Mumbai Tour Part -1 / मुंबई की सैर भाग -1 (सी.एस.टी. एवं बांद्रा बेंडस्टेंड)

दोस्तों, पिछली पोस्ट में मैंने आपको मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर तथा उससे लगे हुए एक अन्य प्राचीन मंदिर धाकलेश्वर महादेव मंदिर के बारे में बताया था, आइये अब इस पोस्ट में चलते हैं मुंबई के कुछ और पर्यटन स्थलों की सैर करने के लिए……………….

20 मार्च 2012 मंगलवार शाम करीब 5 बजे  कर्नाटक के कुमता से हमारी मुंबई के लिए ट्रेन थी मेंगलोर मुंबई SF एक्सप्रेस जिसने हमें सुबह लगभग 6 बजे मुंबई पहुंचा दिया.

मुंबई में मुकेश - ऐश ही ऐश

कर्नाटक की चार दिवसीय यादगार यात्रा से लौटने के बाद अब हमें अगले 3 दिन मुंबई में विशाल के घर पर रुक कर मुंबई घूमना था. करीब आठ बजे हम विशाल के घर पहुँच गए तथा नहा धोकर अब हम आराम कर रहे थे. विशाल ने हमारे नाश्ते के लिए मिसल और पाव का इंतजाम किया, जो हमने कभी नहीं खाया था, विशाल चाहता भी यही था की हमें वो सब खिलाये जो हमने अब तक नहीं खाया था और सचमुच मुंबई में हमने कुछ ऐसी चीजें खाई जो हमने पहले कभी नहीं खाई थीं.

मिस्सल पाव - आपने खाया है कभी?

यहाँ मैं आपलोगों को बताना चाहूँगा की कर्नाटक यात्रा के दौरान जब हम मुरुदेश्वर के बिच पर समुद्र में नहाने का आनंद ले रहे थे, मैं यह जानते हुए भी की केमेरा को पानी से नुकसान पहुँच सकता है, अपने आप को समुद्र स्नान के फोटो लेने से रोक नहीं पाया और अंत में वही हुआ जो होना था यानि एक बेरहम लहर जोरदार तरीके से आई और हमारे ओलिम्पस के डिजिटल केमरा को भिगोती हुई चली गई.

मुरुदेश्वर तथा उडुपी में बहुत जगह केमरा को दुरुस्त करने की कोशिशों के बाद भी हमें निराशा ही हाथ लगी और हमने यह सोचकर की मुंबई पहुँच कर ओलिम्पस के सर्विस सेंटर पर हमारा केमरा जरुर ठीक हो जायेगा, केमरा बेग में रख लिया और आगे के बाकि सफ़र के फ़ोटोज़ विशाल के केमरा से खींचे.

अब मुंबई पहुंचकर सबलोग आराम कर रहे थे लेकिन मेरा कहीं भी मन नहीं लग रहा था और मैं जल्दी से जल्दी अपना केमरा ठीक करा लेना चाहता था अतः मैंने विशाल से कहा की भाई बाकि लोगों को आराम करने दो और तुम मुझे केमरा के सर्विस सेंटर पर लेकर चलो, क्योंकि केमरा ख़राब होने के बाद से मेरा कहीं घुमने में भी मन नहीं लग रहा था.

थोडा सर्च करने के बाद विशाल को पता चला की ओलिम्पस का सर्विस सेंटर CST (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) के करीब ही है अतः गोरेगांव से लोकल पकड़ कर हम दोनों चल पड़े अपना केमरा ठीक कराने, लेकिन बदकिस्मती ने यहाँ भी हमारा साथ नहीं छोड़ा और सर्विस सेंटर पर जा कर पता चला की हमारा केमरा अब कभी ठीक नहीं हो पायेगा.

मैंने सोचा चलो केमरा गया तो गया दूसरा भी ख़रीदा जा सकता है, कम से कम मेमोरी कार्ड तो सुरक्षित होगा जिसमें हमारे मुरुदेश्वर के सारे फोटो थे. लेकिन मुझे सबसे बड़ा शॉक तब लगा जब मुझे सर्विस सेंटर के टेक्नीशियन से पता चला की मेमोरी कार्ड भी सुरक्षित नहीं है और आपके सारे फ़ोटोज़ करप्ट हो गए हैं.

