गौरी से वो मुलाकात व इकाकुला का हसीन समुद्र तट !

संग्रहालय से सौ दो सौ कदमों की दूरी पर हमें साक्षात मगरमच्छ का दर्शन करने का मौका मिल गया। तार की जाली के पीछे का घर गौरी का था। गौरी इस प्रजनन केंद्र (Crocodile Reproduction Centre) की पहली पीढ़ी से ताल्लुक रखती है। 1975 में इस प्रजनन केंद्र में लाए गए अंडों को कृत्रिम ढंग से निषेचित कर इसका जन्म हुआ था। दरअसल इसी साल (1975) यूएनडीपी के विशेषज्ञ डॉ एच आर बस्टर्ड (Dr. H.R.Bustard) ने यहाँ नमकीन पाने वाले मगरमच्छ की लुप्त होती प्रजाति को पालो और छोड़ो (Rear and Release) कार्यक्रम के तहत बचाने का प्रयास किया। करीब बारह साल की अवधि तक चले इस कार्यक्रम के दौरान मगरमच्छों की संख्या यहाँ 96 से बढ़कर 1300 के ऊपर हो गई।

तो बात हो रही थी गौरी की। गौरी का ये नामाकरण उसके हल्के रंग की वज़ह से हुआ है। गौरी के परिवार को शुरु करने के लिए उसके बाड़े में दो बार नर मगरमच्छों को छोड़ा गया। पर गौरी को उनका साथ कभी नहीं रास आया। साथियों के साथ कई बार उसकी जम कर लड़ाई हुई। ऍसे ही एक युद्ध में उसे अपनी दायीं आँख गँवानी पड़ी। तब से वो अपने इस बाड़े में अकेली रहती है।

स्वभाव से मगरमच्छ सुस्त जीव होते हैं। गौरी को नजदीक से देखने के लिए हम उसके बाड़े के अंदर गए। गौरी को पानी से बाहर निकालने के लिए एक जीवित केकड़ा पानी के बाहर फेंका गया। कुछ ही देर में गौरी ने हमारी आँखों के सामने उस केकड़े का काम तमाम कर दिया और फिर एक गहरी शांति उसके चेहरे पर छा गई।

भोजन ग्रहण करने के बाद की शांति जैसे यहाँ कुछ हुआ ही ना हो..


सच पूछिए तो बाड़े के अंदर खड़े होकर ये सब देखना मेरे लिए पूरी यात्रा का सबसे भयावह दृश्य था।

गौरी के मुँह में जाता केकड़ा..

गौरी को उसी हालत में छोड़कर हम मगरमच्छ के शावकों को देखने आगे बढ़ गए। कीचड़ में लोटते ये शावक किसी भी तरह से भोले नहीं लग रहे थे इसलिए जब हमारे गाइड ने इन्हें हाथ से उठा कर देखने की पेशकश की तो हम सब एकबारगी सकपका गए।

कीचड़ में लोटना इन शावकों को खूब पसंद है।

हमारी झिझक को देखते हुए वहाँ के एक कर्मचारी ने एक शावक को हाथ से उठाया और हम सब ने बारी बारी उसे छू भर लिया।

क्या मैं भोला बच्चा हूँ ?


भितरकनिका में हमारा आखिरी पड़ाव था इकाकुला (Ekakula Sea Beach) का समुद्र तट। सुबह करीब साढ़े दस बजे हम डांगमाल से मोटरबोट के ज़रिए इकाकुला की ओर बढ़ गए। धूप तेज थी इसलिए नौका के ऊपरी सिरे पर बैठना उतना प्रीतिकर नहीं रह गया था। आकाश में हल्के हल्के बादल थे । उनमें से कोई बड़ा बादल जब हमारी नौका के पास आता तो हम ऊपर चले जाते और बादल की छाँव के नीचे मंद मंद बहती बयार का आनंद लेते। पर ऍसे सुखद अंतराल प्रायः कुछ मिनटों में खत्म हो जाते और हमें वापस नौका के अंदर लौट आना पड़ता।

हमारी नौका...



