केदार यात्रा: दिल्ली – ऋषिकेश

दोस्तों जैसा कि आपको ज्ञात है पिछली गढ़वाल यात्रा विपरीत परिस्थितियों के कारण अचानक ही समाप्त करनी पड़ी. केदार हमेशा से ही मुझे बद्रीनाथ की तुलना में ज्यादा प्रिय रहा है इसका मुख्य कारण है इसका खुबसूरत हिमाच्छादित चोटियों से घिरा होना और यहाँ तक पहुँचने का खुबसूरत पैदल रास्ता…हालाँकि पिछली यात्रा में ये भी शामिल था और यहाँ तक ना पहुँच पाने के कारण थोडा दुःख जरुर था. लेकिन यहाँ आने के लिए मन बैचेन था. पिछले साल पूरा मन बनाया था कि इसकी यात्रा अप्रैल/मई में पट खुलने के दौरान ही की जायेगी, चाहे अकेले ही क्यों ना करनी पड़े. कार्यक्रम तय था, 27 अप्रैल की रात को दिल्ली से रवानगी और 1 मई को दिल्ली वापसी, कुछ साथियों की इसकी सुचना दी गयी ताकि अगर कोई उत्साहित हो तो वो भी इस खुबसूरत जगह का आनंद ले सके, हालाँकि कोई राजी नहीं हुआ. 26 अप्रैल की शाम घर के समीप स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में एक पुराने दोस्त कुंदन से काफी समय के बाद अचानक मुलाक़ात हुई. इधर उधर की बातों के बाद अचानक से घुमक्कड़ी का जिक्र आया तो कुंदन को केदार यात्रा के बारे में बताया और ये क्या कुंदन एकदम राजी, शायद भोले का बुलावा आया था उसके लिए, चलो एक से भले दो. अगले दिन दोपहर को कुंदन का फोन आया कि उसके घर में अचानक से कोई मेहमान आ गए हैं जो 28 अप्रैल की सुबह अपने घर वापसी करेंगे इसलिए कार्यक्रम में बदलाव करके 28 अप्रैल की दोपहर तक ही दिल्ली से निकल पाए. ऋषिकेश पहुँचते पहुँचते शाम हो चुकी थी और ऋषिकेश से आगे जाने के लिए आज कोई दूसरा जुगाड़ नहीं मिल पाया. पूछ्तात की तो पता चला कि आगे की पहली बस सुबह लगभग सवा तीन बजे चलेगी.

 

ऋषिकेश के पास सूर्यास्त

ऋषिकेश के पास सूर्यास्त

जैसे ही हम लोग लक्ष्मण झुला की ओर बढ़ने लगे, तेज हवाएँ चलने लगी और झुला तेज तेज हिलने लगा. हवा का वेग इतना तेज था कि बिना सहारे के झूले पर चलना बहुत मुश्किल लग रहा था, ऐसा लग रहा था मानो ये हवा अपने साथ उड़ाकर ले जायेगी. सभी लोग झूले को पकड़कर किसी तरह पार करने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में मुझे लग रहा था कि हमारी जगह अगर कोई छोटा बच्चा या कोई पतला सा इंसान होता तो नि:संदेह उड़ ही जाता. ऐसे में कई बार फोटो लेने की बेकार कोशिश भी की लेकिन स्थिरता ना मिल पाने की वजह से फोटो भी अच्छे नहीं आ रहे थे, ऊपर से उड़ने या गिरने का डर अलग से लग रहा था. खैर जैसे तैसे पुल पार कर ही लिया, बड़ा रोमांचक अनुभव था यह.

 

झुला पुल से जीवनदायिनी माँ गंगा...

झुला पुल से जीवनदायिनी माँ गंगा…

 

झुला पुल से गंगा के कुछ घाट...