जैसे ही मैंने यह सुना मेरी आँखों के आगे अँधेरा छाने लगा क्योंकि अब उन फ़ोटोज़ को बचाने का कोई चारा नहीं नज़र आ रहा था. मुझे बहुत ज्यादा परेशान देखकर सर्विस सेंटर वाली महिला ने मुझसे कहा की आपके मेमोरी कार्ड से फोटो बचाने का एक तरीका है, एक सोफ्टवेयर है जिसकी सहायता से फोटो बचाए जा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको 300 रुपये चार्ज लगेगा, क्योंकि वह सोफ्टवेयर बहुत महंगा होता है.

मुझे उम्मीद की कुछ किरण नज़र आई तो मैंने बिना कुछ सोचे समझे एक सेकण्ड में उसे हाँ कह दिया, और अंततः भगवान की कृपा से हमारे सारे फोटो बच गए. बाद में सर्विस सेंटर वाले ने वो सारे फोटो मुझे एक सी. डी. में डाल कर दे दिए.

सर्विस सेंटर वाले का कहना था की यदि इस केमेरा में सादा पानी चला गया होता तो इसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन समुद्र के पानी में लवण की अत्यधिक मात्र होने से अन्दर के पार्ट्स में बहुत जल्दी जंग लग गया जिससे यह केमरा बेकार हो गया.

खैर उस दिन के बाद से मैंने कसम खा ली की कभी भी बीच पर नहाने के दौरान केमरा साथ में नहीं रखूँगा और आप सभी को भी यही सलाह देना चाहूँगा. क्योंकि केमरा तो फिर भी ख़रीदा जा सकता है लेकिन खींचे हुए फोटोग्राफ्स को बचाना बहुत मुश्किल होता है. फोटो सुरक्षित बच जाने की खबर से संतुष्ट होने के बाद मैंने उसी सर्विस सेंटर से ओलिम्पस का ही नया सिल्वर कलर का आधुनिक फीचर्स वाला केमेरा खरीद लिया.

चूँकि CST हमने वैसे भी घुमने आना था अतः केमरा खरीदने के बाद बचे समय का उपयोग करते हुए हमने CST रेलवे स्टेशन को करीब से देखा और उसके बारे में जानकारी ली.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनसएक विश्व धरोहर स्थल  / CST – A UNESCO World Heritage Site : 

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई के बोरीबंदर इलाके में स्थित एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल तथा एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है जो की सेन्ट्रल रेलवे का मुख्यालय भी है. यह बोरी बन्दर रेलवे स्टेशन के स्थान पर एक नए रेलवे स्टेशन के रूप में सन 1887 में विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से महारानी विक्टोरिया की स्वर्ण जयंती के स्मृति स्वरुप बनाया गया था. यह भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है और दोनों बाहर की ट्रेनों तथा मुंबई उपनगरीय ट्रेनों (मुंबई लोकल) के स्टेशन के रूप में उपयोग किया जाता है.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

CST और मैं

गौरवशाली CST स्टेशन

एक रोचक बात यह है की यह वही स्टेशन है जहाँ से 16 अप्रेल, 1853 को भारत की पहली ट्रेन ने मुंबई से ठाणे के बिच 35 किलोमीटर की दुरी तय की थी और उस समय इस स्टेशन का नाम था बोरी बन्दर स्टेशन, औपचारिक तौर पर कहा जा सकता है की यही स्टेशन भारतीय रेलवे का जन्मस्थान है. इस स्टेशन को बाद में विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से पुनर्निर्मित किया गया था और इसका नाम उस समय की शासक महारानी विक्टोरिया के नाम पर रखा गया था.

बाद में सन 1996 में उस समय के रेलवे मिनिस्टर श्री सुरेश कलमाड़ी ने इसका नाम बदल कर महाराष्ट्र तथा भारतवर्ष के शासक छत्रपति शिवाजी के नाम पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया. हालाँकि इसका संक्षिप्त नाम CST है फिर भी लोग आज भी इसे VT (विक्टोरिया टर्मिनस) के नाम से ही पुकारते हैं.

इस ख़ूबसूरत ईमारत का डिजाइन ब्रिटिश आर्किटेक्ट फ्रेडरिक विलियम स्टीवन्स ने किया था. निर्माण कार्य सन 1878 में शुरू हुआ था. यह ईमारत लन्दन के सेंट पेंक्रस रेलवे स्टेशन तथा बर्लिन के पार्लियामेंट बिल्डिंग से मिलती जुलती है.