करीब डेढ़ घंटे सफ़र तय करने के बाद हम समुद्र के बिल्कुल सामने आ चुके थे। पर इकाकुला के तट तक पहुँचने के लिए छोटी नौका की जरूरत होती है क्यूँकि कम गहरे पानी में मोटरबोट तो चलने से रही। इकाकुला तट से डेढ किमी दूर आकर हमारी मोटरबोट रुक गई। पर छोटी नौका के आने में एक घंटे का विलंब हो गया ।

इकाकुला के पहले शुरु हो जाते हैं मैनग्रोव के ये जंगल...


छोटी नौका से की गई यात्रा कम रोमांचकारी नहीं रही। वैसे भी पानी के बहाव को हाथ से छूते हुए महसूस करना हो तो इससे बढ़िया विकल्प कोई दूसरा नहीं। वो तो नाविकों की समझदारी थी नहीं तो हम सब तो पूरे पानी में ही गोता लगा लेते। बड़ी नौका से छोटी नौका में उतरते समय ध्यान नहीं रहा और भारी लोग एक किनारे जा बैठे। नौका को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने बाँयी ओर बीस डिग्री का टिल्ट क्या लिया हम लोगों को लगा कि गए पानी में। पर नाव खेने वालों ने तत्परता से अपना स्थान बदलकर नाव को संतुलित किया और हमारी जान में जान आई।

इकाकुला के समुद्र तट के दूसरी तरफ मैनग्रोव के जंगल हैं। पर डांगमाल के विपरीत यहाँ इनकी सघनता कम है और ये अपेक्षाकृत और हरे भरे दिखते हैं।

वैसे ये तो बताइए पेड़ों के तने में बने इन गोल छिद्रों में कौन रहता होगा?

किनारे तक तो पहुँच गए पर अगली मुश्किल लकड़ी के बने पुल तक पहुँचने की थी। लो टाईड (low tide) होने की वज़ह से पुल और पानी के स्तर में काफी अंतर आ गया था। ख़ैर वो बाधा भी नाविकों की मदद से पार की गई।

वैधानिक चेतावनी : Low Tide में पुल तक पहुँचने के लिए स्थूलकाय शरीरवालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


पुल पार करते ही इकाकुला का फॉरेस्ट गेस्ट हाउस दिखता है। पर्यटक या तो इसकी डारमेट्री में रुक सकते हैं या बाहर बनाए गए टेंट में। हम एक टेंट में अंदर घुसे तो देखा कि अंदर दो सिंगल बेड और शौच की व्यवस्था है। सामने इकाकुला का साफ सु्थरा और बेहद खूबसूरत समुद्र तट हमारा स्वागत कर रहा था। रेत की विशाल चादर को पहले भिगोने की होड़ में लहरें लगी हुई थी। हम पहले तो समुद्र तट के समानांतर झोपड़ीनुमा शेड में जा बैठे और कुछ देर तक शांत मन से समुद्र की लीलाओं को निहारते रहे।

इस स्वच्छ सुंदर तट पर आती इन लहरों को कितनी ही देर निहारो.. मन नहीं भरता.

नहाने का मन तो बहुत हो रहा था पर दिन के दो बजे की धूप और वापस तुरंत लौटने की बंदिश की वजह से हम समुद्री लहरों में ज्यादा दूर आगे नहीं बढ़े। कहते हैं शाम के समय नदी के मुहाने से सूर्यास्त देखने का आनंद ही कुछ और है। इकाकुला के समुद्र तट का फैलाव दूर दूर तक दिखता है। पहले यहाँ समुद्र के किनारे काफी जंगल थे जो समुद्री कटाव के कारण अब कम हो गए हैं।

वैसे सुबह सुबह अगर आप इकाकुला के तट से चहलक़दमी करना शुरु करें तो करीब एक सवा घंटा के बाद वैसे ही एक सुंदर समुद्री तट तक पहुँच जाएँगे। ये समुद्र तट कोई और नहीं गाहिरमाथा का समुद्र तट है जो कि विलुप्तप्राय ओलाइव रिडले प्रजाति के कछुओं द्वारा अंडा देने की एक प्रमुख जगह है। कहते हैं कि इस प्रजाति के कछुए यहाँ हजारों वर्षों से अंडे देते आ रहे हैं पर कुछ दशकों पहले ही इसके संरक्षण में लगे लोगों की इस पर नज़र पड़ी। 1997 में गाहिरमाथा के इस इलाके को मेरीन वन्य जीव शरण स्थल का नाम दिया गया। इनके गाहिरमाथा में आगमन नवंबर से शुरु हो जाता है और तीन चार महिने चलता है। पर हमारे पहुँचने तक ये प्रक्रिया शुरु नहीं हुई थी। वैसे गाहिरमाथा में कछुओं के अंडे देने की प्रक्रिया बड़ी दिलचस्प होती है। जानना चाहें तो यहाँ देखें।