झुला पुल से गंगा के कुछ घाट…

 

अब आज रात के लिए रुकने का ठिकाना ढूँढना था, खोज शुरू हो गयी, सोचा जब जगह मिल जायेगी तो गीता प्रेस के ढाबे में इत्मिनान से लजीज भोजन का आनंद उठाएंगे. थोडा आगे बड़े ही थे की जिसका डर था वही हुआ, अचानक ही मोटी मोटी बारिश की बूंदों ने धावा बोल दिया, सर छुपाने के लिए एक भोजनालय के बाहर खड़े थे कि अन्दर पक रहे स्वादिष्ट भोजन की सुगंध ने अन्दर घुसने का न्योता दे डाला, भला हम कहाँ पीछे रुकने वाले थे, सोचा जब तक बारिश बंद नहीं होती थोडा यहाँ का जायका भी चख लें. लगभग एक घंटे बाद बारिश बंद हुई और हमारा खाना भी. परमार्थ निकेतन आश्रम पर पहुंचे तो ये भी बंद होने वाला था, द्वारपाल से प्रार्थना करके जल्दी से अन्दर का एक चक्कर लगा आये. चूँकि सूरज ढल चूका था और सूरज ढलते ही मेरा कैमरा भी फेल हो जाता है उसे अँधेरे में कम दिखने वाली बिमारी हो जाती है, पर कुछ फोटो यादगार स्वरूप जैसी भी हो खींच ही ली. वैसे स्वर्गाश्रम गंगा घाट का रात्री दृश्य इतना मनोहारी था कि वहाँ से जाने का मन ही नहीं कर रहा था, मेरा तो रात यहीं घाट पर बिताने का मन कर रहा था. पर समूह में यात्रा करते समय अन्य साथियों की सहमति भी जरुरी होती है, कुंदन से पूछा तो वो आश्चर्यभाव से मेरी ओर देखने लगा, उसे शायद इसकी उम्मीद नहीं थी, वैसे भी ये उसकी पहली गढ़वाल यात्रा थी. उसने कहा कि रात खुले में सोना अच्छा नहीं है इसलिए हमें कहीं कोई जगह ढूँढनी चाहिए, उसकी बात मानते हुए हम लोग फिर खोज में जुट गए.

 

स्वर्गाश्रम के भीतर तांडव मुद्रा में भोलेनाथ...

परमार्थ निकेतन के भीतर तांडव मुद्रा में भोलेनाथ…

 

स्वर्गाश्रम के बाहर ध्यानावस्था में भोलेनाथ...

परमार्थ निकेतन के बाहर ध्यानावस्था में भोलेनाथ…

 

घाट का सुन्दर द्वार...

घाट का सुन्दर द्वार…

 

अर्जुन को कर्मशीलता का उपदेश देते भगवान् कृष्ण...