इस ईमारत को बनने में 10 साल लगे थे तथा इसका शुभारम्भ सन 1887 में महारानी विक्टोरिया के गोल्डन जुबली के दिन किया गया. इसके निर्माण में कुल लागत आई थी 260,000 पौण्ड यह राशि मुंबई में उस समय के किसी भी अन्य भवन की निर्माण राशी से कहीं अधिक थी.

बॉलीवुड की कई फिल्मों में इस रेलवे स्टेशन को फिल्माया गया है, 1956  में फिल्म CID का गाना “ये है मुंबई में जान” यहीं पर फिल्माया गया है. सन 2008 की आस्कर अवार्ड विजेता फिल्म “स्लमडाग मिलियेनियर” में भी इस ईमारत को प्रमुखता से फिल्माया गया है.

सन 2008 का आतंकवादी हमला और CST स्टेशन:

26 नवम्बर 2008 को दो आतंकवादी CST के यात्री कक्ष में घुसे, शस्त्र निकाले और यात्रियों पर ग्रेनेड्स फेंके. आतंकवादी AK – 47 रायफलों से लैस थे. बाद में उनमें से एक आतंकवादी अजमल कसाब पुलिस के द्वारा जिन्दा पकड लिया गया. इस हमले में 58 लोग मरे गए तथा अन्य 104 लोग घायल हो गए.

स्टेशन के बाहर कुछ प्रतिमाएं लगी हैं जो वाणिज्य, कृषि तथा प्रौद्योगिकी के विकास को प्रदर्शित करती हैं. एक प्रतिमा महारानी विक्टोरिया की भी लगी थी जिसे बाद में हटा दिया गया. CST पर कुल 17 प्लेटफोर्म्स हैं जिनमें से 7 लोकल ट्रेनों के लिए तथा 11 बाहर से आनेवाली ट्रेनों के लिए हैं.

ब्रहनमुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) :

CST के ठीक सामने मुंबई BMC ( ब्रहनमुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन) का भवन है, यह भी एक बहुत ही ख़ूबसूरत भवन है तथा देखने लायक है. BMC मुंबई के नगरीय प्रशासन संस्था है तथा भारत की सर्वाधिक धनी (Richest) महानगर पालिका हैं. इसका वार्षिक बजट भारत के कुछ छोटे राज्यों से भी अधिक है.

इन सुन्दर तथा ऐतिहासिक ईमारत के दर्शनों के तथा कुछ आवश्यक फोटोग्राफी के बाद हम लोग घर पहुँच गए. थके होने की वजह से रात को जल्दी ही निंद्रा रानी ने हमें घेर लिया.

ब्रह्नमुंबई महानगर पालिका

CST और BMC आमने सामने....एक ख़ूबसूरत नज़ारा....

अगले दिन सुबह जल्दी उठ कर हम सब चल पड़े एक बार फिर मुंबई की सैर पर. विशाल के कार्यक्रम के अनुसार हमें आज सबसे पहले बांद्रा बेंडस्टेंड घूमना था.

बांद्रा बेंडस्टेंड:

बांद्रा बेंडस्टेंड प्रोमेनेड मुंबई के एक उपनगर बांद्रा के पश्चिमी छोर पर समुद्र के किनारे लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर लम्बा पैदल रास्ता है जो की आगे चलकर बांद्रा फोर्ट पर जाकर ख़तम होता है.यह चहलकदमी तथा विश्राम करने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है. इसे मुंबई का लवर्स पॉइंट भी कहते हैं क्योंकि यहाँ पर हर समय प्रेमी जोड़ों (लव बर्ड्स) का मेला लगा रहता है.

बेंड स्टेंड के रहवासियों ने इस प्रोमेनेड (चहलकदमी करने के स्थान) को विकसित करने में बहुत समय तथा पैसा लगाया है. अब यह प्रोमेनेड मुख्यतः जोगिंग, तथा पैदल चलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

बांद्रा बेन्डस्टेंड और स्ट्रीट लाईट के पीछे दिखाई देता शाहरुख़ खान का घर

स्ट्रीट लाईट के पीछे दिखाई देता शाहरुख़ खान का घर

शाहरुख़ खान के घर मन्नत के ठीक सामने जहाँ लोग किंग खान की एक झलक पाने के लिए घंटों बैठे रहते हैं.