दिन का भोजन करने के बाद हम लोग वापस चल पड़े। दिन की कड़ी धूप गायब हो चुकी थी और रिमझिम रिमझिम बारिश होने लगी थी। हल्की फुहारें और ठंडी हवा के बीच भीगने का आनंद भी हमने उठाया। आधे घंटे बाद आकाश से बादल छँट चुके थे और गगन इंद्रधनुषी आभा से उद्दीप्त हो उठा था। ऐसा लग रहा था कि ये नज़ारा भगवन ने मानो भितरकनिका के विदाई उपहारस्वरूप दिखाया हो। आप भी देखिए ना…

आसमान में फैली इंद्रधनुषी आभा..

पानी को चीरती नाव और आकाश की ये छटा.. आनंदम आनंदम


भारत सरकार ने भितरकनिका को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शुमार करने का आग्रह किया है जिसकी स्वीकृत होने की पूरी उम्मीद है। अगर आप भीड़ भाड़ से दूर मैनग्रोव के जंगलों के बीच अपना समय बिताना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए उपयुक्त है..

यात्रा संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी

भितरकनिका में विदेश से पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी विमान अड्डा भुवनेश्वर है जो भारत के पूर्वी राज्य उड़ीसा की राजधानी है और भितरकनिका के गुप्ती चेक पोस्ट से मात्र १२० किमी दूरी पर है। दिल्ली और कलकत्ता से नियमित उड़ानें भुवनेश्वर के लिए हैं। सड़क मार्ग से भुवनेश्वर से भितरकनिका पहुँचने का रास्ता इस श्रृंखला की पहली कड़ी में बता चुका हूँ। वैसे देशी पर्यटक भुवनेश्वर के आलावा इस जगह भद्रक के रास्ते भी आते हैं।

इस पूरे इलाके को देखने के लिए दो रातें, तीन दिन का समय पर्याप्त है। इसमें से पहली रात डाँगमाल और दूसरी रात आप इकाकुला में बने वन विभाग के गेस्ट हाउस में बिता सकते हैं। अगर आप उड़ीसा पहली बार आ रहे हैं तो आप अपनी इस यात्रा में भुवनेश्वर, कोणार्क, पुरी और चिलका को शामिल कर सकते हैं।

निजी टूर आपरेटरों द्वारा संचालित कार्यक्रम का विवरण आप यहाँ देख सकते हैं । इनके पैकेज में एयरपोर्ट से आपको रिसीव कर आपके घूमने, खाने और रहने और राष्ट्रीय उद्यान में घुसने का परमिट की सारी सुविधाएँ रहती हैं। इनकी दरों के लिए आप इनके जाल पृष्ठ पर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी वन विभाग के गेस्ट हाउस के रेट व फोन नंबर यहाँ उपलब्ध हैं और इसके लिए राजनगर के वन विभाग के डिविजनल फॉरेस्ट आफिसर से संपर्क किया जा सकता है। यहाँ के स्थानीय लोग आम भारतीयों की तरह ही हैं। हिंदी व अंग्रेजी बोल भले ना पाएँ पर आसानी से समझ लेते हैं।

38 Comments

  • वह मनीष जी मजा आ गया. गौरी को देख कर.
    सच मुच बहुत सुंदर है गौरी और उसकी कहानी जिसमे उसने अपनी दाई आँख गवा दी……………
    मगर मच के बच्चे का फोटो भी अच्छा है…………….
    मंग्रोव जंगल का वर्णन ही बहुत अच्छा है…………………
    समुद्र और बादल के फोटो भी अच्छे है………………………
    और आखिर में आपने काफी महत्त्वपूर्ण जानकारी का पाराग्राफ लिखा है , धन्यवाद यह मेरी यात्रा में काम आयेगा……………..
    काफी अच्छी सीरीस है. काफी बेहतरीन मनोरंजन के लिए फिर से धन्यवाद……………..

  • मनीष जी , गौरी से मुलाकात वाकई में हसीन थी ……….और उनके शावको से तो और भी ………….मुझे पुरी जाना है आपके टूर आपरेटर वाले लिंक पर क्लिक किया तो वो पेज नाट फाउंड बता रहा है ……………इस लेख और सीरीज की जितनी तारीफ की जाये कम है

    • Manish Kumar says:

      मनु लिंक की ओर ध्यान दिलाने का शुक्रिया। इसे दुरुस्त कर दिया है।

      • Manish Kumar says:

        वैसे पुरी के साथ चिलका को भी अपने कार्यक्रम में आप शामिल कर सकते हैं।

        • मनीष जी मै पुरी भुवनेश्वर और कोणार्क जा चुका हूं पर इस बार दोबारा जा रहा हूं । फिर से पुरी में दो दिन और एक रात जबकि एक दिन पुरी से भुवनेश्वर जाने और घूमने के लिये रखा है ………क्या ऐसा कर सकते हैं कि पुरी और कोणार्क एक दिन में और चिलका झील एक दिन में या ये तीनो एक दिन में और एक दिन में नंदनकानन ……….बताईयेगा जरूर

          • Manish Kumar says:

            जब आप पुरी जा चुके हैं तो पुरी में दूsरी सुबह आप चिल्का (सतपाड़ा) के लिए प्रस्थान कर सकते हैं और शाम तक वापस पुरी लौट सकते हैं।

            Alternatively:
            भुवनेश्वर में नंदनकानन देखने के लिए कम से कम आधा दिन चाहिए। इसके आलावा खंडगिरि, उदयगिरि और धौली जैसे ऐतिहासिक स्मारक और आप जैसे श्रद्धालुओ के लिए लिंगराज मंदिर में पूजन अनिवार्य है। इन सबको देखने के लिए आपको डेढ़ दिन चाहिए। फिर आप पुरी की ओर निकल सकते थे। वहाँ शाम को मंदिर में दर्शन कर व सुबह समुद्र स्नान के बाद आप चिलका जा के लौट शाम छः सात बजे तक लौट सकते हैं।

            भुवनेश्वर,पुरी और चिलका के बारे में एक बार अपने ब्लॉग पर लिखा था
            http://travelwithmanish.blogspot.in/search/label/%E0%A4%AD%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%B0

            http://travelwithmanish.blogspot.in/search/label/%E0%A4%9A%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A4%BE

  • SilentSoul says:

    बढ़िया चित्र और उतना ही बढ़िया विवरण… गौरी (Femme Fatale), का चित्रण रोमांचक था

  • ashok sharma says:

    Very well written post about some beautiful places.as usual, away from the eyes of authorities, hence not much published and hidden from the eyes of tourists.photographs are very good.this country of ours is full of such treasures,but we are not able to exploit there potential to any extent.
    But that day is not far off when such places will be on the world tour map as hot favorites.

    • Manish Kumar says:

      It’s true. Bhitarkanika is mostly frequented by local Oriya people or ever inquisitive bengali community from the neighbouring state. On the flip side one can say that due to less tourism these places have not been spoiled by uncaring tourists.

  • beautiful pics and extremely helpful. Crocodile pics are really nice. Seldom see a place where crocodoles are available in so much amount

  • Manish Kumar says:

    Because of success of the crocodile breeding form their nos. are ever increasing. Even during our boat ride we could see the ‘ghariyals’ swimming just below the water surface with their eyes and part of mouth visible. Croco’s are generally seen on muddy wetlands by the side of the river in this wildlife sanctuary.

  • Ritesh Gupta says:

    यह श्रृंखला बहुत ही ज्ञानवर्धक रही हम लोगो के लिए | फोटो सभी अच्छे लगे …….गौरी के बारे में जानकर अच्छा लगा |

  • D.L.Narayan says:

    Thanks, Manish, for the eagerly awaited encounter with Gauri. Surprising that her appetite was satisfied with just a crab. It sure must have been tasty going by the expression on her face.

    The hyperlinks provided by you were useful too. Thanks also for translation of certain terms like rear and release. I wish you had also provided the translation for प्रजनन केंद्र. It took me a while to figure out that prajanan meant breeding!

    “पेड़ों के तने में बने इन गोल छिद्रों में कौन रहता होगा?”…..कठफोडवा (woodpeckers)?

    Sad that the travelogue is over and looking forward to more from you.

    • Manish Kumar says:

      “Surprising that her appetite was satisfied with just a crab.”

      She must have been fed earlier in the morning. Crab was just a “lollypop ” to bring her out from water. As u know a crocodile will not move an inch unless absolutely necessary. :)

      “I wish you had also provided the translation for प्रजनन केंद्र.”
      Your wish is my command ! वो कहते हैं ना जो हुक्म मेरे आका :p

      “पेड़ों के तने में बने इन गोल छिद्रों में कौन रहता होगा?”…..कठफोडवा (woodpeckers)?
      Frankly speaking DL, I don’t know the correct answers. अब उसके अंदर हाथ डाल कर देखा तो नहीं। Woodpeckers may have created it but its nice cozy place for a water snake to rest under low tides.

  • Vibha says:

    मनीष जी,

    आपसे अनुरोध है कि आप शीघ्र ही अपने सूटकेस पैक कीजिये और किसी और जगह घूम कर आइये ताकि हमें आपकी और पोस्ट्ज़ पढने को मिलें। :)

    किसी मगरमच्छ को इतना अलर्ट कभी नहीं देखा। वैसे यह गौरी एक बहुत ही रोचक किरदार है। बिलकुल जैसे कोई वारियर प्रिन्सेज़। शावकों को देख कर नैश्नल ज्यौग्राफिक की डाक्यूमेन्टरीज़ याद आ गयी जिनमें मगरमच्छ माँओं को अपने शावकों को अपने मुंह में भर कर पानी तक ले जाते हुए दिखाया जाता है। ममता इतने नुकीले दांतों को भी कितना सुरक्षित बना देती है।

    बहुत अच्छी श्रृंखला थी।

    • Manish Kumar says:

      ‘Warrior Princess’ बड़ा अच्छा किरदार चुना है आपने गौरी के व्यक्तित्व के लिए !

      शावकों के साथ मगरमच्छों को तो मैं यहाँ नहीं देख पाया क्यूँकि बच्चों को यहाँ अलग रखा गया था। श्रृंखला पसंद करने के लिए शुक्रिया !

  • Mukesh Bhalse says:

    मनीष जी,
    हमेशा की तरह सुन्दर प्रस्तुति. गौरी तथा मगरमच्छ के शावकों का विवरण तथा छायाचित्र बड़े सुन्दर थे. इकाकुला के समुद्र तट तथा मैनग्रोव के जंगलों के बारे में जानकारी तथा चित्र बड़े ही अच्छे लगे.

    आपकी अगली पोस्ट के इंतज़ार में.

  • Nandan Jha says:

    Great series Manish. Guess logs like these would make more people travel to Bhitarkanika and beyond.

  • Amit Kumar says:

    Hello Manish Ji,

    It was great information about the lesser known places. Orissa indeed has some beautiful locations at par with other popular tourists destinations. I checked last two links and it was really helpful, thanks for posting that.

    Waiting for your new series :-)

    Amit

  • Neeraj Jat says:

    मनीष जी, बहुत शानदार श्रंखला और पोस्ट।
    आप तो समुद्र तटों के उस्ताद हो। पूर्वी भारत के समुद्र की हर किलोमीटर की जानकारी आपके पास है। हमने तो जी ले देकर पुरी देखा है उसका अनुभव शानदार रहा।

    • Manish Kumar says:

      शु्क्रिया नीरज ! हमारे पास समुद्र है तो आपके करीब हिमालय.. :)

      • Neeraj Jat says:

        मनीष जी, एक बात समझ नहीं आई। भेड के बच्चे को मेमना कहते हैं, हिरण के बच्चे को छौना, कुत्ते के बच्चे को पिल्ला, गाय के बच्चे को बछडा। फिर मगरमच्छ के बच्चे को शावक क्यों कहेंगे जबकि शावक तो शेर के बच्चे होते हैं?