अर्जुन को कर्मशीलता का उपदेश देते भगवान् कृष्ण…

हालाँकि अभी यात्रा सीजन की शुरुआत बस हुई ही थी, फिर भी दो तीन जगह पूछने के बावजूद भी हमें हमारे हिसाब से कोई ठिकाना नहीं मिला. रात हो गयी थी और हम लोग यहाँ से ज्यादा दूर जाना भी नहीं चाहते थे. इतने में गीता प्रेस के भोजनालय की याद आई, यहाँ भोजन करने का एक निर्धारित समय होता है. तेज कदम उसी ओर दौड़ाने शुरू कर दिए इस आशा में कि यहाँ पर स्वादिष्ट भोजन करेंगे. पर एक और निराशा हाथ लगी, पहले तो रुकने की जगह नहीं मिल रही थी, उस पर यहाँ पहुंचे तो भोजनालय बंद मिला, हमें थोड़ी देर हो गयी थी. खैर कोई बात नहीं, भोजन तो हम वैसे कर चुके थे, पर यहाँ के भोजन की तारीफ़ सुनकर यहाँ का स्वाद चखने का मन बनाया था. कुंदन बड़ा धार्मिक प्रवृति का है, कहने लगा रात को कई जगह सत्संग होता है वहीँ चलते हैं सत्संग सुनेंगे और रात भी वहीँ बिताएंगे. मैंने भी उसका मन रखते हुए हामी भर दी और फिर सत्संग वाली जगह ढूँढने लगे, कई लोगों से पूछ्तात करते करते यहाँ से वहां घूमते घूमते रात गहराती जा रही थी, पर संयोगवश उस दिन हमें किसी भी जगह सत्संग होता नहीं मिला या शायद हमें वो जगह नहीं मिली जहाँ सत्संग हो रहा था. लगभग रात के साड़े दस बज चुके थे और हम लोग अभी भी ऋषिकेश की सुनसान गलियों में घूम ही रहे थे जहाँ कुछ साधुजनों और गायों के आलावा और कोई नहीं दिख रहा था. अंत में घूमते घामते हम लोग दुबारा स्वर्गाश्रम वाले गंगा घाट पर ही पहुँच गए, मैंने मौके का फायदा उठाते हुए कुंदन से एक बार फिर यहाँ सोने की इच्छा जताई तो थोड़ी ना नुकुर के बाद वो राजी हो गया और मैं भी बड़ा खुश हुआ. चाँदनी रात में नहाया हुआ गंगा घाट का वो दृश्य आज भी कल्पना करने पर आँखों के सामने जीवंत हो उठता है. शहर की चमचमाती रौशनी में बहती गंगा और घाट के किनारे ध्यानवस्था में भगवान् शंकर की प्रतिमा एक अध्यात्मिक अनुभूति को जन्म देते हैं. हम लोग सत्संग में तो नहीं जा पाए लेकिन जो अनुभूति यहाँ आकर हुई, ये लगभग सत्संग जाने के सामान ही थी, बल्कि सच कहूँ तो उससे बढ़कर थी.

 

एक सुनसान गली से गुजरते हुए...

एक सुनसान गली से गुजरते हुए…

 

साधुओं की टोली विश्राम की तैयारी में...

साधुओं की टोली विश्राम की तैयारी में…

 

बजरंगबली घाट के समीप एक मंदिर में...

बजरंगबली घाट के समीप एक मंदिर में…

 

रौशनी में डूबी माँ गंगा और ध्यानावस्था में भोलेनाथ...

रौशनी में डूबी माँ गंगा और ध्यानावस्था में भोलेनाथ…

 

घंटा भर घाट के किनारे बैठने के बाद अब नींद आ रही थी, वैसे भी हमें सुबह की पहली बस पकड़ने के लिए दो बजे यहाँ से ऋषिकेश बस अड्डे के लिए कूच करना था जो कि यहाँ से करीब 2 या 3 किलोमीटर दूर था. हम गंगा घाट के किनारे सोने की एक सुरक्षित जगह मे गए तो वहां एक साधू महाराज पहले से थी बैठे थे जो अभी भी जाग रहे थे. हम अपनी चादर बिछाने लगे तो एकदम से भड़क कर बोले ‘तुम लोग यहाँ नहीं सो सकते’, हमने इसका कारण पूछा तो बोले ‘इस ओर स्त्रियों का घाट है, यहाँ पुरुष नहीं आ सकते’. साधू का इस तरह का व्यवहार देखकर कुंदन भी उसी लहज़े में उनसे बोला ‘आप भी तो इस घाट पर सो रहें हैं’. साधू और भी भड़क गया और बोला में तो साधू हूँ, इस पर कुंदन भी साधुओं की प्रवृति उस साधू को समझाने लगा. इस तरह कुंदन और साधू में कुछ समय तक ये तर्क वितर्क चलता रहा, मैंने कुंदन को शांत करते हुए कहा कि हमें तो सिर्फ दो तीन घंटे गुजारने हैं इस साधू से उलझे रहे तो सवेरा तो वैसे ही हो जायेगा. अब तक साधू भी थोडा ठंडा पड़ चुका था, फिर भी हमने घाट के दूसरी तरफ जाना उचित समझा और दो बजे का अलार्म लगाकर हम लोग सो गए…क्रमशः…

24 Comments

  • Surinder Sharma says:

    Very interesting good photos. Nice to know about sadhu who can sleep there, may be ladies not bother as he is Sadhu.