ये शाम की तन्हाईयाँ.............

ये हवा, ये नदी का किनारा, ख़ूबसूरत ये रंगीं नज़ारा.................

प्रेमी जोड़ों के लिए यहाँ समुद्र के किनारे अपने साथी के पहलु में बैठकर वक़्त बिताना किसी जन्नत से कम नहीं है क्योंकि वे नहीं चाहते की कोई उन्हें डिस्टर्ब करे. कुछ जोड़े तो समुद्र से एकदम सटी चट्टानों तक पहुँच जाते है तथा वहां गलबहियां डाले घंटों बैठे रहते हैं , दिन दुनिया से बेखबर अपनी ही मस्ती में मस्त ये जोड़े किसी की भी परवाह नहीं करते.

आके तेरी बाहों में हर शाम लगे सिन्दूरी.......................देखीये झुण्ड के झुण्ड

जैसा देश वैसा भेष................

शुरू में विशाल ने हमें ये जगह दिखने में थोड़ी आनाकानी की, इसकी वजह थी हमारी टीनएजर गुडिया संस्कृति का साथ होना, लेकिन मैंने ही जिद की और कहा की कोई बात नहीं हम थोड़ी देर में ही वापस आ जायेंगे, लेकिन हम जैसे ही बेंड स्टेंड प्रोमेनेड से होते हुए बांद्रा फोर्ट पहुंचे, वहां का माहौल देखकर मुझे घबराहट होने लगी. हर तरफ जहाँ भी निगाह जा रही थी युवा जोड़े एक दुसरे की बाँहों में बाहें डाले रोमांस में मशगुल थे. मैंने तथा मेरे परिवार ने ऐसा माहौल पहली बार देखा था अतः हमारे लिए वहां कुछ देर ठहरना भी भारी पड़ रहा था.

शाम के समय जब कॉलेज के युवाओं की भीड़ यहाँ आती है तब यहाँ का माहौल देखने लायक होता है, हर तरफ रौनक ही रौनक. यहाँ पर भेल पूरी, सेव पूरी तथा अन्य खाद्य पदार्थों के स्टाल्स लगे होते हैं जिनका मज़ा लेते हुए पर्यटक तथा स्थानीय लोग अपनी शाम को और सुहानी करते हैं.

बांद्रा फोर्ट:

यह किला बेंडस्टेंड के आखरी छोर पर स्थित है तथा इसे पुर्तगालियों ने सन  1640 में बनवाया था. बांद्रा फोर्ट (बांद्रा किला) प्रेमी जोड़ों जो अपने प्रेमी / प्रेमिका के साथ तन्हाई में ख़ूबसूरत पल बिताना चाहते हैं के मिलन के लिए एक आदर्श जगह है . बांद्रा किले को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी फिल्माया गया है जिनमें प्रमुख हैं दिल चाहता है, बुड्ढा मिल गया, जाने तू या जाने ना और रोबोट.

बांद्रा फोर्ट और सामने दिखाई देता बांद्रा-वरली सी लिंक

बांद्रा फोर्ट पर हम सब

बांद्रावरली सी लिंक:

बांद्रा फोर्ट से सामने समुद्र की ओर देखने पर समुद्र के ऊपर एक बड़ा ही सुन्दर लोहे के तारों से बना झूलता हुआ पूल दिखाई देता है जिसे बांद्रा वरली सी लिंक या राजीव गाँधी सी लिंक कहा जाता है . यह पूल (ब्रिज) बांद्रा तथा मुंबई के पश्चिमी उपनगरों को वरली तथा सेंट्रल मुंबई से जोड़ने के लिए बनाया गया है.

बांद्रा फोर्ट पर शिवम् और आर्या

बांद्रा फोर्ट से दिखाई देता सी लिंक का ख़ूबसूरत नज़ारा

बांद्रा फोर्ट पर हम सब

बांद्रा फोर्ट से समुद्र को कुछ देर निहारने तथा सी लिंक के ख़ूबसूरत नजारों को अपनी आँखों में बसाने के बाद हमने अपनी अगली मंजिल यानी बांद्रा बेन्डस्टेंड पर ही स्थित कुछ नामचीन फ़िल्मी सितारों के आशियानों की ओर रुख किया. चलिए अब मैं विदा लेता हूँ और अगली पोस्ट में मिलते हैं और देखते हैं कैसे हैं आशियाने शाहरुख़ खान, सलमान खान और रेखा के.

