Himachal Yatra – स्वर्ग से वापसी, स्वर्ग की ओर
तो मित्रो आपने पढ़ा कि अपनी हिमाचल यात्रा हमने नैना देवी, ज्वालाजी, कांगड़ा, पालमपुर बैजनाथ होते हुए रिवालसर में समाप्त की। अब समय आ गया था इस खूबसूरत जगह को छोड़ने का व अपनी वापसी यात्रा शुरु करने का. ऩाश्ता करने के बाद हमने होटल का बिल चुकाया और एक बार फिर रिवालसर के नयनाभिराम दृष्यों को जी भर कर देखा…. और अपनी वापसी य़ात्रा शुरु की.
Read More