    Thanks a lot of share wonderful journey.

  • Nice start Vipin….sleeping in the Ghats of Rishikesh…wonderful thought
    story of the Sadhu Babaji is hilarious
    you could have posted slightly larger photos, otherwise, post is very nice…(first I tried to convert it in English but it was pathetic…so it took sometime to read)

    Look forward to the next…

    • Vipin says:

      Thank you Amitava Ji for reading the post and leaving your comments. I checked with Nandan and have enlarged the pics. Will try to write my next post on Himachal in English…

  • SilentSoul says:

    बढ़िया शुरुआत रही विपिनजी…. हम लोग 1992 में केदारनाथ गये थे दुबारा जाने की हिम्मत नही हुई.
    छोटे चित्र अच्छे नही लग रहे.. आशा है केदारनाथ के बड़े चित्र देखने को मिलेंगे

    • Vipin says:

      शुक्रिया एस एस जी. मेने भी अपनी पहली केदार यात्रा शायद 1992 में ही की थी…केदार यात्रा की अगली कड़ी जल्द ही…

  • vinaymusafir says:

    Acchchi shuruat hai. Meri bhi tivr ichcha hai Kedarnath darshan ki, dekho Bhole baba kab bulayein.
    agla post jaldi likhiyega

    • Vipin says:

      शुक्रिया विनय भाई, कहाँ हो आजकल, ईद के चाँद हो गए हो भई…:)…अगर बर्फ का अम्बार देखना हो तो अप्रैल के अंत में जाना…इस सीरीज में इसकी कुछ झलक देखने को मिलेगी आपको…

  • Mukesh Bhalse says:

    विपिन,
    बड़ा ही रोचक विवरण, लेकिन फ़ोटोज़ ने इस बार निराश किया। साधू बाबा तो बड़े चालाक निकले, स्त्रियों के घाट पर साधू सो सकते हैं पुरुष नहीं तो क्या साधू पुरुष नहीं होते????

    • Vipin says:

      टिप्पणी के लिए शुक्रिया मुकेश जी. साधुबाबा के तर्क बड़े उलजुलूल से लगे थे क्योंकि ये अर्धरात्रि का समय था और घाट पर स्त्रियाँ तो क्या हमारे आलावा कोई पुरुष भी नहीं थे…खैर हमारी रात अच्छी बीती…रात को हमारा कैमरा फेल हो जाता है, इस कारण फोटो इस तरह के आये हैं…आशा करते हैं आपको अगली पोस्ट के फोटो पसंद आयेंगे…

  • Nandan Jha says:

    चलिए बहुत बढ़िया , इस तरह से यात्रा ज़ारी रहेगी । बहुत बहुत धन्यवाद की आपने अपनी केदार यात्रा खट से शुरू कर दी यहाँ घुमक्कड़ पर । गीता प्रेस के भोजनालय के बारे में थोडा और बताएं । घाट पर साधू के व्यवहार के प्रति आपकी प्रतिक्रिया मुझे अच्छी लगी ,खाम्खाह मुंह लगने से बेहतर है की आप अपनी घुमक्कड़ी पर फोकस्ड रहे । फोटोज तो बड़े दिख रहे हैं अब , हालांकि लेख में थोडा आगे तक विवरण रहता तो और मज़ा आता । जय हिन्द ।

  • Vipin says:

    शुक्रिया नंदन, आपके सुझाव से सुबह फोटो बड़ी करने का प्रयास किया और हो गया. गढ़वाल यात्रा अचानक से ख़त्म हो गयी तो सोचा इसी सिलसिले तो बरकरार रखते हैं और केदार भी पूरी करते हैं…पहले एक ही लेख में ये यात्रा लिखने का मन था, फिर सोचा दो/तीन भागों में लिखते हैं…गीता प्रेस भोजनालय के बारे में सुना था बहुत वाजिब दाम में बहुत स्वादिष्ट खाना मिलता है…अगली बार चखकर आयेंगे तो तस्सली से ब्यौरा देंगे…