31 Comments

  • Surinder Sharma says:

    मुकेश भाई कमाल का वर्णन किया है. लगता ही नहीं हम और कहीं है. सब सजीव लग रहा है. फोटो बहुत सुंदर हैं. बहुत अच्छा . बहुत बहुत धन्यवाद.

    • Mukesh Bhalse says:

      सुरिंदर शर्मा जी,
      पोस्ट को पसंद करने तथा उत्साहवर्धन के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. आप जैसे लोगों की मोटिवेशनल कमेंट्स की वजह से ही लेखक को और अच्छा लिखने की प्रेरणा मिलती है.

  • मुकेश के नए केमेरे से खिची गयी थी पहली मुंबई सी.एस.टी. के फोटो. आपके केमेरा के कुछ निश्चित निर्णय होने पर आपसे ज्यादा मुझे राहत मिली.
    आप लोगो ने शायद जोड़ो के ऐसे नज़ारे पहली बार देखे थे. भालसे परिवार के चेहरे देखने लायक थे. एक दुसरे से ही शर्मा रहे थे.मेरी तो मुकेश के बहाने बेंडस्टेंड की सैर हो गयी. मेरा इंजीनियरिंग का कोल्लेज यही था. मैंने अपने जिनदगी के ४ चार वर्ष इन जोड़ो को देखते देखते ही बिताये.

  • मुकेश जी राम राम, बहुत अच्छा वर्णन किया हैं, आपके नए कैमरा से फोटो अच्छे आये हैं, कई बार जब कैमरा खराब हो जाता हैं और उसमे यादगार फोटो होते हैं तो जी दुखता हैं. ऐसा एक बार हमारी साथ नैनीताल में हुआ था, उस समय डिजिटल कैमरा नहीं होता था, हमारी पूरी कि पूरी २ रीले खराब हो गयी थी. खैर BMC building, or V.T. कि इमारते शानदार तो हैं ही, मुंबई कि शान भी हैं. मुंबई बैंड स्टैंड के फोटो अच्छे हैं. भाभी जी के साथ आपके फोटो का ज़वाब नहीं. धन्यवाद…

    • Mukesh Bhalse says:

      प्रवीण जी,
      हौंसला अफजाई का शुक्रिया. प्रवीण जी एक बार मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ वाकया हुआ था जब हम ओखा से बेट द्वारका जा रहे थे, मेरे पास भी उस समय वही पुराना रोल वाला कोडक का केमरा था. मैंने गलती से उसका शटर खोल दिया था और मेरे एक रोल के सारे फोटो ख़राब हो गए थे.
      हम दोनों का फोटो आपको अच्छा लगा, जानकार ख़ुशी हुई.

      धन्यवाद.

  • JATDEVTA says:

    बिना मुंबई गए बहुत कुछ देखा जा रहा है, आप दिखाते रहो जब भी अपुन यहाँ जायेंगे ये सीरिज बहुत काम आयेगी, आप का गाइड तो विशाल था हमें किसी guide की जरुरत भी नहीं होगी, अगले लेख में यदि आप फ़िल्मी सितारों का घर दिखाओ तो फ़िल्मी दुनिया के he man धर्मेन्द्र के घर के बारे में जरुर बताना, मैं एक बार उनसे मिल चूका हूँ मेरठ में, अब उनका घर देखने की, व् परिवार से मिलने की इच्छा है अगर संभव हुआ तो?

    • Mukesh Bhalse says:

      संदीप भाई,
      इस सुन्दर प्रतिक्रिया के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. और माफ़ी चाहूँगा की मैं आपको धर्मेन्द्र पाजी का घर नहीं दिखा पाऊंगा क्योंकि हम वहां नहीं जा पाए थे. मुंबई तो सेलिब्रिटिस से भरी पड़ी है किसका आशियाना देखो और किसका छोडो, अतः जो हमसे संभव हो सका वह देखा बाकी छोड़ दिया.

  • sarvesh n vashistha says:

    मुकेश जी ,

    कुछ फोटो थोडे धुंधले दिखाई दे रहे हैं।

    • Mukesh Bhalse says:

      सर्वेश जी,
      असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ.
      धन्यवाद.

