वाटरटन नेशनल पार्क यु.एस. के मोंटाना प्रान्त और कैनेडा के अलबर्टा प्रान्त के बोर्डर पर स्थित है. लाखों लोग यु.एस. और कैनेडा से हर साल नेशनल पार्क घूमने आते हैं. फोर्ट सस्केच्वन से वाटर टन पार्क की दूरी ६०० की. मी. है.
कैलगरी शहर के बाद सबवे पर लंच के लिए रुकते हैं. सबवे की संसार में 37,207 से ज्यादा लोकेशन हैं. भारत में 282 लोकेशन हैं. सबवे सेक्टर 15 फरीदाबाद में भी है. विदेश में शाकाहारी भोजन के लिए सबवे अच्छा आप्शन हैं. मेनू में पहले सफ़ेद या ब्राउन ब्रेड, उसके के बाद सौस, खीरा, टमाटर प्याज, शिमला मिर्च, (कच्ची कटी हुई) आदि डाल कर सब त्यार कर दिया जाता है. भारत में यह ८० रूपये से शुरू होता है, विदेश में ४ से ६ डॉलर का है.
बहुत से भाई बहन अपनी गाड़ी से यात्रा करते हैं. 100 या 200 की.मी. के बाद चाय नाश्ते के लिए रुकना अच्छा है. यह ड्राईवर को तरोताजा करता है साथ ही आप की गाड़ी को भी आराम देता है. पेट्रोल टेंक फुल रखना चाहिए, रास्ते में पेट्रोल पम्प मिलने पर पेट्रोल फुल करवा लेना चाहिए. भारत में अच्छे हाईवे बन गए हैं और गाड़ियाँ भी काफी स्पीड वाली हैं. पर एक बात ध्यान देने योग्य है, गाड़ी के टायर १२० की. मी. स्पीड वाले होते हैं, इस से ज्यादा स्पीड के लिए स्पेशल टायर बनते हैं. जो भाई १५० की स्पीड से गाड़ी भगाते हैं, वह सोच सकते हैं टायर ब्रस्ट होने पर गाड़ी रोल ओवर हो जाती है, इस हालत में अगर सभी सवारी ने सीट बेल्ट पहनी हो तो बचने की गुंजायश रहती है. यह GPS का फोटो दे रहा हूँ. स्पीड लिमिट ११० कि.मी. की दिखा रहा है, जबकि गाड़ी इस समय ११६ कि.मी की स्पीड से जा रही है. अगला मोड़ १२८ कि.मी के बाद है, और २.३० PM डेस्टिनेसन पर पहुँचने का समय बता रहा है. जो भाई बहन पांच लाख की नयी गाड़ी लेते हैं, GPS पर पांच हजार खर्च करना एक अच्छा सौदा है. GPS का कोई बिल नहीं आता एक बार कोन्नेक्ट होने पर जब तक ना चाहो डिस्कोन्नेक्ट नहीं होता.
रास्ते के खूबसूरत नजारे देखते ३ बजे होटल पहुँच जाते हैं, होटल के बाहर यह जंगली माँ बेटा देख कर मन खुश हो जाता है. होटल का किराया ३२० डालर है. दो बेडरूम सुइट है. चार बंदे रह सकते है. अतिरिक्त बंदे का २० डॉलर और चार्ज करते हैं. एक फुल बेडरूम है, टीवी के नीचें जो अलमारी दिख रही है यह मर्फी बेड कहलाता है. ऐसा ही एक बेड सोफे के अंदर है. दो फुल वाशरूम हैं एक जकूजी बाथटब है. आजकल कमरे से ज्यादा वाशरूम होने लग गए हैं.
शाम को झील के भ्रमण के लिए जाते है. सामने पहाड पर होटल दिख रहा है यह July 25, 1927 को बना था. मौसम बहुत सुंदर है. SS साहिब चाहते हैं वाटर स्कूटर की सवारी की जाये, पर पानी का टेम्प १० डिग्री कैनेडा में होता है और स्कूटर की जगह बोट पर सैर करने का प्रोग्राम बनता है. बोट ४० मिन्ट में US चेक पोस्ट ले के जाती है. US बोर्डर २० मिन्ट के बाद आ जाता है. ४० डॉलर का टिकेट है. तीन स्टाफ मेम्बर है. चालक, सहचालक और एक कमेंटेटर.
बोट झील के एक किनारे से दूसरे किनारे दर्शनीय स्थल के करीब जा रही थी. हमने ऐसे स्थल कई बार देखे होंगे, कभी गौर नहीं किया. ऊपर फोटो में पानी में A दिख रहा है उसके ऊपर D है, ब्राउन दिखने वाला फफूंद और हरी घास. इसीलिये कहते हैं भगवान पथर में रहने वाले का भी ख्याल रखता है.
नीचे फोटो में एक हरी घास की लाइन दिख रही हैं, यह एक लाइन में पेड़ काट देने के कारण बनी है. जी हां यह यु.एस. और कैनेडा का बोर्डर है. दाएँ यु.एस. है. चेक पोस्ट थोड़ा आगे है.
यु.एस. की यह स्पीडबोट खड़ी है. चेक पोस्ट पर दोनों देशों के झंडे लगे है. निचे वाली कैनेडा की चेक पोस्ट है, जो रास्ता दिख रहा है २०० मीटर आगे यु.एस. की चेक पोस्ट है, शाम होने के कारण संतरी घर चले गए हैं. अब शायद इलेक्ट्रोनिक केमरे रखवाली कर रहें हों. कुछ समय घूमने के बाद वापस बोट में बैठ जाते है, और वापसी यात्रा शुरू हो जाती है.
वापसी में बोट से यह यु.एस. चेक पोस्ट दिख रही है . कुछ साल पहले तक फोटो आई डी दिखा कर यु.एस. और कैनेडा के नागरिक एक दूसरे देश चले जाते थे, पर अभी पासपोर्ट जरुरी कर दिया है. वीसा की जरुरत नहीं है. अपनी कार में ड्राइव करते हुए पासपोर्ट दिखा कर शौपिंग करने यु.एस. चले जाओ.
Cameron Falls
पोस्ट के शुरू में आप जो झरना देख रहे हैं उसका नाम Cameron Falls है, एक एंगल से देखने पर लगता है पानी पहाड के अंदर से आ रहा है. इस फोटो में आप Full Cameron झरना देख सकते हैं. पर जो चट्टान हैं उसका इतिहास बिलियन साल का है. अगली पोस्ट में आप को एक और बिलियन साल के इतिहास वाली छोटी सी नदी जो १६ किमी दूर है ले कर चलूँगा, उसका नाम Red Rock Canyon है.
जय श्री राम