  • bhupendra singh raghuwanshi says:

    Dear Vipin jee

    jaldi se kedar yatra prarmbh karne ka shukriya.
    vese bhi hindi me post bahut kam aa rahi hai. roj mail check karta hoo. ghoomakar ka mail bhi milta hai lekin kholo to ye kya sabhi post english me.bhai hum thare dal roti khane vale bhartiy hame pizza noodles thode hi pasand.
    aapki post hindi me dekhte hi sari mansik bhookh samapt. padakar achha laga lekin bahut choti post hai.photo to aapne bata hi diya ki rat me kam thaapp so uske bare me kuch kah nahi sakte.
    jaldi se vapsi ke liye aapka bahut aabhar.

    bhupendra

    • Vipin says:

      हेहे….सही कहा भूपेंद्र जी..जो बात दाल रोटी में है…वो पिज्जा या नूडल्स में नहीं…पर कभी कभी खाने में मजा आता है…:)…एक ही लेख में केदार यात्रा लिख डालता तो बहुत बड़ी हो जाती इसलिए टुकड़ों में लिखने की कोशिश की….पोस्ट पसंद करने के लिए हार्दिक आभार…अगली किश्त जल्द ही…

  • प्रिय विपिन,

    इस बार एक मिश्टेक होगई मुझसे ! मुझे ध्यान ही नहीं रहा कि आपकी पोस्ट झटका इश्टाइल में पढ़नी थी न कि हलाल रीति से! अब पढ़ ली तो अगली पोस्ट के लिये परेशान हूं ! अभी एक पोस्ट फोटोग्राफी पर लिख रहा हूं, शायद रात्रि में आपके कैमरे के फेल होने की बीमारी का कुछ इलाज आपको उसमें मिल सके। अगर आपका डिजिटल कैमरा दिन में अच्छी फोटो ले सकता है तो रात को भी ले लेगा, चिंता नाही करें ! भगवान पर भरोसा रखें, वह सब भली ही करेंगे !

    यार लोग कहते हैं कि घुमक्कड़ पर हिन्दी में हास्य-व्यंग्य शैली में यात्रा वृत्तान्त लिखना मैने ही शुरु किया था। आप इस परम्परा को बखूबी आगे बढ़ा रहे हो अतः आपको मेरा शुभ आशीष !

    साधु का शाब्दिक अर्थ है – ’सज्जन’ पुरुष ! सिर्फ भगवा वस्त्र पहन कर ’साधु वेष’ का ढोंग करने वाले देश में बहुतायत में हैं जो वास्तव में सज्जन नहीं दुर्जन हैं। बहुत सारे आश्रम ऐसे भी हैं जहां ’साधु’ ही रहते हैं और महिलाओं के वहां से रातों रात गायब हो जाने की न जाने कितनी रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज हैं। ऐसे साधुओं को आइना दिखाना बहुत आवश्यक है, पर फिर भी घूमते – फिरते समय अपना फोकस घूमने पर ही बनाये रखने में समझदारी है। किसी अनजाने शहर में झगड़ा करने से नुकसान भी हो सकता है। ये साधु भी यूनियन बना कर रहते हैं ।

  • Vipin says:

    हाहा…सुशान्त जी, आपकी इस गुदगुदाती टिप्पणी के लिए हार्दिक आभार…आपकी परेशानी को बढ़ाएंगे नहीं और अगली पोस्ट जल्द ही पेश की जाएगी…

    आपकी फोटोग्राफी वाली पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार…

  • Ritesh Gupta says:

    विपिन जी…..
    बहुत बढ़िया शुरुआत केदारनाथ यात्रा की……चलो अगले लेख में आपके द्वारा अच्छे फोटो देखने को मिलेगे…..| कभी-कभी खुले में सोना खतरे को दावत देता हैं…..जहाँ से संभव हो इस प्रकार के कार्य बचना चाहिये…..| मेरी सलाह हैं कि आगे भी आप हिंदी में ही लिखिए…..क्योंकि हिंदी में आपकी अभिव्यकित काफी शानदार हैं…..
    ऋषिकेश में एक प्रसिद्ध भोजनालय राम पुल के पास चोटी वाला नाम से हैं | गीता प्रेस के भोजनालय का नाम अभी तक नहीं सुना…पर अब सुन लिया….|
    धन्यवाद ……..

    • Vipin says:

      लेख पढने और टिप्पणी के लिए शुक्रिया, रितेश भाई. हिंदी तो अपनी प्रिय भाषा है और हमेशा कोशिश रहेगी हिंदी में ही ज्यादातर यात्रा वृतांत लिखने की…चोटी वाला में भी भोजन किया है लेकिन उसकी अब बस चोटी ही फेमस रह गई है, खाने में अब वो जान नहीं दिखाई पड़ती…

  • Stone says:

    सबसे पहले तो जल्द ही वापस आकर आपने वादा निभाया उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया .
    सच कहु तो मुझे तो धुंधले , थोड़े blurred फोटोग्राफ्स ज्यादा पसंद आते है, मेरा मानना है के असल ज़िन्दगी उन्ही से प्रदर्शित होती है बिकुल परफेक्ट photographs कभी कभी plastic-ky feeling देते है।
    Now anxiously waiting for next 2-3 parts :-)

    Thanks once again.

    • Vipin says:

      संदीप जी आपने बुलाया और हम आ गए, टिप्पणी के लिए शुक्रिया. अगली पोस्ट गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर…

  • वाह घुमक्कडी हो ऐसी . गंगा घाट पर ही सो गए . साधू महाराज कि जय हो . पुरुष यहाँ पर सो नहीं सकते . उल्टा चोर कोतवाल को डाटे.

    • Vipin says:

      इस तरह के अनुभव हमेशा से ही पसंद रहे हैं, पर परिवार के साथ ऐसा करना थोडा मुश्किल हो जाता है…लेख पढने के लिए शुक्रिया, विशाल भाई!

  • rakesh kush says:

    विपिन जी ..हमेशा की तरह इस बार भी आपकी ये पोस्ट मजेदार रही ..उत्तराखंड में घुमक्कड़ी का अपना ही अलग मजा है
    जितनी बार भी चले जाओ इन वादियों में मन भरता ही नहीं ..रात को गंगा के घाट पे ही सो गए वाह ..लगे रहिये इसी तरह घुमक्कड़ी
    में ,कभी हमें भी अपने साथ ले चलिए ..खैर तब तक इसी घुमक्कड़ के माध्यम से आपके साथ केदारनाथ की सैर कर लेंगे
    .अगले पोस्ट के इन्तजार में ….

  • Giriraj Shekhawat says:

    Vipin bhai ,

    bahut badhia ….sabko mana hi lete ho aasman ke neeche sone ke liye …. bhai acha hua satsang mein nahi gaye …kyunki raat ko jo thodi bahut neend aayi vo bhi na aati … baaki kasar to ladaku baba ne puuri kar hi di … ek baat batao ..vahan sirf striyan hi kyun aa sakti hai …kya baba ji ne koi tark rakha ..?????behar haal unse ladai karne ka koi fayda nahi hota kyunki aadhikaansh baba log nashe mein hote hain …aapne kundan ko rok kar acha kia …
    mein feb 2012 mein rishikesh gaya tha … mujhe itni shanti apne ghar mein bhi nahi mili jo ganga maa ko dekhne mein mili …mein lakshman jhule ke neeche bane kinare par ghanto apne mitr ke saath baitha rha …ganga ke tez veg ko aur sundar aakriti ko dekh matrmughd hota raha ….
    Ab zaldi se kuch aur likho bhaisab

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *