
बैंफ
भारतवर्ष में हिमालय पर्वत विशाल है इसी तरह से नोर्थ अमेरिका में रोकी पर्वत है. अमेरिका और कैनेडा एक ही कॉंटिनेंट नोर्थ अमेरिका में है. जेसे अपना भारतवर्ष एशिया में है. हम सभी जानते हैं माउन्ट एवेरेस्ट सब से ऊँचा है, उसी तरह सब से ज्यादा लोग हिमालय पर्वत या उसकी तलहटी में निवास करते हैं. आज मैं आपको रोकी पर्वत के एक टूरिस्ट प्लेस पर ले के चलता हूँ. इस जगह का नाम बैंफ है और यह कैनेडा के अलबर्टा प्रान्त में है. यहाँ पहुँचने के लिए वॅनकूवर, कैलगरी या एडमंटन एयरपोर्ट का प्रयोग कर सकते हैं. निकटम हवाई अड्डा कैलगरी है. तब मैं एडमंटन में रहता था इसलिए मैं यह यात्रा एडमंटन से शुरू करूंगा.
Read More