  • subodh says:

    मुकेश जी .. बहुत बढ़िया वर्णनं ..मैं मुंबई मैं ही रह रहा हूँ पिछले ९ सालों से और आपकी के दिखाई हुई लगभग सभी जगहों पर जा चूका हूँ .. लेकिन आपके वर्णन के साथ जो फोटोस लगाएँ हैं उससे ये सब जगह एक दम नए लग रहे हैं मेरे लिए … वैसे बैंड स्टैंड है तो जाने लायक जगह लेकिन सिर्फ पति और पत्नी ….बच्चो को ले जाना ठीक नहीं लगता …इस जगह पर लोग प्यार मैं इतने मशगुल हो जाते हैं की डूबने से कई बार लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं …..

    • Mukesh Bhalse says:

      सुबोध जी,
      इतनी अच्छी प्रतिक्रिया के लिए आपको ह्रदय से आभार. आपने बिलकुल सही फ़रमाया की यह जगह बच्चों को ले जाने लायक तो बिलकुल भी नहीं है. आपकी यह बात पढ़कर की यहाँ पर प्रेमी जोड़े कई बार अपनी जान तक गवां बैठते हैं, बहुत आश्चर्य हुआ. मुझे यह सब मालूम नहीं था, जानकारी के लिए धन्यवाद.

  • Mahesh Semwal says:

    बहुत ही सुन्‍दर वर्णन , मुंबई तो करीब करीब हर दूसरे महीने जाना होता है| बैंड स्टैंड के अलावा सब देखा हुआ है , एक बार फिर से घूमने के लिए धन्यवाद|

    नया कैमरा मुबारक हो |

    • Mukesh Bhalse says:

      महेश जी,
      प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. अगर आप बेन्ड स्टेंड नहीं गए हैं तो अगली बार ज़रूर जाइएगा, सचमुच सुरम्य जगह है. और केमेरा की मुबारकबाद के लिए शुक्रिया.

  • Minakhee says:

    I’ve been 2 Mumbai as a child….the city is always bustling with life…the way u described it brought back all those memories….very nice.

  • prayags says:

    मुकेश जी बहुत ही रोचक विवरण ! ऐसे ही लिखते रहिये.

    • Mukesh Bhalse says:

      प्रयाग जी,
      उत्साहवर्धन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

  • Ritesh Gupta says:

    मुकेश जी…
    सपनो की नगरी (मायानगरी) मुंबई का आपने बड़े ही तल्लीनता और खूबसूरती से अति उत्तम वर्णन किया हैं…..|
    वैसे कभी मुंबई जाना नहीं हुआ पर मुंबई जाने के तीव्र इच्छा भी हैं और सच पूछो तो आपका आलेख पढ़कर बहुत मन को शांति मिली….|
    आज के लेख में आपके द्वारा घुमाई गयी सभी जगह मुझे बहुत पसंद आई ……छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (भारत का सबसे खूबसूरत और पुराना रेलवे स्टेशन) , ब्रहनमुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन, बांद्रा बेंडस्टेंड (वाकई में बेड स्टैंड हैं……प्रेमी जोड़े तो प्यार के पंक्षी हैं अक्सर जहाँ एकांत जगह मिली में गुटरगूँ करने बैठ ही जाते हैं ), बांद्रा फोर्ट (फोर्ट से सी लिंक अच्छा लगा) ……..बड़ा शहर हैं तो जगह भी बड़ी और खूबसूरत तो होगी ही…|
    वैसे यह मिसल पाव हैं क्या …हमारे यहाँ तो इस तरह के पकवान को पाव-भाजी कहते हैं….और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं |
    आपके जानकारी पूर्ण लेख और खूबसूरत फोटोओ ने आज हमें खूब अच्छी सैर कराई मुंबई नगरी ……इसी पर मुझे एक गाना याद आ गया ……….” यह हैं मुंबई नगरिया तू देख बबुआ ”
    धन्यवाद……..

