
Drive Thru
जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ 1 को कैनेडा डे मनाया जाता है और यह सारà¥à¤µà¤œà¤¨à¤¿à¤• अवकाश होता है. मैं इस दिन सिलà¥à¤µà¤¨ लेक जाने का पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® बना लेता हूà¤. विशाल à¤à¥€ मेरे साथ था. सिलà¥à¤µà¤¨ लेक फोरà¥à¤Ÿ ससà¥à¤•ेचà¥à¤µà¤¨ से 200 किमी है. सà¥à¤¬à¤¹ जलà¥à¤¦à¥€ चल कर नाशà¥à¤¤à¥‡ के लिठटिम होरटन पहà¥à¤à¤š जाते हैं. टिम होरटन कैनेडा में बहà¥à¤¤ मशà¥à¤¹à¥à¤° है. यह कैनेडीअन का है,  इस लिठअमेरिकन रेसà¥à¤¤à¤°à¤¾à¤ से जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ लोकपà¥à¤°à¤¿à¤¯ है. फोटो में SUV ( गाड़ी )  डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µ थरॠपर जा रही है. आप जो दो बॉकà¥à¤¸ देखॠरहें हैं,  उसमें माइक और सà¥à¤ªà¥€à¤•र लगा हà¥à¤† है. चालक अपना ऑरà¥à¤¡à¤° माइक पर बता देगा, जैसे ही वह खिड़की पर पहà¥à¤à¤šà¥‡à¤—ा,  उसका ऑरà¥à¤¡à¤° तà¥à¤¯à¤¾à¤° होगा. पैसे चà¥à¤•ा कर वह गाड़ी डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µ करते हà¥à¤ अपना बà¥à¤°à¥‡à¤•फासà¥à¤Ÿ à¤à¤¨à¥à¤œà¥‰à¤¯ करेगा. पर मैं आप को काउंटर पर ले कर चलता हूà¤.
Tim Horton
काउंटर पर बà¥à¤°à¥‡à¤•फासà¥à¤Ÿ सेंडविच और काफी का ऑरà¥à¤¡à¤° करता हूà¤. कैनेडा में बताना पड़ता है, कितना दूध और चीनी चाहिà¤. डबल डबल कहता हूà¤. दो दूध और दो चीनी. यह टिम होरटन वाले बड़े चालाक हैं. पà¥à¤°à¤šà¤¾à¤° करेंगे कई लोकेशन पर इनको मà¥à¤¨à¤¾à¤«à¤¾ नहीं होता, सिरà¥à¤«à¤¼ लोगों की सेवा के लिठकाम कर रहें हैं. टिम होरटन की à¤à¤• लोकेशन तो अफगानिसà¥à¤¤à¤¾à¤¨ में कैनेडा के मिलिटà¥à¤°à¥€ बेस में है. आप ख़à¥à¤¦ ही बताइये लोग कैसे टीम होरटन को तवजओ नहीं देंगे.
Show case
आप जो शोकेस देख रहें हैं, उनमें डोनट, मफिन और कोलड डà¥à¤°à¤¿à¤‚क हैं. जो à¤à¤¾à¤ˆ बहन डोनट, मफिन को कम जानते हैं, उनकी जानकारी के लिà¤, यह आटा, चीनी और थोड़ा बैकिंग सोडा मिकà¥à¤¸ कर के अलग अलग शेप में बना देते हैं. हमारा चीनी वाला परांठॉ इस से कई गà¥à¤£à¤¾ जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ सà¥à¤µà¤¾à¤¦à¤¿à¤·à¥à¤Ÿ होता है. कैनेडा में टिम होरटन को बचà¥à¤šà¥‡ हलवाई की दà¥à¤•ान कहते हैं.
Customer
यह गोरे साहिब अपना ऑरà¥à¤¡à¤° बता रहें हैं. काम करने वाली लड़की फिलपिंस की हैं. मैं à¤à¥€ अपना काफी और सेंडविच ले कर आ जाता हूà¤. विशाल फोटो कà¥à¤²à¤¿à¤• कर देता है. आप जो कप देख रहें हैं ,  यह गतà¥à¤¤à¥‡ का बना है .  सिरà¥à¤«à¤¼ अमेरिका में काफी कप बनाने के लिठ94 लाख पेड़ हर साल काट दिठजाते हैं. शà¥à¤•र है संसार के बड़े हिसà¥à¤¸à¥‡ में लोग यह कप इसà¥à¤¤à¤®à¤¾à¤² नहीं करते हैं.
Coffee and Sandwich
यातà¥à¤°à¤¾ शà¥à¤°à¥‚ कर देते हैं. साइन बोरà¥à¤¡ और सड़क आप देखॠरहें हैं. à¤à¤• à¤à¤¾à¤ˆ ने सड़क पर दरारें होने की बात कही थी. मैंने दà¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ के काफी मà¥à¤²à¥à¤• देखे हैं. सड़क तो सब जगह à¤à¤• जैसे ही है. गडडे कमॠजà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ हो सकते हैं. मैंने बचपन में सà¥à¤¨à¤¾ था पेरिस में सड़कें रबड़ की हैं. उसके बारे में SS जी से दरà¥à¤–ासà¥à¤¤ है, कृपया जानकारी दें. घà¥à¤®à¤•à¥à¤•ड़ परिवार के सदसà¥à¤¯ हर जगह से हैं,  और आपबीती बता सकते हैं.
Road Sign
On the road again
Some helicopters we saw on the way
सड़क के किनारे हेलिकोपटर का शो रà¥à¤® तो हो नहीं सकता. शायद किराये पर यातà¥à¤°à¤¾ के लिठले कर जाते होंगे. नीचे फोटो में इस गाड़ी को टà¥à¤°à¤• कहते हैं, और यह साहिब बोट ले कर लेक पर जा रहें हैं. टà¥à¤°à¤• हो या बोट अमà¥à¤®à¥à¤®à¤¨ à¤à¤• सवारी डà¥à¤°à¤¾à¤ˆà¤µà¤° ही होता है. बहà¥à¤¤ याद आते हैं वह दोसà¥à¤¤, जो हमेशा साथ जाने के लिठतà¥à¤¯à¤¾à¤° रहते थे. कोई à¤à¥€ गाड़ी हो, à¤à¤• सीट कम ही रहती थी. चाय का अलग ही सà¥à¤µà¤¾à¤¦ होता था, विदेश में तो जैसे ही सेलà¥à¤¸à¤ªà¤°à¤¸à¤¨ सवाल करने शà¥à¤°à¥‚ करता है चीनी, दूध,… सारा मजा किरकरा हो जाता है, और अकेले चाय, कोफ़ी पीना कोई खास नहीं लगता.
A boat being carried on a truck
Our car
Road to Sylvan Lake
रेड डीअर शहर जो à¤à¤¡à¤®à¤‚टन और कैलगरी के बीच में है से रासà¥à¤¤à¤¾ सिलà¥à¤µà¤¨ लेक को जाता है. यह २0 किमी के करीब है. सिलà¥à¤µà¤¨ लेक में रहने के लिठअचà¥à¤›à¥‡ होटल हैं. à¥à¥¦$ से कमरे का किराया शà¥à¤°à¥ होता है. खाने के लिठकाफी अचà¥à¤›à¥‡ रेसà¥à¤¤à¤°à¤¾à¤‚ हैं. à¤à¥€à¤² का नजारा अति उतà¥à¤¤à¤® है. à¤à¥€à¤² के चारों तरफ सड़क है. पैदल सैर करने के लिठपैदल पथ बना है. मोटर बोट, वाटर सलाईडिंग काफी कà¥à¤› है. सिलà¥à¤µà¤¨ लेक की लमà¥à¤¬à¤¾à¤ˆ १०.१ किमी है, और अधिकतम चोड़ाई ११.५ किमी है. औसतन गहराई ९.६ मीटर है और अधिकतम गहराई १८.३ मीटर है.
On the path around the Sylvan Lake
Slides and lighthouse on the shore of the Sylvan Lake
A boat cruising through the lake
People relaxing around the Sylvan Lake
Seeking the elusive tan
लोग तफ़रीह के लिठअकà¥à¤¸à¤° सिलà¥à¤µà¤¨ लेक आते हैं. कैनेडा में मौसम ठंडा होने के कारण विटामिन डी की कमी हो जाती है. विटामिन डी सà¥à¤°à¤œ की रोशनी से फà¥à¤°à¥€ मिलता है. गोरे लोगों में टेन रंग का बहà¥à¤¤ कà¥à¤°à¥‡à¤œà¤¼ है. महंगी महंगी कà¥à¤°à¥€à¤® लगा कर धूप में बेठे रहते हैं. पर हज़ार में à¤à¤• का रंग गेहà¥à¤‚आ होता है. सब से जयादा रोब में काले रहते हैं. महंगी गाड़ी, फैशननेबल कपडे और नाचना गाना इनका मà¥à¤–à¥à¤¯ शोक है. उससे à¤à¥€ जयादा ठसक कैनेडा के मूल नेटिव लोगों की है. कोलमà¥à¤¬à¤¸ ने नेटिव लोगों को रेड इंडियन का नाम दिया था. पर अà¤à¥€ कोई रेड इंडियन कह दे तो नेटिव लोग, इसे गाली समान समà¤à¤¤à¥‡ है. अगर पाठक इंडियन का शाबà¥à¤¦à¤¿à¤• अरà¥à¤¥ जानते हों तो बताने की कृपा करें. हम इंडियन कहलाने पर गरà¥à¤µ से à¤à¤° जाते हैं, पर अंगà¥à¤°à¥‡à¤œà¥€ में इंडियन का अरà¥à¤¥ कà¥à¤¯à¤¾ होता है, कà¤à¥€ पढ़ा नहीं है.
चार पांच घंटे à¤à¥€à¤² पर बिताने के बाद चलने का पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® बनता है. १ जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ 2012 कैनेडा का 145 हैपà¥à¤ªà¥€ बरà¥à¤¥à¤¡à¥‡. कैनेडा à¤à¥€ बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¤¿à¤¶ की कालोनी था. 1867 के संविधान अधिनियम के तहत कैनेडा को आंशिक आजादी मिली थी. इस लिà¤Â १ जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ को कैनेडा डे मनाया जाता है. हालांकि पूरà¥à¤£ सà¥à¤µà¤¤à¤‚तà¥à¤°à¤¤à¤¾ 1982 को पà¥à¤°à¤¾à¤ªà¥à¤¤ हà¥à¤ˆ. सांकेतिक रूप में अà¤à¥€ à¤à¥€ बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¤¿à¤¶ महारानी कैनेडा और ऑसà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤²à¤¿à¤¯à¤¾ की मà¥à¤–िया है. 5 डालर के नोट पर à¤à¥€ महारानी की फोटो है.
Mela
सारà¥à¤µà¤œà¤¨à¤¿à¤• अवकाश और हर शहर में कई जगह कैनेडा का हैपà¥à¤ªà¥€ बरà¥à¤¥à¤¡à¥‡ मनाना. लोग काफी उतà¥à¤¸à¤¾à¤¹ में रहते हैं. मानव का मन हर जगह à¤à¤• जैसा है. कैनेडा में पटाकों का बहà¥à¤¤ चाव है. बचà¥à¤šà¥‡ तो पटाकों के पैकट देख कर मनà¥à¤¤à¥à¤° मà¥à¤—à¥à¤§ हो जाते हैं. पर धवà¥à¤¨à¤¿ वाले पटाकों पर पूरण पाबंदी है. अनार जैसे रौशनी करने वाले पटाकों को पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤¸à¤¨ की अनà¥à¤®à¤¤à¤¿ से शहर के बाहर चलाया जा सकता है. पर दाम बहà¥à¤¤ महंगे है. कैनेडा डे पर पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤¸à¤¨ की तरफ से आतिशबाजी का पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® होता है. सिलà¥à¤µà¤¨ लेक से दो घंटे की डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µ के बाद मिलवà¥à¤¡ के खà¥à¤²à¥‡ गà¥à¤°à¤¾à¤‰à¤‚ड में पहà¥à¤‚च जाते हैं. काफी चहल पहल है. लोग तो सà¥à¤¬à¤¹ से ही आने शà¥à¤°à¥‚ हो जाते हैं. à¤à¤• सà¥à¤Ÿà¥‡à¤œ बनी है. आरà¥à¤Ÿà¤¿à¤¸à¥à¤Ÿ अपना पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® देते रहते हैं. खाने पीने के कई सà¥à¤Ÿà¤¾à¤² हैं. बैठकर, चल कर जैसे दिल चाहे मेले का आनंद लो. आतिशबाजी ठीक ११ बजे रात को शà¥à¤°à¥‚ होती है. गरà¥à¤®à¥€ के मौसम में रात १० बजे तक सà¥à¤°à¤œ की रोशनी रहती है. नोरà¥à¤¥ साइड काफी आगे जाने पर गरà¥à¤®à¥€ के मौसम में सà¥à¤°à¤œ दिन रात चमकता रहता है.
Some live performances
सà¥à¤Ÿà¥‡à¤œ पर आरà¥à¤Ÿà¤¿à¤¸à¥à¤Ÿ पà¥à¤°à¥‹à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® दे रहें हैं . काफी लोग साथ में नाच रहे हैं. अगर गाना हिंदी, पंजाबी में होता तो मैं à¤à¥€ कà¥à¤› ठà¥à¤®à¤•े लगा देता. पर अंगà¥à¤°à¥‡à¤œà¥€ गाने की बीट ही समठआती है. नौजवानों के साथ नाचना अपने बस की बात नहीं है. सिरà¥à¤« फोटो कà¥à¤²à¥€à¤• करके तसली कर लेता हूà¤.
Some pop corn being sold
Seems like a lot of pop corns were sold
कैनेडा मैं १४ साल के बचà¥à¤šà¥‡ काम कर सकते हैं. मेले में पोपकॉरà¥à¤¨ वालों ने यह सेलà¥à¤¸ गरà¥à¤² रखी हैं. ५ $ का à¤à¤• पोपकॉरà¥à¤¨ का पैकेट. पता नहीं पोपकॉरà¥à¤¨ अचà¥à¤›à¥‡ हैं, या सेलà¥à¤¸ गरà¥à¤² की मà¥à¤¸à¥à¤•ान. लोग हाथों हाथ पैकेट खरीद रहें हैं. सेलà¥à¤¸ गरà¥à¤² ५ $ लेने का खà¥à¤¯à¤¾à¤² रखती हैं, गà¥à¤°à¤¾à¤¹à¤• अपनी पसंद का पैकेट खà¥à¤¦ ही उठा ले.
अà¤à¤§à¥‡à¤°à¤¾ होना शà¥à¤°à¥‚ हो गया. ११ बजने वाले हैं. अब आतिशबाजी शà¥à¤°à¥‚ होने जा रही है. रंग बिरंगी रौशनी से आसमान चमक उठा. चोथाई शहर के लोग à¤à¤• जगह अतिशवाजी का आनंद ले रहे हैं. परदà¥à¤·à¤£ तो होता है, पर इतना नहीं कि बरà¥à¤¦à¤¾à¤¸à¥à¤¤ न किया जा सके. सब की ऑंखें आसमान की और हैं. फोटो खींचे जा रहे हैं, मूवी बन रही है. सब लोग खà¥à¤¶ हैं .
Community fireworks – beautiful yet unintrusive
A beautiful firework illuminates the sky
The show goes on!
And on…
१५ मिनट की आतिशबाजी के बाद अनोंउसमेंट होती है, कैनेडा का राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ गान शà¥à¤°à¥‚ होने वाला है. सà¥à¤Ÿà¥‡à¤œ पर à¤à¤• गà¥à¤°à¥à¤ª राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€à¤¯ गान शà¥à¤°à¥‚ करता है. सà¤à¥€ लोग खड़े हो जाते हैं, और मिल कर गाते हैं : ओ कैनेडा…
O Canada!
Our home and native land!
True patriot love in all thy sons command.
With glowing hearts we see thee rise,
The True North strong and free!
From far and wide,
O Canada, we stand on guard for thee.
God keep our land glorious and free!
O Canada, we stand on guard for thee.
O Canada, we stand on guard for thee.
People Standing for National Anthum
यह यातà¥à¤°à¤¾ १ जà¥à¤²à¤¾à¤ˆ २०१२ की है