Weekend-Delhi

देहरादून कुछ जाना कुछ अनजाना

By

इसके बाद हम प्रकर्ति का अजूबा घूचूपानी या रोबर्स केव की और चल पड़े |हमारे गाइड और ऑटो चालक ने बताया जब आप अंदर जाओगे तो ऐसा लगेगा की आप वात्तानुकुलित सुरंग मे चल रहे है |घूचूपानी, देहरादून से 8 किलोमीटर दूर राजपुर रोड पर अनारवाला गांव से 1 किलोमीटर की पैदल दूरी पर सिथत है |यह एक प्राकर्तिक गुफा है जिसमे लगभग आधा किलोमीटर अंदर तक आप जा सकते है|गुफा के अंदर पानी गुप्त स्रोतों से बह रहा है |यंहा टिकेट ले कर हम अंदर परवेश कर गये ऐसा लग रहा था जैसे डिस्कवरी चैनल के किसी प्रोग्राम में शामिल हो गये है |कंही सुंदर झरना है तो कंही ऊपर से गुफा की दीवार मे से पानी की बोछार हो रही है |कभी आप कमर तक पानी मे डूब जाते है तो अगले ही पल पानी एकदम गायब हो जाता है|मेरे नटखट पुत्र ने इस जगह को नाम दिया गुपचुप पानी |

Read More

Rediscovering Mussoorie

By

Being the nature lover’s that we are, we first went for a walk on Camel’s Back road. Camel’s Back road is a long winding road frequented by nature lovers who visit this place for their morning and evening walks. Unlike the Mall road, this was a much better place. It was calm and the views of the Himalayas were breathtaking. As the skies were clear, the snow-capped peaks could be seen clearly. Kedarnath, Badrinath, Gangotri and Yamunotri are some of the peaks that are visible from Camel’s Back road.

Read More