        • Manish Kumar says:

          शावक शब्द का प्रयोग सिर्फ शेर के लिए किया जाता है ऐसा नहीं है। शावक का अर्थ अंग्रेजी में young ones भी है यानि नन्हा बच्चा। यहाँ देखें

          http://dict.hinkhoj.com/words/meaning-of-%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%95-in-english.html

          • Neeraj Jat says:

            मनीष जी, हो सकता है कि शावक शब्द का इस्तेमाल सभी प्राणियों के बच्चों के लिये किया जाता हो लेकिन मेरी स्मृति के अनुसार शेर या बाघ के बच्चों को ही शावक कहते हैं। जैसे कि ’पिल्ला’ शब्द से केवल कुत्ते के बच्चे का ही खाका खिंचता है। जिस प्रकार बिल्ली के बच्चे को पिल्ला नहीं कह सकते तो हर जानवर के बच्चे को शावक कैसे कह देंगे? यह मेरा अपना आइडिया है। मेरे दिमाग में शावक शब्द पढते ही शेर या बाघ के बच्चे का चित्र खिंच जाता है, तो जी आपकी पोस्ट में मगरमच्छ के बच्चे के बदले शावक पढते समय मैं कंफ्यूज सा रहा कि यहां शेर का बच्चा कहां से आ गया।
            और आपकी दी गई इस लिंक से मेरी जिज्ञासा शान्त नहीं हुई है। असल में यह साइट चीते और तेंदुए में कोई फरक नहीं कर रही है। इसकी नजर में दोनों शब्द एक ही जानवर को इंगित करते हैं। काकड जो हिरण की एक प्रजाति है, इसके शब्दकोश में है ही नहीं। तो इसके द्वारा दी गई जानकारी या अनुवाद मोटे तौर पर लाभकारी हो सकते हैं लेकिन बारीक तौर पर नहीं।

            है कोई जो मुझे यह बता सके कि शावक केवल शेर बाघ के बच्चे ही होते हैं या सभी जानवरों के बच्चों को शावक कह देंगे।

          • Manish Kumar says:

            http://hindi.webdunia.com/entertainment-tourism-news/%E0%A4%85%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A5-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A5%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%86%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1111108048_1.htm

            वैसे अगर फिर भी आपकी जिज्ञासा शांत नहीं हुई हो तो वही मानिए जो आपका मन कह रहा है।

          • Neeraj Jat says:

            ह्म्म्म्म, आप सही कह रहे हैं।
            शावक का अर्थ छोटा या नवजात बच्चा ही होता है, चाहे वो किसी भी जानवर का हो।
            और मनीष जी, ऐसा नहीं कहते कि जो आपका मन करे। मैं अज्ञानतावश मात्र शेर के बच्चे को ही शावक मानता था। आज आपकी पोस्ट में जो पढा, उससे मुझे जिज्ञासा हुई और अब पता चल गया है कि शावक किसे कहते हैं। अगर किसी मामले में खासकर इसी तरह के मामले में तर्क-वितर्क करना पडे तो कोई बुराई नहीं है।
            धन्यवाद।

  • jaishree says:

    गौरी- नाम सुंदर किंतु थी भयावह. इकाकुला- नाम भयावह(ड्रेक्युला के समान) किंतु है मनमोहक.

    आपका हर लेख लय-ताल-छन्द में गुनगुनाता हुआ होता है.

    • Manish Kumar says:

      वो पुरानी कहावत है ना जयश्री..आँख का अंधा नाम नयनसुख ! वैसे इकाकुला से ड्रेकुला की साम्यता पर आपकी टिप्पणी से ही ध्यान गया।

  • AUROJIT says:

    मनीष जी

    धन्यवाद् इतने सुन्दर आलेख/ सिरीस के लिए.

    भितरकनिका के बारे में यह मेरी पहली जानकारी थी, हालाँकि मै खुर्दा बालूगांव एरिया में करीब दो साल रहा हूँ. हमारा पड़ाव पुरी, चिल्का लेक और इनके आस पास के कुछ स्थान, , यही होते थे.

    आपके व्याख्यान वाकई बड़े ही नायब और रोमांचक है.

    छोटा बच्चा वाली तस्वीर तो टूरिस्म के इश्तिहार जैसी है.

    आपका प्रशंसक

    Auro.

  • It was first time when I heard about Bhitarkanika. Thanks for taking us to new places like this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *