस जगह पर है, वहां पर पुरानी अवंतिका बसी हुई थी. गढ़ की देवी होने से यह गढ़कालिका कहलाई. मंदिर में माता कालिका के एक तरफ महालक्ष्मी तथा दूसरी तरफ श्री महासरस्वती की प्रतिमाएं हैं. मंदिर के पीछे श्री गणेश जी की पौराणिक प्रतिमा है तथा सामने पुरातन श्री हनुमान मंदिर है जिसके पास ही दर्शनीय श्री विष्णु प्रतिमा है. कुछ दुरी पर क्षिप्रा नदी है जहाँ सतियों का स्थान है.
Booking.com
श्री काल भैरव:
अष्टभैरवों में श्री काल भैरव का यह मंदिर बहुत प्राचीन और चमत्कारिक है. इस मंदिर की प्रसिद्धि इस बात के लिए है विशेष है की मुंह में छेद नहीं है फिर भी भैरव की यह प्रतिमा मदिरापान करती है. पुजारी द्वारा मद्यपात्र काल भैरव के मुंह में लगाया जाता है और देखते ही देखते यह खाली हो जाता है. स्कन्द पूरण में इन्ही काल भैरव का अवन्ती खंड में वर्णन मिलता है. इनके नाम से ही यह क्षेत्र भैरवगढ़ कहलाता है. रजा भद्रसेन द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था. उसके भग्न होने पर राजा जय सिंह द्वारा वर्त्तमान मंदिर का निर्माण करवाया गया. प्रांगण में संकरी तथा गहरी गुफा में पाताल भैरवी का मंदिर है. काल भैरव के मंदिर के सामने जो मार्ग है इससे आगे बढ़ने पर प्राचीन विक्रांत भैरव मंदिर पहुंचा जा सकता है.यह दोनों स्थान तांत्रिक उपासकों के लिए सिद्ध स्थान के रूप में प्रसिद्ध है. शिव पुराण तथा तंत्र ग्रंथों के अनुसार शिव तथा भैरव एक ही है. अतः शिव की नगरी में उन्ही के रुद्रावतार का यह स्थान बड़े महत्व का है.
श्री मंगलनाथ:
यह उज्जैन का एक महत्वपूर्ण तथा महिमावान स्थान है. पौराणिक मान्यता है की मंगलनाथ की जन्मभूमि यहीं है. इनकी आराधना तथा पूजन विशेष रूप से मंगल गृह की शांति, शिव कृपा, ऋण मुक्ति और धन प्राप्ति आदि की कामना से की जाती है. मंगलनाथ की भात पूजा तथा रुद्राभिषेक का बहुत महत्व है. यहाँ पर मंगल की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है. मंगलवार को इनके दर्शनार्थियों की संख्या बहुत बढ़ जाती है.
मंदिर एक ऊँचे टीले पर बना हुआ है. मंदिर प्रांगण में ही प्रथ्वी देवी की एक बहुत प्राचीन प्रतिमा स्थापित है. शक्ति स्वरुप होने से इनको सिन्दूर का चोला चढ़ाया जाता है. मंगलनाथ के साथ ही इनके दर्शन का भी महत्व है. मंदिर क्षिप्रा तट पर स्थित है यहाँ पर पक्के घाट बने हुए है. श्री मंगलनाथ से थोड़ी दुरी पर गंगा घाट है जहाँ पर भगवान् श्री कृष्ण ने अपने गुरु संदीपनी जी की गंगा स्नान की अभिलाषा पूर्ण कराने के लिए गंगा प्रकट कराई थी.
श्रंखला के इस भाग को अब मैं यहीं विराम देता हूँ. अगले एवं अंतिम भाग में मैं आपको पवित्र नगरी उज्जैन के कुछ अन्य महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी दूंगा. तब तक के लिए बाय…..
Hi Mukesh,
Extremely Great description in Hindi and virtual tour………………………………….
The Best part about Ujjain is you can take pictures of deities which normally is not allowed in other religious place…………………………….
Very nice pic of Kaal bhairava ………………………………..
I want to tell one thing about the Sandipani shivalinga. If you take darshan of this shivalinga from door side, on the linga you can see whole family of Lord Shiva inscribed…………………………..
?? ??? ?? ???? ?? ????? ???, ??????? ????? ?? ???? ???? ?? ?????? ????? ?????
Vishal,
Thank you very much for liking the post. Yes in MP except some most important temples, there is no rigidity on photography.
Yes Kaal Bhairav is always ekdam mast and bindaas. Did you see in the idol of Kaal Bhairav, his eyes are made in such a way, that it gives a feel of extremely drunken fellow. Whole day he has only one job drink…. drink…. and drink.
Thanks.
????? ???.
????? ?? ???? ???? ?? ??? ????. ???? ?????? ??? ??? ??????? ????? ?? ???? ?????? ????? ????? ??. ??? ?? ???????? ????? ??? ????? ???? ?????, ????? ??? ?????? ?? ???????????? ??? ????? ?? ?????? ????? ????? ?????, ?????? ???????? ?? ???? ?? ???.
???????.
Read all the three logs today only.
you nicely tell about Pauranik and religious importance of every small and big temple, and that makes the reader flow through it whether one is religiously inclined or not.
And I liked your children’s names..Sanskriti and Vedant.
Jaishree,
Thank you very much for liking the post and such a nice comment.
??? ???? ????? ?? ???? ??? ????? ??????? ???. ???? ???? ?? ??????? ?? ???????? ???? ???? ? ???? ?????? ?? ????? ?? ???? ????? ?? ????? ??? ?? ?? ????? ????? ??, ?? ????? ?? ???? ????????? ???? ?? ????? ??. ???? ???? ??? ??? ??????? ???? ?? ????? ??? ?
?????? ?? ???? ??? ??? ?? ???? ????? ???. ??????? ????.
Dear
Mukesh ji. The post is very very interesting.
Thanks.
????, ??????????? ?? ??? ???????.
?? ??? ?????? ?? ??? ???? ?? ????? ???? ????? ?? ?????????? ???? ??. ????? ?? ???? ???? ?? ??????? ??? ???? ?? ???? ?? ?????? ????? ???, ??? ?? ?????? ?????? ??? ?? ????? ?? ????? ?? ???? ?????? ?? ???? ??? , ?????? ???? ??? ?? ???? ?? ????? ?? ????? ??? ????? ??? ??? ???? ???? ?? ???? ?? ???? ??? ?? ?? ??? ?? ??????? ??? ????? ???? ?? ???? ??, ????? ???? ????? ?? ???? ??, ?? ????? ???? ??? ????? ?? ???.?????? ?? ?? ?????? ?? ???? ??? ??? ??? ???? ??.
????????? ?????? ?? ???? ??? ?? ???? ??????? ???? ??? ????? ???, ?? ?? (?????? ????) ?? ?????? ?? ????? 3 :00 ??? ?? ????????? “????” ?? ??????? ???? ??, ????? ?????? ?? ??? ???? ?? ???????? ?? ??????? ??? ?????????? 2 -3 ??? ? ???? ??, ????? ?? ???? ??.
????,
???? ????????, ?? ?? ?? “????” ????????? ????? ?????? ???? ????? ??? ????? ?? ??? ??.
??? ?? ?? ??? ?????? ??? ??? ????? ????? ??? ?????? ?? ????? ???? ????? ??? ???
???? ??,
???????? ?? ???? ?????? ??, ???? ????? ?? ??? ?????? ???? ??? ??? ??????? ??, ???? ????? ????? ??? ??. ???? ????? ?? ?? ???? ?? ??? ???? ?? ???? ???????? ?? ????? ???? ?? ?? ????? ?????? ??? ?????? ?? ??? ?? ?????? ????? ?? ?? ?? ????? ?? ????? ????? ????? ??. ???? ??? ????????? ?? ?????? ????? ???, ?? ?????? ?? ??? ??? ?????? ?? ?? ????? ?? ????? ??? ??????? ????? ?????? ???? ??.
???????? ?? ?? ????? ???? ?? ???? ???? ????? ? ????? ????? ???? ??? ????.
???????.
????? ?? , ???? ?????? ?? ??? ???? ?? ????? ???.
????? ????? ???? ?? ?????? ????? !
?????????,
???? ?????? ?? ??? ???? ??? ???? ??? ???????. ???? ?? ?????? ?? ???? ???? ????????? ?????? ??.
???????.
????? ?? , ???? ??? ?????????? ?? ??? ???? ?? ?? ?? ???? ?? ?? ?? ???? ?? ?????? ??????? ?? , ???? ??? ???????? ?? ?? ?? ??????? |
???? ?? ?????? ?? ??? ?? ?? ??????? ?? ???? ????? ?? ??????? ?? ??????? ??????? ????? ??, ?? ??? ???? ???? ???????, ?? ?????? ????? ???? ???? ??, ?? ?? ???? ???? ??? | ?? ???? ??? ??? ? ?? |
???? ??,
???? ?????? ??????????? ??????????? ?? ??? ??????? ???????. ??? ?????? ?? ??????? ????? ???? ?? ??? ???? ????? ?? ??????? ?? ??? ???? ?? ????? ?????? ??????.
???????.
Hellow Mukesh ji,
My Self Prashant.
I m from Vadodara – Gujarat. I wanna travel to Ujjain & Omkareshwar. I can Spend around 2 – 4 days but I want to know where to Stay in Ujjain. As u told Shree Gajanan Bhaktnivas at Omkareshwar is OK but what about to Stay at Ujjain.
I wanna travel with my wife and a daughter who is three years old.
Recently we traveled to SOMNATH but after reaching there we comes to know that Somnath Sansthan Guest House are full and not available for that day. We fall in big trouble and a hotel charge was Rs.1,600/- per day So, Finally we freshen up some where and return back by evening, whole day we needed to carry our luggage together.
Pl. help and guide me how to travel comfortably to Ujjain – Omkareshwar.
Pl. note from Vadodara Trains are available and will travel by the same.
Moreover pl. let me know, How far the Kalbhairava’S Temple from Main Temple Ujjain and how much time can be pass there…. Any rush happening there.
mukesh ji,
Namaskar,
Aaap hi ki tarah main bhi bharat key sabhi dharmsthalon key darshan ka abhilashi hoon.maine aap ka blog pahli baar pada hai bahut accha raha hai kintu ek yatri key liye station se utarney se lekar,kahan rahna,kaise jana,kitney din thahrna,kahan bhojan karna sastey buget aur mahngey budget dono ko hi likhana jarroori hai.mai pahli baar indore ja raha hoon wahan key sabhi darshaniya sthal maheshwar,omkareshwar,ujjain mein mahakaleshwar ye sab 2 din mein pura karna chahta hoon kripya suggest karey kaise ho payega.
aapko phir saprem namaskar.
Anil Bhargava.
देवेंद्र गुरुजी का परिवार 50 वर्षों से उज्जैन में रहता है। काल सर्प पूजा विशेषज्ञ होने के नाते गुरुजी ने कालसर्प पूजा करने में विशेषज्ञता विकसित की है क्योंकि गुरुजी ने आज तक कालसर्प शांति पूजा की बहुत सारी चीजें गंवा दी हैं, और सभी ग्राहक (यजमान) शांति या पूजा विधान के बाद तत्काल परिणाम प्राप्त करते हैं।
काल सर्प दोष या योग किसी के कुंडली में गंभीर स्थिति है। हिंदू ज्योतिष के अनुसार, जब सभी सात ग्रहों को छाया ग्रहों राहु और केतु के बीच घिरा हुआ है, काल सर योग का गठन होता है। राहु नाग का सिर है जबकि केतु नागिन की पूंछ है।
किसी के कुंडली में काल सर्प योग की उपस्थिति बहुत हानिकारक है। यह व्यक्ति के जीवन के हर पहलू को नुकसान पहुंचाता है। वास्तव में, इसका प्रभाव यह है कि यह काल्प सर्प योग के प्रभावों के कारण कुंडली में व्यक्ति को दुर्भाग्यपूर्ण और यहां तक कि अच्छी ग्रहों की स्थिति के साथ भी, कोई प्रभाव अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है। यह अनावश्यक समस्याओं और देरी बनाता है।
Namaskar,
Aaap hi ki tarah main bhi bharat key sabhi dharmsthalon key darshan ka abhilashi hoon.maine aap ka blog pahli baar pada hai bahut accha raha hai kintu ek yatri key liye station se utarney se lekar,kahan rahna,kaise jana,kitney din thahrna,kahan bhojan karna sastey buget aur mahngey budget dono ko hi likhana jarroori hai.mai pahli baar indore ja raha hoon wahan key sabhi darshaniya sthal maheshwar,omkareshwar,ujjain mein mahakaleshwar ye sab 2 din mein pura karna chahta hoon kripya suggest karey kaise ho payega.
aapko phir saprem namaskar.
पंडित कांता गुरु जी धार्मिक अनुष्ठानों में रूचि अपने बालयकाल से ही थी, पंडित जो को समस्त प्रकार के अनुष्ठानो का प्रयोगत्मक ज्ञान एवं सम्पूर्ण विधि विधान की जानकारी पंडित जी के पिता जी से प्राप्त हुयी है, पंडित जी वैदिक अनुष्ठानों में आचार्य की उपाधि से विभूषित है एवं सभी प्रकार के दोष एवं वधाओ के निवारण के कार्यो को करते हुए १५ वर्षो से भी ज्यादा हो गया है। वर्तमान में पंडित जी पूरी उज्जैन नगरी में कालसर्प पूजा के सर्वश्रेष्ठ विद्वानोँ की श्रेणी में अग्रणी है, कालसर्प पूजा के अलाबा पंडित जी ने नवग्रह शांति, मंगलभात पूजा, मंगलशांति पूजा, रुद्राभिषेक, ग्रहण दोष निवारण, चांडाल दोष निवारण, पितृ दोष निवारण, जैसे अनुष्ठानों को सम्पूर्ण वैदिक पड़ती द्वारा संपन्न किया है, इसके अतिरिक्त महामृत्युंजय जाप, दुर्गा सप्तसती पाठ भी आवश्यकता के अनुसार करते है, पंडित जी कुम्भ विवाह, अर्क विवाह, जन्म कुंडली अध्ययन अवं पत्रिका मिलान में भी सिद्धस्त है, इन समस्त कार्यो के साथ साथ पंडित जी वास्तु पूजन, वास्तु दोष निवारण एवं व्यापर व्यवसाय वाधा निवारण का पूजन भी सम्पूर्ण विधि विधान से करते है।