    • Mukesh Bhalse says:

      रितेश,
      हमेशा की तरह ख़ूबसूरत, विस्तृत तथा हृदयस्पर्शी प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक धन्यवाद. रितेश, मिस्सल पाव, पाव भाजी नहीं है, पाव भाजी तो हमारे यहाँ इंदौर में भी जगह जगह मिलती है. दरअसल पाव भाजी की भाजी (सब्जी) थोड़ी गाढ़ी / semi solid होती है और मिस्सल थोडा तरल होता है जिसमें गठिया टाइप की मोटी सेंव मिला कर पाव के साथ खाते हैं. बाकी और अधिक जानकारी के लिए विशाल जी से संपर्क करें, या विशाल जी स्वयं भी इस विषय पर प्रकाश डाल सकते हैं.

  • SilentSoul says:

    I went to Bombay thrice but could see nothing but Juhu beach and around. Through your post it was good to see bombay.

    I thought BEST buses are red, since when they became pink ?

    Kavitaji is blushing like a teen aged girl in your caress..

    nice post and great description

    • Mukesh Bhalse says:

      Sir,
      Thank you very much for these encouraging words. Yes I could see the color of BEST buses is pink now, May be it has been changed but when even I am not aware of. Vishal can tell something about this.

      Kavita must have been overwhelmed reading your quote……………..Teen aged girl. (Ssshhhhhhhhhh………I don’t know about kavita but I am very very happy )

      Thanks.

      • Subodh says:

        Hi Mukesh,
        One clarification/Confirmation, color of BEST buses are still red , in the photograph you can observe that Pink color is visible on the Side of the bus but not in the front portion . The reason for the same is the side of the bus is painted for LIC advertisement . So many Best buses are painted in different colors as they are a popular mode of advertising .

  • @ Vishal,
    विशाल,
    मुंबई CST और BMC के सारे फोटोग्राफ्स का श्रेय आपको ही देना चाहूँगा, क्योंकि केमेरा की वजह से मैं तो पूरी तरह से अपसेट ही था, आप ने ही जिद करके सारे फोटो खींचे थे.

    दूसरी बात, हमने सचमुच इस तरह के नज़ारे प्रत्यक्ष रूप से पहली बार देखे थे. हमारी बेटी के साथ में होने की वजह से हम उस माहौल में अपने आप को बहुत असहज महसूस कर रहे थे.

    कमेन्ट के लिए धन्यवाद.

  • Nandan Jha says:

    बॉम्बे कई बार जाना हुआ पर बांद्रा-वरली लिंक बनने के बाद नहीं जा पाया हूँ | फोटोस साफ़ नहीं है , शायद मौसम ख़राब था , तो और इच्छा बढ़ गयी है :-)

    • Mukesh Bhalse says:

      नंदन,
      प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. हाँ उस समय धुप बहुत ज्यादा थी और सूर्य की रौशनी पीछे की तरफ से आ रही थी जिसकी वजह से फ़ोटोज़ साफ़ नहीं आ पाए.
      धन्यवाद.

  • बढिया आलेख मुकेश जी ………..अच्छे ढंग से मुम्बई की सैर करा रहे हो उसके लिये धन्यवाद

  • D.L.Narayan says:

    Thoroughly enjoyed your post, Mukesh.
    By the time I finished reading it, I was humming this song
    एय दिल है मुश्किल जीना यहाँ
    ज़रा हट के ज़रा बचके यह है मुंबई मेरी जान…..
    Mumbai has changed a lot over the years, the names of places have changed, yet it remains the same.

    • Mukesh Bhalse says:

      DL,
      Thank you very much for your lovely comment. You have reminded me one of the beautiful songs on Mumbai.

      Thanks.

  • Mukesh Bhalse says:

    @ मनु,
    सबसे पहले तो टिप्पणी के लिए धन्यवाद. दूसरा, आप घुमक्कड़ी पर होने के बावजूद भी हम सबसे कनेक्टेड हैं यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है. ईश्वर से प्रार्थना है की आपका सफ़र सुखमय हो. अभी कहाँ पर हैं, कमेन्ट के माध्यम से अपडेट करते रहिएगा.

  • बहोत ही शानदार तरीके से आपने मुंबई की सैर करायी,
    यूँ लगा की आप आगे – आगे चल रहे हैं और हम पीछे पीछे .
    ई- यात्रा का भी अपने आप में अलग ही मजा है :)

    एक बार पुनः धन्यवाद एवं निरंतर लेखन के लिए शुभकामनाएँ.

  • hanuman mishra says:

    Mukesh ji bahot dino se main aapke post ka intazar kar raha tha. mujhe aapke tour mein dee jane wali baarik se baarik baaton ko post karte hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *