Site icon Ghumakkar – Inspiring travel experiences.

बैशाखी नगर कीर्तन

पंजाबी दुनिया के हर हिस्से में बसते हैं. भारत के बाद कैनेडा ऐसा देश है जहाँ बहुगिनती पंजाबी रहते हैं. इनकी खास बात है यह अपनी अलग पहचान, रीती रिवाज और धर्म कायम रखते हैं. बैशाखी खालसा पंथ की स्थापना के रूप में मनाया जाता  है.  कैनेडा के कई शहरों में बैशाखी नगर कीर्तन निकाला जाता है. मैं Fort Saskatchewan से आप को Edmonton में बैशाखी नगर कीर्तन के दर्शन के लिए ले चलता हूँ. हाईवे २१ ले कर मैं यात्रा शुरू करता हूँ. दूरी ४० किमी है. सब से पहले कार को पेट्रोल पम्प ले के जाता हूँ. अधिकतर पेट्रोल पम्प सेल्फ सर्व हैं. अपना क्रेडिट कार्ड या बैंक कार्ड थरुइन करो और उस के बाद पेट्रोल भर लो. मजे की बात है पेट्रोल कीमत पैसे में होती है. 109.9 सेंट पर लीटर. यानि १ डॉलर १० सेंट प्रति लीटर. भारतीय रूपये के हिसाब से ६० रूपये प्रति लीटर. इस में १५% टैक्स शामिल है.

Petrol Price in Cent

यह जो आप छत्त पर बड़ा कप देख रहें हैं, यह काफी कप की मशहुरी है. पेट्रोल वेचने से इतना मुनाफा नहीं होता, पर पेट्रोल पम्प के अन्दर टिमहोर्टन है जो काफी और खाने का सामान बेचते हैं. इस के अलावा कारवाश भी है जो करीब ६५० रुपए टचलेस कार वाश के लेते हैं .

Petrol Pump

आधे घंटे की डराइव के बाद. Edmonton गुरुद्वारा साहिब में पहुँच जाता हूँ .  बचपन में हर साल मैं श्री आनंदपुर साहिब में अपना शीश गुरुद्वारा साहिब में निवाने के लिए जाता था. आज Edmonton में गुरुद्वारा साहिब में शीश निवाने के बाद आप को सुन्दर स्टाल्स पर ले कर चलता हूँ.

Police Stall

सबसे पहले पुलिस वालों के स्टाल पर चलते हैं . पुलिस ने यह हफ्ता पुलिस भर्ती के लिए रखा है . वह चाहते हैं के लोग पुलिस में भर्ती हो कर शहर की सेवा करें’. पर इनका फिटनेस टेस्ट काफी हार्ड होता है .

Join Edmonton Police

मैं कुछ घंटे घुमने के बाद फिर पुलिस के स्टाल पर जाता हूँ . आप देख सकते हैं बच्चों के सिवाए किसी ने भी बहां जाने की जहमत नहीं उठाई हैं . मैंने एक बार खबर पढ़ी थी कि पुलिस वाले लन्दन में पढ़ने वाले स्टुडेंट में से भर्ती करके लाते है. इस साल भी लगता है नए पुलिस ऑफिसर इनको बाहर से इम्पोर्ट करने पड़ेंगे.

Police Patrol on Cycle

जहाँ पर साइकिल को यह लोग बाइक कहते हैं . अभी भीडृ भाडृ में बाइक चलाना आसान है, इसलिए यह पुलिस ऑफिसर बाइक ले कर आये हें. कैनेडा में बाइक और मोटर बाइक चलाना बड़ा शान का काम समझा जाता है. कार तो कैनेडा में सभी चलाते हैं, पर बाइक और मोटर बाइक सौ में एक ही चलाता है.

Police Photograph

 मैं ने इन पुलिस ऑफिसर से फोटो के लिए कहा था, आप इनके चेहरे की मुस्कान देख सकते हैं. 

Flashing light

अभी आप को लगता होगा कि शायद साइकिल या पेदल पुलिस को दिखा कर काम हो जायेगा. पर मैं आप को बताता हूँ  पुलिस ऑफिसर  आमतोर पर  फोर्ड क्राउन विक्टोरिया कार चलाते हैं . इसके अंदर ही कंप्यूटर, वाकी टाकी सेट लगा हुआ है. जगमग लाइट तो इनकी मेन निशानी है. जैसा आप ब्लैक पुलिस कार में देख रहें है. इन कार के टायर भी स्पेशल होते हैं. 150 kms/hrs की स्पीड जगमग लाइट और bad guys का जब यह पीछा करते हैं तो नज़ारा बहुत रोमांचक होता है. कण्ट्रोल रूम पल पल क़ी खबर रखता है. चारों तरफ पुलिस और आसमान में पुलिस हेलीकाप्टर. ऐसे हालत में bad guys का बचना नामुमकिन ही नहीं असमभ्भ है.

Ford Crown Victoria

Gurudwara Millwoods Edmonotn Canada

भाई बहन अभी आप गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करें. मैं सुबह जल्दी उठ कर चला गया था, इस लिए अभी भीड् कम है. और आप सब अच्छे से देख रहें हैं. नगर कीर्तन इस गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंघ सभा जाएगा .

Samosa Stall

यहाँ पर कितने ही खाने के स्टॉल लगे हैं . अभी स्थान कम होने के  कारण सभी को दिखा पाना संभव नहीं है . और भाई बहन यह सभी खाने का समान फ्री है . किसी भी वस्तु का पैसा नहीं है .

Devotee on Stalls

Karhi Chawal

Water and Teeth Care set

Ruffles and soft drink

Garm Jalebi

भाई बहन जेसे आप जानते हैं, गाड़ी और मोटर कार को बहुत पीछे रोक दिया जाता है . श्रधालुओं की सुविधा के लिए यह लिमोजीन का प्रबंध है . वह इस में बेठ कर गुरुद्वारा साहिब आ सकते हैं. लिमोजीन पार्किंग एरिया का चक्कर लगाती है. और यह भी बिल्कुल फ्री है .

Limousine

Limo for Devotee

Gurudwara Sahib

गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंघ सभा के आप दर्शन कर सकते हैं. शब्द कीर्तन का उचारण हो रहा है .  यहाँ पर भी काफ़ी खाने के स्टॉल लगे हैं . हर तरफ़ से लोग गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए आ रहे हैं.

People Coming to Attend Nagar Kirtan

अब आप नगर कीर्तन के दर्शन कर सकते हैं. सब से आगे पाँच प्यारे चलते हैं. लोगों का जनसमूह उन के पीछे आता है. आप देख सकते है लोगों में कैसे उत्साह है .

Nagar Kirtan

Nagar Kirtan

Nagar Kirtan

Nagar Kirtan

Gurudwara Road Millwood Edmonotn Canada

गुरुद्वारा साहिब और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के सामने सिर ढक कर रखने की प्रथा है.  इस साल बैशाखी नगर कीर्तन २० मई २०१२ को मनाया गया था. यह फोटो तभी के हैं. बाहर से आने वाले भाई बहन होटल में रुक सकते हैं. १०० डॉलर में अच्छा कमरा मिल जाता है. अगर वह चाहें तो गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी से संपर्क कर सकते हैं और कमेटी रहने का इंतजाम कर देगी. Edmonton  का इंटरनेशनल एअरपोर्ट है, और संसार के किसी भी हिस्से से आप आ सकते हैं. बैशाखी नगर कीर्तन हर साल मनाया जाता है.

 

यह जहाँ लोकल अख़बार का लिंक है . इस पर क्लिक कर के आप और फोटो देख सकते हैं.

http://www.edmontonsun.com/2012/05/21/sikhs-celebrate-with-nagar-kirtan-parade

बैशाखी नगर कीर्तन was last modified: September 29th, 2024 by Surinder Sharma
Exit mobile version